Google Drive-क्या होता हैं? Google Drive कैसे उपयोग करें?

दोस्तों Google Drive-क्या होता हैं? Google Drive कैसे उपयोग करें? वर्तमान मे हर कोई मोबाइल फोन का उपयोग करता हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों को इस विषय मे जानकारी हैं की Google Drive का उपयोग कैसे करे? कई लोगों को तो Google Drive क्या होता हैं, इस बारे मे भी पता नहीं हैं लेकिन आपको बता दे की Google Drive हर एक मोबाइल यूजर के लिए बेहद ही उपयोगी हैं। अगर हम मोबाइल के Gallery मे अपने फ़ोटोज़, वीडियोज और अन्य फाइल को सेव करके रखते हैं तो उस उसे कोई भी आसानी से देख सकता हैं और मोबाइल खराब या गूम हो जाने पर हम अपने फ़ोटोज़, वीडियोज और अन्य फाइल को Access नहीं कर सकते हैं, लेकिन Google Drive एक ऐसा System App हैं जिसमे हम अपने सभी तरह के Files को सेव करके रख सकते हैं।

Save किए सभी Files को हम लाइफ्टाइम तक मोबाइल गूम हो जाने पर एवं किसी भी Situation मे Access कर सकते हैं, यह सबसे बेहतर तरीका हैं अपने सभी तरह के files जैसे फ़ोटोज़, वीडियोज और अन्य फाइल को बिल्कुल सुरक्षित रखने का इसमे Save किए गए Files बहुत ही सुरक्षित होते हैं, चाहे मोबाइल चोरी हो जाए, मोबाइल गूम हो जाए, मोबाइल खराब क्यों न हो जाए।

किसी भी तरह के Situation मे Google Drive मे Save किए गए Files बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं और हम इसे जब चाहे Access भी कर सकते हैं, इसीलिए हम सब को गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें ? इस विषय मे जानकारी प्राप्त करनी चाहिए, तो चलिए जानते हैं और कुछ नया सीखते हैं।

 

Google Drive-क्या होता हैं? Google Drive कैसे उपयोग करें?
TEJWIKI.IN

 

Google Drive-क्या होता हैं? (Google Drive – What is it)

 

गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन free स्टोरेज हैं. जहां पर हम किसी भी प्रकार का डाटा फाइल सेव करके रख सकते हैं. जैसे:- Document, PDF file, image(Photos), Video, Album, Song, Apps, Software, scripts, All Data File. कभी भी जरूरत पड़ जाने पर वो फाइल गूगल ड्राइव से डाउनलोड कर सकते हैं.

उसके लिए सबसे पहले आपके पास Email id या जीमेल अकाउंट का होना जरूरी है. अगर आपने जीमेल आईडी नहीं बनाया है. तो यह पोस्ट पढ़े- how to create Gmail ID Account in Hindi. इसमें बताया गया कि आप किस प्रकार आसानी से 2 मिनट में जीमेल अकाउंट बना सकते हैं.

 

 

Google Drive कैसे उपयोग करें? (How to use Google Drive)

 

1.सबसे पहले अपने Mobile में Drive Name का App को open करें.

(google Drive सभी Android Phone में पहले से Install किया हुआ होता हैं. इससे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं हैं) आप चाहे तो फिर भी Google Play Store से Download कर सकते हैं- निचे डाउनलोड बटन दिया गया हैं-

अगर आपको App Download करना नहीं आता हैं. तो पढ़े-> Apps install और uninstall कैसे करें?

2. Drive App को Open करने के बाद Gmail Id से Login कर लीजिये. (आपका पहले से Gmail Id से login किया हुआ हो. तब यह स्टेप रहने दीजिए)

3. वहां + (Plus) का चिह्न दिखाई देगा. वहां क्लिक करोगे तो वहां Options दिखेगे. जिनमे Folder और Upload का भी Option(विकल्प) मिलेगा. Upload पर क्लिक कर दीजिये.

Google Drive Data File Kaise Save Upload Kare
4. फिर आपके Phone Memory या Gallary खुलेगा. जो फाइल या data डालना चाहते हो. वो अपलोड कर सकते हो.

आपके internet से file Upload होना शुरू हो जाएगी. जितनी Size की File होगी. उतना Time लगेगा. इस प्रकार अपने Mobile Phone में Data file डाल सकते हैं. पूरा Mobile का Backup भी ले सकते हैं. फिर जब चाहे उसको वापस Download कर सकते हैं.

 

Online Google Drive में Data File कैसे Save करें? या डालें?

 

आप Computer से भी Google Drive पर Data File Save कर सकते हैं. इतना ही नहीं सभी प्रकार की files, Documents, Photos(Picture), Docs, PDF, Zip, RAR, Notepad, Apps, Software, Videos, and All Folder डाल सकते हैं. चलिए Pc से कैसे Save करें?

सबसे पहले google Drive की Site खोलने के लिए ब्राउज़र में https://www.google.com/drive टाइप करके सर्च करें. या फिर यहाँ क्लिक करें-> Google Drive

Open करने के बाद वहां Go to google drive का option(विकल्प) मिलेगा. उस पर क्लिक कर दीजिये. फिर Gmail id और Password डालकर login कर लीजिये. (पहले से Email id से Login किया हुआ हैं, तो डायरेक्ट Google Drive खुल जायेगा)

जैसे ही आपका Drive खुल जायेगा. तब My Drive लिखा हुआ मिलेगा. वहां क्लिक करने पर Upload करने का ऑप्शन(Option) मिलेगा. यदि आप Folder(फोल्डर) save करना चाहते हैं. तो “Upload Folder” पर क्लिक करें. और यदि फाइल(Files) Save करना चाहते हैं. तो Upload Files पर क्लिक कर दीजिये.

इस प्रकार Data files को Online google Drive पर Save कर सकते हैं. जो google Drive का Free Service हैं. यहाँ पर 15GB तक आप Data को Save कर सकते हैं.

 

Photo/Video/Data कैसे Download करें-google Drive से

 

google Drive से Photo/Video/Data कैसे Download करें? के बारे में भी हिंदी में जानकारी यहाँ मिल जाएगी. यदि आपने Data File Drive में Upload कर रखी हैं. तो उन्हें वापस लाना चाहते हैं. तो अपने mobile में Google Drive नाम का App को खोल लीजिये. उसमे आपने जितने भी Data डाली हैं. उनको सीधा अपने Phone में Download कर सकते हो. उसके लिए कैसे करें? निचे देखे-

सबसे पहले google Drive को ओपन करें

सामने आपके data दिखाई देंगे. (जो आपने अपलोड या Save की हैं).

मान लीजिये, हमने Photo save की हैं. अब उसको Mobile में Download करना चाहते हैं. तो उस फोटो के साइड में 3 dot(डॉट) दिखाई देंगे. उस पर क्लिक करेंगे.

फिर Download का विकल्प(Option) मिल जायेगा. उस पर क्लिक कर दीजिये. डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

अगर आप computer या laptop से data डाउनलोड करने जा रहे हैं. तब file पर right(राईट) क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

 

 

Google Drive से लाभ (Benefits of Google Drive)

 

1) Google Drive में उपलब्ध Google Docs, Google Sheets, Google Slides, Google Forms और अन्य विकल्प एक नए टैब में खोल सकते है।

2) आप Google Drive के माध्यम से विभिन्न ऐप्स से सीधे फ़ाइलें बना और साझा कर सकते हैं।

3) Google Drive आपको Google Docs, Photos, PDFs, Videos, Presentations आदि बनाने में मदद करता है।

4) यदि आप ऑफ़लाइन हैं, तो आपके ऑनलाइन पुन: कनेक्ट होने पर आपके परिवर्तन स्वचालित रूप से समन्वयित हो जाएंगे।

5) Google Drive में, आप ईमेल और कैलेंडर जैसे ऐप्स का उपयोग करके वर्कफ़्लो को सरल बना सकते हैं।

6) खोज प्रक्रिया आपको कीवर्ड अनुसंधान के लिए अच्छे परिणाम देती है।

7) उन्नत खोज प्रक्रिया आपको फोटो और टेक्स्ट की सामग्री की पहचान करने में मदद करती है।

8) आपको अपनी PDF फाइल को गूगल ड्राइव के जरिए ट्रांसलेट करने की सुविधा मिलेगी।

9) आप Google Drive के माध्यम से कॉल मीटिंग कर सकते हैं या मीटिंग कोड बना सकते हैं।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Google Drive-क्या होता हैं? Google Drive कैसे उपयोग करें? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment