YouTube पर View कैसे बढ़ाएं पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की YouTube पर View कैसे बढ़ाएं पूरी जानकारी. क्या आप अपने यूट्यूब विडियो पर व्यूज बढ़ाना चाहते है? आज हम यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के सबसे बढ़िया तरीके जानेंगे जो शायद ही आपको पता हो. आप सभी जानते हो यूट्यूब पर सब्सक्राइबर तभी बढ़ेंगे जब व्यूज आयेंगे बिना व्यूज के आप अपना यूट्यूब चैनल कभी आगे नहीं बढ़ा सकते. अगर यूट्यूब पर विडियो अपलोड करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाये तो आप भी मिलियन में व्यूज पा सकते हो. आज जो टिप्स हम आपको इस पोस्ट में देने जा रहे है वो शायद ही आपको पता हो. इसलिए चलिए पोस्ट पढ़ना शुरू करते है और जानते ही यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाये पूरी जानकारी.

जब लोगो को यूट्यूब पर व्यूज नहीं मिलते तो वो सोचते है कुछ समय में व्यूज आने लगेंगे या फिर कई लोग अपना चैनल ही बंद कर देते है. यूट्यूब पर व्यूज पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है बस आपको इसके लिए यूट्यूब एल्गोरिदम को समझना होगा. बहुत से फैक्टर है जिसे ध्यान में रखकर यूट्यूब आपके विडियो को रैंक करता है. अगर आप यूट्यूब सर्च के सबसे टॉप में अपने विडियो को देखना चाहते है तो उस हिसाब से विडियो को ऑप्टिमाइज़ करना होता है जिसका तरीका आज हम आपको बताएँगे.

यूट्यूब से आपको पहचान मिलती है साथ में आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते हो. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा बहुत से लोग अपना करियर बना चुके है और घर बैठे लाखों रूपए कमा रहे है. अगर आप सोचते है की सिर्फ लगातार विडियो अपलोड करने से व्यूज आ जायेंगे तो बिलकुल गलत सोच रहे है. यूट्यूब पर आप तब तक अच्छे व्यूज नहीं ला सकते जब तक आपका विडियो SEO Optimized ना हो. यूट्यूब एल्गोरिदम आपके विडियो को तभी ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखायेगा जब आप इसे अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करते हो. जिसका सीधा मतलब यही है की सिर्फ मेहनत करने से व्यूज नहीं आयेंगे आपको दिमाग से भी काम लेना होगा. तो चलिए पोस्ट शुरू करते है और सभी तरीके को अच्छे से समझते है.

YouTube पर View कैसे बढ़ाएं पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

 

YouTube SEO क्या है (What is YouTube SEO)

friends आप सोच रहे होंगे की YouTube SEO क्या होता है तो मै आपको बताना चाहूँगा कि SEO  का फुल फॉर्म search engine optimization होता है आप सोच रहे होंगे की अब ये क्या है तो आप को घबराने की जरुरत नहीं है ये वही है जो आप जानते है अब आप सोच रहे होंगे की मै तो जनता ही नहीं हु तो अगर आप youtube पर videos देखते है तो videos search भी करते होंगे तो आप देखते होंगे की search लिस्ट के videos में कुच्छ videos होंगे जिसके views कम होंगे और कुछ का ज्यदा होंगे कुच्छ videos का views ज्यादा होंगे फिर भी search लिस्ट में निचे होंगे आप सोचिये आखिर क्यों views ज्यादा है फिर भी निचे है इसका कारण क्या है यही से काम शुरू होता है SEO का।

कई लोगों के YouTube Channel है लेकिन उनमें से कुछ के यूट्यूब पर व्यूज अच्छे आते है जबकि कुछ के कम व्यूज आते है इसके बहुत से कारण होते है। जिस वजह से आपकी यूट्यूब चैनल पर अच्छे Videos का कलेक्शन होने के बाद भी Views नहीं आते है। आप जब तक अपने वीडियो को सही तरह से Optimize नहीं करेंगे, तब तक आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज नहीं बढ़ेंगे।

इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको YouTube Par Views Kaise Badhaye के जो तरीके बता रहे है, वो शायद ही आपको पता होंगे, तो चलिए शुरू करते है और जानते है YouTube पर View कैसे बढ़ाएं के बारे में।

YouTube पर View कैसे बढ़ाएं (How to Increase Views on YouTube)

विश्व स्तर पर, लोग प्रतिदिन एक अरब घंटे से अधिक समय तक YouTube पर वीडियो देखते है। यदि आप YouTube पर अधिक Views प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए आपको दर्शकों की Comments का जवाब देना होगा, Video Playlists बनाना होगा, ध्यान आकर्षित करने वाले Thumbnails डिजाइन करना होगा और बहुत से ऐसे तरीके है जिनका प्रयोग करके आप अपने यूट्यूब पर व्यूज बढ़ा सकते है।

Share On Social Media

वर्तमान में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया से भलीभांति परिचित है। सोशल मीडिया यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज बढ़ाने का सबसे बेहतरीन माध्यम है। वीडियो अपलोड करने के बाद अगर उस पर व्यूज बढ़ने लगे तो, यूट्यूब अल्गोरिथम उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखायेगा। अक्सर लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बाद उसे ऐसे ही छोड़ देते है जो कि गलत है। अगर आप यूट्यूब पर नए है तो आपको अपने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे- Facebook, WhatsApp, Instagram, Telegram आदि पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना चाहिए। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखेंगे और धीरे-धीरे उसकी ग्रोथ बढ़ती जाएगी।

Choose a Suitable Title:

आप जिस भी कीवर्ड पर अपने विडियो को यूट्यूब सर्च में रैंक करना चाहते हो उस कीवर्ड को अपने विडियो टाइटल में भी लिखे. अभी हमने इससे पहले विडियो फाइल के टाइटल में कीवर्ड लिखने के लिए बोला था. लेकिन जब आप यूट्यूब पर उस विडियो फाइल को अपलोड करोगे तब विडियो टाइटल लिखने के लिए बोला जायेगा. इस टाइटल को ऐसा लिखे की इसमें आपका कीवर्ड भी आ जाये और पढ़ने के बाद लोगो को विडियो देखने का भी मन करे. YouTube पर View कैसे बढ़ाएं कभी भी ऐसा विडियो टाइटल ना लिखे जो आपके विडियो से मेल ना खाता हो. ऐसा करने से लोग आपके विडियो को रिपोर्ट करेंगे और पकड़े जाने पर यूट्यूब टीम द्वारा विडियो हटा दिया जायेगा साथ में चैनल भी निलंबित हो सकता है.

Reply To Comments

YouTube पर वीडियो अपलोड करने से ही आपका काम खत्म नहीं होता, आपको अपने Viewers के कमैंट्स का भी रिप्लाई देना होता है। इससे आपके और व्यूवर्स के बिच एक अच्छा रिलेशन स्थापित होता है। आपकी जिम्मेदारी है कि आप उनके कमेंट को पढ़े और अगर उनका आपसे कोई सवाल है तो उन्हें Reply ज़रुर करे। कई बार ऐसा भी होता है की व्यूवर्स कुछ ऐसे सवाल पूछ लेते है जिसका जवाब आपको नहीं आता, तो ऐसे में अपने दोस्त से उसका जवाब पूछे या फिर आप Google की मदद भी ले सकते है और अगर फिर भी आपको जवाब नहीं मिल रहा है तो आप उन्हें Sorry बोलकर Reply कर सकते है।

Ask for Feedback:

यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने से ही आपका काम ख़तम नहीं होता. आपकी जिम्मेदारी है की लोगो से पूछे उन्हें आपका विडियो कैसा लगा, उनसे सुझाव ले क्या विडियो में कमी थी और क्या बेहतर हो सकता है. ऐसा करने से आपको आपकी कमी पता चलेगी जिसमे आप सुधार कर सकते हो. इसका सबसे अच्छा तरीका है की अपने किसी भी नज़दीकी दोस्त को अपना विडियो दिखाए और उनसे पूछे उन्हें विडियो कैसा लगा. ऐसे ही आप 10-15 लोगो से सुझाव ले फिर उनके मुताबिक विडियो में बदलाव करे.

Create A Blog For YouTube Channel

आप अपने YouTube चैनल के लिए यदि ब्लॉग बना लेते है तो यह बहुत ही बढ़िया होगा। इससे आप ब्लॉग पर वीडियो शेयर करके उनका प्रमोशन भी कर सकते है और ब्लॉग पर Google AdSense मोनेटाइज करके उससे पैसे भी कमा कर सकते है।

Select Good Tags

टैग का उपयोग करके आप अपने यूट्यूब के वीडियो को टॉप रैंकिंग में ला सकते है। यदि आप Keywords पर फोकस किये बिना Tags का सिलेक्शन करते है तो इससे आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा। इसलिए Tags के लिए अच्छे वॉल्यूम वाले कीवर्ड्स को ही चुने। कीवर्ड्स आपके टॉपिक से सम्बन्धित होना चाहिए, न कि फालतू होना चाहिए, वरना आपके अकाउंट पर YouTube Community Strike लग सकता है। टैग्स को ज्यादा ना भरे, सिर्फ उन टैग्स को लगाये जो आपके टॉपिक से सम्बन्धित हो।

Rename Video File

वीडियो बनाने के बाद उसे रीनेम अवश्य करना चाहिए, बहुत से YouTuber वीडियो बनाने के बाद उसे बिना रीनेम किये अपलोड कर देते है जो कि एक गलत तरीका है। वीडियो बनाने के बाद हमेशा वीडियो फाइल के टाइटल में कीवर्ड का उपयोग जरूर करना चाहिए। इससे आपको उस मुख्य कीवर्ड पर रैंक होने में मदद मिलेगी। वीडियो फाइल का टाइटल चेंज करने के लिए आपको Rename करके एक ऑप्शन मिलता है जिसके द्वारा टाइटल को बदला जा सकता है।

Choose Attractive Thumbnail:

एक अच्छा और आकर्षक थंबनेल लगाने के बहुत से फायदे होते है. जो लोग यूट्यूब पर नए होते है उन्हें थंबनेल का मतलब नही पता होता, तो उन्हें मैं बताना चाहूँगा की थंबनेल उस फोटो को कहते है जो यूट्यूब सर्च रिजल्ट में विडियो के साथ दिखाई देता है. अगर थंबनेल आकर्षक होगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके विडियो को देखेंगे. YouTube पर View कैसे बढ़ाएं अगर आपका विडियो किसी कीवर्ड के सर्च रिजल्ट में आखिरी नंबर पर होगा तब भी आपको थंबनेल के कारण अच्छे क्लिक्स मिल सकते है. लोग एक गलती जो हमेशा करते है की थंबनेल कुछ ऐसा लगाते है जो विडियो से बिलकुल भी मेल नहीं खाता. ऐसी गलती कभी ना करे क्योंकि यह यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स के खिलाफ मानी जाती है जिसके कारण विडियो डिलीट भी हो सकती है. उल्टा सीधा थंबनेल कभी ना लगाये वरना काफी डिसलाइक आयेंगे और लोग विडियो रिपोर्ट करेंगे जिससे चैनल भी डिलीट हो सकता है.

Give Description With Keywords

डिस्क्रिप्शन जिसे हिंदी में विवरण कहा जाता है का मतलब होता है किसी टॉपिक या विषय के बारे में विस्तार से बताना। डिस्क्रिप्शन में केवल मुख्य बात को ही शामिल करना चाहिए जैसे कि, आपका वीडियो किस विषय पर है, वीडियो क्यों देखना चाहिए तथा वीडियो में उपयोगकर्ता को क्या सिखने को मिलेगा। सीधे शब्दों को कहे तो डिस्क्रिप्शन शार्ट और सिंपल होना चाहिए। वीडियो में डिस्क्रिप्शन देते समय कोशिश करें कि, आप उसमें कीवर्ड भी ऐड कर सके। ध्यान रहे डिस्क्रिप्शन में अनुपयोगी एवं ज्यादा कीवर्ड्स न दे, क्योंकि यह यूट्यूब की पॉलिसी के खिलाफ है तथा इससे आपका वीडियो डिलीट या एड्स डिसेबल भी हो सकते है।

यूट्यूब वीडियो अपलोड शीर्षक और विवरण। youtube video upload title and description.

दोस्तों विवरण को डिस्क्रिप्शन कहा जाता है इसलिए अगर अपनी वीडियो में ज्यादा व्यूज बढ़ाना चाहते है तो यूट्यूब वीडियो अपलोड शीर्षक और विवरण। youtube video upload title and description जरूर लिखे। आप अपनी वीडियो में कुछ ऐसा लिखे जिस जिस टॉपिक के ऊपर आपकी वीडियो बनाई गयी है। डिक्रिप्शन में आप को यह भी लिखना होगा की लोग आपकी वीडियो के देखेंगे तो उनको इस वीडियो से क्या सिखने को मिलेगा और अपने डिस्क्रिप्शन में आपकी वीडियो के अनुसार कीवर्ड्स का उपयोग भी करे ताकि आपकी वीडियो सर्च रिजल्ट में दिखे और साथ में आपकी वीडियो का एक अच्छा शीर्षक भी लिखे। और ध्यान रखे की आप डिस्क्रिप्शन में फालतू के बहुत ज्यादा कीवर्ड का इस्तेमाल न करे क्योंकि वह यूट्यूब पालिसी का उलंघन माना जाता है। इसलिए अपने विवरण को छोटा लिखे। अगर आपकी वीडियो का शीर्षक और विवरण अच्छे से लिखा होगा तो आपकी वीडियो को यूट्यूब की रैंकिंग में मदद मिलेगी। और साथ में आपकी वीडियो को गूगल में भी पहले पेज की रैंकिंग मिलेगी।

Always Select Good Tags:

टैग्स के इस्तेमाल से हम अपनी विडियो को रैंकिंग में ऊपर ला सकते है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता की आप फालतू के टैग्स का प्रयोग करोगे. टैग्स में आपको विडियो से जुड़े कीवर्ड डालने होते है. बहुत से लोग ज्यादा व्यूज पाने के चक्कर में ऐसे टैग्स भी इस्तेमाल कर लेते है जिनका विडियो से कोई लेना देना नहीं होता. अगर आप भी ऐसी गलती करते हुए पकड़े जाते हो तो आपकी विडियो डिलीट कर दी जाएगी.

Focus on Trending Topics

वर्तमान में किस चीज का ट्रेंड चल रहा है इसका काफी महत्व है। ट्रेंड से आशय ये है कि, लोग किस बारे में ज्यादा बात कर रहे है। अगर आप यूट्यूब पर नए और ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर या व्यूज पाना चाहते है तो आपको रीसेंट में चल रहे ट्रेन्डिंग टॉपिक्स को एनालाइज़ करना चाहिए तथा उन पर वीडियो बनाना चाहिए। वर्तमान में क्या ट्रेंड चल रहा है इसका पता आप सोशल मीडिया के द्वारा लगा सकते है।

Edit Your Videos:

जिस तरह हम सुंदर दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते है उसी प्रकार विडियो को आकर्षक बनाने के लिए एडिटिंग किया जाता है. अगर आपकी एडिटिंग अच्छी नहीं होगी तो लोग आपकी विडियो देख कर बोर हो जायेंगे इसलिए जरुरी है की आप विडियो एडिटिंग अच्छी करे. विडियो एडिटिंग के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर आपको इंटरनेट पर मिल जायेंगे. कुछ सॉफ्टवेयर आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो तो कुछ सॉफ्टवेयर के लिए पैसे देने पड़ते है. इसकी पूरी जानकारी आपको हमारे पिछले पोस्ट यूट्यूब के लिए विडियो कैसे बनाये उसमे मिल जाएगी.

अपनी वीडियो में tag का इस्तेमाल जरूर करे

अगर आप अपनी वीडियो में tag का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपका वीडियो ज्यादा keyword में नहीं दिखेंगे। इसलिए आप tags का इस्तेमाल जरूर करे। और tag आपकी वीडियो के related होने चाहिए। अगर नहीं हुए तो YouTube community strike लग सकती है। tags को ज्यादा न भरे।

popular youtube tags list

आप tag के साथ  # का इस्तेमाल करें नहीं तो यूट्यूब में tag नहीं गिना जाएगा। आप निचे लिस्ट देख सकते है कैसे tags लिखे जाते है।

#youtube, #sub, #youtubers, #youtubechannel, #youtuber, #youtubevideo, #like, #instagram.

यह कुछ tags है ऐसे लिखे जाते है आप अपनी इन टैग का इस्तेमाल जरूर करे पर आप इस को कॉपी न करे यह सिर्फ उदाहरण के लिए है आप keyword डुंडे।

अपने Channel बना लिया और उसमें video भी डाल दी अब बात आती है। views की।

अपनी video को आप Facebook, WhatsApp, Twitter पर आप शेयर कर सकते हो। Facebook से बहुत ज्यादा views पा सकते है।

YouTube Guest video

Guest Video YouTube Channel के Video Par Viewes बढानें का बहुत अच्छा तरीका है इससे Guest Video करनें वाले और Guest Video Accept करनें वाले दोनों का Profit होगा

Yadi Aap Kaise भी करके किसी अच्छे YouTube Channel जिसपर अच्छे खासे Subscriber हों , उसपर अपना Video Publish करवा सकते हैं तो आपके YouTube Channel के Video को बहुत Views & Subscriber मिल सकते हैं

लेकिन Guest Video के लिए बेहतरीन Video Create करें जोकि Viewers को पसन्द आए और उसमें अपनें YouTube Channel के बारे में भी बताएं कि ये Video किस YouTube Channel से लिया गया है Etc .

आप जिस YouTube Channel Par Guest Video Publish करना चाहते हैं यदि उस Channel के Average Subscriber 40,000 – 50,000 हैं तो आपका YouTube Channel बहुत Famous हो सकता है और Views भी Badhaye जा सकते हैं , और यदि आपको Maximum Subscriber वाला YouTube Channel मिल जाए Guest Video Publish करनें के लिए तो बहुत बेहतर है ।

वीडियो को पिंटरेस्ट (Pinterest) पर शेयर करे।

अपने यूट्यूब चैनल से सीधे पिंटरेस्ट पर वीडियो को शेयर करे। पिंटरेस्ट आज के समय में फोटो और वीडियो शेयर करने के मामले में बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म बन गया है। आपको बहुत सारे वीडियो पिंटरेस्ट पर शेयर किये हुए दिखेंगे इसलिए अपनी वीडियो भी यहाँ शेयर करें। यदि आप अपने youtube videos को पिंटरेस्ट पर शेयर करते है तो आप को pinterest के माध्यम से भी views प्राप्त होंगे और आप के चैनल पर अछि खासी ट्रैफिक भी बढ़ेगी।

Youtube Par View Kaise Badhaye?

हर कोई youtuber चाहता है कि उसका चैनल फेमस हो जाये। अगर आप भी अपना चैनल फेमस करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टिप्स को पड़े।

Know Your User Interest: आपको अपने Viewers की परेशानी को दूर करना है। इससे आपके फॉलोवर्स आपके चैनल को और भी ज्यादा पसंद करेंगे। आपका चैनल जिस टॉपिक से जुड़ा हुआ है आपको उसी तरह का वीडियो अपलोड करना चाहिए।

Quality Content: क्वालिटी कंटेंट होना बहुत जरूरी होता है। अगर आप केवल मनोरंजन के लिए वीडियो अपलोड करते हैं तो ऐसा नहीं है, अगर आपको किसी चीज के बारे में अच्छे से ज्ञान है तो आप उसके बारे में भी वीडियो के माध्यम से काफी कुछ समझा सकते हैं।

Youtube channel के नाम का ब्लॉग (Blog) बनाये।

आप अपने यूट्यूब चैनल के नाम का एक ब्लॉग बनाए। आपको इसके लिए कुछ खर्च करने की जरूरत नहीं आप फ्री में Blogger पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड होने वाली हर वीडियो को ब्लॉग पर पोस्ट करे। ऐसा करने से आप को ब्लॉग के माध्यम से yourube videos पर views प्राप्त होगी।

Daily Content Upload: आपको हर दिन एक वीडियो अपलोड करना चाहिए। ऐसा हम इसलिए कहना चाहते हैं क्योंकि शुरू में आपकक ज्याद लोग नही जानते हैं। रोज वीडियो अपलोड करने से आपके व्यूज बढ़ना शुरू हो जाएंगे।

Share On Social Media: आपको अपने वीडियो को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करना है। आपको FB पर कोई ऐसा ग्रुप जॉइन करना है जिसपर ज्यादा से ज्यादा लोग विजिट करते हो।

YouTube Channel Ko Top Par Kaise Laye

वीडियो को गूगल सर्च में टॉप पर लाने से आपके वीडियोज पर व्यूज भी बढ़ने लगते है। यूट्यूब वीडियो को टॉप पर लाने के लिए आपको निचे बताई गयी कुछ आवश्यक टिप्स को फॉलो करना होगा।

Keywords Research: अगर आप गूगल पर अपनी किसी वीडियो को दिखाना चाहते है, तो इसके लिए आपको यह एनालाइज़ करना होगा कि वीडियो के उस टॉपिक को सर्च करने के लिए किस शब्द या कीवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। आप उस कीवर्ड्स को अपने वीडियो के टाइटल एवं डिस्क्रिप्शन में ऐड कर सकते है।

Increase watch time

Increase watch time friends अपने YouTube videos par views लेन के लिए सबसे ज्यादा जरुरी काम है की आप अपने videos पर watch time को बढ़ाये नहीं तो आप कुच्छ भी कर ले आपके विडियो पर views नहीं आने वाले है।YouTube पर View कैसे बढ़ाएं अपने videos पर watch time बढ़ने के लिए आप videos बनाते समय आप ये जरुर सोचे की videos को कैसे बनाये की लोग videos को पूरा देखे अगर आपके videos को लोग पूरा नहीं देखते है तो YouTube आप के videos को वायरल नहीं करता है इस लिए आपके YouTube videos par views नहीं आते है।

Thumbnail: यह यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने का सबसे मुख्य तरीका होता है। आपके थंबनेल को देख कर ही उपयोगकर्ता द्वारा यह निश्चय किया जाता है कि वह वीडियो देखनी चाहिए या नहीं। वीडियो का थंबनेल गूगल सर्च रिजल्ट में भी दिखाई देती है। इसलिए आपको अपने थंबनेल में कुछ ज़रुरी बातों को ध्यान रखना चाहिए।

Right & Clear Title: वीडियो के लिए सबसे ज्यादा ज़रुरी होता है वीडियो का टाइटल,.जो कीवर्ड्स सबसे ज्यादा सर्च किये जाते है उन्हें अपने टाइटल की शुरुआत में ऐड करे। इससे आपके वीडियो का महत्व बढ़ेगा और वह रैंक करेगी।

Create Video On Searchable Topics: आपको ऐसे टॉपिक्स पर वीडियो बनानी चाहिए है जो ज्यादा सर्च की जाती है। यदि आप ऐसे वीडियो बनांते है जिस पर कोई सर्चेस नहीं है तो आपके वीडियो का कोई मूल्य नहीं होगा। इसलिए ऐसे टॉपिक्स पर वीडियो बनाये जो ज्यादा सर्च किये जाते है।

YouTube Video Ko Promote Kaise Kare

यूट्यूब वीडियो को प्रमोट करने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है।

Write Smart Description – वीडियो को प्रमोट करने के लिए डिस्क्रिप्शन सबसे मुख्य भाग होता है। यूट्यूब वीडियो डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए 5000 केरेक्टर्स मिलते है। जिसमें से 157 केरेक्टर्स सर्च स्निपेट के लिए सर्च इंजन के द्वारा सिलेक्ट किये गए होते है। तो जब आप वीडियो पब्लिश करते है तो उसमें टॉपिक से सम्बंधित ही लिखे और उसमें ज्यादा से ज्यादा कीवर्ड्स का इस्तेमाल करने के बजाय मुख्य कीवर्ड्स का ही उपयोग करें।

वीडियो कंटेंट पर फोकस करे।

अगर आप एक YouTube है और आप अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा views पाना चाहते है, तो सबसे पहला काम होता है की आप अपने videos content पर focus करे। YouTube पर View कैसे आपका जो टॉपिक है उस पर ऐसा videos बनाये की लोग उसे पसंद करे। आप अपने videos को ज्यादा लम्बा ना करे और videos को बढ़िया से Edit करे।उसके बाद आप अपने वीडियो को पब्लिश करे। क्योंकी YouTube की दुनिया में views प्राप्त करने के लिए content को ही सबसे सर्वश्रेष्ठ कहा जाता है। इसलिए सबसे पहेला काम की आप अपने content पर ध्यान दे। अगर आप का कंटेंट unique है तो वीडियो को views लेने से कोई नही रोक सकता है।

Use Card & End Screen – यूट्यूब डैशबोर्ड में आपको ऐसे फीचर्स इन बिल्ट मिलते है जो व्यूज को बढ़ाने में हमारी मदद करते है। जिसमें कार्ड और एन्ड स्क्रीन सबसे अच्छा फीचर है। प्रत्येक वीडियो में कार्ड और एन्ड स्क्रीन का इस्तेमाल ज़रुर करे। वीडियो कार्ड बटन के बारे में Verbal Call-to-action तरीके से बताना चाहिए, जैसे- “Hit The ‘i’ Button” Or “Check Out This Playlist” आदि।

Conclusion

तो दोस्तों आपको मेरी यह लेख  YouTube पर View कैसे बढ़ाएं पूरी जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


1 thought on “YouTube पर View कैसे बढ़ाएं पूरी जानकारी”

  1. अगर आपकी पोस्ट का हर एक स्टेप फॉलो किया जाए तो आसानी से youtube पर views बढ़ा सकते हैं।

    Reply

Leave a Comment