Telegram ऐप क्या होता है? टेलीग्राम चलाने से क्या फायदा है?

दोस्तों Telegram ऐप क्या होता है? टेलीग्राम चलाने से क्या फायदा है? :-आज का यह article उन सभी लोगों के लिए बहुत ही खास होने वाला है जो Telegram के बारे में जानना चाहते हैं. यहाँ मै आज, Telegram क्या है (What is Telegram in Hindi) और इससे संबंधित अन्य सभी जानकारियां आपके साथ share करूंगा.

टेलीग्राम दुनिया के most popular messaging services में से एक है. इसके बावजूद बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस बेहतरीन messaging app से अनजान हैं. मेरा मकसद उन सभी लोगों तक इस मजेदार service app की पूरी जानकारी पहुँचाना है ताकि उनको इसके features और इस्तेमाल के बारे में पता चल सके. तो चलिए शुरू करते हैं.

 

Telegram ऐप क्या होता है? टेलीग्राम चलाने से क्या फायदा है?
TEJWIKI.IN

 

Telegram ऐप क्या होता है? (What is Telegram app)

 

Telegram एक Could-Based Instant Messaging Service है जिसमें आप WhatsApp Messenger की तरह आप अपने Family और Friends से Online Chat कर सकते है या इसको आप यू समझ लिजिए कि WhatsApp Messenger का Alternative है Telegram

क्योकि इसमें वो सारे फीचर है जो आपको WhatsApp में देखने को मिलते है जिसका उपयोग भी आप सभी Platform पर कर सकते है जैसे कि Android, IOS और Telegram PC आदि पर इसका उपयोग भी Competitors की तुलना में काफी Reliable है और Safe और Secure होता है।

Telegram एक Instant Messaging के साथ Voice Over IP सर्विस भी है और Mobile और PC App भी है जिसके Messaging सर्विस टोटली Cloud पर आधारित है अब आप कहेंगे कि Cloud का मतलब क्या है तो इसका मतलब होता है।

Telegram App के जो भी  Data होते है वो आपके Device में Store न होकर Telegram के Server में Store होता है।

इसके अलावा भी बहुत ऐसे फीचर है Telegram में जो इसे दूसरे किसी Messaging App से अलग बनाते है जैसे कि Telegram Bots, ,Telegram Groups, Telegram Stickers, Telegram Channel आदि जो आपको किसी दूसरे App में नही मिलेगा।

मुख्य बिंदु विवरण
App Name Telegram
App Size 28 MB
कुल डॉउनलोड 100 करोड़ से ज्यादा
प्लेस्टोर रेटिंग 4.2 (5 Star)
App Category मैसेजिंग ऐप (Chat, वीडियो कॉलिंग)
App Download लिंक प्लेस्टोर से डॉउनलोड करे
टेलीग्राम के फायदे सभी फायदे ही है
टेलीग्राम के नुकसान 0% कुछ भी नही
टेलीग्राम कितना सुरक्षित 100% सुरक्षित
टेलीग्राम से पैसे कौन कमा सकता है कोई भी महिला/पुरूष/बच्चे
किसके लिए ज्यादा बेस्ट है 16 से 30 वर्ष का कोई भी
रोज कितना समय देना है 5 से 6 घण्टा
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके 15 से ज्यादा तरीके
कितना इन्वेस्टमेंट एक भी रूपये नही (फ्री)
टेलीग्राम से कितना कमा सकते हैं प्रतिमाह 20,000 से 50 हजार रुपए

 

 

Telegram ऐप कैसे कार्य करता है? (How does the Telegram app work)

 

ऐप एक क्लाउड-आधारित मैसेजिंग ऐप है जिसे किसी भी डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है। इससे आप अपने संदेशों को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। उपयोगकर्ता किसी भी प्रकार की फ़ाइलें भेज सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं और समूह चैट में भाग ले सकते हैं। टेलीग्राम ऐप को सुरक्षित रूप से उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता एन्क्रिप्शन और गायब होने वाले संदेशों को सक्षम कर सकते हैं।

ऐप की सभी सुविधाओं तक पहुंचने के लिए उपयोगकर्ता अपने मोबाइल नंबरों के साथ जल्दी और आसानी से साइन अप करते हैं।

 

Telegram से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money from Telegram)

 

Telegram App हो या कोई दूसरी सोशल मीडिया App किसी भी सोशल मीडिया App से पैसो कमाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपको पास कुछ फॉलोवर मतलब कुछ User होने चाहिए

अब ये User आपके Telegram Channel मे हो या Telegram Group में हो इससे मतलब नही है बस मतलब है User से, अगर User है तो आप Telegram से पैसे कमा सकते है अगर नही है तो आप इससे पैसे नही कमा सकते है।

अगर आप ये जानना चाहते है कि Telegram Group या Telegram Channel में फॉलोवर कैसे बढ़ाए जाते है तो इसके लिए आपको अपने Telegram Channel पर कुछ रेगुलर पोस्ट करनी होती है अब ये पोस्ट कोई Text भी हो सकता है, Image हो सकती है या Video भी हो सकता है जिससे आपके User को कुछ जानकारी सीख मिलें।

Telegram पर फॉलोवर बढ़ाने या बहुत ज्यादा User बनाने को लिए आप Youtube पर Video देख सकते है तो आइए अब जानते है कि आप टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकते है।

 

1. Ads की Selling करके

 

ये काफी सही तरीका है Telegram से पैसे कमाने का जो काफी Popular Option भी है क्योकि आज के समय में बहुत से ऐसे देश है तो Ads की Selling करते है Telegram Channels के जरिए जैसे – Iran, Saudi Arbia, Russia, India आदि।

अब आप सोच रहे होगें ये चीजे क्या हैं जो सेल की जाती है तो ये एक तरह का Cross Promotion होता है दूसरे किसी Channels का जोकि किसी Companies और Brands के लिए किया जाता है इसी को Ads Selling का नाम दिया जाता है।

इसको सेल करने का तरीका भी कुछ यू है कि (P2P) मतलब किसी Telegram Channel के Admins को पहले Contact किया जाता है फिर उसे एक Agreement के जरिए Settle किया जाता है लेकिन यहाँ पर बहुत से ऐसे Automated Ad Exchanges भी मौजूद रहते हैं जिनको Ads की Selling की जाती है।

 

2. Affiliate Marketing करके

 

Affiliate Marketing से पैसे कमाने का तरीका एक ही वो भी सबसे आसान है जिसको आप टेलीग्राम के लिए Use कर सकते है जिसके लिए आपको बस कुछ अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना और उसके Product के Affiliate Link अपने Telegram User तक पहुँचाना है मतलब शेयर करना है जो कोई आपके Affiliate Link से Product खरीदता है तो इसके बदले आपको कमीशन मिलता है।

अब आपके दिमांग में होगा कि कितना कमीशन मिलता है तो ये चीज इसपर निर्भर करती है कि किस कंपनी के अफिलिएट प्रोग्राम को आपने ज्वाइन किया है और कौन से प्रोडक्ट आप सेल करवा रहे है।

उदाहरण के लिए – Amazon आपको 1 से 15 कमीशन देता है वही Hostinger आपको 50% से ज्यादा कमीशन देती है क्योकि दोनो के प्रोडक्ट अलग है और तरीके भी अलग है Amazon में आप खाने – पीने से लेकर घुमने – फिरने तक आप कुछ भी सेल करवा सकते है लेकिन Hostinger में आप सिर्फ Hosting और Domain सेल करवा सकते है।

ये मैने सिर्फ 2 चीजो का उदाहरण दिया इन दोनो के जैसी हजारो प्लेटफार्म है जिसका आप उपयोग कर सकते है अफिलिएट मार्केटिंग की ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते है।

 

3. URL Shortner का उपयोग करके

 

आज के समय में भी URL Shortner Website बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने के लिए जिसका उपयोग आप टेलीग्राम या कही भी कर सकते है लेकिन बहुत से लोग इसका मतलब नही समझते है।

Link Shortner एक तरह की ऐसी Website ही होती है जहाँ से आप किसी भी लिंक को Short कर सकते है इसको ऐसे भी कह सकते है कोई Url है जो बड़ा उसको छोटा करने का तरीका जिसके आप पैसे कमा सकते है।

जिसके बस आपको कुछ Link Shortner Website को ज्वाइन करना होतो है जैसे Shorte.s tबस आपको इन साइट पर जाना है आपनी जानकारी देकर एक एकाउंट बनाना है Telegram ऐप क्या होता इसके बाद आप किसी Url को आप यहाँ शार्ट कर सकते है वो चाहे ब्लॉग का Url हो, Youtube का हो या किसी सोशल मिडिया को हो और इस शार्ट लिंक को अपने दोस्तो के साथ Telegram में शेयर करना है।

अब जो भी उस लिंक पर कि्लक करेगा तो उसको कुछ सेकेंड की Ads दिखाई देगी इसके बाद वो लिंक खुलेगा और इसी Ads चलने के Link Shortner Website आपको पैसे देती है जितना ज्यादा आपके लिंक पर कि्लक होगा आप उतना ज्यादा पैसे कमा सकते है।

 

4. रेफरल लिंक शेयर करके

 

Refer And Earn भी पैसे कमाने का अच्छा तरीका है जिसमें आपको तुरंत पैसे मिलते है जिसके बस आपको कुछ Websites और Apps के रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है और उसके रेफरल लिंक को आपने दोस्तो के साथ Telegram में शेयर करना होता है।

अब जो भी उस लिंक पर कि्लक करके Apps डॉउनलोड करके या उस Websites पर जाकर अपना एकाउंट बनाता है तो आपको रेफरल कमीशन मिलता है इसमें हर रेफरल प्रोग्राम के अलग – अलग कमीशन होते है जो 50 रूपये से लेकर 500 रूपये या उससे भी ज्यादा हो सकता है।

इसमें भी आपको दो तरह के रेफरल प्रोग्राम मिलते हैं जिसमें पहला है कि कुछ रेफरल प्रोग्राम में आपको सिर्फ एक बार पैसे मिलता है और दूसरा कुछ रेफरल प्रोग्राम में आपको हमेंशा लाइफ टाइम पैसा मिलता है।

जैसे Ezoic और Shorte.st लाइफ टाइम आपको पैसा देगा और Phone Pe, Google Pay, Groww App, Upstox, Amazon में आपको सिर्फ एक बार पैसा मिलता है।

 

5. Paid Promotion करके

 

Paid Promotion भी आज के समय में पैसे कमाने का सबसे बढ़ा हथिहार है जिसमें आप एक ही बार में लॉखो रूपये कमा सकते है Telegram ऐप क्या होता Paid Promotion में आप किसी चीज का Promotion कर सकते है वो किसी का Telegram हो या किसी कंपनी, या कंपनी के प्रोडक्ट सभी में आपको अच्छे पैसे मिलते है।

क्योकि आज हर कोई अपनो बिजनेस को Groww करने में लगा है और किसी चीज को Fast Groww करने का एक ही तरीका होता है जहाँ पर कुछ अच्छे User वहाँ पर दूसरी चीजो का प्रचार किया जाये जिसको हम Sponsorship से पैसे कमाए के नाम से भी जानते है।

लेकिन आपने अपने Telegram पर अच्छी मेहनत करके आपने कुछ User बनायें तो आपको कुछ भी Promotion करने से बचना चाहिए क्योकि अगर आप किसी गलत या खराब चीज Promotion करते हैं तो आपके User कम हो सकते है User का आपके Telegram से भरोसा टूट सकता है।

इस लिए आप Promotion करें भी अपने Niche और कुछ अच्छे कंपनी या कंपनी के प्रोडक्ट का ही Promotion करें जिससे User का भी कुछ पायदा हो सिर्फ अपने फायदे के लिए आप Promotion करेंगे तो ये ज्यादा दिन तक नही चलेगा।

 

6. Online ट्यूशन पढ़ाकर

 

अगर आप स्टूडेंट है या टीचर है तोये काम आपके लिए सबसे बेहतर बिकल्प होगा जहाँ आपको किसी स्कूल जाने की भी जरूरत नही घर बैसे Telegram के जरिए आप स्टूडेंट को पढ़ा सकते है और उनसे फीस लेकर कमाई कर सकते है।

वैसे तो ये काम पहले बहुत कम होता था लेकिन लॉकडाउन के बाद बहुत से टीचर यही काम करने लगे बहुत से लोग ये काम WhatsApp पर भी करते है क्योकि Telegram भी WhatsApp के जैसा है और इसका भी उपयोग काफी लोग करते है तो आप Telegram के जरिए भी पढ़ाकर पैसे कमा सकते है।

 

7. प्रोडक्ट और सर्विस सेल करके

 

दोस्तो Telegram के जरिए आप अपना कोई प्रोडक्ट बेंचकर भी पैसे कमा सकते है अब प्रोडक्ट बेंचने का मतलब अफिलिएट मार्केटिंग से नही है अपने डायरेक्ट कोई Product Sell करने की बात है।

बहुत से लोगो के पास खुद की कंपनी है या कंपनी नही भी है तो छोटे – मोटे प्रोडक्ट वो खुद बनाते है तो आप इस प्रोडक्ट को Telegram के जरिए सेल कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है।

 

अगर आप कोई प्रोडक्ट नही भी बनाते है तो भी आप प्रोडक्ट खरीद कर भी Telegram के जरिए सेल करके मुनाफा कमा सकते है।

 

8. Telegram चैनल बेंचकर

 

आज के समय में Telegram चैनल को Groww कर पाना सबके बस की बात नही है या बहुत से लोगो के पास इतना टाइम नही होता है तो बने बनाए Groww किए गये चैनल को पैसे देकर खरीद लेंते है और इस तरह भी आप पैसे कमा सकते है।

बहुत से लोग इन चैनलो का उपयोग अपने बिजनेस के लिए करते है और बहुत से चैनल Groww नही कर पाते है तो अपने पर्शनल काम के लिए भी करते है।

तो ऐसे में आपके कोई अच्छ चैनल है जिसपर एकाध लॉख User हो तो आप उस चैनल को बेंच काफी पैसे कमा सकते है जितना ज्यादा आपके चैनल पर User होते है उतना ही ज्यादा आपको पैसे भी मिलते है।

 

9. वर्चुअल असिस्टेंट बनकर

 

दोस्तो बहुत से लोगो के चैनल बनाने या उसे मैनेज करने का तरीका पता नही होता है कि चैनल को कैसे Groww करना है उसपर कंटेंट कैसे बनाना है Telegram ऐप क्या होता ऐसे में आप एक Telegram मैनेज कर सकते है तो वर्चुअल टेलीग्राम असिस्टेंट बनकर किसी चैनल को मैनेज कर सकते है जिसके बदले आप चैल़न वाले से चार्ज करके भी पैसे कमा सकते है।

क्योकि बहुत से लोग चैनल तो खरीद लेते है साथ उस चैनल को मैनेज करने के लिए भी किसी को उन्हे हायर करना पढ़ता है जिसके बदले वो अच्छे पैसे भी देंते है इस तरह से भी आप Telegram से पैसे कमा सकते है।

 

10. Telegram Bots के द्वारा

 

इसका नाम सुनकर आप सोच रहे होगे कि Telegram Bots क्या है क्योकि शायद ये आपके लिए नया हो Telegram Bots किसी व्यक्ति द्वारा नही बनाया जाता है बल्कि सॉफ़्टवेयर के द्वारा चलाया जाता है यह भी एक Telegram Account ही होता है।

टेलीग्राम Bots एक तरह का App है जो किसी दूसरे मैसेंजर के ऊपर एक कॉम्पटेटिव Advantage का लाभ देता है ये Bots मार्केटिंग Purpose से बनाये जाते है जो रिलेटेड मार्केटर्स का बहुत सारा Legwork Telegram Bots की मदद से कम करते है जैसे –

  • Real Time ग्राहक को सपोर्ट करने में हेल्फ करता है
  • जरूरी सूचनाएं को भेजने में मदद करता है
  • User को किसी इवेंट के होने के लिए याद दिलाने मे मदद करता है
  • किसी चीज को ढूँढने में सहायता करता है
  • Broad Cast करने में सहायता करता है
  • या किसी दूसरी सेवाओं के साथ इंटीग्रेट करने में भी सहायता करता है।

 

टेलीग्राम पर गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग्स क्या हैं? (What are the privacy and security settings on Telegram)

 

टेलीग्राम अपनी सुरक्षा सुविधाओं पर गर्व करता है, जिसमें उपयोगकर्ताओं के बीच संदेशों को एन्क्रिप्ट करने या एक निश्चित समय के बाद गायब होने के विकल्प शामिल हैं। कुछ गोपनीयता सेटिंग्स भी हैं जिनका उपयोग उपयोगकर्ता कर सकते हैं। आरंभ करने के लिए बस सेटिंग > गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग पर जाएं।

 

फ़ोन नंबर

जब कोई उपयोगकर्ता साइन अप करता है, तो यह संपर्कों को उस उपयोगकर्ता के मोबाइल नंबर को देखने की अनुमति देने के लिए स्वचालित रूप से सेट हो जाता है जिसके साथ उन्होंने पंजीकृत किया था। Telegram ऐप क्या होता अन्य विकल्पों में सभी को या किसी को भी नंबर देखने की अनुमति देना शामिल है। इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता अपवाद जोड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए, एक अभिभावक अपने बच्चे का नंबर देख सकता है लेकिन कोई और नहीं देख सकता है।

 

अंतिम बार देखा गया और ऑनलाइन

एक उपयोगकर्ता का अंतिम बार देखा गया समय स्वचालित रूप से सभी के लिए दृश्यमान पर सेट होता है, लेकिन इसे केवल संपर्कों पर सेट किया जा सकता है या किसी के लिए नहीं। यहां अपवाद भी जोड़े जा सकते हैं, जो इस जानकारी को कभी नहीं देख सकते हैं।

 

प्रोफ़ाइल फ़ोटो

हर कोई अपने आप उपयोगकर्ताओं की प्रोफ़ाइल फ़ोटो देख सकता है। इसे केवल उन अपवादों के साथ संपर्कों में बदला जा सकता है, जो कभी भी प्रोफ़ाइल फ़ोटो नहीं देख सकते हैं।

 

अग्रेषित संदेश

उपयोगकर्ता नियंत्रित कर सकते हैं कि उनके द्वारा अग्रेषित संदेश उनकी प्रोफ़ाइल से वापस लिंक होंगे या नहीं। यह सेटिंग स्वचालित रूप से किसी को भी उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल से लिंक करने देती है लेकिन इसे केवल संपर्कों को अनुमति देने के लिए सेट किया जा सकता है या अपवाद वाले किसी को भी नहीं।

 

कॉल

उपयोगकर्ता नियंत्रित कर सकते हैं कि उन्हें कौन कॉल कर सकता है। यह स्वचालित रूप से सभी को एक उपयोगकर्ता को कॉल करने की अनुमति देने के लिए सेट है, लेकिन इसे केवल संपर्कों में बदला जा सकता है या किसी को भी नहीं। उपयोगकर्ता पीयर-टू-पीयर कॉल को सक्षम करने वाले विकल्प के अलावा यहां अपवाद भी जोड़ सकते हैं। यह स्वचालित रूप से उपयोगकर्ता के संपर्कों के साथ उपयोग करने के लिए सेट है, लेकिन इसे किसी और सभी के लिए भी सेट किया जा सकता है। इसका उपयोग करने का मतलब है कि एक उपयोगकर्ता और दूसरे के बीच कॉल अच्छी कॉल और वीडियो गुणवत्ता के साथ सामान्य रूप से संवाद करने में सक्षम होंगे। इसे अक्षम करने का मतलब है कि कॉल पूरी तरह से टेलीग्राम सर्वर के माध्यम से होगी, जिसका अर्थ है कि कॉल करने वालों का आईपी पता नहीं देखा जा सकता है। इसका मतलब यह भी है कि कॉल और वीडियो की गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं है।

 

समूह

उपयोगकर्ता यह सेट कर सकते हैं कि उन्हें समूह चैट में जोड़ने की अनुमति किसे है, जिसमें 200,000 अलग-अलग लोग हो सकते हैं। यह स्वचालित रूप से सभी के लिए सेट है लेकिन इसे केवल संपर्कों में बदला जा सकता है। कुछ उपयोगकर्ताओं के पास आपको जोड़ने की अनुमति न होने के लिए यहां अपवाद भी बनाए जा सकते हैं।

 

पासकोड ताला

उपयोगकर्ता अपने टेलीग्राम खाते और ऐप को एक पासकोड सेट के साथ सुरक्षित कर सकते हैं और केवल उनके द्वारा ही जाना जाता है।

 

दो चरण सत्यापन

उपयोगकर्ता एक एसएमएस टेक्स्ट संदेश के माध्यम से भेजे गए कोड के अतिरिक्त एक पासवर्ड सेट कर सकते हैं जो किसी नए डिवाइस पर लॉग इन करते समय आवश्यक होता है।

 

सक्रिय सत्र

यह उपयोगकर्ताओं को यह देखने की अनुमति देता है कि उनके खाते का और कहां और किन उपकरणों पर उपयोग किया जा रहा है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके टेलीग्राम खाते का कहीं और उपयोग नहीं किया जा रहा है, अन्य सभी सत्रों से लॉगआउट करने का विकल्प भी है।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Telegram ऐप क्या होता है? टेलीग्राम चलाने से क्या फायदा है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment