मोर छईहा भुईया 2 छत्तीसगढ़ी फिल्म , कास्ट , शूटिंग शुभारंभ

मोर छईहा भुईया 2 छत्तीसगढ़ी फिल्म , कास्ट , शूटिंग शुभारंभ / Mor Chaiya Bhuiya 2 Cg Movie review

दोस्तों नमस्कार आज हम आपको मोर छईहा भुईया 2 ऐसी फिल्म से रूबरू कराने वाले हैं जो कि छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में एक हलचल मचा देगी, छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर छईहा भुईया ने छत्तीसगढ़ में फिल्मों की एक अलग ही पहचान बनाई है. पहले के जमाने में लोगों को छत्तीसगढ़ी फिल्म के विषय में जानकारी नहीं थी. यह उसे जमाने की बात है जब हिंदी फिल्में बहुत कम चली करते थे लेकिन उस दौरान सतीश जैन ने फिल्म रिलीज किया मोर छईहा भुईया यह फिल्म को छत्तीसगढ़ के लोग काफी अधिक पसंद किया .तब से लोगों में छत्तीसगढ़ी फिल्म के लिए एक अलग ही सम्मान बनने लगा. इससे छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को काफी राहत मिली सुकून मिला कि लोगों को छत्तीसगढ़ में बनने वाली फिल्में पसंद आ रही है.

 

मोर छईहा भुईया 2 छत्तीसगढ़ी फिल्म , कास्ट , शूटिंग शुभारंभ
TEJWIKI.IN
मोर छईहा भुईया 2 छत्तीसगढ़ी फिल्म , कास्ट , शूटिंग शुभारंभ / Mor Chaiya Bhuiya 2 Cg Movie review

सतीश जैन जो कि छत्तीसगढ़ के ऐसे डायरेक्ट हैं जिनकी प्रत्येक फिल्में हिट होती है अभी तक का रिकॉर्ड है उन्होंने जितने भी फिल्में बनाई हैं वह फिल्में अच्छी खासी कमाई की है और प्रत्येक फिल्म एक दूसरे फिल्म की रिकॉर्ड को तोड़ते गया है और एक रिकॉर्ड बनाते गया है. सतीश जैन फिर से एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं मोर छईहा भुईया 2 जो की फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो गया है. और यह फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तक अनाउंस नहीं हुआ है. हम इस लेख में मोर छईहा भुईया 2  की पूरी जानकारी देने वाले हैं जो की बहुत ही सरल शब्दों में सरल तरीकों के साथ में.

मोर छईहा भुईया 2  Cast Details

 

छत्तीसगढ़ के मशहूर कलाकार मन कुरैशी जी को इस फिल्म के हीरो के तौर पर चुना गया है, मन कुरैशी प्रत्येक फिल्मों में अपना एक अलग ही पहचान देते हैं जिनसे उनका लगातार फिल्में मिलती रहती है और वह पूरे साल भर में कभी खाली नहीं रहता लगातार उनकी फिल्मों की शूटिंग चलती रहती है. फिल्म की शूटिंग के बाद फिल्मों की प्रमोशन का कार्य किया जाता है उसमें वह बिजी हो जाते हैं तो मां को ऐसे जी एक ऐसी छवि है एक ऐसी दृश्य हैं जो की काफी अधिक लोगों के दिलों में छाए रहते हैं, कुछ लोग तो मन कुरैशी को देखने के नाम से ही इस फिल्म को देखते हैं स्टोरी भले ही कुछ भी हो हमें तो देखना है तो सिर्फ मन कुरैशी जी को ऐसे जी को, स्टार कास्ट में मन कुरैशी जी हैं जो आपको लीड रोल करते हुए दिखाई देंगे वही हंसते खिलखिलाते मस्ती में झूमते नजर आएगी ऐसा घोष, मोर छईहा भुईया 2  फिल्म की हीरोइन एल्सा घोष जी को लिया गया है यह एक ऐसी एक्ट्रेस है जिनको साउथ फिल्में करने में काफी मजा आता है छत्तीसगढ़ी फिल्म तो उनके दिल में निवास करता है छत्तीसगढ़ में रहने वाली ऐसा घोष की है तो छत्तीसगढ़ से तो प्यार ही करते हैं उनकी फिल्मों से प्यार करते हैं.

 

मोर छईहा भुईया 2  Details
फिल्म मोर छईहा भुईया 2
डायरेक्टर सतीश जैन
स्टार कास्ट मन कुरैशी, एल्सा घोष

एल्सा घोष की कुछ बातें-

ऐसा घोष जी को एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आप शादी किससे करोगी और कब करोगी, तो उनका हंसते मुस्कुराते हुए एक जवाब आया वह बोले मेरी शादी तो हो चुकी है जब से मैं फिल्म इंडस्ट्री में कम रखी है, मेरी शूटिंग मेरे काम से मेरी शादी हुई है और जो फिल्में बनाकर आती है वह मेरे बच्चे हैं, इस तरह की कमेंट सुनकर लाखों लोगों के हृदय में ऐसा घोषजी के लिए एक सम्मान दिल में जगह बन गया है कि यह लड़की जरूर एक मिसाल कायम करेगी, छोटे से उम्र में इतना टैलेंट इसके अंदर है जिसे हमने बहुत कमी देखे हैं, ऐसा घोष जी के प्रत्येक फिल्म में एक अलग ही बात होती है एक अलग ही छाप होती है.

लोग ढूंढ रहे हैं –

Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह मोर छईहा भुईया 2 छत्तीसगढ़ी फिल्म , कास्ट , शूटिंग शुभारंभ जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

मोर छईहा भुईया 2 छत्तीसगढ़ी फिल्म , कास्ट , शूटिंग शुभारंभ

Join our Telegram Group

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment