Mobile से डायरेक्ट youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करे की जानकारी

दोस्तों Mobile से डायरेक्ट youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करे :- YouTube दुनिया की एक पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट है जहाँ हर प्रकार की Video उपलब्ध होती हैं। कभी-कभी ऐसा होता ही जब आप YouTube पर कोई वीडियो देख रहे होते हैं और वो वीडियो आपको पसंद आ जाती है तब आप उसे डाउनलोड कर अपनी मोबाइल गैलरी सेव करना चाहते हैं। पर हम सभी जानते है कि YouTube अपने उपयोगकर्ताओं को किसी भी कंटेंट को डाउनलोड करने की अनुमति नहीं प्रदान करता और तब हम सोचते है कि हम अपने मोबाइल में Youtube Videos Download Kaise Kare जिससे इसे हम बाद में या Offline देख सकें।

अगर आप भी Youtube Videos को डाउनलोड कर अपने दोस्तों से शेयर करना चाहते है या उसे अपनी WhatsApp Status बनाना चाहते है, तो आज हम आपको ऐसे तीन बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप Youtube के किसी भी कंटेंट को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

आज के समय में YouTube पर यूजर्स की जरुरत के हिसाब से लगभग सभी प्रकार की Videos जैसे- Education, Comedy, Entertainment, News इत्यादि उपलब्ध होती है। वे लोग जिनके पास ऑनलाइन वीडियो देखने का समय नहीं है वे इस पोस्ट ‘यूट्यूब में वीडियो कैसे डाउनलोड करें’ में बताये गए तरीकों को फॉलो करके बेहद ही आसानी से अपने मनपसंद YouTube Ki Video Gallery Me Save करके बाद में अपने फ्री समय में ऑफलाइन देखने का आनंद ले सकते है। तो चलिए अब बिना देर किए YouTube Se Video Kaise Download Kare इसकी प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं।

Mobile से डायरेक्ट youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करे की जानकारी
TEJWIKI.IN

1. ByClick downloader से PC में youtube video download करे 

अगर आप PC में youtube video download कैसे करे जानना चाहते है तो आप ByClick Downloader software का इस्तेमाल कर सकते है, यह एक बोहोत ही अच्छा video downloading software है जो कि इस्तेमाल करने में बोहोत आसान है और इसमे आपको बोहोत से अच्छे features मिलते है।

इसमे आप direct youtube videos को software में सर्च करके डाउनलोड कर सकते है या फिर video url paste करके भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है इसके अलावा आप video को mp3 में भी डाउनलोड कर सकते है। इस software को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते है।

Note – इस software को आप download करने के बाद एक दिन बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है उसके बाद आपको इस software का इस्तेमाल करने के लिए इसका premium लेना पड़ेगा जिसकी कीमत 10$ (10 dollar) है।

2. Mobile से डायरेक्ट youtube वीडियो डाउनलोड करे 

मै जो आपकोें mobile से youtube से video download करने की trick बताने वाला हूँ इसमे आपको URL change करने की जरूरत नही है और ना ही आपको browser में किसी website open करने की जरूरत है। मैआपको एक Android application के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आप direct youtube से video downloadकर पाएंगे।

1. सबसे पहले आपको Vidmate app download करना होगा, जिसे आप नीचे download button पर click करके download करे और install करे।

Download Vidmate
2. Vidmate install हो जाने के बाद आप vidmate ओपन करे और फिर vidmate app से बाहर आ जाये।

3. अब आप अपने mobile में youtube में उस video जो प्ले करे जिसे आप download करना चाहते है.

4. अब आपको video के title के नीचे जो share button दिख रहा होगा उसपर click करे।

5. अब आपको बोहोत सारे apps दिख रहे होंगे इसमे आपको vidmate के app को select करना है जिसमे download video लिखा होगा।

6. download video पर click करते ही vidmate app open हो जाएगा और यहा आपको mp3 aur video दोनों option मिलेंगे आपको video जिस format और जिस quality में चाहिए उसपर click करे और download button पर click करदे।

7. अब आपकी video download downloading start हो चुकी है, इसी तरह आप किसी भी video को direct youtube से download कर सकते है।

3. URL change करके video download करे। 

youtube video download करने के लिए ये method बोहोत ही आसान है बस आपको youtube video URL में ss add करना है और आपकी video download होना start हो जाएगी। तो चलिए इस trick को detail में step by step जानते है।

1. सबसे पहले आप अपने मे browser को open करे.।

2. अब अपने browser में आपको youtube open कर लेना है, आप चाहे तो google में youtube search करके youtube ओपन करे या फिर direct भी youtube.com ओपन कर सकते है।

3. youtube open करने के बाद आपको youtube की जिस video को download करना है आप उस video को search करे और उसे play करे।

4. अब आपको अपने browser के URL में youtube.com के पहले आपको ss लिख कर search कर देना है, Example आप नीचे देख ले।

youtube se video download kaise kare
YouTube URL Change
5. अब आपके browser में savefrom.net website open हो जाएगी, यहा आप अपने video की quality select करे और download button पर click करदे।

Youtube video downloader
6. अब बस आपको कुछ नही करना है आपकी video download होना start हो जाएगी।

4. Website से video download करे 

अब में आपको एक ऐसी website के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप youtube के किसी भी video को बोहोत ही आसानी से बस video का नाम search करके उसे download कर पाएंगे।

1. सबसे पहले आप अपने browser में google ओपन करे।

2. google में आप Y2mate search करे।

3. अब search results में y2mate.com की website सबसे ऊपर दिख रही होगी उसे open करे।

4. अब website के अंदर आपको एक search box दिख रहा होगा, आपको youtube की जिस video को download करना है उस video का नाम यहा लिखे और search करे

5. अब आपके सामने videos की list आ जायेगी यह से आपको जिस video को download करना है उसपर click करे।

6. अब जो page open होगा इसमें आपको अपनी video जिस quality में download करना है उसके आगे के download button को click करे।

7. अब आपके सामने एक pop up window आएगी जिसमे एक download button होगा उसपर click करदे।

8. अब आपकी video download होना start हो गयी है, अब बस इन्तेजार करे और अपनी video को download होने दे।

5. Computer में Youtube Video डाउनलोड करे 

कुछ लोग Youtube का उपयोग अपने Computer में करते है। उनके लिए यह सबसे अच्छा तरीका है। यहाँ मैं आपको Best Youtube Video Downloader App For PC के बारे में बताऊंगा। इससे आप यूट्यूब वीडियो को डायरेक्टली अपने कंप्यूटर में सेव कर पाओगे।

Step-1. सबसे पहले Computer में निचे दिए गए Download Button से Ummy Video Downloader सॉफ्टवेयर को download करे।

Step-2. अब अपने Computer में किसी भी Browser में जाकर, जो भी Video Download करना चाहते है। उसे सर्च करे।

Step-3. अब उस वीडियो को Play करे। इसके बाद Video के URL को Copy करे।

Step-4. अब आप जैसे ही Ummy Youtube Video Downloader Software को Open करोगे। यह Software Copied Link को Automatic डिटेक्ट कर लेगा।

Step-5. अब Video की Quality सेलेक्ट करे और Download पर क्लिक करे।

Youtube से Video Download कैसे करेंyoutube video downloading WebsitesYoutube Video Downloading Apps for AndroidYoutube Video Downloading Apps For PCLink से Youtube Video Download कैसे करें
Step-6. अब आपको Video Downloading फोल्डर दिखाई देगा। इसके निचे बने बॉक्स में Tick करे। और Ok पर क्लिक करे।

इतना करने के बाद आपका वीडियो सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगा। और इसे आप अपने PC में जाकर Check भी कर सकते हैं 

Conclusion 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Mobile से डायरेक्ट youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करे की जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Mobile से डायरेक्ट youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करे की जानकारी

Leave a Comment