Smartphone se computer पर internet कैसे चलाये? पूरी जानकारी

दोस्तों Smartphone se computer में इंटरनेट कैसे चलाये इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है। इसे पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर या लैपटॉप में नेट चला सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है। Friends, क्या आपके पास डेस्कटॉप या लैपटॉप है ? तो इसमें इंटरनेट चलाने के लिए आप किस-किस माध्यम का उपयोग करते है ? ज़्यादातर लोग घर में wifi connection लगवाते है। लेकिन क्या आप जानते है कि अगर हमारे पास स्मार्टफोन है तो हम मोबाइल से ही अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते है ?

अगर हाँ तो बहुत अच्छी बात है लेकिन नहीं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। इसमें हम अपने mobile se computer me internet kaise chalaye इसके 2 सबसे आसान तरीके बताएँगे। मोबाइल से कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने का तरीका हम सभी को मालूम होना ही चाहिए। क्योंकि इसके बाद आप कभी भी और कही भी अपने mobile को computer से connect करके internet access कर सकते है। तो चलिए बिना टाइम पास किये आगे बढ़ते है।

Smartphone se computer पर internet कैसे चलाये? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN 

Smartphone Se Computer पर इंटरनेट कैसे चलाये? (How to run internet on Smartphone Se Computer) 

Method 1 (USB Cable) 

पुराने Computers पर WiFi और Bluetooth Hotspot जैसे options available नही होते है. ये समस्या अधिकतर assembled computers में दिखाई देती है. इसकी वजह से आपको अपने computer को mobile से connect करने में problem आती है. ऐसे में आप USB cable का use करके अपने mobile को computer से connect कर सकते है.

ये करने पर आप अपने कंप्यूटर पर मोबाइल से mobile data, MTP files, और PTP files इत्यादि share कर सकते है. तो चलिये USB cable का use करके मोबाइल से कंप्यूटर पर इंटरनेट कैसे चलाये यह जानते है.

Step 1. सबसे पहले अपना Mobile Internet Data ON कर लीजिये.

Step 2. अब USB cable के एक हिस्से को computer case में मौजूद USB port में लगाये और दूसरे हिस्से को Mobile में लगाकर connect कर ले.

Step 3. Mobile setting में जाये और More पर क्लिक करे.

Step 4. यहां पर USB tethering का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उसे ON कर दे.

अब आपके computer के notification bar में Internet Access का msg दिखाई देगा. इसका मतलब अब आप mobile data का use कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने के लिए कर सकते है. पहले तरीके के बारे में तो आप जान चुके है कि USB cable से द्वारा mobile से computer पर internet share कैसे करते है. चलिये अब WiFi hotspot के द्वारा कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने का तरीका जाने.

Method 2 (Wi-Fi Hotspot) 

इस तरीके से कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने के लिए आपके computer पर wifi hotspot का option होना चाहिए. अगर आपके कंप्यूटर पर ये सुविधा नही है तो आप मार्केट से या ऑनलाइन एक WiFi adapter मंगा लीजिये और उसे अपने computer पर install कर लीजिए. ये करने के बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें.

स्टेप 1 Mobile data को ON कर लीजिये.

स्टेप 2 Phone setting में जाये और Personal Hotspot पर क्लिक करे.

स्टेप 3 अब Portable WiFi Hotspot को ON कर दीजिये.

स्टेप 4 कंप्यूटर स्क्रीन के left side में Network पर क्लिक करे और phone hotspot address को search करके connect कर लीजिये.

Method 3 (Bluetooth tethering) 

Bluetooth के द्वारा mobile से computer पर internet share करने के लिए पहले अपने कंप्यूटर और मोबाइल के bluetooth को open कर लीजिए. अब इन दोनों को pairing कर लीजिये अब नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

1) Phone data को ON कर लीजिये.

2) अब Phone setting में जाये और More पर क्लिक करे.

3) यहाँ दिख रहे Bluetooth tethering के विकल्प को ON कर दे.

ये करने के बाद automatically आपके computer पर internet access हो जाएगा. इसके बर्फ आप आसानी से अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट चला पाएंगे.

मोबाइल से कम्प्यूटर में नेट कैसे चलाये बेस्ट तरीका ? (Best way to run net from mobile to computer) 

मोबाइल से कम्प्यूटर में नेट चलाने के लिए सबसे पहला तरीका मोबाइल हॉटस्पॉट है। ये सबसे आसान तरीका है। इसमें केवल आपको मोबाइल हॉटस्पॉट को चालू करना है। उसके बाद कम्प्यूटर में WIFI को चालू करना है।
उस WIFI में आपके फ़ोन का जो नाम दिखाई दे उस पर क्लिक कर के उसे कनेक्ट कर देना है। इसके बाद आपको अपने मोबाइल इंटरनेट डाटा को चालू कर देना है। इस सिंपल से तरीके से आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चला पाएंगे। लेकिन आपके कंप्यूटर में WIFI कनेक्टिविटी का ऑप्शन नहीं है, तो आपको एक WIFI Adapter की जरुरत पड़ेगी।

उसे आप अपने कंप्यूटर के USB पोर्ट में लगाके अपने कम्प्यूटर में Wifi का ऑप्शन ला सकते है। अब चलिए जानते है दूसरे तरीके के बारे में।

2. इस तरीके में आपको एक USB केबल की जरुरत पड़ेगी। सबसे पहले आपको कंप्यूटर के USB पोर्ट में केबल लगा देना है और उसके बाद दूसरे सिरे को अपने मोबाइल में लगा देना है। आपको देखना है की आपका मोबाइल कंप्यूटर से कनेक्ट हो चूका है की नहीं। अगर मोबाइल कम्प्यूटर से कनेक्ट हो चूका है, तो फिर आपको आपके मोबाइल की सेटिंग में जाना है।

मोबाइल की सेटिंग में आपको Other Wireless Connection या फिर More Connectivity का ऑप्शन देखने को मिलेगा। उसे आपको खोल लेना है। उसके अंदर आपको USB Tethering का ऑप्शन देखने को मिलेगा। उसे आपको चालू कर देना है।

इसके बाद मोबाइल में इंटरनेट चालू करके अपने कंप्यूटर में नेट चला पाएंगे। ये वो थे वो दो तरीके जिसके इस्तेमाल से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाया जा सकता है।

FAQ-SmartPhone Internet से जुड़े सवाल और जवाब – 

Q1) कंप्यूटर में हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करें?

Ans- Hotspot Connect करने के लिए आपको अपने Laptop का wifi on करना है और Available Network में Hotspot को Choose करके Connect पर क्लिक कर देना है।

Q2) Jio मोबाइल से लैपटॉप कैसे कनेक्ट करें?

Ans- आपको USB Cable का एक सिरा अपने फ़ोन से व् दूसरा Laptop से जोड़ना है और अपने फ़ोन में usb tethering on कर देना है।

Q3) कंप्यूटर में नेट कनेक्ट कैसे करते हैं?

Ans- आप अपने computer में LAN , WIFI, Bluetooth, Dongle और Usb Cable से इंटरनेट चला सकते है।

Conclusion 

 तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Smartphone se computer पर internet कैसे चलाये? पूरी जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Smartphone se computer पर internet कैसे चलाये? पूरी जानकारी

Join our Facebook Group

Leave a Comment