Tablet पीसी क्या है? जानिए टैबलेट पीसी का क्या कार्य है?

दोस्तों क्या आपको पता है की Tablet पीसी क्या है? और इसका क्या use होता है. आप में से बहुत से ऐसे होंगे जिन्होंने tablet देखा होगा या फिर इसके बारे सुना होगा. वही कुछ ऐसे भी होंगे जिनके पास टेबलेट है और वह इसका use भी कर रहे है. अगर आपको नहीं पता की tablet क्या है, तो इस article में हम आपको टेबलेट के बारे पूरी जानकारी हिंदी में देने वाले है. लेकिन उससे पहले हमारा आप से request है की अगर आपको यह article पसंद आये.

तो इस article के top में आपको 5 Stars show हो रहे होंगे, आप इस article ratings जरुर दें. इससे हमारा होसला बढ़ता है और हम और भी ज्यादा कोशिश करते है आपके लिए बेहतर और अच्छे articles publish करने की. आखिरकार हम भी इंसान है और इंसानों को ही होसला अफजाई की जरुरत पड़ती है. इसके अलावा आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और relative के साथ जरुर शेयर करें. ताकि वह भी हमारे साथ जुड़ पाए और नई जानकारी प्राप्त कर पाए.

जैसा की हम सभी जानते है की आज का युग technology और internet का युग है. आज जहाँ आपको internet पर हर तरह की information के साथ साथ हर तरह के products और services मिल जाती है.

वही technology ने internet को हर देश हर राज्य हर जिले हर कस्बे के व्यक्ति तक पहुँचाने में अपना बहुत ही important role play किया है. अगर technology का विकास न होता तो आज भी internet बस कुछ बड़े business और goverment office तक ही सिमित रहती.

Tablet पीसी क्या है? जानिए टैबलेट पीसी का क्या कार्य है?
TEJWIKI.IN

Tablet पीसी क्या है? (What is Tablet PC) 

एक Tablet computer, या एक tablet या केवल एक Tab, एक प्रकार का mobile computer होता है, जो की बड़ा होता है एक mobile phone या personal digital assistant से, जिसमें की एक flat touch screen को integrate किया जाता है और इसे primarily operate किया जाता है screen को touch करके, वहीँ बिना एक physical keyboard के इस्तमाल के.

इसमें ज्यादातर समय एक onscreen virtual keyboard, एक passive stylus pen, या एक digital pen का इस्तमाल किया जाता है.

एक tablet personal computer (tablet PC) एक प्रकार का portable personal computer होता है जिसमें की एक touchscreen equipped होती है एक primary input device के हिसाब से.

इसका नाम tablet इसलिए है क्यूंकि इस computer की size tablet size की होती है. इसकी poratability के कारण इसे सभी users बड़ी सहजता से इस्तमाल करते हैं.

Tablet का concept सबसे पहला sketch किया गया था Alan Kay के द्वारा Xerox में सन 1971 में और उसके बाद tablet devices में बहुत से iterations किये गए उसके designs और features में.

सबसे पहला successful tablet और जिसे की लोगों ने बहुत पसंद किया वो था Apple iPad, जिसे की सबसे पहले सन 2010 में release किया गया.

Tablet कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया था ? (Who invented the tablet computer) 

Tablet कम्प्यूटर का आविष्कार Jeff Hawkins ने सन 1989 में किया था।

टैबलेट का इतिहास (History of Tablets)

टैबलेट की कहानी भी लैपटॉप के साथ आगे बढ रही थी. Alan Kay ने Xerox में सन 1971 में टैबलेट का पहली रुपरेखा बनाई. जिसके बाद कई सारे डिवाईस बनाई गई जिनमे PDAs भी शामिल थी. इन्हे ही Tablet का पूर्वज कहा गया हैं.

दुनिया का पहला कामयाब टैबलेट जिसे सारि दुनिया जानती हैं Apple iPad सन 2010 में बाजार में उतारा गया. और आज लगभग सभी टैबलेट इसी की तरह दिखाई देते हैं.

मगर माईक्रोसॉफ्ट भी टैबलेट कम्प्युटिंग में काम कर रहा था. वर्ष 2007 में इसने टैबलेट पीसी के बारे में बताना शुरु किया. और टैबलेट के लिए Windows XP OS का टैबलेट वर्जन भी बाजार में उतारा गया. जिसे आप Windows XP Tablet Edition के नाम से जानते हैं.

वर्तमान समय में सैमसंग, गूगल, एप्पल आदि कंपनिया टैबलेट पीसी बना रही है. इनके अलावा बहुत लोकल कंपनिया भी इस काम को कर रही है. और अधिकतर टैबलेट Android OS पर काम कर रहे हैं. केवल iPads को छोडकर.

टैबलेट का क्या कार्य है? (what is the function of tablet) 

1. Tablet computers बहुत ही कम powerful होते हैं एक ‘proper’ PCs की तुलना में. इसमें एक fully fledged operating system (OS) जैसे की Windows, की जगह में एक tablet में generally SmartPhone OS की extended version का इस्तमाल किया जाता है.

2. भले ही ये आपके हाथों में fit होने में थोडा छोटा हो सकता है लेकिन ये बड़ी होती है display करने के लिए बहुत सी मात्रा में text वो भी decent size की, tablets का इजात ही हुआ है एक book वाली या magazine वाली feeling प्रदान करने के लिए एक computer की.

3. ये tablet बहुत ही ideal होता है web browsing करने के लिए, इसकी size और shape आसानी प्रदान करती है text को read करने में और उस device को hold करने में. सभी tablets आजकल wifi enabled होते हैं जिससे users को Internet browsing करने में सहजता होती है, इसमें एक 3G या 4G connection का इस्तमाल किया जा सकता है, जिससे internet से आसानी से connect किया जा सकता है कहीं से भी और कभी भी.

4. दुसरे smartphones के तरह ही, tablet computers में भी access होता है PlayStore, App Store इत्यादि से connect करने के लिए, जिससे आसानी से जरुरत की Apps को purchase और download किया जा सकता है.

5. Tablet computers भी बहुत ही excellent media players हैं. इसके in built speakers में users आसानी से music सुन सकते हैं. साथ में इसमें यदि अच्छी graphics card का इस्तमाल होता है तब आप HD quality की Videos भी देख सकते हैं.

6. ज्यादातर tablets में e-reader software होते हैं जिससे की E-Books को download किया जा सकता है और पढ़ा भी जा सकता है.

7. इन Tablets में Android Games या iOS games भी खेला जा सकता है.

टैबलेट का उपयोग (Tablet use) 

  1. टैबलेट स्क्रीन साईज बडा होता हैं. इसलिए इसका उपयोग किताब पढने, अखबार पढने, वेब ब्राउजिंग करने के लिए ज्यादा किया जाता हैं. आप स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा बडे फॉन्ट साईज में शब्दों को पढ सकते हैं. जिससे आपकी आंखों को भी सीधा फायदा होता हैं.
  2. टैबलेट की पोर्टेबिलिटी सुविधा के कारण इसका इस्तेमाल आज अनेक क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, मार्केटिंग में किया जाता हैं.
  3. रिपोर्ट बनाने, डाटा एकत्रित करने, सर्वे कार्य आदि के लिए यह सबसे उपयुक्त डिवाईस हैं.
  4. चुंकि यह एक छोटी डायरी के आकार का होता हैं. इसलिए व्यापार में प्रोजेक्ट प्लानिंग, डे-प्लानर, ऑनलाईन लर्निंग जैसे कार्यों में किया जा सकता हैं.
  5. आप इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं.

Tablet कैसे कार्य करता है? (How does the tablet work) 

Tablets भी ठीक उसी हिसाब से काम करता है जैसे की most electronics कार्य करते हैं, especially computers और smartphones. इनमें भी एक screen, होती है जिसे की एक rechargeable battery से powered किया जाता है, साथ में एक built-in camera होता है, built-in mic और speaker भी होते हैं.

इसके अलावा storage device भी होते हैं सभी files को store करने के लिए.

एक tablet और दुसरे devices में जो primary difference होता है वो ये की इसमें वो सभी Hardware components नहीं होते हैं device के बाहर जैसे की desktop computer में होते हैं बल्कि सभी hardwares, Tablet में embedded होते हैं.

इसमें usually एक special mobile operating system का इस्तमाल होता है जिसमें बहुत सारे features in-built ही होते हैं.

चूँकि tablets को mobility के लिए बनाया गया होता है और entire screen ही touch-sensitive होती है, इसलिए आपको कोई external keyboard का इस्तमाल करना जरुरी नहीं है और न ही mouse का इस्तमाल करना.

यहाँ आप सभी चीज़ों के साथ interact कर सकते हैं screen में ही अपने finger या एक stylus का इस्तमाल कर. वैसे आप चाहें तो keyboard और mouse को wirelessly connect कर सकते हैं.

एक Desktop computer के तरह ही, जहाँ आप एक mouse का इस्तमाल होता है cursor को move करने के लिए उसे navigate करने में screen में, वहीँ tablet में आप अपनी finger का इस्तमाल कर सकते हैं mouse के स्थान पर On-Screen Windows से interact करने के लिए, इससे आप games खेल सकते हैं, apps open कर सकते हैं, draw कर सकते हैं इत्यादि.

Tablets को recharge किया जाता है एक cable से जो की identical होता है एक cell phone charger के जैसे, USB-C, Micro-USB या Lightning cable. ये device के ऊपर निर्भर करता है की इसमें इस्तमाल होने वाला battery removable होता है या replaceable होता है.

Phablet क्या है? (What is a Phablet) 

एक Phablet उस device को कहते हैं जिसमें ये शब्द दो शब्दों से बना होता है “phone” और “tablet”. यह एक ऐसा phone होता है Tablet पीसी क्या है? जो की इतना बड़ा होता है ये एक tablet के तरह resemble करता है.

Phablets, वैसे तो actually tablets नहीं होते हैं traditional sense में लेकिन Oversized SmartPhones को कभी कबार Phablet के नाम से पुकारा जाता है.

Tablets से लाभ क्या है? (What are the benefits of tablets) 

1. इसका ऐसे जगहों में इस्तमाल होता है जहाँ की keyboards और Mouse का इस्तमाल करने के लिए जगह नहीं होता है.

2. Lighter weight, और lower power models होने के कारण इन्हें एक E-Book reader के हिसाब से इस्तमाल किया जा सकता है.

3. Touch environment के होने से इसमें navigation करना बहुत ही आसान होता है.

4. इसमें Digital painting और image editing करना बहुत ही आसान होता है एक mouse से painting और sketching करने के मुकाबले.

5. इसमें diagrams, mathematical notations, और symbols को आसानी से enter किया जा सकता है.

6. इसकी touch screen ability बहुत से users को पसदं आती है क्यूंकि उन्हें device को control करना आसान होता है.

7. अभी के tablets में ज्यादा battery life होती है laptops और netbooks की तुलना में.

Tablets के Disadvantages से हानि क्या है? (What are the disadvantages of tablets) 

1. Higher price होती है – इनकी कीमतें थोड़ी ज्यादा होती है बाकि devices की तुलना में.

2. Input speed की कमी – Virtual Keyboards से handwriting या typing करना slower होता है, अगर हम conventional keyboards से इसकी तुलना करें तब.

3. इसमें users को programs की knowledge जरुर होनी चाहिए क्यूंकि इसमें केवल icons के ऊपर point करने से उसके विषय में पता नहीं चलता है. ऐसे में एक users को programs के विषय में समझ जरुर होनी चाहिए tablets के इस्तमाल से.

4. Weaker video capabilities का होना – ज्यादातर tablet computers में embedded graphics processors होते हैं जो की discrete graphics cards से ज्यादा बेहतर नहीं होते हैं.

5. Screen risk ज्यादा होती है – इन Tablet computers की screen बहुत ही delicate होती हैं, इसलिए इनका इस्तमाल करने के दौरान बड़ी सावधानी बरतनी होती है. अन्यथा आपके screen को नुकसान पहुँच सकती है. 

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Tablet पीसी क्या है? जानिए टैबलेट पीसी का क्या कार्य है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Tablet पीसी क्या है? जानिए टैबलेट पीसी का क्या कार्य है?

Join our Facebook Group

Leave a Comment