New LPG Gas Cylinder Connection Rs 500 – ई-केवाईसी कराना जरूरी

 

New LPG Gas Cylinder Connection Rs 500 : उज्जवला योजना के हितग्राहियों को मिलेगा लाभ |  ई-केवाईसी कराना जरूरी

New LPG Gas Cylinder Connection Rs 500 : पांच सौ में सिलेंडर मिलने की आस लगये बैठे लोगो को बड़ी ही मुस्लिक होने वाली है समझो झटका लग सकता है | जानकारी के अनुसार अभी सिर्फ उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को ही इसका लाभ देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी उज्जवला गैस कनेक्शनधारक को संबंधित गैस एजेंसी में ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। जिले में उज्जवला गैस कनेक्शनधारकों की संख्या 65 हजार है, जिन्हें लाभ मिलेगा।

एजेंसी का सर्वर ठप होने से अब तक महज आठ हजार ई-केवाईसी ही पूरी हो सकी है। गैस व्यवसायों ने अनुरोध किया है कि केवल उज्ज्वला प्रणाली के माध्यम से गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाले ही ई-केवाईसी के अधीन हों। नई सरकार की घोषणा के बाद कारोबारी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की तैयारी में हैं। उपभोक्ताओं को सब्सिडी की त्वरित डिलीवरी की गारंटी देने के लिए, सभी गैस एजेंसियों को उज्ज्वला ग्राहकों के लिए ई-केवाईसी पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

 

New LPG Gas Cylinder Connection Rs 500 - ई-केवाईसी कराना जरूरी
TEJWIKI.IN

 

New LPG Gas Cylinder Connection Rs 500

Name of the Ministry Ministry of Petroleum and Natural Gas
Name of  the Article Free GAS Connection Online Apply 2023
Type of Article Sarkari Yojana
Subject of Article प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई कैसे करें ?
Who Can Apply? All India Womens Can Apply
Mode of Application Online
Charges of Application NIL
Official Website Click Here
New LPG Gas Cylinder Connection Rs 500 : उज्जवला योजना के हितग्राहियों को मिलेगा लाभ |  ई-केवाईसी कराना जरूरी
New LPG Gas Cylinder Connection Rs 500 : उज्जवला योजना के हितग्राहियों को मिलेगा लाभ |  ई-केवाईसी कराना जरूरी

35 गैस एजेंसियां है जिलों में

आप सभी लोगो को बता दे की 35 गैस एजेंसियां हैं जिलों में, यहां शुबहा से ही ई-केवाईसी कराने के लिए उपभोक्ता पहुंच रहे हैं। आप भी जल्द से जल्दी ई-केवाईसी कराये ,पर लोग गैस एजेंसियो में लाइन में घंटो से इंतजार करने के बाद जब लोगो का नंबर आ रहा है उन्हें सर्वर डाउन होने की जानकारी मिल रही है। इससे मायूस लोग बिना ई-केवाईसी कराए ही घर लौट रहे हैं। मायूस और गुस्साए उपभोक्ता कई बार एजेंसी के संचालकों से वाद-विवाद करने लग जाते हैं। उनका आरोप रहता है कि एजेंसी वाले ई-केवाईसी करने के बजाय जनता को घुमा रहे हैं।

31 दिसंबर तक का समय

लोगो को जल्दी से जल्दी आप सभी ई-केवाईसी करवानी पड़ेगी | प्रशासन की ओर से 31 दिसंबर तक सभी उपभोक्ताओं को ई केवायसी करवाने का अल्टीमेटम दिया गया है। हितग्राहियों को डर है कि समय पर ई-केवाईसी नहीं हो पाई तो वे लाभ से वंचित हो जाएंगे। यही कारण है कि वह लोग जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराने में लगे हुए हैं।

गैस कनेक्शन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • बीमा पाॅलिसी
  • घर के कागज
  • बैंक की पासबुक
  • बिजली बिल
  • ड्राइविंग लाइसेंस

Applying for New LPG Gas Cylinder Connection Rs 500

दोस्तों आप सभी को ये बात तो पता ही होगा की एक समय था जब लोग लकड़ी का इस्तेमाल कर चूल्हा पर खाना बनाते थे, लेकिन बदलते समय के साथ लोगो के जीवन में बड़ी बदलाव आये है जैसे की चूल्हा की जगह एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) ने ले ली है | आज गांव हो या शहर हर कही आप को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का इस्तेमाल करने लोग मिलेंगे | अब लोगो के लिए गैस सिलेंडर जीवन की अभिन्न हिस्सा बन चूका है | इस प्रयोग के कारण आज कल नया गैस कनेक्शन (New LPG Gas Connection) लेना बहुत आसान हो गया है |

घर बैठे अपने ग्राहकों के लिए इंडियन गैस सर्विस ने अप्लाई ऑनलाइन गैस कनेक्शन सेवा शुरू की है। आप घर बैठे आराम करते हुए आसानी से अपने गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकार, हम आज आपको उन प्रक्रियाओं (ऑनलाइन गैस कनेक्शन प्रक्रिया लागू करें) के बारे में समझाने जा रहे हैं जो आपको घर बैठे नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने की अनुमति देती हैं।

ऑनलाइन गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करे :-

नये एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए आप एलपीजी की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाएं.

-यहां आपको नये ग्राहकों के लिए registration के लिए अप्लाई करें.

-इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको भरना होगा.
-यहां आपको अपना नाम, पता, राज्य, जिला, शहर के नाम आदि सभी चीजें भरनी होगी.
-इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, आईडी प्रूफ, ईमेल आईडी और पास के डिस्ट्रीब्यूटर का नाम फील करना होगा.
-इसके बाद इसे submit कर दें.
-इसके बाद एक मोबाइल पर वेरिफिकेशन कोड (Verified Code) आएगा जिसे करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
-इसके बाद आप आवेदन का Printout निकालकर अपने डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाएं.
-इसके बाद गैस कनेक्शन का पैसा जमा करें.
-आपको नया गैस कनेक्शन मिल जाएगा.

पहचान के लिए प्रमाण पत्र 

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी  कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

 Gas Booking NUmber

State IVRS Number
Andhra Pradesh 7718955555
Bihar 7718955555
Chandigarh 7718955555
Delhi 7718955555
Gujarat 7718955555
Haryana 7718955555
Jammu and Kashmir 7718955555
Jharkhand 7718955555
Karnataka 7718955555
Kerala 7718955555
Madhya Pradesh 7718955555
Maharashtra 7718955555
Odisha 7718955555
Punjab 7718955555
Rajasthan 7718955555
Tamil Nadu 7718955555
Telangana 7718955555
Uttar Pradesh 7718955555
West Bengal 7718955555
New LPG Gas Cylinder Connection Rs 500 : उज्जवला योजना के हितग्राहियों को मिलेगा लाभ |  ई-केवाईसी कराना जरूरी
New LPG Gas Cylinder Connection Rs 500 : उज्जवला योजना के हितग्राहियों को मिलेगा लाभ |  ई-केवाईसी कराना जरूरी

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेल्पलाइन नंबर के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के सभी बीपीएल परिवारों को प्रदान किया जायेगा |
  • इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के ज़रिये इच्छुक लाभार्थी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है |
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश की बीपीएल परिवार की महिलाओ को फ्री गैस सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी  |
  • आपको बता दे पीएमयूवाई के तहत एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए सरकार ने किसी गैर-सरकारी संगठन या किसी अन्य एजेंसी को नियुक्त नहीं किया है।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुडी महिलाये ही Ujjwala Helpline Number का उपयोग आसानी से कर सकती है |
  • Ujjwala Helpline Number – 1906
  • Toll Free Number- 18002666696
  • Official website –www.pmuy.gov.in

Read More 

Leave a Comment