विज्ञापन से कैसे पैसे कमाये? विज्ञापन क्या होता है?

दोस्तों विज्ञापन से कैसे पैसे कमाये? विज्ञापन क्या होता है? :- यदि आप Facebook, Instagram, YouTube और Google जैसे अन्य प्लेटफार्म का यूज करते हैं, तो आपको अवश्य ही Ads (विज्ञापन) देखने को मिलता होगा, लेकिन इन सभी प्लेटफार्म पर Ads को देखने के बदले में आपको पैसे नहीं मिलते हैं!

सोचिए, यदि आपको वही विज्ञापन देखने के पैसे भी मिलने लगे, तो कितनी अच्छी बात हो सकती है और फिर आपके पास बिना मेहनत के पैसे भी होंगे।

हालांकि हर किसी को यह जानकारी नहीं होती है कि विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए? (Vigyapan Se Paise Kaise Kamaye)

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही शानदार विज्ञापन देखकर पैसे कमाने की वेबसाइट/ ऐप्स के बारे में बातने वाले हैं, जिसकी सहायता से आप ऐड यानी कि वीडियो विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि ऐड देखने की प्रक्रिया बिल्कुल सिंपल है, इस लेख में जो भी ऐप्स और वेबसाइट के बारे में बताया जाएगा, आपको उसमें अपना अकाउंट बनाना है और उसमें एड्स को देखकर पैसे कमाना है।

इस आर्टिकल के माध्यम से आप केवल यही जानेंगे कि ऐड देखकर पैसा कैसे कमाए या विज्ञापन देखकर पैसा कैसे कमाए? (Ads Dekh Kar Paise Kaise Kamaye)

 

विज्ञापन से कैसे पैसे कमाये? विज्ञापन क्या होता है?
TEJWIKI.IN

 

विज्ञापन क्या होता है? (What is advertisement)

 

विज्ञापन यानि Advertisement या Ads एक ऐसा माध्यम होता है जिसके द्वारा आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की अधिक बिक्री के लिए डिजिटल रूप में बैनर या विडियो के माध्यम से जनता को बेहतर तरीके से बता सकते हैं और अपने प्रोडक्ट की तरफ जनता को आकर्षित कर सकते हैं.

आपने भी TV में ऑनलाइन इंटरनेट में या किसी शहर में बैनर देखे होंगे, यह सब विज्ञापन ही होते हैं. इन विज्ञापनों के जरिये कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करती है और अपने बिज़नस को बढ़ाती है.

 

विज्ञापन से कैसे पैसे कमाये? (How to earn money from advertisement)

 

आप विज्ञापन के द्वारा तीन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं –

  • अपनी ऑनलाइन एसेट पर विज्ञापन दिखाकर
  • ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर विज्ञापन चलाकर
  • ऑनलाइन विज्ञापन देखकर

चलिए इन तीनों तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

 

#1 – ब्लॉग, यूट्यूब चैनल और एप्प पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए (Earn money by showing ads on blog, youtube channel and app)

 

विज्ञापन से पैसे कमाने का पहला तरीका है विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाना. लेकिन विज्ञापन दिखाने के लिए आपके पास कुछ डिजिटल प्रॉपर्टी (जैसे कि ब्लॉग, वेबसाइट, मोबाइल एप्प, YouTube चैनल) का होना जरुरी है जिसमें आप विज्ञापन दिखा पायेंगे.

आपने ऑनलाइन वेबसाइट, YouTube  या मोबाइल एप्लीकेशन में विज्ञापन चलते देखे होंगे, इन विज्ञापनों को दिखाने का प्रकाशकों को Ad Network की तरफ से पैसे मिलते हैं.

चलिये आपको एक – एक कर बताते हैं कि आप कैसे डिजिटल प्रॉपर्टी पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

 

ब्लॉग/वेबसाइट पर Adsense के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए (Earn money by showing adsense ads on blog/website)

 

अगर आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप उस पर विज्ञापन दिखा सकते हैं और कमाई कर सकते हैं. अगर आपके ब्लॉग पर मिलियन में ट्रैफिक है तो आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर लाखों रूपये कमा सकते हैं. ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले ब्लॉग बनाने के लिए एक Niche सेलेक्ट करें. Niche एक टॉपिक है जिसके Around आप ब्लॉग में आर्टिकल लिखेंगे.
  • इसके बाद ब्लॉग बनाने के लिए Blogger या WordPress एक प्लेटफ़ॉर्म सेलेक्ट करें.
  • ब्लॉग के लिए डोमेन और होस्टिंग खरीदें.
  • ब्लॉग में Plugin और Theme इनस्टॉल करके ब्लॉग का Setup करें.
  • ब्लॉग पर नियमित रूप से आर्टिकल लिखकर पब्लिश करें.
  • आर्टिकल लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च भी जरुर कर लीजिये.
  • सर्च इंजन से अधिक ट्रैफिक प्राप्त करने के के लिए ब्लॉग का SEO करें.
  • 2 – 3 महीने Continue ब्लॉग पर काम करें.
  • ब्लॉग पर Google AdSense का Approval लीजिये.
  • ब्लॉग पर Google AdSense के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए.
  • आप गूगल एड्सेंस के अतिरिक्त अन्य Ad Network का Approval भी ले सकते हैं, जैसे Media.Net, Tabola, Pop Ads आदि.

तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं. ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा विज्ञापन दिखाकर आपको उतनी अधिक कमाई होगी.

 

YouTube चैनल पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए (Earn money by showing ads on YouTube channel)

 

YouTube चैनल पर तो विज्ञापन हम सभी ने देखें हैं, YouTuber इन्हीं विज्ञापनों की मदद से लाखों रूपये की कमाई YouTube से करते हैं. आज के समय में लोग YouTube पर विडियो देखना TV देखने से ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि TV में आने वाले हर एक प्रोग्राम को YouTube पर देखा जा सकता है, और YouTube विडियो को आप कहीं भी देख सकते हैं.

आप भी अपना एक YouTube चैनल बना सकते हैं और उसमें नियमित रूप से अच्छे विडियो पब्लिश करके Subscriber बढ़ा सकते हैं. जब आपका YouTube चैनल Monetization के Criteria को पूरा कर लेता है तो आप अपने YouTube चैनल को Monetize करके या विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

 

YouTube से पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस निम्नलिखित है –

 

  • सबसे पहले एक Niche Decide कीजिये.
  • इसके बाद YouTube पर अपना चैनल बनाइये.
  • नियमित रूप से Quality Video पब्लिश करें, यानि विडियो की Quality, Sound Quality, Editing सब को बेहतर रखिये.
  • अच्छा और उपयोगी कंटेंट बनायें, यानि ऐसा कंटेंट बनायें जो यूजर की समस्या को सुलझा सकता है.
  • अपने YouTube चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 Watch Hour Complete कीजिये.
  • YouTube चैनल को Google AdSense से Monetize करें.
  • जब आपके YouTube चैनल को गूगल एड्सेंस का अप्रूवल मिल जायेगा तो गूगल के विज्ञापन दिखाकर

इस प्रकार से आप YouTube चैनल में विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं. विज्ञापन के अलावा आप अनेक प्रकार से YouTube के द्वारा लाखों रूपये कमा सकते हैं, जैसे ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग आदि.

मोबाइल एप्प पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए

अगर आप एक Developer हैं तो एक मोबाइल एप्प बना सकते हैं और मोबाइल एप्लीकेशन पर विज्ञापन दिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं. जब भी आप Play Store से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो उसमें आपको अनेक सारे विज्ञापन देखने को मिलते हैं, इन विज्ञापनों को दिखाने के एप्लीकेशन Owner को पैसे मिलते हैं.

 

मोबाइल एप्प पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.

 

  • सबसे पहले आपको एक मोबाइल एप्प बनानी होगी, अगर आपको कोडिंग की नॉलेज है तो आप खुद से एप्प बना सकते हैं. यदि आपको कोडिंग नहीं आती है तो आप किसी Developer से भी एप्लीकेशन को बना सकते हैं.
  • एप्लीकेशन बना लेने के बाद एप्प को Play Store पर लांच करने के लिए Google Play Console अकाउंट बनाइये.
  • Google Play Store पर एप्प पब्लिश करने के लिए आपको एक बार 25$ की पेमेंट करनी होती है. तो आप 25$ Pay करके Play Store पर अपनी एप्प को पब्लिश कर लीजिये.
  • एप्प पर विज्ञापन दिखाने के लिए Google AdMob पर अकाउंट बनायें, और इसमें अपनी एप्लीकेशन को Add कीजिये.
  • अपने एप्प के लिए Ad Unit बनाइये.
  • अंत में Ad Unit के कोड को अपने मोबाइल एप्प पर लगा दीजिये.

 

क्या सच में ऐड देखकर पैसा कमा सकते हैं? (Can you really earn money by watching ads)

 

Ads Se Paise Kaise Kamaye: ऑनलाइन कमाई कैसे करें मे इस पोस्ट में जितने भी Platforms के बारे में जाना है विज्ञापन से कैसे पैसे उन पर आप Ads देखकर बिल्कुल Real Cash कमा सकते हैं। और उन्हें अपने बैंक खाते और पेटीएम वॉलेट में Transfer भी कर सकते हैं।

बहुत सारे लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने सिर्फ विज्ञापन देखकर ही महीने में ₹50,000 से अधिक की कमाई की है आपके पास भी अच्छा मौका है आप भी विज्ञापन देखकर इतना पैसा कमा सकते हैं।

इन Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App के बारे में बात करें तो विशेष रूप से यह ऐसे लोगों के लिए बनाए गए हैं जो कुछ Extra Income करना चाहते हैं या फिर विद्यार्थी हैं और अपनी पढ़ाई का खर्च निकालना चाहते हैं।

जहां तक हमारी Team ने Ads Dekhkar Paise Kamane Wale App के बारे में रिसर्च की है तो हमें पता चला है कि आप इन पर काम करके वास्तव में पैसा कमा सकते हैं।

 

Ads Dekho Paisa Kamao App सुरक्षित है? (Is Ads Dekho Paisa Kamao App Safe)

 

ऐड देखकर पैसे कमाने वाला ऐप 2023: अधिकतर लोग सोचते हैं कि इस तरह के Ads Dekhkar Paise Kamane Wala App एप्लीकेशन नकली होते हैं और लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं लेकिन यह सच नहीं है।

इस पोस्ट में हमने विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाले जितने भी ऐप के बारे में बताया है विज्ञापन से कैसे पैसे वह सभी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और वहां पर मौजूद हर एक ऐप गूगल की सभी Policy का पालन करता है।

अगर आप एक-एक करके प्ले स्टोर पर जाकर संबंधित Ads dekho paisa kamao App की गाइड लाइन के बारे में पड़ेंगे तो पता चलता है कि यह Apps किसी भी तरह के डाटा को शेयर नहीं करते हैं और ना ही User’s Information चुराते हैं।

तो दोस्तों इन सभी आधार पर हम निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ऐड देखकर पैसे कमाने वाले ऐप पूरी तरह सुरक्षित हैं आप बिना किसी जोखिम की इन्हें अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और ऐड देखकर पैसा बना सकते हैं।

 

 

FAQ:- विज्ञापन से कैसे पैसे कमाये के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

क्या मैं विज्ञापन देखने से पैसे कमा सकता हूं?

वैसे मैंने आर्टिकल में बताया है अगर आप विज्ञापन से पैसा कमाना चाहते हैं तो उस तरीके को अपनाकर पैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा अगर आप विज्ञापन देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसका भी कई सारे ऐप है जिस ऐप के जरिए आप एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं विज्ञापन देख कर |
मैं आपको बता दूं ऐसे कई कंपनी है जो विज्ञापन लोगों को Ads दिखा कर एक अच्छा पैसा कमाते हैं यानी के लोगों का रिव्यू जानना चाहती है ताकि आगे चलकर कंपनी ग्रोथ हो सके तो अगर आप इसके बारे में भी कंप्लीट आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं |

 

रोज 1000 कैसे कमाए?

रोज हजार रुपे कमाना चाहते हैं तो इसके ऊपर मैं पहले से ही कंप्लीट आर्टिकल लिख रखा हूं जिसको आप पढ़कर काफी डिटेल्स में जान सकते हैं रोज हजार रुपे कैसे कमाए जाता है कि बारे में जानकारी |  इस आर्टिकल में कई सारी एप्स के बारे में और कई सारे ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताएं हैं जिसको आप यूज कर कर रोज हजार रुपए कमा सकते हैं

 

1 दिन में एक लाख कैसे कमाए?

 

1 दिन में एक लाख कैसे कमाए या इससे भी ज्यादा कैसे कमाए तो आप विज्ञापन के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं | लेकिन विज्ञापन के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सीखना होगा जिसे मैंने बताया आप यूट्यूब चैनल बना सकते हैं ब्लॉगिंग कर सकते हैं वहां पर आपके चैनल और ब्लॉक पर ऐड आएगा तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
आपका यूट्यूब चैनल और ब्लॉक गूगल में रैंक कर रहा है तो आप के चैनल पर ऐड आएगा तो उस ऐड के जरिए काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं तो  ऊपर बताए गए आर्टिकल को पढ़ें ब्लॉक या युटुब चैनल से पैसे कैसे कमा सकते हैं | इसके अलावा और भी कई सारे तरीके बताएं उस तरीके को भी अपना कर आप पैसे कमा सकते हैं |

 

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए की बात करें तो जैसे मैंने बताया आप यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं इसके अलावा आप कहीं पर जॉब कर सकते हैं इन सब तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं बिना पैसे के तो आप डिटेल में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं |

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Quora से कैसे पैसे कमाये ? टॉप 10 सरल तरीका जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment