YouTube से कैसे पैसे कमाए, यूट्यूब से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका क्या है?

दोस्तों YouTube से कैसे पैसे कमाए ? Youtube से आज बहुत सारे लोग हज़ारो और लाखों रुपये कमा रहे है और यह बिल्कुल सच है यह आप भी जानते होंगे। इसलिए ही आप यह जानना चाहते है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये जाते है। क्या आप भी Youtube से पैसे कमाना चाहते है परंतु आपको यह नही पता कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये जाते है। Youtube पर हर दिन लाखों video upload किये जाते है। जिनका एक मात्र उद्देश्य होता है यूट्यूब से पैसे कमाना।

अब बात आती है कि वो लोगो Youtube से पैसे कैसे कमाते है। आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इस Post को पूरा पढ़ने के बाद यूट्यूब से पैसा कमाने के हर तरीके के बारे में आप जान जायँगे। वैस तो internet से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। हम आपको internet से पैसा कमाने के Best 5 तरीको के बारे में पहले ही बता चुके है। Online पैसे कमाने के लिए youtube इन सब मे सबसे अच्छा तरीका है

इंडिया में Jio के आने के बाद internet सस्ता और fast हुआ है तब से india में youtube एक पैसे कमाने का ज़रिया बन गया है। इसे आप Online Business भी कहे सकते है। आज हर कोई यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करता है। जिसे youtube video creator पैसे कमाते है। जिन्हें youtuber कहा जाता है। सबसे पहले यह जान लेते है कि youtube क्या है और कैसे काम करती है। जिसे आपको यूट्यूब से पैसे कमाने में help मिलेगी।

YouTube से कैसे पैसे कमाए, यूट्यूब से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका क्या है?
TEJWIKI.IN 

YouTube से कैसे पैसे कमाए (How to earn money from youtube)

जब बात online से पैसे कमाने की होती है तब लोगों को दो ही अच्छे options नज़र आते हैं एक है Blogging और दूसरा है YouTube. बहुत से लोग Blogging को उसके अच्छे CPC होने के कारण ज्यादा पसंद करते हैं Youtube की तुलना में. या शायद Blogging में सिर्फ लिखना ही होता है जो की उन्हें ज्यादा आसान लगता है.

लेकिन वो शायद ये भूल जाते हैं की Blogging के अलावा भी एक बहुत ही अच्छी option हैं और वो है YouTube में video बनाना और उसे बाद में Monitize करना. आपको ये बात जान के ताजुब होगा की Youtube में आप Blogging की तुलना में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, और ये बात बिलकुल सच है. इसके साथ और एक भी कारण है की लोग पढने की तुलना में देखना ज्यादा पसंद करते हैं इसीलिए तो Books या किताबों की जगह हमारे Hindi films ज्यादा popular हैं और ये बात तो शायद आपको भी पता है.

क्यूँ Blogging की तुलना में Youtube ज्यादा अच्छा option है पैसे कमाने के लिए 

1) Domain और Hosting की Investment नहीं है 

YouTube की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है की आपको यहाँ Domain और Hosting के लिए पैसे invest करने की जरुरत नहीं है. जो की Blogging के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा है शुरुवाती दोर में. यहाँ आप अपने Channel के नाम पर ही अपना Online presence जाहिर कर सकते हैं.

आपके Youtube Channel में Viewers आपके सारे Videos और recent activities को देख सकते हैं जिससे की उनका Trust आपके प्रति बढ़ जाता है.

इसके साथ आपको शायद ये सुनकर अच्छा लगे की आपका data विस्व से एक Top Website में मेह्जुद है जिसका मतलब की इनका server दुनिए के लगभग सभी हिस्सों में मेह्जुद है जहाँ की Internet है और उसके साथ आपका data भी. अगर में Short में कहूँ तो ये की आप बिना की पैसे की कर्च किये अपने घर पर मेह्जुद रह कर में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

2) YouTube में आप पहले ही दिन से पैसे कमा सकते हैं 

YouTube की सबसे अच्छी बात जो मुझे लगती है वो ये है की इसमें आप पहले ही दिन से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक YouTube accout बनाना है और एक अच्छा सा video upload करना है. हाँ याद रहे की जो video आप upload कर रहे है वो YouTube और Adsense की Term and Condition को violate नहीं करनी चाहिए. और ये बात शायद Blogging में बिलकुल भी valid नहीं है.

3) YouTube में AdSense Approval पाना बहुत ही आसान है 

अगर हम Blogging mein AdSense approval की बात करें तो इसे पाने में अधिकतर Bloggers को 4 से 5 महीने लग जाते हैं वहीँ YouTube में AdSense approval पाना बहुत ही आसान सी बात है. हाँ यहाँ एक बात समझने वाली है की YouTube में AdSense Account “AdSense for content hosts” होता हैं जो की Traditional ads जो की blogs में दिखाते हैं उससे काफी अलग है और differently काम करता है. 

4) YouTube में बहुत ज्यादा visitors और एक बहुत बड़ा Platform मिलता है 

Blogs की तुलना में यहाँ Visitors की संख्या बहुत ही ज्यादा है. एक बार आपने कोई video upload कर दिया तब उसे instantly करोंड़ों लोग देख सकते हैं. और अगर आपका Video ज्यादा आकर्षक निकला तब तो आप बहुत कम समय में YouTube में celebrity बन सकते हो. जहाँ Blogging में ऐसे publicity पाने में बहुत दिन लग जाते हैं.

यूट्यूब से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका क्या है? (What is the best way to earn money from YouTube)

सुरु करने से पहले यूट्यूब चैनल कैसे बनाये जरुर पढ़े. ऐसे देखा जाये तो लोग बहुत से पैसे कमा लेते हैं YouTube का इस्तमाल करके. लेकिन ये उतना भी आसान नहीं जितना की प्रतीत होता हैं.

इसके लिए आपको पहले समझना होगा की ऐसे कोन से तरीके हैं जिनका इस्तमाल करके अच्छा पैसा हम कमा सकते हैं. मैंने उन्ही तरीकों के बारे में निचे लिखा है जिससे की आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. 

1. Google Adsense 

आपके YouTube Channel में आप AdSense की मदद से Monitize कर सकते हो. AdSense आपके Videos पर contextual प्रदर्शित करेगा. और जब भी कोई Viewer उस add में click करेगा तब आप उससे पैसे कमा सकते हैं. ये YouTube से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. 

2. Sponsored Video 

इस Type के video से पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपने channel को popular बनाना होगा और एक बार ये सभी के नज़र में आ जाये तब आप इससे अच्छा खासा कमा सकते हैं. Popularity के बढ़ते ही Sponsors आपको contact करेंगे अपने ads आपके Channels में प्रदर्शित करने के लिए. जिसे आप अपने Video के start में या End में दिखा सकते हो. इन्ही adds के लिए Companies आपको पैसे देती है.

3. Affiliate Marketing

इस तरीके का इस्तमाल करके भी आप बहुत सारे पैसे YouTube से कमा सकते हो और वो भी बहुत ही कम समय में. इसके लिए आपको कोई भी अच्छा एक Product चुनना होगा, फिर उसे इस्तमाल कर उसके ऊपर एक Review video बनाना होगा और उसके बाद उसकी Purchase link देनी होगी description में जिससे की आपके Viewers उसे खरीद सकें और जिसके की आपको Purchase के हिसाब से commission मिलती है.

इसी तरह आप इन सभी उपायों से YouTube से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यदि आपके पास Blog न भी हो तो आप YouTube से पैसे कमा सकते हो और एक बार आप Blog बना लिए तब तो आप ये YouTube Videos को अपने blog में intergrate कर सकते हो.

Youtube प्रायतः सभी Video Format को support करता है. इसमें Categoty की संख्या भी बहुत ज्यादा है जिससे की आपने पसंद के मुताबक Video add कर सकते हो. यहाँ Possibility अपार है और Earning भी.

CPM, RPM and eCPM क्या है? (What is CPM, RPM and eCPM) 

अगर आप Youtube को लेकर serious हो तब तो आपको इन सभी acronym के बारे में जरुर पता होना चाहिए. जिसके लिए आज में आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है.

 

CPM:

  • CPM का full form है Cost per thousand ads impression. जब कोई video पे ads
  • आते हैं तो प्रति हज़ार ads impression के हिसाब से advertisers pay करते हैं.
  • Time, gender, content, and factors ये सभी CPM को तय होने के आधार हैं .
  • CPM .50 cents से $10 तक per thousand impressions में vary करता है.
  • CPM seasonal होता हैं, उधाहरण स्वरुप छुट्टी के दिनों में CPM का मूल्य बढ़ जाता है.
  • English बोलने वाले देशों में CPM का मूल्य दुसरे देशों की तुलना में बेहतर होता है. 

RPM and eCPM:

  • RPM का full form है Revenue per thousand views.
  • YouTube लगभग 45% की ad revenue खुद रख लेता है जो की किसी Channel के video से generate हुई होती है.
  • RPM and eCPM दोनों similar हैं.eCPM = Earnings ÷ Monetized playbacks × 1000.
  • YouTube earning को पूरी तरीके से समझने के लिए आपको YouTube analytics समझना होगा.

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं? (When and how do I get money on YouTube) 

गांव में पैसे कमाने के तरीके में यूट्यूब बहुत अच्छा पर्याय है। जब आपके channel पर 1000 Subscriber पुरे होते है और साथ ही 4000 घंटे का Watch Time पूरा होता है तब आपको YouTube Partnership के लिए apply करना होता है। Subscriber क्या होते है यह तो आपको पता ही होगा लेकिन Watch Time के बारे में काफी कम लोग जानते है।

4000 घंटे का Watch Time मतलब की आपने जितने भी Videos Upload किये है उन्हें मिलाकर लोगो ने 4000 घंटे तक उसे देखा होगा।

YouTube Partnership के लिए Apply करने के बाद यूट्यूब आपके चैनल को देखता है Review करता है की आप किसी Policy का Violation तो नहीं कर रहे और Copyright Content तो नहीं इस्तेमाल कर रहे। YouTube से कैसे पैसे कमाए अगर आपके चैनल में कोई problem नहीं पाया जाता तो यूट्यूब की तरफ से उसे Approved कर दिया जाता है। एक बार आपका चैनल approved हो जाते है तो आपकी Earning शुरू हो जाती है।

YouTube से ज्यादा कमाने के लिए क्या करें और क्या नहीं

ये बात शायद आपके दिमाग में भी होगा की ऐसे क्या चीज़ें हैं जिसे करने से हर कोई एक अच्छा youtuber बन सकते हैं. क्यूँ बहुत ही कम YouTubers ज्यादा successful हैं और बाकि नहीं. इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए उन सभी चीज़ों की एक list बनायीं है जिससे की आप पालन करके एक अच्छा youtuber बन सकते हैं.

what to do to earn more from youtube 

  • ऐसे videos बनायें जो की आगे चलकर अच्छा perform करें (Evergreen Videos), i,e ऐसे videos जिनकी search ज्यादा हो.
  • ऐसे videos बनायें जो की interesting हो और जिसे Viewers पूरा देखें,
  • कुछ ऐसे Videos बनायें जो की ज्यादा engaging हो जिससे की ज्यादा Commnts, likes और Sharing हो.
  • अपने Users को Channel Subscribe करने के लिए उत्साहित करें.
  • आपके Videos का नाम सोच विचार कर के दें, और उसी हिसाब से उसमें description को लिखें और tags भी    उसी हिसाब से add करें ताकि आपकी videos indexed हो जाएँ और search result में प्रदर्शित हो.
  • बहुत सारे Videos बनाएं और अच्छी quality की बनाएं. Videos बनाने में कभी हार न मानें.
  • अपने Videos को Social Media में Share जरुर करें ताकि लोग इसके बारे में जान सके.
  • दुसरे Channels के साथ जुड़ें और एक दुसरे का Promotion करें जिसे की Cross promotion भी कहा जाता है.

What not to do to earn more from YouTube

  • सबसे जरुरी बात यह है की कभी भी किसी दुसरे का video copy paste न करें. ऐसा करने से आप बहुत ही जल्द पकडे जायेंगे आपका account ban हो जायेगा और videos भी delete कर दिए जायेंगे.
  • YouTube के नियम के अधीन ही Videos बनायें और explicit videos कभी भी न बनाएं जिसे बनाने की permission YouTube नहीं देता

यूट्यूब  चैनल  शुरू करने के लिए 10 बेस्ट तरीका (10 Best Ways to Start a YouTube Channel) 

YouTube channel हमेशा ऐसे topic पर Start करें। जिस पर ज्यादातर लोग देखना पसंद करते हैं और लोगों को उस तरह की videos को देखना ज्यादा अच्छा लगता है। तो यहां पर हमने आपको top 10 YouTube channel topics के बारे में बताएं। जिन पर आप वीडियोस बना सकते हैं और यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। 

1. Educational channel. 

अगर आपको education field में रुचि और ज्ञान है। तो आप एक education channel बना सकते हैं। आज के समय में बहुत सारे students ऐसे हैं। जो पैसे ना होने के कारण coching से नहीं पढ़ पाते। तो आज के समय में ज्यादातर लोग online पढ़ना चाहते हैं। तो आप एक बना सकते हैं। जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं और आज के समय में education channel काफी चल भी रहे हैं। 

2. health tips channel. 

अगर आपको health और fitness में रुचि है। तो आप एक health tips channel बना सकते हैं। आज के समय में लोग अपने health के प्रति बहुत ही जागरूक हो गए हैं। और आजकल लोग अपने छोटे मोटे सवालों के जवाब यूट्यूब पर ही खोजने का प्रयास करते हैं।

तो आप इस तरह का चैनल बना सकते हैं। मगर इसमें यह दिक्कत है कि अगर आपको इन सभी चीजों के बारे में जानकारी है। तभी आप इस तरह की यूट्यूब चैनल को बनाएं वरना नहीं। और health topic एक बहुत बड़ा topic है। इसमें कई तरह की YouTube channel बनाए जा सकते हैं। 

3. beauty tips channel. 

Health के बाद एक और ऐसा topic है। जिसे यूट्यूब पर बहुत बार search किया जाता है और वह है beauty tips। आज के समय में लड़का हो या लड़की दोनों ही अपने आप को खूबसूरत दिखाना चाहते हैं। जिसके लिए वह YouTube का सारा लेते हैं। आप इसी विषय के ऊपर YouTube channel बना सकते है।

मगर इसमें भी आपको जानकारी होनी चाहिए। तभी आप इस तरह के YouTube channel को बनाएं। और इस प्रकार के channel में affiliate marketing ज्यादा होती है क्योंकि कई सारी कंपनियां आपसे अपने product को review के लिए भेजती हैं। जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। 

4.cooking tips channel. 

कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें खाना खाने का शौक होता है। वहीं कई लोग ऐसे होते हैं। जिन्हें खाना बनाने का शौक होता है। YouTube से कैसे पैसे कमाए आज के समय में लोगों का lifestyle बदल गया है और आज लोग खाना खाने के साथ-साथ बनाने का भी शौक रखते हैं। इसलिए आप यूट्यूब पर ही cooking channel बना सकते है।

जिसमें आप cooking tips दे सकते हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल को पसंद करें। महिलाओं के लिए यह topic ज्यादा फायदेमंद है। जो दिन में खाली रहती हैं। वह इस तरह के channel को बना सकती हैं और YouTube से पैसे भी कमा सकती है। 

5. comedy channel. 

यह YouTube पर सबसे ज्यादा search और देखा जाने वाला content है क्योंकि कौन है। जो हंसना नहीं चाहता। अगर आपके पास कोई ऐसा हुनर है। जिससे आप लोगों को हंसा सकते हैं। तो देर मत कीजिए अपना खुद का एक YouTube बनाइए और लोगों को हंसाईये।

अगर आप चाहे तो अपनी खुद की एक team भी बना सकते हैं। जिससे आप सभी मिलकर videos को बना सकते हैं और वैसे भी ज्यादातर लोग यूट्यूब का इस्तेमाल अपने entertainment के लिए करते हैं और comedy videos बहुत जल्दी viral भी हो जाते हैं।

6. technology channel. 

वैसे देखा जाए तो इस category के ऊपर YouTube पर सबसे ज्यादा channel है। और India में तो जिन लोगों ने अपने YouTube channel की शुरुआत की उनमें से ज्यादातर लोगों ने अपने YouTube channel की शुरुआत technology से ही की है।

जिस कारण यूट्यूब पर इस category में बहुत ही ज्यादा competition है। मगर जरूरी नहीं की competition है तो आप इसमें सफल नहीं हो पाएंगे। अगर आपके पास technology से संबंधित unic Idea आज हैं। तो आप इसमें अपना हाथ आजमा सकते हैं और technology channel बना सकते हैं।

7. Blogging channel. 

कुछ समय पहले लोग इस तरह के Topic पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। मगर आज के समय में लोग जानना चाहते हैं कि blog क्या होता है या website को कैसे बनाया जाता है। या blogging से पैसे कैसे कमाते हैं और इसी विषय के ऊपर यूट्यूब पर कई channel है। अगर आपको blogging में जानकारी है।

तो आप इस विषय के ऊपर YouTube channel बना सकते हैं। हालांकि अभी भी इस विषय के ऊपर ज्यादा view से नहीं मिलते क्योंकि अभी भी बहुत सारे लोग जानते ही नहीं कि blogging क्या होती है।

जो जिस कारण वह इसको नहीं दिखते मगर ऐसा नहीं है कि यह नहीं चलता अगर आपको knowledge है। तो आप blogging के ऊपर YouTube channel बना सकते हैं। अब तो आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए के बारे में काफी सारी जानकारी हो गई है तो चलिए और जानते हैं। 

8. News channel. 

मेरे हिसाब से देखा जाए तो यह एक ऐसा topic है। जो बहुत ही ज्यादा चलता है। आपने देखा होगा लोग आजकल news में काफी रूचि लेने लगे हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग news को tv पर ना देकर अपने mobile पर देखते हैं। और जरूरी नहीं है कि news में आप normal चीजें ही दिखाएं आप कई तरह की न्यूज़ दे सकते हैं जैसे- technology, fitness, finance, cooking आदि इन सभी के ऊपर भी आप न्यूज़ दे सकते हैं। जिन्हें लोग देखना पसंद करते हैं। 

9. Government scheme channel. 

आप government scheme के ऊपर भी एक YouTube channel बना सकते हैं। जिसमें आप सरकार की आने वाली वह उनकी कई सारी योजनाओं के ऊपर लोगों को समझा सकते हैं और वैसे भी लोगों को सरकारी योजनाओं को जानना बहुत अच्छा लगता है। और लोग इस तरह की videos को देखना पसंद भी करते हैं।

जिसमें आप उन्हें सरकार की scheme के बारे में बताते हैं। तो आप इस विषय के ऊपर एक YouTube channel बना सकते हैं। इस विषय के ऊपर YouTube channel बनाना ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि लोग इस तरह की वीडियोस को ज्यादा देखते हैं।

10. Employment channel. 

आज हमारे देश में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है और युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी। जिस कारण आजकल लोग हर जगह से रोजगार की जानकारी जुटाने की कोशिश करते हैं। आप इस विषय के ऊपर भी है YouTube channel बना सकते हैं। YouTube से कैसे पैसे कमाए आप अपनी इस YouTube channel में नए नए business ideas को भी शेयर कर सकते हैं। आजकल लोग business में ज्यादा रूचि लेने लगे हैं। इसमें आप उन्हें ऐसे बिजनेस को बता सकते हैं। जिनमें लागत कम पर मुनाफा ज्यादा हो।

यहां पर हमने आपको Top 10 YouTube channel topics के बारे में बताया। जिन पर आप अपना खुद का ही YouTube channel बना सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इन category में आपको सफलता जल्दी मिलेगी क्योंकि इस तरह के YouTube channel को लोग बहुत ज्यादा देखना पसंद करते हैं। वही अभी तक हमने आपको बताया कि YouTube se paise kaise kamaye आप जानते हैं लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न।

यूट्यूब पर किस प्रकार के Videos आप बना सकते हैं? (What type of videos can you make) 

जैसे कि मैंने पहले ही कहा है की ऐसे Videos बनाये जो की देखने में interesting हो और जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करे. ऐसे की कुछ प्रकार के Videos के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप भी अच्छा Videos बना सकते हैं.

1. Images voice over के साथ: Interesting facts, रोचक जानकरी, अद्भुत बातें जैसे कई photos की collection को arrange करके उसमें अपना Voice देकर भी video बनाया जा सकता है.

Lists: किसी की भी Lists, जैसे की “10 best dialoges of all times”, “10 dangerous मकाने जिसमें रहना नामुमकिन है” “7 शापित Railway Station पुरे दुनिया भर के” इत्यादि..

2. Tutorials: किसी ऐसे चीज़ की जिसकी Tutorial पहले से मेह्जुद नहीं है.

3. Reviews: हमारे daily में इस्तमाल करने वाले items, किसी Flight का, किसी Hotel का या फिर किसी Resturant का, इस सभी का Reviews लोग अपने इस्तमाल में लाने से पहले जरुर देखते हैं.

4. Time Lapse Videos: ऐसे Videos जो कि आपके पुराने दिनों के यादों को तरोताजा कर दे, ऐसे videos को सभी पसंद करते हैं.

Patience ही successful होने का मंत्र है, अगर आपको किसी भी Field में successful होना है तब आपको धेर्य रखना होगा. अपने विसम परिस्तिती में निडर होकर खड़ा होना होगा कहीं तभी जाकर आप एक Successful YouTuber बन सकोगे. और एक बार आपकी अच्छी fan following बन जाये तब तो आप इस field में अच्छा पैसा कमा सकोगे.

( FAQ ) अक्सर पूछे जाने सवाल जवाब – 

1. यूट्यूब कैसे काम करता है?
उत्तर :- यूट्यूब गूगल एडसेंस के जरिए रेवेन्यू-शेयरिंग मॉडल पर काम करता है. कंटेंट क्रिएटर विज्ञापनों के जरिए यूट्यूब पर पैसा कमाते हैं.

2. यूट्यूब पर सबसे फेमस कौन है?
उत्तर :- पहला नाम Pewdiepie जो काफी सालों से YouTube पर राज कर रहा था।

3. यूट्यूब 1 मिलियन पर कितना पैसा देता है?
उत्तर :- YouTube पर 1 लाख व्यूज पर 30 $ से 50$ बन जाते है अनुमान के अनुसार 1 मिलियन व्यूज पर 500$ से 1000 $ डॉलर बन सकते है।

4. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
उत्तर :- फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार रेयान काजी को यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों की सूची में टॉप पर रखा गया है।

5. यूट्यूब से कितनी कमाई होती है?
उत्तर :- यह कमाई आपके चैनल पर आ रहे विज्ञापनों के जरिए होती है. यूट्यूब से जो भी कमाई होती है, उसका 45 फीसदी हिस्सा यूट्यूब के पास जाता है और शेष 55 फीसदी आपके पास आएगा.

6. यूट्यूब 1000 व्यूज का कितना पैसा देता है?
उत्तर :- यूट्यूब वीडियो advertisement का कोई निश्चित click नहीं है इसीलिए कभी आपको एक click मैं 0.50 डॉलर भी मिल सकते है या कभी एक क्लिक में 0.1 डॉलर भी मिल सकता है लेकिन एक अनुमान के अनुसार यूट्यूब आपको 1000 व्यूज के 1$ डॉलर मिल सकता है यानि 70 रूपये।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख YouTube से कैसे पैसे कमाए, यूट्यूब से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका क्या है?  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

YouTube से कैसे पैसे कमाए, यूट्यूब से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका क्या है?

Join our Facebook Group

Leave a Comment