B.Tech क्या हैं? B tech कोर्स की तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों B.Tech क्या हैं? आज की इस पोस्ट में हम आपको बीटेक कोर्स की डिटेल में जानकारी देंगे कि BTech Kya hai. BTech kaise kare. अगर आपका भी सपना बीटेक कोर्स करने का है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको इस कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी तो देंगे ही, साथ ही हम आपको 5 बेस्ट बातें आपको बताएंगे, जो कीं बीटेक कोर्स करने वालों को पता होनी चाहिए। नही तो बीटेक कोर्स करने के बाद में उनका इंजीनियर बनने का सपना भी अधूरा रह सकता है।

आजकल बहुत से लोग गूगल में सर्च करते हैं कि BTech Me Career kaise banaye या बीटेक करने के बाद में इंजीनियर कैसे बने। बीटेक में एडमिशन कैसे मिलेगा। इसकी फीस कितनी होती है। कितने साल का ये कोर्स होता है। बेस्ट कॉलेज बीटेक के लिए कौन से हैं (Best B Tech College in India) कोर्स के बाद जॉब कैसे मिलेगी। इन सभी के बारे में हम इस पोस्ट में डिटेल में डिसकस करेंगे। अगर आपका भी सपना Engineer बनने का है तो आपको ये आर्टिक्ल जरूर ही पढ़ना चाहिए। चलिये B Tech course details in hindi इसके बारे में अब आपको बताते हैं। सबसे पहले हम आपको बता दें कि BTech kya है।

B.Tech क्या हैं? B tech कोर्स की तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में
TEJWIKI.IN

B.Tech क्या हैं? (What is B.Tech) 

बी टेक एक अंडरग्रेजुएट अकैडमिक इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स हैं जो बच्चे इंजिनियर बनना चाहते हैं वो 12th क्लास पूरी करने के बाद B Tech में एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने में पूरे साल का समय लगता हैं। इसकी पढाई हम IITs, NITs जैसे Top Engineering College से कर सकते हैं। बी टेक हमें कई तरह के Engineering Course करने के विकल्प देता हैं। Civil Engineering, Chemical Engineering या Computer Engineering करने के लिए आपको B Tech करना होता हैं।

Engineer बनने के लिए B.Tech के अलावा एक और डिग्री कोर्स होता हैं जिसका नाम हैं B.E ( Bachelor of Engineering). हालाँकि B tech और BE में कुछ ख़ास फर्क नहीं होता हैं। दोनों के पाठ्यक्रम सामान ही होते हैं।

B.Tech (बीटेक) / इंजीनियरिंग के लिए पात्रता (Eligibility for B.Tech (B.Tech) / Engineering)

कोई भी स्टूडेंट अगर बीटेक करना चाहता है तो उसे निम्न शर्तों को पूरा करना होता है-

  • भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय के साथ न्यूनतम योग्यता 10 + 2
  • अधिकांश कॉलेजों में +2 या इंटरमीडिएट में न्यूनतम प्रतिशत 50 से ऊपर होना चाहिए।
  • जिन छात्रों ने पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग पूरी कर ली है, वे भी सीधे दूसरे वर्ष में बीटेक या इंजीनियरिंग कोर्स में शामिल हो सकते हैं।

B.Tech (बीटेक) कोर्स में प्रवेश (Admission to B.Tech (B.Tech) Course)

अगर कोई छात्र भारत में बीटेक कोर्स करना चाहता है, तो वह दो तरीकों से किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक कोर्स में प्रवेश ले सकता है-

  • प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग प्रवेश
  • इंजीनियरिंग में सीधे प्रवेश

बीटेक प्रवेश के लिए शीर्ष प्रवेश परीक्षा (Top Entrance Exams for B.Tech Admission)

  • JEE MAIN- IIT, NIT और भारत के अन्य शीर्ष कॉलेजों के लिए
  • जेईई एडवांस- केवल आईआईटी के लिए
  • बिट्सैट- बिट्स पिलानी कॉलेज के लिए
  • SRMJEEE- कॉलेजों के SRM समूह के लिए
  • VITEEE- वीआईटी कॉलेज के लिए
  • MIT- मणिपाल इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए
  • KITEE- कलिंग इंजीनियरिंग कॉलेज, भुवनेश्वर के लिए
  • WBJEE- पश्चिम बंगाल इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए

बीटेक के लोकप्रिय शीर्ष शाखाएँ (Popular Top Branches of BTech)

इंडिया में 50 से भी ज्यादा बीटेक के ब्रांचेज पढ़ाए जाते हैं, जिनमें से प्रमुख निम्न है

  • अंतरिक्ष(Aerospace) इंजीनियरिंग
  • एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  • कृषि इंजीनियरिंग
  • बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
  • बायोटेक इंजीनियरिंग
  • बायो-केमिकल इंजीनियरिंग
  • रासायनिक अभियांत्रिकी
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग
  • जनन विज्ञानं अभियांत्रिकी
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • मरीन इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • नैनो टेक्नोलॉजी
  • परमाणुवीय इंजीनियरिंग
  • प्लास्टिक इंजीनियरिंग
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

बीटेक के टॉप कॉलेज (Top colleges of btech)

इंडिया में 5000 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जिनमें अधिकतर प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, कुछ प्रमुख फेमस इंजीनियरिंग कॉलेजेस के नाम निम्न है-

  • इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मद्रास
  • इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी न्यू दिल्ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खरगपुर
  • इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कानपुर
  • अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी त्रिची
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला
  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
  • एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पिलानी
  • मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मणिपाल

बीटेक कोर्स फीस

बीटेक कोर्स के लिए ट्यूशन फीस अलग-अलग कॉलेजेस के लिए अलग-अलग होता है, जहां सरकारी कॉलेजेस का ट्यूशन फीस कम होता है, वहीं प्राइवेट कॉलेज का ट्यूशन फीस ज्यादा होता है।

इंडिया में बीटेक कोर्स का ट्यूशन फीस 40000 पर ईयर से लेकर 500000 per year भी हो सकता है जो पूरी तरह कॉलेज और ब्रांच के ऊपर डिपेंड करता है।

B tech कोर्स की तैयारी कैसे करे (How to prepare for b tech course) 

ये बात तो आपको पता ही चल चुका है की b tech मे admission लेने से पहले आपको entrance exam clear करना होगा और ये प्रवेश परीक्षा आसान नही होता आपको इस प्रवेश परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी पड़ेगी ताकी आप प्रवेश परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त कर सके। तो चलिए अब हम b tech की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के कुछ टिप्स जान लेते है । B.Tech क्या हैं? जिससे की आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने मे मदद मिल सके।

Exam paper Pattern — b tech के प्रवेश परीक्षा की अच्छी से तैयारी के लिये आपको सबसे पहले परीक्षा के paper Pattern को अच्छे से समझ लेना चाहिए। और आपको b tech के प्रवेश परीक्षा के sample paper को भी solve करना चाहिए इससे आपको काफी मदद मिलेगी entrance exam की preparation मे।

Time table — बी टेक प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के दौरान आपको अपने कमजोर विषयों पर विशेष जोर देने चाहिए आप जिस विषय मे कमजोर है उस विषय पर थोड़ा ज्यादा समय देना चाहिए । और आपको एक time table बनाना चाहिए और उस time table का सही रुप से पालन करना चाहिए।

Join coaching — b tech के प्रवेश परीक्षा की तैयारि करने के लिए आप coaching भी join कर सकते है अगर आप coaching join करते है तो आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी मे काफी मदद मिलेगी क्योकी वहा पर टीचर आपके कमजोर विषयों को अच्छे से कवर करते है । इस लिये हो सके तो आप coaching जरुर join करे।

Practice kare — ये बात तो आपको पता ही होगी की Practice makes perfect इसलिए आपको परीक्षा से पहले जितना हो सके उतना practice करना है ताकी आपको परीक्षा के एक दिन पहले दबाव ना महसूस हो और आप प्रवेश परीक्षा अच्छे से दे सके ।

तो ये कुछ टिप्स थे जिससे आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने मे मदद मिलेगी आपको इन टिप्स को follow करना चाहिए ।

बीटेक कोर्स का स्कोप (Scope of B.Tech Course)

अगर किसी स्टूडेंट ने एक अच्छे कॉलेज से अच्छे ढंग से पढ़ाई किया है, तो वह एक अच्छे भविष्य की उम्मीद कर सकता है।

बीटेक करने के बाद एक अच्छी नौकरी अच्छी सैलरी के साथ मिलना बहुत आसान हो जाता है

अधिकतर स्टूडेंट्स को एक अच्छी नौकरी मिल जाती है और कुछ को तो करोड़ों ke package में भी प्लेसमेंट मिला है।।

बहुत सारे स्टूडेंट, इंजीनियरिंग करने के बाद आगे मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी मतलब एमटेक कोर्स भी करते हैं, ताकि वह रिसर्च के field me जा सके।

बी.टेक कोर्स के बाद भूमिकाएँ (Roles after B.Tech course)

B.tech पाठ्यक्रम के बाद अधिकांश छात्रों को निम्नलिखित भूमिकाएँ मिल रही हैं-

  • इंजीनियर
  • कनीय अभियंता
  • व्याख्याता
  • बैंकर
  • शोधकर्ता

B.tech में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? (Which is the best course in B.tech)

बीटेक के सारे कोर्स ही अच्छे हैं, और डिमांड में है इसीलिए चल रहे हैं ।
आपको अपने इंटरेस्ट aur jarurat के अनुसार चुनना होगा, कि आपके लिए सबसे अच्छा ब्रांच कौन सा होगा।
वहीं अगर देखा जाए तो अभी सबसे ज्यादा डिमांड कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का है, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करने वाले अधिकतर बच्चों को अच्छी नौकरी, अच्छे पैकेज के साथ मिल जाती है।

FAQ  – B tech  बारे में अक्सर  पूछे जाने सवाल जवाब –

Q — B Tech ka full form kya hai 
A — B Tech का full form Bachelor of Technology होता है
Q — b tech kitane saal ka hota hai 
A — b tech 4 साल का course होता है 
Q — b tech ke baad kounsa course kar sakte hai 
A — आप b tech के बाद M tech course कर सकते है
Q — B tech karane ke baad salary kitani milati hai
A — B tech करने के बाद आपको 5 से 6 लाख प्रती वर्ष की salary मिल सकती है  

Conclusion 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख B.Tech क्या हैं? B tech कोर्स की तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

B.Tech क्या हैं? B tech कोर्स की तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

Join our Facebook Group

Leave a Comment