Tahsildar कैसे बने? Tahsildar क्या होता है? संपूर्ण जानकारी

दोस्तों इस लेख में Tahsildar कैसे बने? Tahsildar क्या होता है? संपूर्ण जानकारी इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे है. जैसे तहसीलदार क्या होता है? तहसीलदार कैसे बने? इसके लिए क्या योग्यता (Qualification) और आयु सीमा होनी चाहिए? साथ ही तहसीलदार बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) तथा इनके कार्य क्या होते है. इसके अलावा इनका वेतन (Salary) कितना होता है. आदि से संबंधित सभी जरुरी जानकारी इस लेख में बताने वाले है. अगर आप भी तहसीलदार (Tehsildar Officer) बनने की सोच रहे हैं, तहसीलदार बनकर अपना करियर बनाना चाहते है, तो यह लेख केवल आपके लिए लिखा जा रहा है. तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें –

दोस्तों, वर्तमान के इस दौर में बिना मेहनत के किसी भी प्रकार की नौकरी मिलना असंभव है. यदि आप भी सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं, और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, या सरकारी नौकरी में तहसीलदार बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है. यदि आपको सरकारी नौकरी में तहसीलदार बनना हैं, तो इसके लिए आपके पास उच्च शिक्षा तथा ज्ञान भरपूर मात्रा में होना चाहिए. साथ ही अपने आप में आत्मविश्वास और जूनून को बनाए रखना होगा. और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना होगा. इसके अलावा यदि आपको सही दिशा-निर्देश मिलता हैं, तो आप निश्चित रूप से अच्छे तहसीलदार अधिकारी बन सकते हैं.

तो दोस्तों चलिए अधिक समय ना लेते हुए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं कि तहसीलदार क्या होता है? तहसीलदार अधिकारी (Tehsildar Officer) कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? इससे जुड़ी जानकारी हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं. हिंदी में.

Tahsildar कैसे बने? Tahsildar क्या होता है? संपूर्ण जानकारी
TEJWIKI.IN

 

Tahsildar क्या होता है? (What is Tahsildar)

 

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Tahsildar Kise Kahte Hai? किसी तहसील के प्रभारी अधिकारी को ‘तहसीलदार‘ कहा जाता है. कई राज्यों में इन्हें तालुकदार भी कहा जाता है. तहसीलदार राजस्व प्रशासन में प्रमुख अधिकारी होता है. इस कारण इन्हें ‘कर अधिकारी’ भी कहा जाता है.

सरकार द्वारा इन्हें एक तहसील मिलता है, जहाँ इन्हें राजस्व संग्रहण और पर्यवेक्षण जैसे कई सरकारी काम करने होते हैं. Tahsildar कैसे बने एक तहसीलदार के निचे कई सहायक अधिकारी होते हैं, इन्हें उप-तहसीलदार या नायब तहसीलदार कहा जाता है.

 

Tahsildar के लिए योग्यता (Qualification for Tahsildar)

 

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी स्ट्रीम में पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) करना होगा.
  • ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट और किसी भी रैंक में पास करना होगा.
  • उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है.

 

 

उम्र-सीमा(age limit)

 

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिकतम उम्र -सीमा में आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ PWD) के उम्मीदवारों को छुट दिया जाता है.

Tahsildar कैसे बने? (How to become Tahsildar)

 

Tahsildar ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि तहसीलदार कैसे बनते हैं?

  • तहसीलदार बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी भी subject में ग्रेजुएशन पास करना होगा.
  • Graduation पास करने के बाद तहसीलदार भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.
  • सभी राज्य सरकारें समय-समय पर Talsildar ki Bharti के लिए Notification जारी करती है.
  • जब Tahsildar Vacancy निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • Application Form भरने के बाद एग्जाम क्लियर करना होगा.
  • राज्य के लोक सेवा आयोग तहसीलदार की भर्ती के लिए सिविल सर्विस एग्जाम आयोजित करती है.
  • State Public Service Commission तहसीलदार की भर्ती के लिए तीन चरणों में एग्जाम आयोजित करती है.
  • सबसे पहले Preliminary Exam होता है. यह लिखित परीक्षा होता है, इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते हैं.
  • प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद Mains Exam होता है. इसमें व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.
  • इंटरव्यू पास करने के बाद Merit बनता है. मेरिट के आधार पर तहसीलदार की नियुक्ति होती है.

 

वेतन (Salary)

 

एक तहसील के तहसीलदार का वेतन अच्छा खासा होता है. तहसीलदार की सैलरी प्रतिमाह 56100 रूपये से 132000 रूपये होती है. इसके अलावे अन्य सुविधाएं मिलती है. पद और कार्य के अनुसार इनका वेतन अच्छा होता है.

 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

 

तहसीलदार का चयन राज्य लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस एग्जाम के माध्यम से होता है. लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित करती है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू.

 

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam): यह ऑफलाइन लिखित परीक्षा होता है, इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें दो पेपर होते हैं, दोनों पेपर में 200-200 अंकों का प्रश्न होता है. पेपर I में 150 प्रश्न होते हैं और पेपर II में कुल 100 प्रश्न होता है. दोनों पेपर में कुल 2-2 घंटे का समय निर्धारित होता है. इसमें Negative Marking का प्रावधान होता है.

मुख्य परीक्षा (Mains Exam): प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होता है.Tahsildar कैसे बने इस परीक्षा में व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं. यह एग्जाम प्रारंभिक परीक्षा से कठिन होता है. इसमें प्रारंभिक परीक्षा के सिलेबस का विस्तृत सिलेबस होता है.

साक्षात्कार (Interview): मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार होता है. जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू के बाद मेरिट बनता है.

 

Tahsildar का क्या कार्य होता है? (What is the work of Tahsildar)

 

  • भूमि से सम्बंधित विवाद सुनना तथा समस्या का निदान करना.
  • राजस्व का उचित संग्रह सुनिश्चित करना.
  • पटवारी द्वारा किये गए कार्यों का पर्यवेक्षण .
  • सुनिश्चित करना कि,भूमि अभिलेख अच्छे से रखा गया है.
  • छात्रों के लिए जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा अन्य प्रमाण पत्र तहसीलदार के हस्ताक्षर के द्वारा मान्य होता है.
  • किसी भी प्राकृतिक आपदा या बाधाओं से होने वाली हानि के लिए तत्काल राहत अभियान चलाना.

 

Tehsildar बनने के लिए तैयारी कैसे करे? (How to prepare to become Tehsildar)

 

  • तहसीलदार की तैयारी के लिए किस विषय का अध्ययन किस समय करना चाहिए. इसके लिए पहले टाइम टेबल सेट करें.
  • आपको सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर अधिक ध्यान देना चाहिए.
  • प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्र पढ़ें और मुख्य मुद्दे पर ध्यान दें.
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली घटनाओं की जानकारी होनी चाहिए.
  • इस परीक्षा के पुराने प्रश्नपत्रों को एकत्रित करें और उन प्रश्न पत्रों को हल करने का प्रयास करते रहें.
  • यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं समझते हैं, तो आप इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं.
  • आप चाहें तो अच्छे कोचिंग संस्थान ज्वाइन कर सकते हैं.
  • आपको अपने आत्मविश्वास और धैर्य को बनाए रखना होगा, और साथ ही पढ़ाई के दौरान दिमाग को फ्री रखना होगा.

 

 

Tehsildar बनने के लिए क्या करें? (What to do to become Tehsildar)

तहसीलदार बनने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है।

आइए, उन बातों पर एक नजर डाला जाए।

 

सबसे पहले क्लास 12th पास करें

 

तहसीलदार बनने के लिए आपको सबसे पहले कक्षा 12 पास करना होगा, 12वीं का बोर्ड एग्जाम आप किसी भी स्ट्रीम से पढ़ के पास कर सकते है |

अपने क्लास 12th में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स कुछ भी लिया हो आप तहसीलदार बन सकते है |

 

अपनी ग्रेजुएशन पूरी करें

 

12वीं पास करने के बाद आपको अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करनी होगी |

ग्रेजुएशन में भी आप कोई भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम लेकर पढाई कर सकते है |

ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट इस बात पर निर्भर करता है कि अपने 12वीं में कौन- सा विषय लिया था |

 

तहसीलदार का आवेदन आने पर अप्लाई करें

 

जब आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लेंगे या ग्रेजुएशन के आखिरी साल में होंगे तो जब भी तहसीलदार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, आपको उसमे अप्लाई करना होगा

 

परीक्षा पास करें

 

आवेदन करने के बाद आपको तहसीलदार बनने के लिए परीक्षा पास करनी होगी ,

ये परीक्षा तीन चरणों में में होती है , जिसके बारे में उपर बताया गया है , अगर आप तीनो चरण सफलतापूर्वक पास आकर लेंगे तो आप एक तहसीलदार बन जाएँगे |

 

लक्ष्य निर्धारित करें

 

सिर्फ नौकरी ही नहीं दुनिया की चाहे कोई भी वस्तु भी हो उसे पाने के लिए आपके लक्ष्य का निर्धारित होना अत्यंत आवश्यक है।

अगर आपका लक्ष्य कुछ और है और आप किसी के दबाव में आकर तहसीलदार बनने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए तहसीलदार बनना काफी कठिन साबित होगा।

इसलिए सबसे पहले आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। आपको सफलता जरूर मिलेगी।

 

Time Table बनाएं

 

अगर आपने अपना लक्ष्य तहसीलदार बनने का बना लिया है तो आप सबसे पहले अपनी पढ़ाई करने के लिए एक सही Time Table बनाएं।

बिना सही Time Table के आपके लिए तहसीलदार बनने के लिए होने वाले परीक्षाओं को पास करना मुश्किल होगा।

अपने Exam का Syllabus पूरा करने के लिए आप प्रतिदिन निश्चित रूप से अपने Time Table को देखते हुए प्रत्येक विषय की तैयारी करें।

आप निश्चित रूप से पढ़े गए विषयों को Revise करना ना भूलें।

अगर आप सही Time Table के अनुसार नित्य अपनी पढ़ाई करेंगे तो आपके लिए तहसीलदार बनने के लिए होने वाले परीक्षाओं को पास करना आसान हो जाएगा।

 

परीक्षा के Pattern को समझें

 

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आपको उसके Pattern को समझना बहुत जरूरी है। परीक्षा में कैसे प्रश्न आते हैं, Tahsildar कैसे बने परीक्षा पास करने के लिए यह जानना जरूरी है।

आप इसके लिए आप पिछले वर्षों के Question हल कर सकते हैं। आप एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए Practice Set का सहारा भी ले सकते हैं।

 

जरुरी विषयों पर ध्यान दें

 

आज के समय चाहे आप कोई सा भी govt. Job exam दें। आपके exam में General knowledge व Current Affairs आदि से सम्बंधित प्रश्न तो पूछे ही जाते हैं।

आपको बता दें, नायब तहसीलदार की परीक्षा में भी इनमें से प्रश्न आते हैं।

Current Affairs की जानकारी के लिए आप प्रतिदिन Newspaper, News, Magazines पढ़ना शुरू कर दें।

Daily Newspaper पढ़ने से आप देश विदेश में हो रहे घटनाओं व समाचारों से अवगत भी रहेंगे। जिससे आपको Current Affairs की जानकारी पूरी strong हो जाएगी।

 

Technology का उपयोग करें

 

अगर आपके पास Smartphone है और आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने Smartphone का उपयोग अपनी तैयारी में कर सकते हैं।

आपको बिना कहीं जाए अपने mobile पर ही General knowledge व Current Affairs की जानकारी घर बैठे मिल जाएगी।

 

FAQs:-  Related to Tehsildar

 

Question – 12वीं के बाद तहसीलदार कैसे बने?
Answer –  अगर आप 12वीं के बाद तहसीलदार बनना चाहते है, तो आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. साथ ही आपको बेसिक कंप्यूटर और राज्य की आधिकारिक क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. तभी आप तहसीलदार के पद के लिए आवेदन कर और परीक्षा को उच्चतम अंको के साथ पास करके तहसीलदार बन सकते है.

 

Question – तहसीलदार बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी पड़ती है?
Answer – Tehsildar बनने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है, जिसे तीन चरणों में विभाजित किया गया है.

 

Question – तहसीलदार और नायब तहसीलदार में क्या अंतर है?
Answer – तहसील के प्रभारी अधिकारी को तहसीलदार कहा जाता है. जबकि एक तहसीलदार और एक नायब-तहसीलदार के राजस्व और मजिस्ट्रियल कर्तव्यों के बीच कोई अंतर नहीं है. लेकिन राजस्व मामलों में, दोनों सर्कल राजस्व अधिकारियों के रूप में एक सहायक कलेक्टर, ग्रेड II की शक्तियों का प्रयोग करते हैं.

 

Question – तहसीलदार के क्या कार्य होते है?
Answer – Tehsildar को भूमि से संबंधित, कर से जुड़े कार्य, तथा समस्याओं का निवारण, भूमि अधिग्रहण के मामले, प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान, दस्तावेज संबंधी कार्यों के अलावा, और भी कई अन्य कार्य तहसील कार्यालय में तहसीलदार के माध्यम से किए जाते हैं.

 

Question – तहसीलदार के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer –  तहसीलदार बनने के लिए उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Tahsildar कैसे बने? Tahsildar क्या होता है? संपूर्ण जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment