यूट्यूब प्ले बटन क्या है? यूट्यूब प्ले बटन कैसे प्राप्त करें? पूरी जानकारी

दोस्तों यूट्यूब प्ले बटन क्या है? कब और कैसे मिलता है आज के इस आर्टिकल में हम सिखने वाले हैं की Youtube silver, golden, diamond Play Button kitne tarah ke hote hain or ye kab or kaise milte hai 

जहाँ देखो हर कोई आज के टाइम में youtube का उपयोग करता है. इना तो पक्का है की आप भी youtube का उपयोग करते है तभी तो आप इस आर्टिकल पर आये हैं.

क्यूँ की कभी न कभी आपने youtube play button का फोटो या विडियो कहीं न कहीं देखा होगा और आप भी इसके बारे में जानना चाहते होंगे की Youtube Play Button kitne tarah ke hote hain or ye kab or kaise milte hain.

तो आज के इस आर्टिकल में आपको youtube play buttons के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है.

यूट्यूब प्ले बटन क्या है? यूट्यूब प्ले बटन कैसे प्राप्त करें? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

यूट्यूब प्ले बटन क्या है? (What is youtube play button) 

जितने भी YouTubers है सभी इससे पैसे कमाते है? और YouTube तभी पैसा कमा पाता है जब YouTubers पैसे कमाते है. इसके लिए YouTube team अपने creators का बहुत ध्यान रखती है और उनमे motivation और जोश बनाये रखने के लिए तरह-तरह के reward recognition दिया जाता है. YouTube Play buttons भी creators reward का हिस्सा है.

यूट्यूब प्ले बटन (YouTube Play Button) क्या है, ये भी समझिए 

यूट्यूब प्ले बटन (YouTube Play Button) एक तरह का रिवॉर्ड है। जो कि यूट्यूब अपने क्रिएटर्स के सबस्क्राइबर (Subscribers) पूरे होने के समय पर देता है। यूट्यूब की ओर से वीडियो क्रिएटर्स को 4 तरह के प्ले बटन सबस्क्राइबर्स के हिसाब से दिए जाते हैं। मतलब जितने ज्यादा आपके सबस्क्राइबर्स होंगे आपको उस हिसाब से प्ले बटन मिलेंगे। आमतौर पर यूट्यूब प्ले बटन चार तरह के होते हैं। इनके नाम सिल्वर प्ले बटन, गोल्डन प्ले बटन, डायमंड प्ले बटन, रूबी प्ले बटन हैं।

यूट्यूब प्ले बटन्स के प्रकार (Types of youtube play buttons) 

Play buttons channel subscribers count पर दिए जाते है और इसी आधार पर इनके reward को भी बंटा गया है. जो भी YouTubers इन चारों में से किसी एक या सभी, category में आता है उन्हें ही ये reward दिए जाते है

1.Silver play button 

यह सबसे पहला reward है जो की YouTube द्वारा officially किसी creator को दिया जाता है. जब एक YouTube channel 100k यानि 1 लाख subscribers की सीमा पार कर लेता है तो वह Silver button के लिए apply कर सकता हैं. इस समय India में लाखों channels जिनकी silver reward मिल चूका हैं.

2.Gold play button 

जब Youtubers 1 million यानि 10 लाख subscribers का milestone complete कर लेते है तो उन्हें Gold YouTube play button दिया जाता है यह तीसरा सबसे बड़ा reward है और India में इस समय हजारो creators ऐसे है जिनके पास Gold play button है.

3.Diamond play button 

यह YouTube द्वारा दिए जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा reward recognition हैं जिसे किसी YouTuber द्वारा 10 million यानि 1 करोड़ subscribers पूरा कर लेने के बाद दिया जाता है. 10 million subscribers वाले बहुत ज्यादा channels नहीं है आप आसानी से पता कर सकते है social blade से की India में कितने 10 million वाले channels.

4. Ruby Play Button: 

यह सबसे बड़ा reward है जो की किसी YouTuber को मिलता है, जिस channel पर 50 million यानि 5 करोड़ subscribers हो जाते है उन्हें यह reward दिया जाता है और पूरी दुनिया में बस कुछ channels ऐसे हैं जिन्ह Ruby play button मिला है जिसमे सबसे पहले PewDiePie को यह reward दिया गया हैं. 

Pewdiepie with Ruby Play Button 

Indian Music channel T-series दुनिया का दूसरा channel है जिसने यह milestone complete किया और उसे 2018 में Ruby play button मिला और फिर 2019 में 5-Minute Crafts ने 50 million subscribers पूरा करके यह reward हासिल किया.

India के कुछ Popular YouTubers जिन्हें YouTube Diamond play Button मिल चूका है. 

Amit Bhadhana with Diamond Play Button

Ashish Chanchlani With Diamond Play Button

Bhuvan Bam With Diamond Playbutton

क्या Youtube Creator Awards असली होते है? (Are Youtube Creator Awards real) 

अब बात आती है की कुछ लोगो को लगता है की ये जो youtube creator awards हैं क्या ये असली होते हैं यानी की क्या silver play button चांदी का होता है या golden play button सोने का होता है या फिर diamond play button हीरे का होता है

ये देखने में भले ही आपको Real लगते हैं लेकिन असली नहीं duplicate होते हैं.

Youtube Play Buttons की कीमत क्या है? (What is the cost of Youtube Play Buttons)

अब बात आती है इन youtube creator awards की कीमत क्या है?

वैसे तो ये youtube creator awards कहीं बिकते बही हैं जो इनकी कीमत लगायी जाये. लेकिन फिर भी internet पर जो numbers दिए गए हैं उसके हिसाब से:-

  • Silver Play Button Award की जो कीमत है वो $1000 – $2000 के बिच में होती है.
  • Golden Play Button Award की कीमत $3000 – $5000 के बिच में होती हैं.
  • Diamond Play Button Award की कीमत $7000 – $10,000 के बिच में होती हैं.

यूट्यूब प्ले बटन कैसे प्राप्त करें?(How to Get YouTube Play Button) 

अगर आप एक YouTuber हैं और आपके channel पर 1 लाख या उससे अधिक subscribers हो गए तो आप Silver play button के लिए apply कर सकते है. अगर आप apply नहीं करेंगे तो आपको यह reward नहीं मिलेगा.

Step #1: जब किसी creator के channel पर 100k subscriber पूरे हो जाते है तो उसके channel dashboard एक redemption code YouTube द्वारा notification के रूप में send किया जाता है. Notification के title होता है claim your reward.

Step #2: आपको redemption code copy करना है और browser में https://reward-redemption.appspot.com/enter-redemption-code यह url open करना है. जिस भी Gmail से आपका channel जुड़ा है उस Gmail को select करके allow करना हैं फिर आपके सामने Silver play button form open हो जायेगा जहा redemption code आपको paste करना होगा.

enter redemption code

Step #3: Code दर्ज करने के बाद उस channel का नाम लिखना होगा जिस पर एक लाख subscribers पूरे हो चुके और आपको reward के लिए code मिला हैं.

enter channel name

Step #4: अब आपको पूरा contact detail add करना होगा जहा पर आप Silver play button receive करने वाले है और form को submit कर देना है.

enter contact details

Step #5: आपके channel का application submit किया जा चूका है play button आने में कम से कम 12 week या 2 month लगते है.

ठीक इसी तरह जब channel पर 10 लाख, 1 करोड़ या 5 करोड़ subscribers पूरे हो जायेंगे तो आप Gold, Diamond और Ruby button के लिए भी apply कर सकते है.

youtube creator awards कैसे मिलते हैं? (How do you get youtube creator awards) 

अब बात आती है की ये youtube creator awards आपको कैसे मिलते हैं? तो इसके लिए आपके चैनल पर कोई भी copyright strike या community guidelines strike नहीं होनी चाहिए यानी की आपका youtube channel good standing में होना चाहिए.

क्यूँ की youtube इन awards को देने से पहले आपके channel का review करता है की आपके youtube channel पर कोई दुसरे का video तो नहीं है या आपके channel पर कोई गलत video तो नहीं है.

इसलिए जब भी आप youtube channel बनाये खूब मेहनत करें और अपना खुदकी मेहनत से बना हुवा video upload करें. ताकि जब आपका youtube channel review किया जाये तो आपका youtube channel youtube creator award के लिए elegible हो.

YouTube पुरस्कार नियम (YouTube Award Rule)

* सिल्वर प्ले बटन – जब आपके एक लाख ( 100k ) सब्सक्राइबर हो जाएं

* Gold play button – जब आपके 1M ( दस लाख ) सब्सक्राइबर हो जाएं

* डायमंड प्ले बटन – जब आपके 10M ( 1 करोड़ ) सब्सक्राइबर हो जाएं

डायमंड प्ले बटन लेने वाली पहली सिंगर 

यूट्यूब की ओर से भारत में सबसे पहले जिस सिंगर को प्ले बटन मिला है उनमें नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नाम शामिल है। नेहा कक्कड़ के इस समय कुल 12.6 मिलियन सब्स्क्राइबर्स हैं।

F&Q : यूट्यूब प्ले बटन पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :- 

Q, यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन कब मिलता है?

Ans : जब आपके 1 लाख ( 100k ) subscriber होने पर ।

Q, डायमंड प्ले बटन कब मिलता है?

Ans: जब आपके 1 करोड़ ( 10M ) Subscribers होने पर

Q, YouTube Gold Play button price in India

Ans : यह एक तोहफा है जिसका कोई मूल्य नहीं होता

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  यूट्यूब प्ले बटन क्या है? यूट्यूब प्ले बटन कैसे प्राप्त करें? पूरी जानकारी   जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

यूट्यूब प्ले बटन क्या है? यूट्यूब प्ले बटन कैसे प्राप्त करें? पूरी जानकारी

Join our Facebook Group

Leave a Comment