Wi-Fi Calling क्या होती है? Wi-Fi Calling कैसे कार्य करती है?

दोस्तों Wi-Fi Calling क्या होती है? Wi-Fi Calling कैसे कार्य करती है?:- लोग अभी वॉइस ओवर एलटीई (VoLTE) कॉलिंग को सही से समझ ही पाए थे, कि अब एक नई टेक्नोलॉजी हमारे सामने आ गई है जिसका नाम है वाईफाई कॉलिंग या (वॉइस ओवर वाईफाई) इस पोस्ट में आखिर हम जानेंगे आखिर क्या है वाईफाई कॉलिंग?

आज इस पोस्ट पर हम बात करेंगे वाईफाई कॉलिंग क्या है? वाईफाई कॉलिंग कैसे काम करता है? वाईफाई कॉलिंग कैसे करें? क्या वाईफाई कॉलिंग के लिए हमें अलग से पैसे देने होंगे? इन सारी चीजों के विषय में आज हम इस पोस्ट पर जानेंगे।

 

Wi-Fi Calling क्या होती है? Wi-Fi Calling कैसे कार्य करती है?
TEJWIKI.IN

 

Wi-Fi Calling क्या होती है? (What is Wi-Fi Calling)

 

Wi-Fi कॉलिंग, जिसे वॉयस ओवर Wi-Fi (VoWiFi) के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसी सुविधा है जो यूजर को सेलुलर नेटवर्क के बजाय Wi-Fi नेटवर्क का उपयोग करके फोन कॉल करने का फीचर देती है। यह विशेष रूप से उन क्षेत्रों में उपयोगी हो सकता है जहां सेलुलर नेटवर्क कमजोर या मौजूद नहीं है, लेकिन Wi-Fi कनेक्शन उपलब्ध है।

Wi-Fi कॉलिंग के मुख्य लाभों में से एक यह है कि यह यूजर को खराब सेल्युलर कवरेज वाली जगह में होने पर भी अपने मोबाइल डिवाइस से कॉल करने का फीचर प्रदान करता है। उदाहरण के लिए, यदि आप मोटी दीवारों वाली इमारत में हैं या किसी ऐसे जगह पर हैं जहां बहुत कम या कोई सेलुलर कवरेज नहीं है, तो Wi-Fi कॉलिंग यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकती है कि आप अभी भी कॉल करने और प्राप्त करने में सक्षम हैं। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो बार-बार यात्रा करते हैं या कम सेलुलर कवरेज वाली जगह में रहते हैं।

 

 

Wi-Fi calling से क्या लाभ होता है? (What is the benefit of Wi-Fi calling)

 

  • स्थान सीमित नहीं: वाई-फाई कॉलिंग के साथ आप किसी भी स्थान पर कॉल कर सकते हैं, जहां आपके पास इंटरनेट कनेक्शन हो.
  • कोई और शुल्क नहीं: वाई-फाई कॉलिंग से कॉल करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देने पड़ते.
  • बेहतर सुविधा: वाई-फाई कॉलिंग के साथ आपको बेहतर सुविधा मिलती है, जैसे कि कॉल करने में कम देरी और सुनने की कम समस्या.
  • समय की बचत: वाई-फाई कॉलिंग से आपको समय की बचत मिलती है, क्योंकि आप किसी भी स्थान पर रह कर कॉल कर सकते हैं बस वहा WiFi networks अवेलबेल होना चाहिए.
  • Other: Wi-Fi कॉलिंग का एक और लाभ यह भी है कि यह यूजर को टैबलेट या लैपटॉप जैसे डिवाइस का इस्तेमाल करके कॉल करने में सक्षम बनाता है जिसमें सेलुलर कनेक्शन नहीं होता है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास Wi-Fi कनेक्शन और माइक्रोफ़ोन और स्पीकर वाला डिवाइस है, तो आप अलग फ़ोन लाइन की आवश्यकता के बिना कॉल कर सकते हैं। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है जो चलते-फिरते कॉल करना चाहते हैं, जैसे यात्रा करते समय या दूर से काम करते समय।

कॉल की क्वाल्टी आम तौर पर रैगुरल सेलुलर कॉल के जैसी होती है, और सेवा आमतौर पर फोन कम्पनी द्वारा पेश की जाती है। कुछ फोन निर्माता इस फीचर को अपने डिवाइस में भी शामिल करते हैं। इसके अलावा, आप अपने मोबाइल डिवाइस से Wi-Fi कॉल करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं।

 

Wi-Fi Calling को कैसे उपयोग करे? (How to use Wi-Fi Calling)

 

Wi-Fi कॉलिंग का इस्तेमाल करने के लिए, आपको एक ऐसे फोन की आवश्यकता होगी जिसमे wifi कॉलिंग का फीचर आता हो और एक Wi-Fi कनेक्शन हो। अपने फोन पर Wi-Fi कॉलिंग को on करने के लिए, अपने फोन की सेटिंग में जाएं और Wi-Fi कॉलिंग चालू करने के विकल्प को देखें। एक बार जब आप फीचर को on कर लेते हैं, तो Wi-Fi कनेक्शन उपलब्ध होने पर आपका फोन स्वचालित रूप से कॉल के लिए Wi-Fi का उपयोग करेगा।

 

Wi-Fi Calling कैसे कार्य करती है? (How does Wi-Fi Calling work)

 

Wi-Fi Calling को कॉल करने के लिए आपको एक Wi-Fi Calling सपोर्ट डिवाइस और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है. यह सुविधा आपके स्थानीय स्थान की स्थान सीमित नहीं करती है, इसलिए आप किसी भी स्थान पर कॉल कर सकते हैं जहां आपके पास इंटरनेट कनेक्शन हो.

जब आप कॉल करते है तो आपका डिवाइस उस डाटा को आपके मोबाइल नेटवर्क के थ्रो ले जाता है अगर आपका नेटवर्क वीक है तो आपको कॉलिंग में लेग फील होगा इसके विपरित अगर wifi कॉलिंग का फीचर ऑन है तो wifi के आपके मोबाइल के साथ कनेक्ट होने की स्थिति में आपकी कॉल का डाटा wifi के थ्रो ट्रांफर होगा जिसमें आप कम नेटवर्क होने पर भी अच्छी क्ल्टी में कॉल पर बात कर सकते है।

 

 

Wifi Calling से लाभ (Benefits of Wifi Calling)

 

तो अब हमने Wi-Fi Calling के बारे में जान लिया है और साथ ही उसको किस तरह से कर सकते हैं। उसी के बारे में भी हमने जान लिया है तो अब हम जान लेता किस के कौन-कौन से फायदे हैं

  • कभी-कभी ऐसा होता है कि हम ऐसी जगह पर चले जाते हैं जहां पर जो Sim Card हमारे पास होता है उसका नेटवर्क नहीं होता है जिसकी वजह से हम किसी को Calling नहीं कर सकते हो तो इस समय Wi-Fi Calling इसलिए आप आसानी से किसी को भी  Call कर पाएंगे।
  • अगर आपका बैलेंस खत्म हो चुका है तो भी आप Wi-Fi  Calling के जरिए और किसी को भी  Call कर पाएंगे।
  • जैसा कि जिओ   Calling के लिए आपको मिनट्स देता है कभी-कभी क्या होता है वह अचानक से खत्म हो जाते हैं और हम को पता भी नहीं चलता तो उस समय आप Wi-Fi Calling का इस्तेमाल करके आसानी से  Call कर पाएंगे।
  • अगर आपके आसपास वाईफाई नेटवर्क है तो आप अपने मोबाइल में रिचार्ज नहीं करवा कर आप उस वाई-फाई के जरिए अपने मोबाइल में इंटरनेट इस्तेमाल व Calling भी कर पाएंगे।
  • इसके लिए आपको कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती है बिना किसी सॉफ्टवेयर के आप Wi-Fi Calling का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Wifi  Calling से हानि (Disadvantages of Wifi Calling)

 

Wi-Fi  Calling के वैसे तो इतने कोई नुकसान नहीं है फिर भी आपको उसके नुकसान हो सकता है जो इस तरह है –

  • अगर आपके पास कोई नया मोबाइल नहीं है जिस में Wi-Fi   Calling सपोर्ट करती हो तो आप Wi-Fi   Calling के लिए एक नया फोन खरीद लेंगे तो व आपके लिए एक नुकसान ही साबित होगा क्योंकि आप बैलेंस न करवाकर वाईफाई के लिए आप एक मोबाइल खरीद रहे हैं।
  • Wi-Fi   Calling के लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना आवश्यक है चाहे वह कितना भी हो कम हो या ज्यादा उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पर आपके मोबाइल में बैलेंस होना आवश्यक है।
  • इसमें आप फ्लाइट मोड या बिना Sim Card के Call नहीं कर पाएंगे। आपका Wi-Fi Calling के लिए Sim Card होना आवश्यक है और उसमें थोड़ा बहुत बैलेंस भी होना अतिआवश्यक है।

 

Wifi Calling के लिए सुझाव (Tips for Wifi Calling)

 

  • अगर आपके पास Wi-Fi Calling सपोर्ट करने वाला ही डिवाइस है तो ही आप इसका इस्तेमाल करें।
  • Wi-Fi   Calling के लिए आप कोई नया डिवाइस ना खरीदें आपके पास जो भी मोबाइल है उसमें बैलेंस करवा कर यूज़ करें।
  • आपके मोबाइल में यदि Wi-Fi   Calling सपोर्ट नहीं करता है तो आप नया डिवाइस ना खरीद कर व्हाट्सएप या किसी और ऐप के जरिए Voice या Video   Call कर पाएंगे उसी का इस्तेमाल करें।

तो दोस्तों, ये थी वाईफाई तकनीक, जिससे आप कहीं पर भी wifi के जरिए किसी को भी फ़ोन या कॉल कर सकते हैं वो भी एकदम फ्री में, बिना किसी चार्ज के। जिस तरह आप sim में Voice tariff plan की मदद से बात करते हैं, उसी प्रकार इस feature की मदद से आप data की सहायता से call कर पाएंगे। Wifi calling technology से लोगों को काफी मदद मिलेगी और आपने वाले समय में यह ओर ज्यादा सक्षम होगी। तो, अगर आप भी वाईफाई कॉलिंग या VoWifi कॉलिंग का लाभ उठाना चाहते हैं या इसको इस्तेमाल करके देखना चाहते हैं तो अभी हमारी बताई जानकारी से wifi call को try कर सकते हैं।

 

 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Wi-Fi Calling क्या होती है? Wi-Fi Calling कैसे कार्य करती है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


hi.wikipedia.org/wiki

Wi-Fi Calling क्या होती है? Wi-Fi Calling कैसे कार्य करती है?

 

Leave a Comment