Tech क्या हैं? जाने Tech शब्द का उपयोग कहा ओर क्यों किया जाता हैं?

दोस्तों क्या आपको पता है कि Tech क्या हैं?, Tech का फुल फॉर्म क्या हैं? Tech meaning in hindi, इंटरनेट और डिजिटल के इस दौर में हमको नए नए वर्ड सुनने को मिलते हैं जो हमने कभी एजुकेशन के समय में नहीं पढा है Tech से मिलते जुलते वर्ड बहुत सुने हैं जैसे M Tech यानी मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी जो एक एजुकेशन कोर्स है, B Tech वर्ड को गूगल पर सर्च करोगे तो आपको बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी मिल जायेगा ये भी एक एजुकेशन कोर्स है ओर Tech वर्ड का मतलब कुछ आर्टिकल में Bachelor of टेक्नॉल्जी बताया गया है जो गलत तरीके से परिभाषित किया गया है

ज्यादातर Tech वर्ड आपको यूट्यूब वीडियो के और वेबसाइट आर्टिकल के साथ देखने को मिलता है अब आपके मन में यही प्रश्न है की Tech क्या है? Tech का फुल फॉर्म क्या है? Tech का हिंदी मीनिंग क्या हैं चलिए आपको Tech वर्ड को विस्तार पूर्वक बताता हूं निम्न दिए गए टेबल के माध्यम से समझता हूं

Tech क्या हैं? जाने Tech शब्द का उपयोग कहा ओर क्यों किया जाता हैं?
TEJWIKI.IN

Tech क्या हैं? (What are Tech) 

Tech एक Technology (टेक्नोलॉजी) का ही आधा वर्ड है जिसका फुल फॉर्म Technology होता है, Tech का हिंदी में अर्थ तकनीक है और Technology का हिंदी में अर्थ तकनीक ही होता है यानी अब आपको Tech का मतलब समझ में आ गया होगा और Tech और Technology में क्या अंतर है? ये भी समझ में आ गया होगा । यानी Tech और Technology में कोई अंतर नही है, Tech और Technology का हिंदी अर्थ तकनीक हैं ।

Technology को हिन्दी में क्या कहते है ? (What is called technology in Hindi) 

टेक्नोलॉजी को हिन्दी मे प्रौद्योगिकी कहा जाता है । प्रौद्योगिकी का मतलब विज्ञान का एक तरह से उपयोग करना भी होता है, जो किसी उद्देश्य के लिए किया जाता है ।

प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) के अंदर किसी सर्विस या प्रोडक्ट के निर्माण के लिए तकनीक, कौशल ( स्किल्स ), तरीके , प्रक्रिया आदि चीजे शामिल होती है ।

इन सब को किसी मशीन या उपकरण में स्थापित करके ऐसे काम आसानी से किए जा सकते है, जिस काम को करने में इंसान को कठिनाई होती है , या हमे उस कार्य को करने का ज्ञान नही होता ।

टेक्नोलॉजी का इतिहास (History of technology) 

यह टेक्नोलॉजी मनुष्य के द्वारा बनाई गई ऐसी चीजें होती है जो किसी काम को आसान बना देती है या समस्याओं को सुलझाती है । प्राचीन समय से मनुष्य की कुछ मूल आवश्यकताएँ रही है और यह बढ़ते गई है , जिसे आसन तरीके से पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी ने बहुत मदद की है।

बहुत समय से हम Technology का उपयोग करते आ रहे है और इसमें लगातार नए अविष्कार और बदलाव हो रहे है । जैसे जैसे जरूरत पड़ते गयी, नई नई टेक्नोलॉजी का विकास होते गया । जैसे आदिमानव ने शिकार करने और अपनी सुरक्षा के लिए पत्थरों से औजारों का निर्माण किया, यह भी उस समय की एक टेक्नोलॉजी थी ।

बारिश में पानी से बचने के लिए छाते का अविष्कार हुआ । किसी जानकारी को लिखने के लिए लेखनी या पेन की खोज आगे बहुत काम आई । हमे एक जगह से दूसरी जगह जाने में बहुत समय लगता था और कोई भार को उठा कर ले जाना मेहनत का काम था । यह काम भी पहिए के अविष्कार के साथ आसान हो गया ।

आज की एक आधुनिक टेक्नोलॉजी इंटरनेट है, जिसके द्वारा हमे पूरी दुनिया की कोई भी जानकारी तुरंत मिल जाती है । इंटरनेट के द्वारा जानकारी या सूचना का आदान प्रदान आसान हो गया है । पहले मोबाइल फोन से केवल कॉल या मैसेज भेज सकते थे, आज हममें से हर कोई स्मार्टफोन का उपयोग कर रहा है, जिसके द्वारा बहुत से कार्य किए जा सकते है ।

Tech शब्द का उपयोग कहा ओर क्यों किया जाता हैं? (Where and why is the word Tech used) 

Tech शब्द का उपयोग Technology के छेत्र में होता हैं जैसे कोई टेक्नोलॉजी से रिलेटेड यूट्यूब चैनल उस चैनल के वीडियो को कैटेगरी में बांटा जाता है जो वीडियो Technology पर बनाया जाता है उसे Tech वाली कैटेगरी में अपलोड किया जाता हैं और वीडियो की डिस्क्रिप्शन मे #Tech हैशटैग का उपयोग किया जाता हैं । जिससे यह बताया जाता हैं कि यह वीडियो टेक्नोलॉजी से संबंधित हैं.
आपको अब यह भी समझ में आ गया की Tech शब्द का उपयोग कब और क्यों किया जाता हैं ।

Technolgoy से Tech वर्ड क्यों बना? (Why was the word Tech formed from Technolgoy) 

Technolgy से Tech वर्ड बनने का सबसे बड़ा कारण यही है कि टेक्नोलॉजी वर्ड में अधिक अक्षर ( Letter ) आते है जिसको छोटा वर्ड करके Tech लिखा जाने लगा या आप ऐसा भी बोल सकते हो कि Tech टेक्नोलॉजी का शॉर्ट फॉर्म है ओर Tech का फुल फॉर्म Technology हैं. Technology के स्थान पर Tech वर्ड लिखा जायेगा तो समय का भी बचत होता हे यही कारण है कि Technolgy वर्ड का उपयोग Tech लिखकर किया जाने लगा.

Tech और Technology में क्या अंतर है? (What is the difference between Tech and Technology) 

Tech और Technology में अंतर की बात करे तो दोनो वर्ड के हिंदी मीनिंग अर्थ तकनीक हैं यानी Tech और टेक्नोलॉजी में कोई अंतर नही है दोनो वर्ड एक ही है डिजिटल के दौर में किसी भी वर्ड का शॉर्ट में ज्यादा यूज किया जाता हैं इसी कारण Technology के स्थान पर Tech वर्ड लिखा जाने लगा और दोनों का मतलब एक ही है. 

Tech से लाभ क्या है? (What are the benefits of Tech) 

Tech के फायदे की बात करे तो यह एक Sutablle और शॉर्ट शब्द है जो कम अक्षर (Letters) में में लिखा जाता है, Technology वर्ड में 10 शब्दो का उपयोग होता है वही अगर Tech शब्द में सिर्फ 4 अक्षर (लेटर्स) का उपयोग होता है जब दोनों शब्द एक अधिक letters और एक कम letters में उपलब्ध होगा तो हम हमेशा कम अक्षर वाले शब्द को ही लिखना पसंद करेंगे ताकि समय की बचत के साथ देखने में पढ़ने में और थोड़ा Attractive भी लगेगा.

टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को कैसे प्रभावित कर रही है?(How is technology affecting our lives) 

सभ्यता की शुरुआत से, प्रौद्योगिकी बदल गई है – कभी-कभी मौलिक रूप से – जिस तरह से लोग रहते हैं, व्यवसाय कैसे संचालित होते हैं, युवा कैसे बड़े हुए हैं, और समाज में लोग कैसे दिन-प्रतिदिन रहते हैं। इसमें संचार, यात्रा, सीखने, व्यवसाय, सुविधा और स्वास्थ्य जैसे सामाजिक व्यवहार के पहलू शामिल हैं। प्रौद्योगिकी का आम तौर पर समाज पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ा है, भले ही मानव व्यवहार पर कितना कठोर प्रभाव पड़ा हो।

प्रौद्योगिकी व्यक्तियों के संवाद करने, सीखने और सोचने के तरीके को प्रभावित करती है। यह समाज की मदद करता है और यह निर्धारित करता है कि लोग एक दूसरे के साथ दैनिक आधार पर कैसे बातचीत करते हैं। प्रौद्योगिकी आज समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसका दुनिया पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और यह दैनिक जीवन को प्रभावित करता है। हम एक ऐसे युग में रह रहे हैं जहां तकनीकी प्रगति आम है। इंटरनेट और सेल फोन इसके कुछ उदाहरण हैं। हालाँकि, तकनीकी विकास के साथ, इसमें एक नकारात्मक पहलू भी है।

टेक्नोलॉजी वरदान या अभिशाप (Technology boon or curse)

हमारे जीवन पर टेक्नोलॉजी के अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के प्रभाव पड़ते है । हम टेक्नोलॉजी का किस तरह उपयोग करते है, इसके द्वारा बहुत सी समस्याओं को सुलझाया जा सकता है ।

अगर किसी भी चीज का उपयोग संतुलित रूप में किया जाए, तो इसके बहुत से फायदे हो सकते है । टेक्नोलॉजी का उपयोग भी एक सीमा के अंदर और जरूरत पड़ने पर किया जा सकता है । हमे पूरी तरह टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर नही होना चाहिए ।

FAQ-टेक्नोलॉजी पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :- 

क्या प्रौद्योगिकी अच्छी है या बुरी? 

प्रौद्योगिकी स्वाभाविक रूप से अच्छी या बुरी नहीं है, यह वह संस्कृति है जिसे हम इसके चारों ओर बनाते हैं और जिस तरह से हम इसका उपयोग करते हैं। उदाहरण के लिए: वीपीएन, जो आपकी गोपनीयता की रक्षा कर सकते हैं या-वीपीएन के आधार पर-आपके डेटा की कटाई कर सकते हैं। सही विनियमों के साथ, डेटा एकत्र करने के इर्द-गिर्द निर्मित तकनीकों का उपयोग जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है

आप तकनीक को कैसे समझते हैं? 

प्रौद्योगिकी को सबसे व्यापक रूप से उन संस्थाओं के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जो भौतिक और अभौतिक दोनों हैं, जो कुछ मूल्य प्राप्त करने के लिए मानसिक और शारीरिक प्रयास के अनुप्रयोग द्वारा बनाई गई हैं। इस उपयोग में, प्रौद्योगिकी उन उपकरणों और मशीनों को संदर्भित करती है जिनका उपयोग वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए किया जा सकता है।

तकनीक चाहत है या जरूरत? 

प्रौद्योगिकी आवश्यकता का कारण नहीं बनती है; बल्कि, यह मानवीय परिस्थितियों या मानवीय विकल्पों द्वारा आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की हमारी क्षमता का प्रभाव है। हमें प्रौद्योगिकी की प्रभावशीलता के बारे में पता होना चाहिए, लेकिन हमें यह भी पता होना चाहिए कि हम दुनिया में प्रौद्योगिकी लाने में कितने प्रभावी हैं।

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Tech क्या हैं? जाने Tech शब्द का उपयोग कहा ओर क्यों किया जाता हैं? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Tech क्या हैं? जाने Tech शब्द का उपयोग कहा ओर क्यों किया जाता हैं?

Join our Facebook Group

Leave a Comment