Voot App क्या हैं? Voot App कैसे उपयोग करते हैं पूरी जानकारी (2024)

दोस्तों, क्या आप अपने मनपसंद टीवी शोज, वेब सीरीज और मूवीज देखने के लिए Google पर किसी ऐसे ऐप को सर्च कर रहे हैं, Voot App क्या हैं? जिसमें आपको ये सभी एक ही जगह पर आसानी से देखने को मिल जाएं, तो मैं आपको बताना चाहूंगी कि Voot App इसके लिए एक सबसे बढ़िया विकल्प है, जहाँ पर आप Videos, Tv Shows, Movies, News, Music को ऑनलाइन देख भी सकते हैं, और उन्हें बाद में अपने फ्री टाइम में देखने के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Voot App Hindi Colors Channel के अलावा Colors Bengali, Kannada, Tamil और कई भाषाओं के कलर्स टीवी चैनल्स उपलब्ध कराता है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल पर Online Tv देख सकते है। यह App इस्तेमाल करने में भी बहुत आसान है। अगर आप भी TV देखना पसंद करते है, लेकिन आपके पास Time नही है। तो आप Voot App को डाउनलोड करके अपने किसी भी Free Time में कहीं भी कोई भी Show अपने मोबाइल अथवा एंड्राइड फ़ोन पर ही देख सकते है।

पर अभी भी बहुत लोग नहीं जानते कि Voot App Kya Hai, बूट ऐप डाउनलोड कैसे करें (Voot App Download in Hindi) इसलिए आज इस लेख में आपको वूट ऐप के बारे में ये सभी जानकारी प्राप्त हो जाएंगी। इसके अलावा अगर आप ये भी जानना चाहते हैं कि Voot App Par Serial Kaise Dekhe तो इसके बारे में भी मैंने आगे इस लेख में जानकारी दी है। 

Voot App क्या हैं? Voot App कैसे उपयोग करते हैं पूरी जानकारी (2022)
TEJWIKI.IN 

Voot App क्या हैं? (What is Voot App) 

Voot App एक टीवी एंड वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है और वूट अप्प पर आपको बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के Reality Shows, Popular Shows, Kids Show और Movie आदि सभी देखने को मिल जाते है इसके अलावा वूट अप्प पर आपको सभी तरह के अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे शोज देखने को मिल जाते है।

Voot एक वेबसाइट और मोबाइल एप्प है इसमे आप हर तरह के वीडियो को ऑनलाइन देख सकते हो इसके अलावा आप वीडियोस को ऑफलाइन देखने के लिए उन्हें डाउनलोड करके भी रख सकते है।

Big Boss इस एप्प का सबसे पॉपुलर शो में से एक हैं और बहुत सारे लोग तो केवल बिग बॉस के लिए वोट करने के लिए औऱ बिग बॉस देखने के लिए इस एप्प का इस्तेमाल करते है आप इसमे ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से वीडियोस देख सकते हो इसके आपको Voot में Videos को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है

Voot App के Popular Show कौन से हैं (What are the popular shows of Voot App) 

अक़्सर आपको टीवी औऱ सोशल मीडिया में Voot App के बारे में विज्ञापन दिखाये जाते हैं औऱ साथ ही यहाँ पर बहुत सारे ऐसे शो आते है जो काफ़ी पॉपुलर है जिसके कारण लाखों लोग Voot App का इस्तेमाल करते हैं।

Voot App के सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा देखने जाने वाले पॉपुलर शो के नाम इस प्रकार है।

-बिग बॉस (Big Boss)
-खतरों के खिलाड़ी
-मुझसे शादी करोगे
-MTV रोडीज़
-पवित्र भाग्य
-नागिन
-सुपरमोडल ऑफ द ईयर
बैरिस्टर बाबू
-नाममने युवरानी
-शक्ति

इन सब पॉपुलर Shows को देखने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र बटन पर क्लिक करे और फिर Shows बटन पर क्लिक करे अब Shows वाला टैब खुलेगा थोड़ा सा नीचे करने पर आपको पॉपुलर Shows का सेक्शन दिखाई देगा वहाँ पर वोट अप्प के इन सब पॉपुलर shows की लिस्ट दिखाई देगी।

Voot App Download कैसे करें (How to Download Voot App) 

Voot App को डाउनलोड करना बाकी ऐप्प की तरह बहुत ही आसानी है इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है अपने मोबाइल में Voot App Download करने के लिए हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे और सर्च में Voot App लिखकर सर्च करें या फिर नीचे बटन पर क्लिक करें।

Step-2 अब सबसे पहले आपके सामने Voot App आएगा उस पर क्लिक करे और फिर Install पर क्लिक कर दे।

Step-3 जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपका Voot App Download हो जाता है इस तरह से आप बहुत आसानी इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।

Computer में Voot App कैसे Download करे 

अगर आप अपने computer में Voot App को Download कर के इस्तमाल करना चाहते है तो इसका Process बिल्कुल अलग है Computer में download करने की तो चलिए हम आपको बताते है कि आप अपने computer और laptop में बुट अप को कैसे डाउनलोड कर के इस्तमाल कर सकते है ।

Download BlueStacks

अगर आप अपने कंप्यूटर में बुट अप को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको BlueStacks नाम का Application को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना होगा

Install BlueStacks

BlueStacks download करने के बाद आपको इसको अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लेना है जैसे आप सभी Application को Install करते है अपने कंप्यूटर में वैसे ही ये भी Install होगा ।

Search Voot App

Bluestacks को अपने कंप्यूटर में Successfully Install करने के बाद आपको उसमें Voot App को Search करना है

Download Voot App

अब Voot App Search करने के बाद आपको Download का Button दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक करके आपको Voot App को Download कर लेना है

Voot App Install

Voot App Download होने के बाद इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर ले बाकी सभी एप्लिकेशन आप अपने कंप्यूटर में जैसे इंस्टॉल करते है

Voot App की विशेषताएं (Features of Voot App) 

1. वूट अप्प में आप Reality Shows, Popular Shows, Kids Show और Movie सभी को देख सकते हो।

2. वूट अप्प में आप-अपने पसंदीदा टीवी शो या मूवीज आदि को 6 अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

3. आप इस एप्प की मदद से इस पलटफॉर्म पर उपलब्ध सभी तरह के प्रोग्राम और मूवीज आदि को बिल्कुल फ्री में देख सकते है।

4. छोटे बच्चों के लिए आपको Voot App पर एक अलग सेक्शन मिलता है जहाँ पर आप कार्टून और एजुकेशन से सम्बंधित वीडियोस फ्री में देख सकते है।

5. Voot App पर मौजूद सभी प्रोग्राम और वीडियो को आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं और साथ ही अपने पसंदीदा शो या मूवीज को अपनी Favourite लिस्ट में रख सकते है।

Voot App एकाउंट कैसे बनायें (How to Create Voot App Account) 

अगर आप पूरी तरह Voot App को इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको वूट अप्प में खुद का अकॉउंट बनाना होता है आप हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना एकाउंट बना सकते है।

Step-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Voot App को ओपन करे और “Continue With Google” या “Continue With Facebook” के बटन पर क्लिक करे।

Step-2 अब आप जिस खाते से आप अपना खाता बनाना चाहते हो उस Gmail Id को सेलेक्ट करे।

Step-3 अब यहाँ आपको अपनी सारी डिटेल्स डालनी है जैसे अपना नाम, अपनी जन्म तिथि डाले और फिर अपना Gender और अपनी भाषा चुने।

Step-4 सब जानकारी भरने के बाद में Submit बटन पर क्लिक कर दे औऱ Allow बटन पर क्लिक करते ही आपका वोट अप्प का अकॉउंट बन कर तैयार हो जाएगा।

Voot App कैसे उपयोग करते हैं (How to use Voot App) 

My Voot :– My Voot बटन पर क्लिक करते ही Voot App का होम पेज खुलता है और इस एप्प के होम पेज पर आपको बहुत सारे अलग अलग प्रकार Reality Shows, Popular Shows, Kids Show और Movie आदि सभी दिखाई देती है जिनको आप बहुत ही आसानी से बिल्कुल फ्री में देख सकते है और साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Downloads :- यदि आप वोट में किसी भी प्रकार के Reality Shows, Popular Shows, Kids Show और Movie आदि के वीडियोस को डाउनलोड करते हो तो यह सब वीडियो आपको इसी पेज पर दिखाई देते है जहाँ से डाउनलोड वीडियो आप बहुत ही आसानी से देख सकते हैं।

Browse :– यहाँ पर आपको बहुत सारी अलग-अलग Category मिल जाती है जैसे प्रीमियम, Shows, Movies, Channels एंड न्यूज़ आदि आप-अपनी पसंदीदा कैटेगरी पर क्लिक करके अपना पसंदीदा वीडियो बहुत ही आसानी से देख सकते हो और साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Search :– सर्च बटन पर क्लिक करने से Voot App का सर्च पेज खुलता है यहाँ पर आप अपने पसंदीदा Shows, Movies, Channels आदि सभी का नाम लिखकर उसे खोज सकते हैं और बहुत ही आसानी से देख भी सकते है।

इसके अलावा आपको सबसे ऊपर में दाई और एक प्रोफाइल यानी DP का आइकॉन भी दिखाई देता है औऱ प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करने से आपका वोट अप्प का अकॉउंट खुल जाता है। Voot App क्या हैं? यदि आप अपने अकॉउंट में किसी भी प्रकार का बदलाव करना चाहते हो तो यहाँ से बहुत ही आसानी से किसी ही प्रकार का बदलाव कर सकते हैं।

Voot App कम्प्युटर या लैपटाप मे कैसे उपयोग करें 

यदि आप इस एप का इस्तेमाल अपने computer या लैपटाप पर use करना चाहते हैं तो आप निम्न पॉइंट को follow करें। 
• सबसे पहले आप अपने कम्प्युटर मे bluestack software को install करें 
• अब आप इस software मे voot app को search करें 
• अब आप इस एप को अपने कम्प्युटर मे download करें 
• download होने के बाद आप voot app को अपने pc मे intstall करें 
इस प्रकार से आप voot app अपने कम्प्युटर या लैपटाप मे download कर सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं।

Voot App उपयोग करने से लाभ (Benefits of using Voot App) 

1. आप-अपना पसंदीदा Shows, Movies, Channels आदि के वीडियो बहुत ही आसानी से देख सकते हैं।

2. Voot App बिल्कुल फ्री है इसका उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का पैसा नही देना पड़ता है।

3. आप अपने पसंदीदा Shows, Movies, Channels आदि के वीडियोस को डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है।

4. आप बहुत सारे Shows, Movies, Channels आदि को टीवी पर आने से पहले ही देख सकते है।

5. इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन फ्री में टीवी पर सभी प्रोग्राम्स को बहुत ही आसानी से देख जा सकता है।

कुल मिलकर Voot App का इस्तेमाल इसलिए करना चाहिए क्योंकि इस एप्प पर आपको बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के टीवी Shows, रियलिटी Shows, Movies, Channels देखने को मिलते है।

आप इन सभी चीजों को बहुत ही आसानी से बिना कोई पैसा दिए देख सकते है और साथ ही बहुत ही आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है क्योंकि आज के समय मे इंटरनेट पर Shows, Movies, Channels आदि के वीडियो फ्री में उपलब्ध कराने वाली बहुत ही कम कम्पनियां है।

इसके अलावा भी यदि आप Andriod या iPhone में यदि वोट के अप्प या वेबसाइट का उपयोग करते हो तो आपको और भी बहुत सारे अलग-अलग फायदे मिलते है वो भी बिल्कुल फ्री में तो हम उम्मीद करते है की Voot App क्या हैं औऱ Voot App Download कैसे करें इत्यादि सभी के बारे पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Voot App क्या हैं? Voot App कैसे उपयोग करते हैं पूरी जानकारी (2024) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Voot App क्या हैं? Voot App कैसे उपयोग करते हैं पूरी जानकारी (2024)

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment