Upstox क्या है Upstox से पैसे कैसे कमाए?(2023)

दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करेंगे  Upstox एक बहुत ही प्रसिद्ध investment platform है हमारे देश का, जिसमें क़रीब 30 lakh से भी ज़्यादा customers फ़िलहाल महजूद है। Upstox क्या है इसे लाने का मूल उद्देस्य ही था की कैसे financial investment को और ज़्यादा सहज, fair और affordable किया जा सके। Upstox offer करता है investors और traders को की वो कैसे बहुत ही आसानी से ऑनलाइन invest कर सकें stocks, mutual funds, digital gold, derivatives और ETFs में।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, Upstox के पीछे कई सारे investors का हाथ है जैसे की Tiger Global। वहीं Upstox कभी अभी के समय में क़रीब 3 million customers से भी ज़्यादा लोग महजूद हैं। यहाँ पर में आपको कुछ ऐसे ही तरीक़ों के बारे में बताऊँगा जिसकी मदद से आप आसानी से Upstox से पैसे कमा सकते हैं। तो फिर बिना देरी किए चलिए शुरू करते हैं और उन तरीक़ों के बारे में जानते हैं।

Upstox क्या है Upstox से पैसे कैसे कमाए?(2021)
TEJWIKI.IN

Upstox क्या है?

Upstox एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लंबे समय के निवेशकों, pro traders और part time traders को स्टॉक, म्यूचुअल फंड, डिजिटल गोल्ड, आईपीओ में अपना पैसा निवेश करने का सुनहरा अवसर देता है। Upstox को भारत में leading brokerage companies में से एक माना जाता है। क्योंकि यह equity, commodity, discount broker जैसे व्यापारिक समाधान प्रदान करता है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि अपस्टॉक्स ने सिर्फ एक महीने में 1 लाख से ज्यादा खाते खोले हैं। इसकी लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इसमें श्री रतन टाटा ने भी निवेश किया है। जब व्यावसायिक सेवाओं की बात आती है, तो फिलहाल कोई भी कंपनी कम एमसीएक्स, एनएसई और बीएसई को कम कीमतों पर पेश नहीं करती है, लेकिन यह सब आपको अपस्टॉक्स में बहुत आसानी से मिल जाएगा।

Upstox App का चुनाव

यदि आप एक नौकरीपेशा person है या college student है या small businessman है और आप अपने भविष्य और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो अपस्टॉक आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि यह एक विश्वसनीय ऐप है। इस ऐप में आपको बिल्कुल भी महसूस नहीं होगा कि आपके साथ धोखा किया जा रहा है, यहां आपको full transparency दिखाई देगी।

2021 में, बहुत सारे व्यावसायिक ऐप हैं जो पहले आपको आकर्षित करने के लिए शानदार ऑफ़र देंगे और फिर बाद में वे अपनी छिपी हुई शर्तों को प्रकट करेंगे। और एक बार जब आप इन कंपनियों में निवेश कर लेते हैं, तो आप फंस जाएंगे। और आपका पैसा वहां भी डूब सकता है। लेकिन अपस्टॉक्स में आपके साथ ऐसा नहीं होगा। इसके नियम और शर्तें निवेशकों से छिपी नहीं हैं। इसलिए इस ऐप में लाखों लोग निवेश करते हैं।

यदि आप इसमें अपना पैसा लगाते हैं, तो आपको कोई कागजी कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है। आप दस्तावेज़ को ऑनलाइन सत्यापित करके इसकी किसी भी सेवा या उत्पाद के लिए खाता खोल सकते हैं। इसमें आपको चार्ट, वित्तीय डेटा, बेहतर निर्णय लेने की जानकारी, व्यापक 2FA authentication मिलेगा। भारतीय लोगों के वित्तीय सपनों को पूरा करने के लिए अपस्टॉक्स 2016 से चल रहा है।

Upstox का मालिक कौन है?

Upstox एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो की मुंबई के RKSV Securities Pvt Ltd कंपनी के पास है. श्री रवि कुमार और रघु कुमार अपस्टॉक्स कंपनी के Co-Founder (सह-संस्थापक) हैं. दोनों ने मिलकर कंपनी को 2009 में बनाया था. अब यह इंडिया के top trending apps की लिस्ट में शामिल है और जैसा की हमने बताया।

रतन टाटा, टाइगर ग्लोबल जैसे बड़े कम्पनिया और इन्वेस्टर इसमें पैसे लगाए है. आज इसके माध्यम से करोड़ो लोगो ने अपना ऑनलाइन ट्रेंडिंग अकाउंट बनाया है और शेयर मार्किट में पैसे लगा रखे है.

Upstox कैसे काम करता है?

जैसा कि मैने ऊपर ही बताया है Upstox एक trading platforms है जहाँ आप अपने पैसे को Invest कर सकते है अब इसमें काम इस तरह होता है कि सबसे पहले आपको Upstox एकाउंट बनाना होता है जिसमें आप trading और Mutual fund जैसे एकाउंट बनाने होते है।

इसके बाद आपने पैसो को Mutual fund, Gold और share market लगाना होता है जैसे – मान ले आपको मे share market पैसे लगाना है तो आपको कुछ ऱूपये वहाँ Add करने होगे और उसे छोड़ देना और जब share market में तेजी आती है तो आपके पैसे ज्यादा हो जाते है अगर तेजी न आकर share market डॉउन हो जाता है तब आपके पैसे कम हो जाते है।

इसको इस तरह समझ सकते है 100 रूपये आपने लगाया तेजी में (100 +) हो जायेगा और और अगर डाँउन हुआ तो (100 – )हो जायेगा शायद मै अच्छे से समझा पाया हूँ कि Upstox क्या है और Upstox कैसे काम करता है?

इन्हें भी पढ़ें:-

Upstox की प्रमुख विषेशता

दोस्तों हर कोई जानना चाहता है कि जिस कंपनी में हम पैसा Invest कर रहे है क्या विश्वसनीय है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे Upstox सभी ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप्स में सबसे ज्यादा रेटिंग वाला ऐप है। 30,000 से ज्यादा लोगों ने इसे लेकर सकारात्मक टिप्पणियां की हैं। और इस ऐप को 4.2 स्टार रेटिंग मिली है। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि श्री रतन टाटा ने इस ऐप में Invest किया है।

आप मुफ्त में डीमैट खाता बना सकते हैं। इस एप्लिकेशन के साथ आप अपने फंड को म्यूचुअल फंड और व्यापार में आसानी से Invest कर सकते हैं। यहां आप बहुत कम कीमतों पर स्टॉक खरीद सकते हैं। Upstox क्या है दूसरे प्लेटफॉर्म पर आपको शेयर बाजार के लिए काफी कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है। लेकिन यहां आपको केवल स्कैन किए गए दस्तावेजों को अपलोड करने की जरूरत होती है। उसके बाद आपका अकाउंट कुछ ही घंटे में खुल जाता है

अपस्टॉक्स में मिलने वाले फायदे

Internet से कोई भी product purchase हो या कही investment करना हो, customers सबसे पहले उस product या plan के बारे में review और rating जरूर देखते है और इसी से वह तय करते है की यहाँ पैसा लगाना सही है या नहीं! यहाँ पर 5 ऐसे कारणों के बारे में बताता जिसकी वजह से कोई भी Upstox app download और इस्तेमाल कर सकता है.

Upstox की बात करे तो यह India सभी online discount brokerage apps में सबसे बेहतर review और rating वाला platform हैं यहाँ पर 30 हज़ार से ज्यादा लोगो ने अपने review दिया है और 4.2 star rating मिला है.

1. Better Services:

Online जितने भी service & support providers हैं जो की trading, demat और mutual fund investments जैसे plan offer करते है. उनके लिए यह बहुत जरुरी होता है की बेहतर customer support बनाये रखे और fast & reliable server का इस्तेमाल करे. क्योकि Finance से जुड़े providers का server अकसर down हो जाता है जिससे customers को problem का सामना करना पड़ता है.

Upstox का support तो बेहतर हैं ही साथ में आपको server down होने का खतरा भी नहीं रहेगा क्योकि यहाँ पर लगभग 0 down times हैं और शायद ही कभी server down होता है.

2. Low Brokerage Charges

अगर आप trading करते है और share buy करते है तो आपको share hold करने के भी charges देने होते है. लेकिन यहाँ पर ऐसा नहीं है अगर आप share को एक दिन से ज्यादा share के लिए खरीदते है तो आपको 0 equity charge देना होता है.

3. Full Online Services:

Trade करने के लिए बहुत से जरुरी documents offline देने होते है या फिर POA (power of attorney) देना होता है. लेकिन Upstox में बिलकुल ऐसा नहीं है आप चाहे तो दे या ना दे! आप full trading account online open कर सकते है.

Demat & Trading Account कैसे ओपन करे? 5 Minute में

Trading या Demat account open करने के लिए आपके पास कुछ basic documents और उनके scan copies होना चाहिए उसके बाद आप online बड़े आसानी से smartphone या computer पर account open कर सकते है.

जरुरी दस्तावेज जो की डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरुरी है,

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Address Proof: latest electricity bill, voter card
  • Bank Proof: 6 month bank statement, Passbook, Cancel Check
  • Income Proof: Form 16, salary slip (Only for commodity and derivatives trading)
  • Signature: Scan signature

Note: सभी documents का scan copy आपके पास होना चाहिए ताकि आप इन्हे upload कर सके और साथ में जो भी Bank proof आप लगा रहे है Upstox क्या है उसमे IFSC code और MICR code clear दिखना चाहिए.

अगर ये सभी documents हैं आपके पास तो आप free demat account open करने के लिए ready रहे आप online इन steps को देख कर अपने अकाउंट ओपन कर सकते है.

Step 1. आप इस लिंक को ओपन करे – Upstox account

Link ओपन करते है ही आपको दिख जायेगा ‘Open a FREE Demat Account
with India’s Fastest-Growing Broker’ और साथ में एक Signup box जहा आप email और mobile number दर्ज करके OTP code भेज सकते है.

Step 2. अब यहाँ पर PAN card number और Date of Birth enter करने की जरुरत है. इन्हे एंटर करने के बाद next पर क्लिक करे.

Step 3. यहाँ पर उस व्यक्ति और उनके account से जुड़े कुछ जरुरी information भरने होंगे.

Step 4. यहाँ से trading preferences और account type select करना होगा, जिस तरह एक trading के लिए अकाउंट बन रहे है उन ऑप्शन को सेलेक्ट करे और leverage plan option में basic select करे.

Step 5. अब Bank detail enter करना होगा और साथ उससे जुड़े एक document upload करना होगा.

Step 6. Bank details डालने के बाद एक signature upload करना होगा और साथ में अगर आप commodity के लिए trade कर रहे है तो Income document भी upload करना होगा.

 

Step 7. Address details enter करना होगा और Aadhaar card के front और back side को दो अलग-अलग scan copy के माध्यम से अपलोड करना होगा.

Step 8. अब PAN card और एक Photo upload करना होगा.

Step 9. सारे document सही तरीके से submit करने के बाद आप ready हो जाते है Signin के लिए लेकिन इसमें भी आपको थोड़ा काम करना होगा यहाँ पर दो ऑप्शन दिए गए है.

  1. E-Sign with Aadhaar Card OTP
  2. I will courier the form

जिस व्यक्ति का account open करना हैं अगर उसका आधार, mobile के साथ link हैं तो वह पहले वाले ऑप्शन के साथ उस दिन लॉगिन कर सकता है. लेकिन अगर linked नहीं है तो इसके लिए पूरे form download करके इस पते पर कोरियर करना होगा और अकाउंट ओपन होने में 5 से 6 दिन लग सकते है.

RKSV Securities India Private Limited

Salasar Business Park,

Off 150 Feet Flyover Road,

Bhayandar West, Thane – 401101,

 

Maharashtra

Step 9. अगर आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप Online बस कुछ और step follow करके इस process को complete कर सकते है. जैसा की इस वीडियो में आपको देखने को मिल जायेगा.

दोस्तों इस तरह से आप Upstox demat account open कर सकते है. लेकिन अभी एक और जरुरी जानकारी देना है हमने title में लिखा है की Upstox से पैसे कैसे कमाए? और आप किस तरह से यहाँ से बिना trading किये earning कर सकते है आईये इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.

इन्हें भी पढ़ें:-

Upstox से पैसे कैसे कमाए?

1)Upstox Trading के ज़रिए

 

जैसा कि आप जानते हैं, Upstox एक एक्सचेंज ब्रोकर है जो आपको स्टॉक खरीदने और बेचने में मदद करता है। ऐसे में आप कम कीमत पर शेयर खरीदकर और ऊंचे दाम पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Upstox क्या है Upstox से पैसे कमाने का यह नंबर एक तरीका Tradings है। इसके जरिये आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ,लेकिन सबसे पहले आपको tradings कैसे की जाती है इसकी समझ होनी चाहिए। आप चाहें तो YouTube पर या किताब पढ़कर स्टॉक ट्रेडिंग सीख सकते हैं।

2)Upstox की Referrals के ज़रिए पैसा कमाए

 

Upstox से पैसे कमाने का एक और तरीका है जहाँ आप रेफरल से पैसे कमा सकते हैं। इसका मतलब है कि आप Upstox को और अधिक लोगों को उसके प्लेटफॉर्म पर लाने में मदद करेंगे, जिसके बदले में Upstox आपको कुछ पैसे देगा। लेकिन इसके लिए आपके पास एक वेरिफाइड Upstox अकाउंट होना चाहिए। नया Upstox खाता कैसे खोलें, आगे हम जानेगे।

दोस्तों जब एक बार आपका Demat Account की verification और approval हो जाता है उसके बाद आप रेफेर करके पैसे कमा सकते हो

1)Click करें My Account
2) फिर चुनें Refer & earn

ऐसा करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां आप अपना रेफरेंस लिंक देख सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि इस लिंक को कॉपी करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। साथ में उन्हें यह कहना होगा कि उन्हें Upstox के साथ अकाउंट खोलो

अपस्टॉक्स में ट्रेडिंग कैसे करे?

 

कोई beginner जिसने कभी भी ऑनलाइन ट्रेडिंग नहीं किया है वो भी यहाँ से बहुत आसान के साथ किसी भी टॉप कम्पनीज के शेयर खरीद और बेच सकता है.

▶️ Create Watchlist

अपस्टोक्स पर वॉचलिस्ट क्रिएट करने का ऑप्शन मिलता है. इससे आप किसी भी कंपनी के शेयर के लिए वॉचलिस्ट बना सकते है. Watchlist हमेशा हेल्प करता है ट्रेडिंग करने में इससे आप कंपनी में होने वाले Up & Down को ट्रैक कर सकते है और जब आपको लगे यह सही समय है. उस समय शेयर में इन्वेस्ट कर सकते है.

Watchlist में एक साथ कई कंपनियों को जोड़ा जा सकता है. इसको क्रिएट करना भी बहुत आसान है मेनू में जाते ही एक Create new watchlist का ऑप्शन मिल जायेगा उससे जाकर अपना वॉचलिस्ट बनाये और सेव कर दे.

▶️ Buy Stocks

  • किसी कंपनी के शेयर्स या स्टॉक्स खरीदने के लिए Portfolio पर जाना होगा और वहा दिए गए Buy बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Fund add करना होगा ताकि स्टॉक्स ख़रीदा जा सके.
  • Add fund पर क्लिक करने के बाद आप कितना अमाउंट add करना चाहते है वो दर्ज करे और फिर दिए गए पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके अपस्टोक्स अकाउंट में पैसे ऐड करे और फिर आपका स्टॉक्स ख़रीदा जा सकेगा.

▶️ Sell Stocks

अगर आपको लगे की किसी कंपनी के शेयर को सेल करने का सबसे अच्छा समय यही है. तो आप Portfolio से Square off option में जाए यहाँ पर Sell करने का ऑप्शन दिया होता है जहाँ से आप स्टॉक्स सेल कर सकते है.

▶️ Withdraw Funds

जब आप अपने अकाउंट से किसी कंपनी का स्टॉक्स बेचते है तो उसका जितना पैसा होता है उसका 80% आपको तुरंत मिल जाता है. बाकि के 20% एक दिन बाद मिलते है. अगर आप इन्हे अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते है तो इसके लिए Withdraw पर क्लिक करे और यह बैंक में ट्रांसफर हो जायेंगे. लेकिन बैंक अकाउंट में आने के लिए 2 दिन का समय लगता है.

 

Demat & Trading Account कैसे खोलें

ट्रेडिंग या Dematखाता खोलने के लिए, आपके पास कुछ बुनियादी दस्तावेज और स्कैन प्रतियां होनी चाहिए, जिसके बाद आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर आसानी से खाता खोल सकते हैं।

1)Pan Card
2)Adhar Card
3)Scan किये हुए सिग्नेचर
4)Bank Passbook

अपलोड करने के लिए, आपके पास सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी होनी चाहिए और आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली किसी भी बैंक पासबुक पर IFSC कोड और MICR कोड स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए। Upstox क्या है अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज हैं तो आप फ्री डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। आगे हम आपको कुछ स्टेप्स बताने वाले है ,जिन्हे आप फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से Demat account खोल सकते है। ..

Step 1: दोस्तों सबसे पहले आप इस लिंक से Upstox app को डाउनलोड कर ले। ——> Upstox app download

डाउनलोड करने के बाद आप जैसे ही एप्लीकेशन को खोलेंगे तो आपको open free Demat account with India fastest growing broker और साथ में एक साइन अप बॉक्स और ईमेल और मोबाइल नंबर डालने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा।
Step 2: दोस्तों अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर और date of birth बिल्कुल सही सही डालना होगा। इसके बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 3: दोस्तों अब आपको अपने अकाउंट से जुड़ी कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन को भरना पड़ेगा।

Step 4: दोस्तों अब आपको अपना account type select करना होगा. उसके बाद आपको Leverage plan option मे basic select करना होगा।

Step 5: दोस्तों अब आपको अपना बैंक डिटेल को एंटर करना होगा। आपको अपने bank का paasbook की फोटो भी upload करनी होंगी।

Step 6: दोस्तों बैंक डिटेल डालने के बाद आपको अपना सिग्नेचर अपलोड करना होगा। इसके लिए आप एक वाइट पेपर लेकर उस पर अपना सिग्नेचर करके अपलोड कर सकते हैं।

Step 7: दोस्तों अब आपको अपने एड्रेस से जुड़ी जरूरी जानकारी भरना होगा साथ ही आपको अपने आधार कार्ड का दोनों तरफ की साफ साफ image भी अपलोड करनी होगी।

Step 8: अब आपको अपना पैन कार्ड और एक फोटो अपलोड करना होगा।

Step 9: दोस्तों सारे डॉक्यूमेंट submit करने के बाद ab आपको दो option दिखाई देगा।

1)E-sign with Adhar card OTP
2)I will courier the form

दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप पहले वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें उसके बाद कुछ प्रोसेस के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा। दूसरा ऑप्शन उन लोगों के लिए है जिनके आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। ऐसे में उन्हें कोरियर की मदद से अपना अकाउंट खुलवाना पड़ेगा।

 

Upstok अकाउंट खोलने की प्रक्रिया :-

 

Step 1. सबसे पहले आपको https: //upstox.com website को open करना है। Website open करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का interface देखने को मिलेगा। इसमें आपको create a account पर click करना है।

Step 2. फिर जब आप create a account पर click करते है तो आपको अब कुछ इस तरह का दिखायी देगा। इसमें आपको अपना Email Address और Mobile No. fill करना है। फिर send OTP पर click करना है| Click करते ही आपके mobile पर एक code आएगा उस code को आपको यहाँ दर्ज करना है और आगे बढ़ना है।

Step 3. अब आपको अपना PAN card number और Date of birth type करना है और next पर click करना है।

Step 4. इस step में आपको अपने account से जुड़े जरुरी information fill करनी है।

Step 5. अब आपको जिस तरह का trading account चाहिए उसके हिसाब से option select करें। यहाँ आप अनुसार किसी भी account type को चुन सकते है।

Step 6. अब इस step में आपको अपने bank से जुड़े details fill करने होंगे| इससमे आपको कम से कम एक जरुरी document जरूर submit करना है| जैसे last 6 महीने का bank statement आदि।

Step 7. Bank की details fill करने के बाद आपको अपना scan किया हुआ signature upload करना है| इसमें एक बात का जरूर ध्यान रखें की अगर आप commodity के लिए account बना रहे हैं तो आपको अपना income document (जैसे salary slip या form 16) भी upload करना होगा।

Step 8. इस step में आपको address proof और Aadhar card के front & back दोनों का scan copy upload करना होगा। Upstox क्या है फिर आपको आपको PAN card और एक photo upload करना है।

Step 9. जब सभी documents जमा हो जाते है तो आप sign in करने के लिए ready है।

 

अपस्टॉक्स के बारे में मुख्य तथ्य (Key Facts about Upstox)

  • भारत का दूसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर है।
  • लगभग 1 लाख से अधिक ग्राहक।
  • 10-12 वर्षो से कम लागत वाली ब्रोकरेज सेवाएं प्रदान करना। विश्वसनीय सेवाएं देना।
  • SEBI, BSE, NSE, MCX, NSDL और CDSL के पंजीकृत सदस्य।
  • सामान्य फ्लैट रेट 20 रुपये प्रति आर्डर ट्रेडिंग प्लान की पेशकश करना।
  • इंट्राडे में 20 गुना तक लीवरेज ऑफर।
  • ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सभी ग्राहकों के उपयोग के लिए मुफ्त है।
  • बिना कागज के अकाउंट 1 घंटे से भी कम समय में खुल जाता है।

Upstox पर क्या काम कर सकते हैं?

अपस्टॉक्स मुख्य कार्य निम्न प्रकार से है।

  • Upstox से NSE और BSE में कंपनियों के Shares खरीद और बेच सकते है।
  • अपस्टॉक्स एप्प से MCX में Silver और Gold में ट्रेड कर सकते है।
  • Mutual Fund और SIP में निवेश कर सकते है।
  • Upstox App के Refer and Earn प्रोग्राम को ज्वाइन करके रेफरल इनकम कर सकते है। इसमें प्रति Referal 300 रुपये तक कमा सकते है।

FAQ for Upstox

 

Q. क्या हर स्टॉक के खरीदने और बेचने पर चार्ज लगता है?

यदि किसी कंपनी का स्टॉक खरीदते वक्त कोई चार्ज नहीं लगता है,But जब उसे Sell करोगे तो चार्ज लगता है।

Q. Upstox के ऐप में क्या चार्ट की सुविधा उपलब्ध है?

हाँ,यूजर अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन करने के किसी भी कंपनी का स्टॉक प्राइस के ऊपर-नीचे ग्राफ को चार्ट की मदत से देख सकता है।

Q. अकाउंट खोलने पर चार्ज लगता है या नहीं?

पहली बार अकाउंट खोलने पर चार्ज लगता है। ये चार्ज कम-अधिक होते रहता है ऑफर के अनुसार।

Q. Upstox NSE में किस नाम से लिस्टेड है?

चूँकि Upstox का पुराना नाम ‘RKSV SECURITIES INDIA PRIVATE LIMITED’ है। इसलिए NSE में इसी नाम से कंपनी रजिस्टर्ड है।

Upstox Demat Trading Account के फायदे:

  • यहाँ आप Equity Delivery Segment में बिना Brokerage Fees के Free Trading कर सकते है.
  • Android और iPhone दोनों ही Users के लिए Upstox Mobile App Free में उपलब्ध है. आपको कोई भी Software Charge नही देना है.
  • Market Close होने के बाद भी आप After Market Orders Place कर सकते है. Website और App में Cover Orders भी Available है.
  • नुक्सान से बचने के लिए Trailing-Stop/Stop-Loss की सुविधा का लाभ आप Mobile और Website दोनों पर उठा सकते है.
  • Upstox Pro Web Trading Platform की Help से आप Market के उतार चढाव पर नज़र बना सकते है.
  • Upstox Developer Console की Help से आप खुद का Trading App बना सकते है. इसके लिए आप PYTHON का यूज़ कर सकते है.
  • Upstox Option Chain Tool बहुत सारे Advanced Tools की Help से Traders की मदद करता है.
  • Upstox MF Platform की हेल्प से आप 1000 से ज्यादा Mutual Funds में Invest करने का Option देता है. आप Investment करने के लिए Lumpsum या SIP Pattern का यूज़ कर सकते है.

 

Upstox Demat Trading Account नुक्सान:

  • Equity में Good Till Cancelled (GTC) और Good Till Date/Time (GTD) Orders available नही है.
  • Delivery Trades में Margin Funding की सुविधा उपलब्द नही है.
  • Upstox आपको Unlimited Monthly Trading Plains नही देता.
  • हर Order पर आपको Call और Trade Fee के लिए Extra 20 Rs देने होंगे (Rs 20 Brokerage + Rs 20 Call & Trade Fee).
  • Brokerage Free Trade केवल Equity Delivery segment (Upstox Basic plan) में ही Available है. बाकी सभी Segments में आपको 20Rs Brokerage Charge देना होगा.
  • Upstox basic plan मे brokerage Fees भले free लेकिन आपको Demat Transaction Charge देना होगा. Upstox इसके लिए 21.83Rs लेता है जो की बाकी Brokerage Providers से ज्यादा है.
  • 24/7 Customer Service उपलब्ध नही है.
  • Upstox आपको Automated Trading करने के लिए API की सुविधा नही देता.

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  Upstox क्या है Upstox से पैसे कैसे कमाए? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment