कम्प्यूटर मेमोरी क्या है? मेमोरी से आप क्या समझते हैं? जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज हम बात करेंगे कम्प्यूटर मेमोरी क्या है? आज के इस डिजिटल युग में जैसे लगभग सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है। ठीक वैसे ही लगभग सभी Computer का भी इस्तेमाल करते है। शायद आप भी Computer का इस्तेमाल अच्छे से जानते होंगे। तब तो आप Computer Memory के बारे में भी ज़रूर सुने होंगे।

Computer Memory है CPU अर्थात, Central Processing Unit का एक भाग। जहा कंप्यूटर प्रत्येक डाटा यानिकि तथ्य को स्टोर करके रखता है।

 तो क्या आप जानते है Computer मेमोरी क्या है? Memory कितने प्रकार का होता है? Cache मेमोरी क्या होती है? यदि नहीं तो यह पोस्ट आप सभी के लिए बोहोत उपियोगि होने वाला है।

कम्प्यूटर मेमोरी क्या है? मेमोरी से आप क्या समझते हैं? जानकारी हिंदी में
TEJWIKI.IN 

Computer Memory क्या होती हैं? (What is Computer Memory) 

विभिन स्रोतों से प्राप्त डाटा, निर्देश और परिणामों को संग्रहित कर भंडारित करना Memory कहलाता हैं. इसे आम भाषा में याद रखना भी कहते हैं यानि, याददाश्त. कम्प्यूटर याद रखने के लिए जिस उपकरण का सहारा लेता हैं, उसे कम्प्यूटर मेमोरी कहते हैं. कम्प्यूटर मेमोरी इंसानी मस्तिष्क की भांती ही होती है.

Computer Memory Data को स्टोर करने का काम करती हैं. और जरुरत पडने पर उसे कम्प्यूटर को उपलब्ध करवाती हैं. मेमोरी छोटे-छोटे भागों में बंटी रहती हैं. प्रत्येक भाग को एक Cell कहा जाता हैं. 

मेमोरी में उपलब्ध प्रत्येक Cell की अपनी अलग पहचान होती हैं. जिसे Cell Address/Path कहते हैं. इन Cells में ही डाटा संग्रहित किया जाता हैं. यह डाटा Binary Digits (0, 1) में स्टोर रहता हैं.

Computer Memory की परिभाषा (Definition of computer memory) 

Computer का वह Device जो Computer के लिए स्मृति का कार्य करता है। यानी Computer के लिए आवश्यक निर्देश, प्रोग्राम, कमांड और परिणाम इत्यादि को याद रखने का कार्य करता है। ऐसे Device को Computer Memory कहा जाता है।

अर्थात Computer Memory एक प्रकार का Device है। इस कारण इसे हम छू और देख भी सकते हैं। लेकिन कुछ Memory Computer के अंदर लगे होते हैं। जिसे देखने के लिए Computer को खोलना होगा। यह Computer को क्या करना है, इसकी जानकारी अपने पास रखती है और जरुरत पड़ने पर Computer को बताती है। यह Computer के लिए जरूरी होता है। इस Device में Computer के लिए आवश्यक जानकारी को लिखने या पढ़ने के लिए Software का इस्तेमाल किया जाता है। Software Memory का Interface प्रदान करता है।

Computer Memory के विभिन्न प्रकार (Different Types of Computer Memory) 

कम्प्यूटर में डाटा को स्थाई और अस्थाई रूप में संग्रहित किया जाता हैं. जिसके लिए वह अलग-अलग प्रकार की स्मृति इस्तेमाल करता हैं. जिन्हे इस प्रकार वर्गीकृत किया जाता हैं.

  • Cache Memory
  • Primary Memory
  • Secondary Memory 

#1 Cache Memory क्या होती हैं? 

यह मेमोरी बहुत ही तेज होती हैं. इस मेमोरी में अधिकतर यानि Frequently इस्तेमाल होने वाले प्रोग्राम और निर्देश संग्रहित किये जाते हैं. ताकि CPU – Central Processing Unit तेजी से कार्य कर सके.

Cache Memory CPU और मुख्य मेमोरी के बीच स्थित होती हैं. यानि CPU पहले से ही Cache Memory में स्टोर डाटा और निर्देश प्राप्त कर लेता हैं. और कार्य के दोहराव से बच जाता हैं.

क्योंकि उसे अब किसी कार्य के लिए निर्देश और डाटा प्राप्त करने के लिए प्राथमिक स्मृति में नही जाना पडता हैं. इसलिए CPU तेजी से कार्य करता हैं.

Cache Memory में इन डाटा और निर्देशों को Operating System द्वारा भेजा जाता हैं. जिन्हे फिर CPU द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं. इस मेमोरी की Store Capacity Limited होती हैं. इसलिए इसे बार-बार साफ करना पडता हैं. यह डाटा यूजर के काम का नही होता हैं.

Cache Memory की विशेषताएं 

  • Cache Memory प्राथमिक स्मृति से तेज होती हैं.
  • इसमें डाटा अस्थायी रूप में संग्रहित रहता हैं.
  • इसमे अधिकतर इस्तेमाल होने प्रोग्रामों और कार्यों के निर्देश स्टोर रहते हैं.
  • इसकी स्टोर क्षमता सीमित होती हैं.
    Stored Data को बार-बार साफ करना पडता हैं.

#2 Primary Memory (प्राथमिक मेमोरी) क्या होती हैं? 

Primary Memory को मुख्य मेमोरी (Main Memory) और अस्थाई मेमोरी (Volatile Memory) भी कहा जाता हैं. यह मेमोरी CPU का भाग होती हैं. जहाँ से CPU डाटा और निर्देश प्राप्त करता हैं. और प्रोसेस करने के बाद रक्षित रखता हैं.

प्राथमिक मेमोरी में वर्तमान में किया जा रहे काम के निर्देश और डाटा संग्रहित रहता हैं. यह मेमोरी अस्थाई होती हैं. कम्प्यूटर मेमोरी क्या है? काम खत्म होने के बाद संग्रहित डाटा स्वत: डिलिट हो जाता हैं और अगले काम का डाटा स्टोर हो जाता हैं. यह एक सतत प्रक्रिया हैं. अगर Computer Shut Down होने पर भी सारा डाटा डिलिट हो जाता हैं.

प्राथमिक मेमोरी के दो प्रकार होते हैं.

  • RAM or Volatile Memory – और जाने
  • ROM or Non-Volatile Memory – और जाने 

Primary Memory की विशेषताएं 

  • यह मेमोरी अस्थायी होती हैं.
  • CPU का भाग होती है.
  • Power Supply या काम खत्म होने के बाद डाटा स्वत: डिलिट हो जाता हैं.
  • इसके बिना कम्प्यूटर काम नही कर सकता हैं.
  • अतिरिक्त मेमोरी से तेज होती है.

#3 Secondary Memory (द्वितीयक मेमोरी) क्या होती हैं?

इसे External (अतिरिक्त) और Non-Volatile Memory के नाम से भी जाना जाता हैं. इसका इस्तेमाल डाटा को Permanently Store करने के लिए किया जाता हैं. इस मेमोरी में संग्रहित डाटा हमेशा के लिए सुरक्षित रहता हैं. जिसे User और कम्प्यूटर कभी भी Access कर सकते हैं.

Secondary Memory CPU का भाग नही होती हैं. इसका डाटा पहले मुख्य मेमोरी में जाता हैं इसके बाद ही CPU इसे इस्तेमाल कर सकता हैं. इसकी Storage Capacity बहुत ज्यादा होती हैं. जैसे, Hard Disks, CD, DVD, Pan Drives आदि.

Secondary Memory की विशेषताएं 

  • यह स्थायी मेमोरी होती हैं.
  • डाटा हमेशा के लिए संग्रहित रहता हैं.
  • इसकी गती थोडी कम होती हैं.
  • स्टोर क्षमता बहुत ज्यादा होती हैं.
  • काम खत्म होने या कम्प्यूटर बंद होने पर भी डाटा रक्षित रहता हैं. 

Computer Memory Units in Hindi 

Computer Memory में डाटा 0 और 1 के रूप में संग्रहित रहता हैं. इन दो संख्याओं को Binary Digits और Bits कहा जाता हैं. प्रत्येक अंक एक Bit को प्रस्तुत करता हैं. इसलिए Computer Memory की सबसे छोटी इकाई Bit होती हैं.

Memory के छोटे-छोटे Characters को Represent करने के लिए इन Binary Digits का एक Set बनाया जाता हैं. इसकी शुरुआत 8 Digits या 8 Bits (जैसे; 10011001) से होती हैं. ये 8 Bits 1 Byte के बराबर होते हैं.

इसी प्रकार ज्याडा डाटा को Represent करने के लिए इन Bits का और बडा Set बनाया जाता हैं. जिनका नामकरण Bits की संख्याओं के आधार पर किया जाता हैं. नीचे हम अब तक बनाये गये Bits Sets के बारे में बता रहे हैं.

  • Bit = 0 या 1
  • 4 Bit = 1 Nibble
  • 2 Nibble और 8 Bit = 1 Byte
  • 1024 Byte = 1 KB (Kilo Byte)
  • 1024 KB = 1 MB (Mega Byte)
  • 1024 MB = 1 GB (Giga Byte)
  • 1024 GB = 1 TB (Tera Byte)
  • 1024 TB = 1 PB (Penta Byte)
  • 1024 PB = 1 EB (Exa Byte)
  • 1024 EB = 1 ZB (Zetta Byte)
  • 1024 ZB = 1 YB (Yotta Byte)
  • 1024 YB = 1 BB (Bronto Byte)
  • 1024 BB = 1 GB (Geop Byte)

हमें कंप्यूटर मेमोरी की आवश्यकता क्यों है? (Why do we need computer memory) 

कंप्यूटर में हमें विभिन्न प्रकार के डेटा जैसे कि टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, ऑडियो, डाक्यूमेंट्स आदि को स्टोर करने के लिए कंप्यूटर मेमोरी की आवश्यकता होती है।

अगर हम इन डेटा को स्टोर करके नहीं रखेंगे तो जरुरत पढ़ने पर उसे हम पुनः प्राप्त नहीं कर पाएंगे ऐसे में इन डाटा हो स्टोर करना आवश्यक है | कम्प्यूटर मेमोरी क्या है? जिससे उस डेटा की आवश्यकता होने पर हम उसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों यहाँ तक आपको पता चल गया होगा की मेमोरी क्या है और हमें कंप्यूटर मेमोरी की आवश्यकता क्यों होती है |

मेमोरी का एक मजेदार रहस्य 

Bit को अग्रेंजी के छोटे “b” से Represent किया जाता हैं. और Byte को अग्रेंजी के बडे “B” से Represent किया जाता हैं. जैसे; 200 Mbps को आप 200 MBps के बराबर नही मान सकते हैं. क्योंकि 200 Mbps का मतलब 200 Mega Bits Per Second है. और दूसरे 200 MBps का मतलब 200 Mega Byte Per Second होता हैं. 

FAQ -Computer memory पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब 

मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या होती है?

मेमोरी की सबसे छोटी इकाई बिट होती है.

मेमोरी की सबसे बड़ी इकाई क्या होती है?

मेमोरी की सबसे बड़ी इकाई Zettabyte (ZB) होती है.

मेमोरी यूनिट क्या होती है?

मेमोरी की क्षमता को मापने के लिए कुछ इकाइयाँ निर्धारित की गयी हैं, इन इकाइयों को ही मेमोरी यूनिट कहते हैं.

RAM और ROM किस चीज से बने होते हैं?

RAM और ROM Semiconductor ( अर्धचालक पदार्थ ) से बने होते हैं.

Processing Speed Of Memory क्या होती है?

1 सेकंड में मेमोरी जितना डेटा Transfer कर सकती है उसे Processing Speed Of Memory कहते हैं. जैसे अगर मेमोरी 1 सेकंड में 100 KB डेटा ट्रान्सफर कर रही है तो मेमोरी की प्रोसेसिंग स्पीड 100KBps होगी. 

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख कम्प्यूटर मेमोरी क्या है? मेमोरी से आप क्या समझते हैं? जानकारी हिंदी में  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

कम्प्यूटर मेमोरी क्या है? मेमोरी से आप क्या समझते हैं? जानकारी हिंदी में

Join our Facebook Group

Leave a Comment