YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए हर महीने – लाखों रुपए

दोस्तों YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए हर महीने – लाखों रुपए आज में आपको Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी दूँगा। दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स Youtube का new Feature है जो अभी Beta Version में है। यूट्यूब इसको worldwide प्रमोट करने के लिए काफी मेहनत कर रहा है। यूट्यूब शॉर्ट्स की सबसे ख़ास बात यह है की इसके ऊपर views बहुत तेजी से आते है।

में आपको comparison से यह बात clear करता हूँ। आप एक वीडियो create करे और उसकी length 1 मिनट से अधिक रखे और यूट्यूब पर अपलोड करे। उस वीडियो पर व्यू आने के कम चान्सेस है। परन्तु अगर आप वही वीडियो youtube shorts के criteria को fulfill करते हुए अपलोड करते है।

उस पर डेफिनाटेली views आयंगे। व्यूज आने के मुख्य कारण यूट्यूब के द्वारा शॉर्ट्स को प्रमोट करना है। दोस्तों , शॉर्ट्स पर ज्यादा व्यूज आने की वजह से आपके सामने पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल जाते है। आज में आपको वही explain करूँगा की आप किस प्रकार यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते है।

में आपके साथ अपनी बहुत सारी strategy share करूँगा जिसको अमल करने से आप बहुत सारा पैसा कमा पायंगे। चलिए अब हम आज की पोस्ट शुरू करते है।

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए हर महीने - लाखों रुपए
TEJWIKI.IN

YouTube Shorts क्या है? (What is YouTube Shorts)

YouTube ने हाल में ही एक नया Feature लांच किया है जिसे कि YouTube Shorts के नाम से जाना जाता है. जिसका इस्तेमाल करके कोई भी यूजर एक Shorts Video बना सकता है और YouTube के द्वारा पैसे कमा सकता है. आप कम से कम 14 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक का एक Shorts Video बना सकते हैं.

YouTube Shorts में ज्यादा Confuse होने की जरूरत नहीं है यह केवल एक Shorts Video Platform हैं जो कि YouTube ने अपने Viewer और ट्रेंड को ध्यान में रखकर बनाया है.

YouTube Shorts Video कैसे बनायें? (How to make YouTube Shorts Video)

YouTube Shorts Video को आप YouTube की एप्लीकेशन में जाकर भी बना सकते हैं. और आप चाहें तो किसी विडियो एडिटर की मदद से भी YouTube Shorts Video बना सकते हैं.

YouTube में Shorts Video अपलोड कैसे करें (How to Upload Shorts Video to YouTube)

अगर आपको नहीं पता कि YouTube Shorts Video कैसे बनाते हैं तो इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले YouTube App को ओपन कर लीजिये.
  • इसके बाद आपको सबसे नीचे + का आइकॉन दिखेगा. आपको इस आइकॉन पर क्लिक करना है.
  • यहाँ पर आपको Create A Shorts का Option मिल जाएगा. आप इस पर क्लिक करके Shorts Video बना सकते हैं.
  • अगर आपके फ़ोन में पहले से कोई Shorts Video हैं तो आप उसे भी अपलोड कर सकते हैं.
  • इसके बाद Shorts Video का टाइटल लिखें और विडियो को अपलोड कर दें.
  • इस प्रकार से आप YouTube में Shorts Video अपलोड कर सकते हैं.

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए हर महीने – लाखों रुपए (How To Earn Money With YouTube Shorts Every Month – Lakhs Of Rupees)

YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए 7 सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में हमने आपको नीचे बताया है –

  • Affiliate Marketing
  • Brand Promotion
  • अन्य चैनल को प्रोमोट करके
  • खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करके
  • वेबसाइट में ट्रैफिक भेजकर
  • यूट्यूब शोर्ट विडियो को मोनेटाइज
  • YouTube Shorts Fund के द्वारा

#1 – एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा YouTube Shorts से पैसे कमाए

आप YouTube Shorts के द्वारा किसी भी एफिलिएट प्रोडक्ट को आसानी से प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. जिन लोगों को पता नहीं है एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में उन्हें बता दूँ कि,

“एफिलिएट मार्केटिंग ऐसी मार्केटिंग होती है जिसमें आपको किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को एक लिंक के द्वारा बेचना होता है, और जब कोई यूजर आपके लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी आपको कुछ प्रतिशत तक कमीशन देती है.”

आप किसी भी एक Niche पर YouTube Shorts बना सकते हैं. जैसे Health, Make Money Online आदि पर, और उससे Related प्रोडक्ट को एफिलिएट करके पैसे कमा सकते हैं.

#2 – Brand Promotion के द्वारा YouTube Shorts से पैसे कमाए

YouTube Shorts अभी YouTube का नया Feature है, इसलिए इसमें Competition कम है, आप जितने जल्दी YouTube Shorts का इस्तेमाल करेंगे उतना फायदा आपको मिलेगा.

अगर आप एक बार YouTube Shorts के द्वारा Popular बन जाते हैं तो बहुत सारी कंपनी आपके पास अपने Brand को Promote करने आयेंगे, और बदले में आप अच्छे – खासे पैसे कमा सकते हैं.

#3 – अन्य चैनल को प्रोमोट करके Youtube शॉर्ट्स से पैसे कमाए

अगर आपके YouTube Shorts से Subscriber बढ़ जाते हैं तो YouTube पर नए Creator आपके पास आयेंगे अपने चैनल को प्रोमोट करने के लिए. जिसके बदले में आप अच्छे – खासे पैसे Charge कर सकते हैं.

#4 – खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाए

अगर आपके पास खुद के प्रोडक्ट हैं तो आप YouTube Shorts के द्वारा अपने प्रोडक्ट को भी प्रमोट कर सकते हैं. आप चाहें तो अपने Niche से Related प्रोडक्ट को बनाकर प्रमोट भी कर सकते हैं. YouTube Shorts के द्वारा आपके प्रोडक्ट की अच्छी बिक्री होगी.

#5 – खुद की वेबसाइट को प्रमोट करके पैसे कमाए

आप अपनी एक वेबसाइट बना सकते हैं और उसे Google AdSense से Approve करवा सकते हैं. YouTube Shorts के द्वारा आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते हैं और वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं.

#6 – यूट्यूब Shorts Video को मोनेटाइज करके

आप यूट्यूब Shorts की Criteria पूरा होने के बाद मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. YouTube Shorts को मोनेटाइज करने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा.

  • 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए.
  • 4000 Watch Hour कम्पलीट होने चाहिए.
  • विडियो Copyright नहीं होने चाहिए.
  • चैनल पर किसी प्रकार की स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए.

जब आपके YouTube Shorts Video मोनेटाइज हो जाते हैं तो विज्ञापन दिखाने की भी इसमें कुछ शर्तें हैं जैसे कि –

  • यूजर को विज्ञापन तभी दिखेगा जब वह Notification के द्वारा या Direct आपके चैनल पर आकर Shorts Video देखेगा.
  • अगर यूजर YouTube Shorts विकल्प के द्वारा Shorts Video देखता है तो उसे कोई विज्ञापन नहीं दिखाई देगा.
  • आप अच्छे Quality Shorts विडियो जिसमें नॉलेज अधिक हो, बनाकर YouTube Shorts Video को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.

#7 – YouTube Shorts Video Fund से पैसे कमाए

अगर आप एक Original YouTube Video Creator हैं तो आप YouTube Shorts Video Fund के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं. YouTube Shorts Video के द्वारा YouTube क्रिएटर को कुछ Bonus देता है. यह Bonus हर महीने की 7 से 10 तारीख तक आपकी Mail पर आता है.

Bonus क्लेम करने के लिए आपके पास एक AdSense Account होना चाहिए. आप YouTube की Policy को Accept करके बोनस क्लेम कर सकते है. YouTube Shorts Video Fund हर महीने के 21 से 25 तारीख तक आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है.

लेकिन YouTube Shorts Video Fund प्राप्त करने के कुछ Eligibility Criteria हैं जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं –

  • आपका विडियो YouTube की Community Guideline, Copyright और Monetization Policy का पालन करना चाहिए.
  • YouTube चैनल और विडियो में किसी तीसरे पक्ष और सोशल मीडिया का लोगो या वाटरमार्क नहीं होना चाहिए.
  • आपका कंटेंट Original होना चाहिए. Copyright Content में आपको फण्ड नहीं मिलेगा.
  • आपके चैनल पर पिछले 180 दिनों में कम से कम 1 विडियो अपलोड होना चाहिए.
  • आपकी उम्र 13 साल या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • अगर आप इस Criteria को Follow करके हैं तो आप भी YouTube Shorts Video Fund के लिए Eligible होंगे.

YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए बेस्ट तरीका (Best way to earn money from YouTube Shorts)

  • YouTube Shorts हमेशा एक Niche पर बनाएं, इससे आप कम ट्रैफिक पर भी अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं.
  • अपने Niche से Related Product पर Shorts बनायें, इससे आप एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं.
  • Informative Video बनायें, अपने विडियो में Viewer को कुछ Value दें.
    अधिकतम 1 मिनट का Shorts Video आप बना सकते हैं.
  • शुरुवात में Daily 2 Shorts Video जरुर अपलोड करें.
  • इन कुछ टिप्स को फॉलो करके आप अपने YouTube Shorts को वायरल कर सकते हैं और आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

FAQ-YouTube शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Can we earn money from YouTube shorts?

Ans – हाँ , आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमा सकते है। youtube ने Youtube Shorts Fund की घोसणा की है जो अच्छे creators को उनके काम के लिए दिया जायगा।

Q2) Are YouTube shorts worth it?

Ans – हाँ , आप यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से अपने चैनल को ग्रो को कर सकते है।

Q3) How do YouTube shorts go viral?

Ans – अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर Consistently work करते है तो आपकी वीडियो वायरल जा सकती है।

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए हर महीने – लाखों रुपए जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए हर महीने – लाखों रुपए

Join our Facebook Group

Leave a Comment