दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है Like App क्या होता है? Like App को उपयोग कैसे करे?अगर आप भी Like App का इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन आपको Like App Ki Jankari नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। क्योंकि इसके साथ ही आप जानेंगे की
Like App Ki ID Kaise Banaye भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
आजकल इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सी वीडियो देखने को मिलती है जिसमें आपने अधिकतर Funny Video, Dialogue Video, Dancing Video ज्यादा देखी होगी। इस तरह की बहुत सी वीडियो आजकल बनाई जा आ रही है और सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। बहुत से लोग ऐसी वीडियो बनाकर पैसे भी कमा रहे है।
इसकी मदद से आप भी अपनी मजेदार वीडियो बना सकते है। यदि आपको भी एक्टिंग आती है या आपको Dialogue बोलना पसंद है तो आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप Dance भी करते है तो यह एप्प आपके बहुत काम का है अब तक बहुत से लोगो द्वारा यह डाउनलोड किया जा चुका है यदि आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो पहले इसे डाउनलोड करना होगा।
तो आइये जानते है Like App Kaise Chalaye यदि आप भी अपने फोन में इसे डाउनलोड करके इसकी मदद से वीडियो बनाना चाहते है तो यह पोस्ट How To Use Like App In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। पोस्ट को पूरी पढने के बाद ही आपको इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

Like App क्या होता है? (What is Like App)
Like app एक short video creating app है जिसमे 30 second से60 second के video बना सकते है और उनको यूनिक बनाने के लिए इससमे हमे बहुत से इफेक्ट्स, फ़िल्टर, एंड मैजिक इफेक्ट्स मिलते है. Like app में 4d magic effects and superpower effects भी है जिनका करके आप अपने videos को Magical बना सकते है.
इसमे आप वीडियोस बनाते टाइम मूवीज के सांग, डायलाग का यूज़ कर सकते है और वीडियो को स्लो मोशन और फास्ट मोशन में भी रिकॉर्ड करने का फीचर इसमे मिलता है. एंड Like App में आप डुएट वीडियो भी बना सकते है. और इसमे अपने फ्रेंड्स या किसी को भी फॉलो भी कर सकते है एंड आपके फ्रेंड्स आपको भी फॉलो कर सकते है.
like app में आप बहुत ही आसानी से जादुई वीडियो बना सकते है और अगर आपका वीडियो यूनिक होगा तो बहुत से लोग उसको लाइक, कमेंट एंड शेयर करेंगे और आपको फॉलो भी कर सकते है.
अगर आपको एक्टिंग करना पसंद है तो ये Like app आपके लिए Useful हो सकता है क्योकि इसमे आपको बहुत से बॉलीवुड मूवीज के डायलाग और सांग मिलते है जिनको आप वीडियो में उसे कर सकते है
और शायरी और जोक के वीडियो भी बनाकर अपलोड कर सकते है like app को अभी तक 100 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.6 है इससे आप इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकता है
- गांव में रहकर पैसे कैसे कमाये? “15” बेहतरीन तरीका
- Telegram ऐप क्या होता है? टेलीग्राम चलाने से क्या फायदा है?
- जीडीपी (GDP) क्या होता है? सकल घरेलू उत्पाद क्या है?
Like App में अकाउंट कैसे बनाये? (How to create account in Like App)
- इसमे अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ये एप्प डाउनलोड करना होगा जिसे डायरेक्ट यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.
- इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद इससे ओपन करे फिर यहाँ पर आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए बोला जायेगा आप अपनी पसंद की इंग्लिश हिंदी कोई भी लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते है और फिर कन्फर्म पर क्लिक करदे.
- नाउ अब आपसे आपका फ़ोन नंबर माँगा जायेगा अपना 10 डिजिट का फ़ोन नंबर एंटर करे और Sign UP/ Log in with Phone वाले option पर click करदे
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा वो वेरिफिकेशन कोड वाले बॉक्स में डाले और कन्फर्म पर क्लिक करदे.
- आप अगर अपने नंबर से like में अकाउंट नहीं बनाना चाहते है तो फेसबुक, गूगल अकाउंट एंड इंस्टाग्राम से भी इसमे लॉगिन कर सकते है इसके लिए इसमे Log in With Facebook वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब आपको अपने facebook id में लॉगिन करने के लिए बोला जायेगाकरे करे फिर ये like app आपसे आपकी facebook profile को access करने की permission देने के लिए बोलेगा permission दे दे Now अब आप इसमे successfully logged in हो जाएंगे
Like App को उपयोग कैसे करे? (How to use Like App)
Like App में अकाउंट बनने के बाद इसपर आप अपना मैजिकल वीडियो बना सकते है और किसी भी यूजर को फॉलो कर सकते है और किसी के भी वीडियोस को लाइक्स और कमेंट्स कर सकते है Like App क्या होता है. एंड आपको भी दूसरे यूजर फॉलो कर सकते है अगर आपने फेसबुक से like एप्प में लॉगइन किया है तो आपके जितने भी फेसबुक फ्रेंड्स इसको use करते होंगे वो आपको यहाँ पर दिख जाएंगे
अपने फेसबुक फ्रेंड्स जो like app यूज़ करते है उनको देखने के लिए अपनी प्रोफाइल पर जाये और फिर यहाँ राइट साइड में ऊपर इन्विते वाला ऑप्शन दिखेगा िस्सपर क्लिक करे फिर यहाँ पर आपको अपने फेसबुक फ्रेंड्स शो होंगे.
Like में Magic Video कैसे बनाये Step By Step जाने
tap-on-video-icon-in-like-app
इससे मैजिकल वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले Like App को ओपन करे फिर यहाँ वीडियो आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करे. नाउ अब आपको यहाँ पर कुछ आप्शन दिखेंगे.
like-app-me-video-kaise-banaye
1.select music ऑप्शन पर क्लिक करके आप म्यूजिक ऐड कर सकते है.
2.Switch पर click करके front camera से back camera और back camera से front camera choose कर सकते है.
3.Time- like से videos बनाते time हमे video icon को finger से hold करना होता है लेकिन time वाले इस ऑप्शन से आप मोबाइल को कही पर रखकर भी वीडियोस बना सकते है.
4. Beauty ऑप्शन से वीडियो रिकॉर्ड करते टाइम फेस को और ब्यूटीफुल बना सकते है.
5.speed ऑप्शन से आपको वीडियो को स्लो मोशन और फास्ट मोशन करने के ऑप्शन मिल जाते है.
6.इन ऑप्शन का यूज़ करके वीडियो को स्लो और फास्ट मोशन में रिकॉर्ड कर सकते है.
7.Magic option में आपको बहुत से फेस इफ़ेक्ट एंड म्यूजिक मैजिक इफेक्ट्स मिलते है जिनका उसे करके वीडियो को और अच्छा बना सकते है.
8.Upload ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने पहले से बने वीडियोस को यहाँ पर अपलोड कर सकते है.
video icon – वीडियो रिकॉर्ड करते टाइम इस आइकॉन को फिंगर से होल्ड करके रखना होता है जब तक की वो पूरा नहीं बन जाता.
इस तरह फ्रेंड्स आप इन सभी ऑप्शन का यूज़ करके like में वीडियो बना सकते है.
अब like app में Magical Video बनाने की बात आती है तो इसके लिए spells वाले option पर click करे
magical-video-banane-ka-tarika1.Dialogue Acting- यहाँ पर आपको ऑलमोस्ट सभी मूवीज के डायलाग मिल जाएंगे जिनका उसे वीडियो में कर सकते है.
2.Music Magic – म्यूजिक मैजिक से आपके वीडियो में म्यूजिक प्ले होने के साथ साथ मैजिक इफेक्ट्स भी दिखेंगे.
3.4D magic – इस फीचर का यूज़ करके आप लाइक एप्प में बैकग्राउंड चेंज कर सकते है और बहुत से 4d magic effects भी यहाँ पर मिलते है.
4.Shipping Magic – इस ऑप्शन से आप वीडियो में अपनी हाइट कम या जाएदा कर सकते है और वेट भी बड़ा और घटा सकते है.
5. Superpower ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने सुपरपावर इफेक्ट्स ऐड कर सकते है.
इन सभी ऑप्शन से आप मैजिक वीडियोस रिकॉर्ड कर सकते है.
Like App में मैजिक वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद उसे एडिट करने के लिए भी हमे एडिटर मिलता है. जिसमें और भी बहुत से फीचर्स होते है.. जिनका उसे करके हम वीडियोस को और भी जाएदा अच्छा बना सकते है.
- Device Driver क्या होता है? यह कैसे कार्य करता है?
- CorelDraw क्या होता है? CorelDraw की विशेष जानकारी
Like App की विशेष जानकारी (Special information of Like App)
Like App में आपको क्या फीचर्स मिलते है यह हम आगे जानेंगे तो जानते है Like App के फीचर का इस्तेमाल करके Like App Kaise Chalaye:
- Select Music
अगर आप किसी Song को Add करके वीडियो बनाना चाहते है तो इस पर क्लिक करके आपको Song को Select करना है।
- Shoot First
अपना पहला वीडियो या नया वीडियो बनाने के लिए इस पर क्लिक करे।
- From Album
यदि आपके पास पहले से ही कोई वीडियो है या आप Gallery से किसी वीडियो को अपलोड करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है।
- 4D Magic
इस फ़ीचर के द्वारा आप Magic वीडियो बना सकते है। इसके लिए आपको अपने कैमरा को On करके एक्टिंग करनी होती है और उसकी एडिटिंग भी कर सकते है।
- Face Stickers
यहाँ से आप अपने Face को Sticker से नया Look दे सकते है। और अपने Face को अलग-अलग तरह का बना सकते है।
- Music Magic
यहाँ पर अलग-अलग तरह के म्यूजिक मैजिक फ़िल्टर दिए गए होते है जो आपकी वीडियो में Magic Effect डालते है।
- Dialogue Acting
इस फ़ीचर से आप किसी Dialogue पर एक्टिंग भी कर सकते है। आपको इसमें बहुत सारे Dialogue मिलेंगे जो की बहुत ही मजेदार है।
इन्हे भी जरूर पढ़े
- आईपीओ (IPO) क्या होता है? और IPO कैसे ख़रीदे?
- Robot क्या होता है? और कैसे काम करता है?
- Mobile से डबल रोल वीडियो कैसे बनाते है, बेहतरीन तरीका
- विंडोज रजिस्ट्री क्या होता है? विंडोज रजिस्ट्री का उपयोग कैसे करें?
- Chat GPT क्या होता है? जाने ChatGPT का उपयोग कैसे करें?
- कैप्चा Solve करके पैसे कैसे कमाए, Top 7 तरीकें
- IMDB Rating क्या होता है? जाने IMDB पर रेटिंग कैसे करें?
Conclusion