JavaScript क्या है? JavaScript को कैसे Enable करे ? पूरी जानकारी

दोस्तों JavaScript क्या है? आज लगभग सभी इंटरनेट यूज़र्स मनोरंजन, सूचना या जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से कई वेबसाइट पर विजिट करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी Chrome, UC Browser, Firefox आदि वेब ब्राउज़र में ब्राउजिंग के दौरान “Enable JavaScript” ऑप्शन देखा होगा? यदि हाँ तो उस स्थति में आपके मन मे यह ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर यह JavaScript क्या है? इसे ब्राउज़िंग के दौरान क्यों दिखाया जाता है? और जावास्क्रिप्ट एनेबल करना क्यों जरूरी होता है?

इस लेख में हम आपको जावास्क्रिप्ट के बारे में पूरी जानकारी दें रहे साथ में आपको बताएंगे कि कैसे ब्राउजर में जावस्क्रिप्ट एनेबल करते है? आपकी सुविधा के लिए हमने इस लेख को निम्न भागों में बांट दिया है. अब आप जिस भाग के बारे में पहले जानकारी चाहते है उस पर क्लिक करके पहुँच सकते है.

JavaScript क्या है? JavaScript को कैसे Enable करे ? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

JavaScript क्या है? (What is JavaScript) 

JavaScript (जावास्क्रिप्ट) एक लोकप्रिय कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (भाषा) है जिसकी मदद से HTML Web Page को अधिक Interactive बना सकते हैं यह एक Powerfull Scripting Language हैं.एक बहुत ही commonly used client side scripting language होती है। या हम कह सकते हैं इसे सभी major web browsers में इस्तमाल किया जाता है.

इसमें सबसे बड़ी library ecosystem होती है किसी भी programming language की. चूँकि यह एक scripting language होता है इसलिए इसके code को एक HTML page में भी लिखा जा सकता है.

तो जब एक user requests करता है HTML page में, जिसमें की एक JavaScript present होती है, तब ये script को browser तक भेजा जाता है और ये browser पर ही निर्भर करता है की वो इसके सह क्या करना चाहती है.

वैसे देखा जाये टी JavaScript की कोई भी relation नहीं होती है Java के साथ. बस इसके नाम में Java का इस्तमाल होने के कारण JavaScript को कहा जाता है : The World’s Most Misunderstood Programming Language (दुनिया की सबसे गलत समझी जाने वाली language)

JavaScript Official Name है ECMAScript defined under Standard ECMA-262.

JavaScript के Frameworks क्या हैं? 

जिन Frameworks को Most frequently इस्तमाल किया जाता है वो हैं React JS, Angular JS, Create JS, jQuery, nodeJS इत्यादि.

जावास्क्रिप्ट का परिचय (Introduction to Javascript) 

JavaScript उन 3 Languages में से एक Language होता है जिसे की सभी web developers को जरुर से सीखना चाहिए, चलिए उन तीनों languages के विषय में भी जानते हैं.

1. HTML इसका इस्तमाल Web Pages के content को define करने के लिए किया जाता है.

2. CSS इसका इस्तमाल Web Pages का Layout को specify करने के लिए किया जाता है.

3. JavaScript इसका इस्तमाल Web Pages के Behavior को program करने के लिए किया जाता है.
केवल Web pages ही वो एकमात्र जगह नहीं होती जहाँ की JavaScript का इस्तमाल होता है. बहुत से desktop और server programs में भी JavaScript का उपयोग होता है.

Node.js ऐसा की एक Program होता है. कुछ databases, जैसे की MongoDB और CouchDB, में JavaScript को एक उनके programming language के हिसाब से इस्तमाल किया जाता है।

जावास्क्रिप्ट के संस्करण (version of javascript) 

जावास्क्रिप्ट के अभी तक के सारे संस्करण निम्न प्रकार से हैं –

JavaScript Version Release Year
JavaScript 1 ( ES1) 1997
JavaScript 2 (ES2) 1998
JavaScript 3 (ES3) 1999
JavaScript 4 (ES4) कभी Release नहीं किया गया
JavaScript 5 (ES5) 2009
JavaScript 6 (ES6) 2015
JavaScript 7 (ES7) 2016
JavaScript 8 (ES8) 2017
JavaScript 9 (ES9) 2018
जावास्क्रिप्ट के संस्करण (Version Of JavaScript In Hindi)

JavaScript के Version को ES इसलिए बोला जाता है क्योकि इसका अधिकारिक नाम ECMAscript है.

जावा और जावास्क्रिप्ट में अंतर (Difference between java and javascript) 

अक्सर लोगों को यही लगता है की जावा और जावास्क्रिप्ट के बीच का अंतर समान ही हैं. लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं है. तो चलिए इन दोनों के बीच के अंतर के विषय में जानते हैं.

JavaScript बिलकुल भी Java के समान नहीं है. मैं आपको और एक बार बताना चाहता हूँ की JavaScript और Java दोनों अलग अलग हैं.

वैसे इन दोनों के नाम बहुत ही मिलते झूलते जरुर हैं, जो की एक doubt create करते हैं लोगों के मन में. जहाँ इस language को primarily एक scripting language के तोर पर इस्तमाल किया जाता है HTML pages में, वहीँ Java एक real programming language होता है जो की पूरी तरह से दुसरे काम में इस्तमाल किया जाता है.

वहीँ Java को सीखना थोडा कठिन हो सकता है. इसे Sun Microsystem के द्वारा develop किया गया इस्तमाल के लिए उन सभी चीज़ों में जहाँ की computing power की जरूरत थी.

JavaScript को develop किया था Brendan Eich ने, जो की उस समय में Netscape में काम किया करते था, उन्होंने इसे एक client side scripting language के तोर पर develop किया था (वैसे ऐसा कुछ fundamental reason नहीं है की क्यूँ इसे एक server side environment में इस्तमाल नहीं किया जा सकता है).

Originally इस language का नाम था Live Script, लेकिन जब इसे release किया जाने वाला था, तब Java बहुत ही popular हो चूका था. इसलिए last possible moment में ही Netscape ने इसका नाम बदलकर “JavaScript” रख दिया.

Java और JavaScript दोनों ही वंसज हैं C और C++ के, लेकिन ये languages अपने पूर्वजों से बिलकुल ही अलग काम करते हैं. दोनों ही languages object oriented होती हाँ और वो कुछ समान syntax भी share करते हैं. लकिन इसमें differences ज्यादा होती हैं similarities की तुलना में.

JavaScript को कैसे Enable करे (How to Enable JavaScript) 

अभी तो प्राय सभी web pages में JavaScript होता है, ये एक scripting programming language होता है जो की visitor के web browser में run करता है.

ये web pages को functional बनाता है specific purposes के लिए, वहीँ अगर ये disable हो गया कुछ कारणों के लिए तब, Web Page की content या उसकी functionality भी limited या unavailable हो जाती है.

तो चलिए जानते हैं की अलग अलग browsers में JavaScript को enable कैसे करें : –

Google Chrome में JavaScript को कैसे Enable करे (How to Enable JavaScript in Google Chrome) 

1. आपके web browser की menu में click करें “Customize and control Google Chrome” में और select करें “Settings“.

2. वहीँ “Settings” section में click करें “Show advanced settings…” पर.

3. वहीँ “Privacy” के निचे click करें “Content settings.” में.

4. जब dialog window open होता है, आपको देखना होगा “JavaScript” section को और select करना होगा “Allow all sites to run JavaScript (recommended)” में.

5. फिर Click करें “OK” button को इसे close करने के लिए.

6. उसके बाद Close करें “Settings” tab.

7. Click करें “Reload this page” button पर आपके web browser में जिससे page refresh हो जायेगा.

Internet Explorer में JavaScript को कैसे Enable करे 

1. Web browser menu पर click करें “Tools” icon पर और select करें “Internet Options” को.

2. वहीँ “Internet Options” window पर select करें “Security” tab पर.

3. वहीँ “Security” tab पर click करें “Custom level” button पर.

4. जब “Security Settings – Internet Zone” की dialog window open होती है, आपको “Scripting” section पर जाना होगा.

5. इसमें “Active Scripting” item में select करें “Enable“.

6. ऐसा करने से आपके सामने एक “Warning!” window pops out होगी जिसमें ये पूछा जायेगा की “क्या आप sure हैं की ये setting आप change करना चाहते हैं इस zone के लिए?” select करें “Yes“.

7. वहीँ “Internet Options” window पर click करें “OK” button पर उसे close करने के लिए.
8. फिर Click करें “Refresh” button पर web browser के जिससे page फिर से refresh हो

जायेगा.

Mozilla Firefox में JavaScript को कैसे Enable करे 

1. इसके address bar में, type करें about:config और press करें Enter.

2. Click करें “I’ll be careful, I promise” पर अगर कोई warning message आपके सामने appear हो तब.

3. वहीँ search box पर, search करें javascript.enabled

4. फिर Toggle करें “javascript.enabled” preference (right-click करें और select “Toggle” या double-click करें उस preference को) को जिसे आप इसकी value को change कर सकते हैं “false” से “true”.

5. Click करें “Reload current page” button पर web browser के जिससे page को आप refresh कर सकते हैं.

Opera में JavaScript को कैसे Enable करे 

1. Click करें Opera icon “Menu” और फिर “Settings”.

2. Click करें “Websites” और फिर choose करें “Allow all sites to run JavaScript (recommended)”

3. Click करें “Reload” button पर web browser के उस page को refresh करने के लिए.

Apple Safari में JavaScript को कैसे Enable करे 

1. अपने web browser menu में click करें “Edit” पर और select करें “Preferences“.

2. वहीँ “Preferences” window पर select करें “Security” tab पर.

3. इसके बाद “Security” tab section के “Web content” पर mark करें “Enable JavaScript” checkbox को.

4. Click करें “Reload the current page” button को web browser के जिससे आप page को refresh कर सकते हैं.

JavaScript Language क्या है? (What is JavaScript Language) 

JavaScript एक programming language ही नहीं है अगर हम strict sense में बात करें तब. बल्कि यह एक scripting language होता है क्यूंकि ये browser को instruct करता है background के सभी dirty work को करने के लिए.

अगर आप command करें एक image को दुसरे से replace करने के लिए, JavaScript browser को कहता है ऐसा करने के लिए. क्यूंकि असल में सभी काम browser ही करता है, आपको सिर्फ कुछ codes लिखने होते हैं इस scripting language में जिससे की browser आपके सभी काम कर सके.

ख़ास इसलिए ही JavaScript एक बहुत ही आसान language होता है beginners के लिए.

जावास्क्रिप्ट के उपयोग (Use of javascript)

जावास्क्रिप्ट एक Popular Language है जिसका इस्तेमाल आज बहुत सारे कामों में किया जाता है, चलिए आइये जानते हैं कि जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल कहाँ – कहाँ होता है –

  • Web Development में जावास्क्रिप्ट का बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से Nevigation, Image Slider, Pop Up Window आदि प्रकार के बहुत सारे Element बनाकर वेबसाइट को User Friendly बना सकते हैं.
  • जावास्क्रिप्ट की मदद से Web Application भी बनाये जाते हैं.
  • Mobile Application भी जावास्क्रिप्ट की मदद से बनते हैं.
  • Web Server को बनाने में भी जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल बखूबी किया जाता है.
  • Game बनाने में भी जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल होता है.
  • यूजर कौन सा Browser इस्तेमाल कर रहा है इसका पता लगाने के लिए भी आप जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन सब के अलावा बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल होता है जैसे Server Application बनाने में. पर ये महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं जहाँ जावास्क्रिप्ट का अधिक इस्तेमाल किया जाता है.

JavaScript के लाभ व हानि (Advantages and Disadvantages of JavaScript) 

दुसरे computer languages के ही तरह, JavaScript की भी कुछ advantages और disadvantages हैं. जहाँ पहले इसे केवल कुछ कार्यों के करने तक ही limit कर दिया जाता था वहीँ आजकल इसे बहुत से कार्यों में उपयोग किया जाता है.

जावास्क्रिप्ट से लाभ (Benefits of javascript) 

1. Speed. Client-side JavaScript बहुत ही fast होती है क्यूंकि ये immediately run करती है client-side browser में. जब तक outside resources की जरुरत हो, JavaScript बिलकुल ही unhindered रहती है network calls से एक backend server में.

इसे client side में compiled होने की कोई भी जरुरत नहीं है जिससे की इसे कुछ speed advantages मिलते हैं.

2. Simplicity. JavaScript बहुत ही simple होती है सीखने के लिए और साथ में implement करने के लिए भी.

3. Popularity. JavaScript को पुरे web में इस्तमाल किया जाता है. साथ में इसे सीखने के लिए भी internet पर बहुत से resources मेह्जुद हैं. StackOverflow और GitHub ऐसे दो बड़े websites हैं जहाँ से आप Javascript के विषय में सबकुछ जान सकते हैं.

4. Interoperability. JavaScript बड़ी आसानी से दुसरे languages के साथ compatible होती है, साथ में इसे बहुत से applications में इस्तमाल भी किया जाता है. PHP और SSI scripts के विपरीत, JavaScript को आसानी से किसी भी web page में insert किया जा सकता है.

JavaScript का इस्तमाल दुसरे scripts के भीतर भी किया जा सकता है जिन्हें की अलग languages जैसे की Perl और PHP में लिखा गया है.

5. Server Load. ये client-side में इस्तमाल होने के कारण, website server में इसकी demand कम हो जाती है.

6. Rich interfaces. Drag, या drop components या फिर slider के होने से ये आपके website को एक rich interface प्रदान करती है.

7. Versatility. अभी तो JavaScript को बहुत सारे servers में भी इस्तमाल किया जाने लगा है. JavaScript को front-end में clients server में इस्तमाल किया जाता है, साथ ही अभी तो एक पूरा entire JavaScript app भी बनाया जा सकता है front से लेकर back तक केवल JavaScript के मदद से.

जावास्क्रिप्ट से हानि (Loss from javascript) 

1. Client-Side Security. चूँकि ये code execute होता है users के computer से, इसलिए कुछ cases में इसे exploit भी किया जा सकता है malicious purposes के लिए. यही वो एक मुख्य कारण है जिसके लिए कुछ लोग Javascript को disable करना ज्यादा पसंद करते हैं.

2.Browser Support. JavaScript को कभी कबार अलग अलग browsers में differently interpret किया जाता है. जहाँ की server-side scripts हमेशा एक ही प्रकार का output produce करती है, वहीँ client-side scripts की output थोड़ी बहुत unpredictable होती है.

वैसे ये कोई बड़ी समस्या नहीं है क्यूंकि जब तक बड़े और popular browsers में ये सही तरीके से काम कर रहे हों, तब तक सब safe होता है.

आज के समय की जावास्क्रिप्ट (Today’s Javascript) 

अभी के समय की बात करूँ तब ये Script सभी जगहों में मेह्जुद हैं – ये सबसे commonly used client-side scripting language होता है. JavaScript को लिखा जाता है HTML documents में और ये enable करता है JavaScript क्या है? interactions दुसरे web pages के साथ बहुत ही unique ways में.

उदाहरण के लिए, ये केवल JavaScript के कारण ही हूँ automatically schedule कर सकते हैं appointments और online games play कर सकते हैं. इसके अलावा, new developments, जैसे की Node.js, allow करता है इसका इस्तमाल server-side में वहीँ APIs, जैसे की HTML5, allow करता है control करना user media और दुसरे device features को.

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख JavaScript क्या है? JavaScript को कैसे Enable करे ? पूरी जानकारी जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

JavaScript क्या है? JavaScript को कैसे Enable करे ? पूरी जानकारी

Leave a Comment