Yo WhatsApp Download; यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (2024)

दोस्तों नमस्कार, तो आप भी उनमें से है जो की ये जानना चाहते हैं की कैसे Download करें Yo WhatsApp Download latest version वो भी अपने फ़ोन पर। तो चिंता की कोई बात नहीं, क्यूँकि आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज़रूरी होने वाला है। YoWhatsApp APK का नया संस्करण के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलेगी।

आप यहां से नवीनतम संस्करण डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ पर आज उपलब्ध मिलेगी सबसे लोकप्रिय मॉड संस्करण whatsapp की।अगर आप सादे पुराने व्हाट्सएप से थक चुके हैं, तब Yo WhatsApp 2021 आपके ज़रूर से पसंद आने वाला है।

तो आपके लिए एक जानकारी है की WhatsApp का variant आपको ज़रूर से पसंद होने वाला है। ये इस लेख में, हम आपको YOWhatsApp (YO WhatsApp) के बारे में बताएंगे। मूल मैसेजिंग ऐप के समान YOWA चैटिंग, वॉयस और वीडियो कॉल की अनुमति देता है। मॉड आपको अपनी लाइव लोकेशन, फाइल्स, कॉन्टैक्ट्स और मीडिया फाइल्स को शेयर करने की सुविधा भी प्रदान करता है।

Yo WhatsApp Download; यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (2021)
TEJWIKI.IN

Yo WhatsApp क्या है?

यो व्हाट्सएप आधिकारिक व्हाट्सएप का एक मोड एप है जिसे एक स्वतंत्र डेवेलपर Yousef Al Basha ने बनाया था और डेवेलपेर के नाम के आधार पर ही व्हाट्सएप के इस मोड का नाम यो व्हाट्सएप रख दिया गया। मोड अप्प का मतलब है की पहले से उपलब्ध किसी एप मे कुछ बदलाव करके या कुछ नए फीचर जोड़कर या कुछ फीचर हटाकर एप को बनाना।

Yo WhatsApp ऑफिसियल व्हाट्सएप से अलग है यहा आपको इसे अपने अनुसार ढालने की पूरी आजादी मिलती है उदाहरण के लिए आप यो व्हाट्सएप मे खुद की मर्जी की थीम लगा सकते है इसके अलावा आप खुद से थीम बना भी सकते है। यहा आपको अपने ऑनलाइन होने के स्टैटस को छुपाने का ऑप्शन भी मिलता है।

इन्हें भी पढ़ें:-

यो व्हाट्सएप एक मोड एप है और व्हाट्सएप टीम द्वारा इसकी देख रेख नहीं की जाती, इस एप को बनाने वाला इसमे कुछ बदलाव कर सकता है और आपके डाटा को WhatsApp के सर्वर तक जाने से पहले अपने सर्वर पर भी स्टोर कर सकता है, यो व्हाट्सएप की सिक्युरिटी व प्राइवसी के बारे मे कुछ नहीं कहा जा सकता और आप इसे अपनी रिस्क पर इस्तेमाल करें।

यो व्हाट्सएप मोबाईल एप आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर मे नहीं मिलेगी क्यू की ये एक मोड एप है और उनके प्लेटफॉर्म की नीतियों का उलंधन करती है, हालांकि आप इसे LogicalDost.in से डाउनलोड कर सकते हो।

Yo व्हाट्सएप के बारे मे रोचक व उपयोगी जानकारी

यदि आप अपने फोन मे एक साथ दो व्हाट्सएप एक साथ इस्तेमाल करना चाहते हो तो यो व्हाट्सएप की मदद से ऐसा किया जा सकता है, हालांकि आप ऑफिसियल व्हाट्सएप भी एक फोन मे 2 इस्तेमाल कर सकते हो इसका अलग तरीका होता है और ये सिक्युर भी होता है इसके बारे मे आप इस ब्लॉग पोस्ट मे विस्तार से जान सकते हो।

यो व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले अपने फोन को रूट करना होता था लेकिन अब के लैटस्ट यो व्हाट्सएप के वर्ज़न मे ऐसा नहीं है आप अपने फोन को बिना रूट कीये भी यो व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हो।

ऑफिसियल व्हाट्सएप की तरह आपको यो व्हाट्सएप मे भी समय समय पर अपडेट देखने को मिलते है हालांकि यो व्हाट्सएप को अपडेट करने का तरीका प्ले स्टोर से एप अपडेट करने के तरीके से अलग है। यदि आपने पहले भी यो व्हाट्सएप इसी वेबसाइट से डाउनलोड किया था तो आप बड़ी ही आसानी से इसे अपडेट कर सकते है।

यो व्हाट्सएप मे आपको एप को कस्टमाइज़ करने के अनेकों ऑप्शन मिलते है जैसे की आप यहा थीम बदल सकते है, यहा आपको यो व्हाट्सएप की लाइब्रेरी मे अनेकों थीम मिलती है इसके अलावा आप खुद की थीम भी बना सकते है।

Yo WhatsApp मे आप ऑनलाइन होने के स्टैटस के छुपा सकते हो मतलब की आपके ऑनलाइन होने पर भी सामने वाले व्यक्ति को ये पता नहीं चलेगा की आप ऑनलाइन हो, इसके अलावा लास्ट सीन व ब्लू टिक को भी यहा हटाया जा सकता है।

आधिकारिक व्हाट्सएप मे आप यदि ऑनलाइन है तो इसका पता सभी लोगों को चलता है चाहे आपने लास्ट सीन के ऑप्शन को बंद करके रखा हो। Yo WhatsApp Download यो व्हाट्सएप आपको ये सुविधा भी देता है की आप विडिओ कॉल या ऑडियो कॉल के ऑप्शन को बंद कर सको, मतलब की आपके व्हाट्सएप नंबर पर विडिओ कॉल की सेवा बंद हो जाएगी और आपको कोई भी व्यक्ति विडिओ कॉल नहीं कर पाएगा।

क्या Yo WhatsApp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

जब बात डिजिटल सिक्युरिटी की आती है तो हमारे देश मे बहुत सारे इंटरनेट यूज़र सोचते है की इससे क्या फर्क पड़ता है और कोई हमारा डाटा लेकर भी क्या करेगा या फिर कोई व्यक्ति ये जान भी लेगा की मैं किस तरह की सर्विसेज़ अपने फोन मे इस्तेमाल करता हु तो भी क्या हो जाएगा।

आपके डाटा का बहुत कुछ किया जा सकता है और यहा ये कहना भी बिल्कुल गलत नहीं होगा की आपके बारे मे आपसे ज्यादा आज के टाइम मे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जानते है।

अगर यो व्हाट्सएप की सिक्युरिटी व प्राइवसी की बात की जाए तो इसका कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं है, हो सकता है ये आपके डाटा चोरी कर रहा हो और ये भी हो सकता है की यो व्हाट्सएप को आपके डाटा से कोई मतलब नहीं है।

अगर एक्स्पर्ट्स की माने तो सबकी अलग अलग राय है कुछ कहते है की यो व्हाट्सएप मे ऐसा कुछ नहीं है जो एक यूजर के डाटा को अपने सर्वर पर स्टोर करे या फिर कोई दूसरी गलत तरह की ऐक्टिविटी करे, वही कुछ एक्स्पर्ट्स ये भी कहते है की यो व्हाट्सएप बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है ये यूज़र का व्यक्तिगत डाटा अपने सर्वर पर स्टोर करता है।

एक्स्पर्ट्स के इस बात की वेल्यू और बढ़ जाती है जब हम देखते है की यो व्हाट्सएप तुलनात्मक रूप से ऑफिसियल व्हाट्सएप से धीरे चलता है, कुछ एक्स्पर्ट्स का कहना है की ऐसा इसलिए होता है क्यू की ये एप पहले डाटा अपने सर्वर पर स्टोर करती है और इसके बाद व्हाट्सएप के सर्वर पर भेजती है।

इस बात मे कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि हम नहीं करते, और LogicalDost.in यो व्हाट्सएप आपको इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल भी प्रेरित नहीं करता ये ब्लॉग पोस्ट केवल जानकारी के लिए बनाई गई है इसके अलावा यही आप डेवेलपेर है तो एप को टेस्ट करने के लिए यहा से डाउनलोड कर सकते है। Yo WhatsApp Download मोड WhatsApp इस्तेमाल करने के विषय मे आधिकारिक व्हाट्सएप्प क्या क्या कहता है आप यहा क्लिक करके देख सकते है।

हाल ही मे WhatsApp ने ऐसे बहुत सारे यूज़र का अकाउंट बेन किया था जो ऑफिसियल व्हाट्सएप एप के अलावा कोई मोड का इस्तेमाल कर रहे थे, हालांकि उसके बाद बेन से संबंधित और कोई सूचना सामने नहीं आई है।

यो व्हाट्सएप के बेहतरीन फीचर व सेटिंग

Yo WhatsApp मे आपको ऑफिसियल व्हाट्सएप के मुकाबले कई कमाल के फीचर व सेटिंग मिलती है और इन फीचर व सेटिंग के लिए ही ज़्यादकर लोग इसे इस्तेमाल करते है, यो व्हाट्सएप मे आप बिना माइक के आइकान को टच रखे ऑडियो रिकार्ड कर सकते हो वही ऑफिसियल व्हाट्सएप मे आप जितनी देर बोलते है है उतनी देर तक आपको उस बटन पर क्लिक करके रखना पड़ता है।

  • Yo WhatsApp मे आपको विडिओ कॉल व ऑडियो कॉल के ऑप्शन को हटाने का ऑप्शन मिलता है, यदि आप चाहते है की आपको कोई भी विडिओ कॉल ना करे तो आप यो व्हाट्सएप मे विडिओ कॉल के फीचर को डिसैबल कर सकते है।
  • यो व्हाट्सएप आपको कोई भी थीम लगाने की आजादी देता है, आप यो व्हाट्सएप की लाइब्रेरी मे से कोई भी थीम अपने व्हाट्सएप चैट सेक्शन पर लगा सकते है, इसके अलावा यदि आपको कोई भी थीम पसंद नहीं आती है या फिर आप खुद की थीम लगाना चाहते हो तो आप ऐसा भी कर सकते है।
  • यो व्हाट्सएप मे आप मैसेज भेजने व पाने पर जो टिक लगते है उन्हे कंट्रोल कर सकते हो या हाइड कर सकते हो। एप आपको ब्लू टिक, सिंगल टिक,व डबल टिक को कंट्रोल करने की पूरी आजादी देती है।
  • यो व्हाट्सएप एप मे आपको इनबिल्ड एप लॉक का फीचर मिलता है, मतलब की एप यो व्हाट्सएप पर बिना किसी दूसरी एप लॉक एप डाउनलोड कीये लॉक लगा सकते है।
    यो व्हाट्सएप मे आप बिना नंबर सेव कीये भी किसी व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हो, वही ऑफिसियल व्हाट्सएप मे आपको नंबर पहले डाउनलोड करना पड़ता है।
  • एप मे आपको इसे कस्टमाइज़ करने का फीचर मिलता है जैसे की आप एप का आइकान का कलर बदल सकते हो, टेक्स्ट की डिज़ाइन को बदल सकते हो, लेआउट मे बदलाव कर सकते हो, इसके अलावा यूजर इंटरफेस के साथ भी थोड़ी छेड छाड़ की जा सकती है।
  • यो व्हाट्सएप के माध्यम से आप किसी व्यक्ति को 700MB तक की फाइल या विडिओ सेंड कर सकते हो, ये लिमिट ऑफिसियल व्हाट्सएप की लिमिट से काफी ज्यादा है।
  • यो व्हाट्सएप मे आप 1000 से भी ज्यादा चैट को पिन कर सकते हो वही ऑफिसियल व्हाट्सएप मे आपको 3 चैट को पिन करने की अनुमति दी गई है।
  • यहा आप ग्रुप मे 256 से ज्यादा यूजर ऐड कर सकते हो।
  • यो व्हाट्सएप आपको प्रोफाइल पिक्चर को ज़ूम करने का फीचर भी उपलब्ध करवाता है।

Yo WhatsApp APK डाउनलोड करें Latest Version 17.80

आपको ये तो पता ही होगा की आप यो व्हाट्सएप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते क्यू की ये उनकी पॉलिसी के खिलाफ है इसके अलावा यो व्हाट्सएप अधकारिक व्हाट्सएप का एक मोड एप है। आप नीचे दिए गए बटन से यो व्हाट्सएप अपने फोन मे डाउनलोड कर सकते हो।

यो व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद हो सकता है एक ऐड आए आपको इस ऐड को ऊपर दिए गए क्रॉस के बटन पर क्लिक करके बंद कर देना है जिसके बाद यो व्हाट्सएप डाउनलोड होना अपने आप शुरू हो जाएगा।

जब तक डोनलोडिंग प्रोसेस पूरा हो तब तक आप यो व्हाट्सएप के बारे मे इस ब्लॉग पोस्ट मे पढ़ सकते है या फिर हमारी वेबसाईट पर अन्य पोस्ट पढ़ सकते है, Yo WhatsApp Download ध्यान रखे ब्राउजर को बंद ना करे यदि आप ऐसा करेंगे तो यो व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं होगा। आप ऑफिसियल व्हाट्सप्प भी एक फोन मे दो चला सकते है, इस ब्लॉग पोस्ट मे सारी जानकारी दी गई है।

Yo WhatsApp डाउनलोड करते समय आपको आपका ब्राउजर ये चेतावनी देता है की ये ऐप आपके डिवाइस के लिए हानिकारक हो सकती है, ऐसा इसलिए बोला जाता है क्यू की आप गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी दूसरे स्रोत से एप डाउनलोड कर रहे है।

यो व्हाट्सएप के सैकड़ों एप है जिनमे लोगों ने अपनी मर्जी से खुद के फायदे के लिए कुछ बदलाव कर दिए है जिनसे यो व्हाट्सएप या तो सही से काम नहीं करता या फिर वो ओपन ही नहीं होता, यहा आपको केवल रियल यो व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करवाया गया है।

बहुत से अन्य वेबसाइट पर आपको बताया जाता है की यो व्हाट्सएप का नया वर्ज़न आ गया, पर एसा बहुत कम बार ही होता है की यो व्हाट्सएप के रियल डेवलपर इसे अपडेट करे, जब भी रियल डेवलपर इसे इसका अपडेट उपलब्ध करवाता है तो इसकी सूचना हम तक भी पहुँचती है और हम इसे यहा से अपडेट कर देते है।

इन्हें भी पढ़ें:-

क्या यो व्हाट्सएप का उपयोग करना सुरक्षित है ?

डिजिटल प्लेटफार्म पर आने के लिए सबसे पहले लोगों के मन में सवाल आता है कि इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं। और अगर बात यो व्हाट्सएप की करी जाए तो इसका कोई साफ जवाब अभी सामने नहीं आया है। यह भी हो सकता है कि यो व्हाट्सएप से आपका डाटा कोई चोरी कर रहा हो या यह भी हो सकता है कि किसी को आप के व्हाट्सएप के डाटा से कोई मतलब ना हो। Yo WhatsApp Download और अगर एक्सपर्ट्स की मानी जाए तो कुछ एक्सपर्ट्स यह कहते हैं कि व्हाट्सएप का उपयोग करना एक तरीके से बिल्कुल सुरक्षित है और यदि कुछ दूसरे एक्सपर्ट्स की देखी जाए तो वह लोग कहते हैं कि यो व्हाट्सएप बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।

Yo Whatsapp Me Account Kaise Banaye ?

1 Install हो जाने के बाद कुछ लोगो को अकाउंट बनाने में परेशानी होती हैं इसीलिए हम आप को बताएंगे कि Yo Whatsapp में अकाउंट कैसे बनाये।

2 सबसे पहले आप इस एप्लिकेशन को Open कर लीजिए।

3 Open करने के बाद आप अपना फोन नंबर डाल दीजिए जिससे आप Yo Whatsapp में अकाउंट बनाना चाहते हैं।

4 फोन नंबर डालने के बाद Next के बटन पर क्लिक कीजिए।

5 अब आप को OTP भेजने के लिए Permission मांगा जायेगा आप ok बटन पर क्लिक करके permission दे दीजिए।

6 जैसे ही आप के फोन में OTP यानि One Time password आ जायेगा वैसे ही आप का account yo Whatsapp में बन जायेगा।

7 अब आप अपना नाम और फोटो डाल कर अपना Whatsapp चालू कर लीजिए।

कुछ लोग सोच रहे होंगे कि क्या यह apk safe तो होगा तो उनके लिए यह बात बता दे कि यह apk पूरी तरह safe हैं इस apk के वजह से आप के फोन को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

यो व्हाट्सएप इंस्टाल कैसे करे

ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके यो व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इंस्टॉल करना है, इंस्टॉल करने के लिए आपको अपने फोन मे पहले कुछ सेटिंग करनी पड़ती है जिसे Unknown Sources को चालू करना कहते है, Yo WhatsApp Download इसे इनैबल करने के बाद ही आप प्ले स्टोर से बाहर की एप को अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते हो।

यो व्हाट्सएप इंस्टॉल करने का एक तरीका तो ये है की आप पहले सेटिंग के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर से बाहर के एप इंस्टॉल करने का फीचर चालू करे और दूसरा है की इंस्टॉल करने के दोरान यो व्हाट्सएप आपको उस सेटिंग तक लेके जाता है, इस सेटिंग को आपको केवल एक बार करना होता है।

यदि आपने अभी तक गूगल प्ले स्टोर के बाहर से एक बार भी कोई एप डाउनलोड नहीं की है तो आपको इसके बारे मे पूछा जाएगा, अगर आपने पहले कभी एप इंस्टॉल की है तो आपको अब कुछ करने की जरूरत नहीं है।

  • फाइल मैनेजर मे जाकर एपीके फ़ोल्डर मे यो व्हाट्सएप फाइल पर क्लिक करे इसके बाद इंस्टॉल का बटन दबाए।
  • अब यदि आपने अपने फोन को प्ले स्टोर के अलावा और कही से एप इंस्टॉल करके की परमिशन नहीं दे रखी है तो आपको इसे यहा Yes पर या Allow के ऑप्शन पर क्लिक करके परमिशन देनी है। यदि आपने पहले भी गूगल प्ले से बाहर की एप को इंस्टॉल किया है तो यो व्हाट्सएप अपने आप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • एप इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इसे ओपन करे व चेक कर ले की सही से काम कर रही है या नहीं।
  • यदि सब सही लगे तो आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से यहा अकाउंट बना सकते है और यो व्हाट्सएप को नए फीचर के साथ इस्तेमाल कर सकते है।

Features Of Yo WhatsApp app

1- WhatsApp Theme Library

यहाँ आपको व्हाट्सएप को कस्टमाइज़ करने के साथ डार्क थीम, गोल्डन थीम और बहुत सारे यूनिक थीम आपको लाइब्रेरी में मिल जायेगे।

आप WhatsApp Dark Theme का इस्तेमाल करके अपने व्हाट्सप्प में डार्क मोड शुरू कर सकते है।

2- Record Audio Without Touching

आप बिना रिकॉर्डिंग बटन पर क्लिक करें व्हाट्सप्प वौइस् रिकॉर्डिंग कर पाएंगे, रिकॉर्डर आइकॉन को ऊपर की और स्वाइप करें।

3- WhatsApp Call Blocker

यो व्हाट्सप्प में आप नार्मल फ़ोन को की तरह व्हाट्सप्प के कॉल्स को ब्लॉक कर सकते है, Yo WhatsApp Download आप व्हाट्सप्प कॉल ब्लॉकलिस्ट फीचर को YOWhatsApp new version 8.33 के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे।

4- WhatsApp HomeScreen Wallpaper व्हाट्सप्प में होम स्क्रीन वॉलपेपर सेट और फोंट्स को भी चेंज कर सकते है। YoWhatsApp में आपको वॉलपेपर और थीम की लाइब्रेरी मिलती है।

5- App Locker for WhatsApp

नए वर्शन में आपको अप्प लॉक की सुविधा अब व्हाट्सप्प में शुरू कर सकते है। इस अप्प लॉकर में आप पैटर्न, पासवर्ड और पिन के साथ फेस-लॉक और फिंगर प्रिंट की सिक्योरिटी सत्यापित कर सकते है।

6-0Latest Version 100% Anti-Ban

यो व्हाट्सएप मैसेंजर एक एंटी-बैन ऐप है, इसलिए आपका व्हाट्सप्प अकाउंट ब्लॉक नहीं होगा। इसमें किसी भी प्रकार की लिमिट और रेस्ट्रिक्शन नहीं है तो बेफिक्र आप इससे इनस्टॉल और अपडेट कर सकते है।

7-WhatsApp Privacy Features

अब आपकी प्राइवेसी आपके हाथ में होगी क्यूंकि आप ऑनलाइन स्टेटस, ब्लू टिक, रिकॉर्डिंग स्टेटस, डबल टिक को छुपा सकते है। Yo WhatsApp Download आप कुछ लोगो को ब्लॉक भी कर सकते है, जिससे आपका व्हाट्सप्प स्टेटस सिमित लोगो तक हो विज़िबल होगा।

8- Dual WhatsApp

यो व्हाट्सएप का सबसे कमाल का फीचर व्हाट्सएप है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है क्योंकि इससे आप जो व्हाट्सएप चला सकते हैं।

9- Hide Name Of Person To Whom You Are Chatting

इस फीचर से आप उन लोगों का नाम छुपा सकते हैं जिनसे हम चैट करते हैं और यह बहुत कमाल का फीचर है।

व्हाट्सएप अपडेट करने का तरीका

  • सबसे पहले अपने पुराने वर्जन के यो व्हाट्सएप में चैट ऑप्शन में जाकर इसका बैकअप ले लेना है और इसे अनइनस्टॉल करना है।
  • अब ब्राउज़र मैं जाकर यो व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड लिखकर सर्च करना है।
  • सर्च करने के बाद आपके फोन स्क्रीन पर कई वेबसाइट आ जाएंगे जहां आपको नए वर्जन को डाउनलोड करना है।
  • इसे इंस्टॉल करने के बाद अपना पुराना नंबर डालकर इसे रीस्टोर कर ले।
  • इस तरह आपका यो व्हाट्सएप न्यू वर्जन आसानी से अपडेट हो जाएगा।

यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे

यो व्हाट्सएप को भी ऑफिसियल व्हाट्सएप की तरह समय समय पर अपडेट किया जाता है पर इसे अपडेट करने का तरीका प्ले स्टोर से एप अपडेट करने के तरीके से अलग है। इसके अलावा चैट डिलीट होने का खतरा भी रहता है।

यो व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए आपको ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करना है और इसके बाद एप को इंस्टॉल करना है। Yo WhatsApp Download यदि आपने पहले इसी वेबसाइट से यो व्हाट्सएप डाउनलोड किया था तो आप ये काम बड़ी ही आसानी से कर सकते है।

अपडेट करने के लिए आपको यो व्हाट्सएप एप को इंस्टॉल ही रहने देना है और नया व्हाट्सएप डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल करना है, अगर सब सही हुआ तो आपका यो व्हाट्सएप अपडेट हो जाएगा अन्यथा आपके सामने कोई एरर आएगा ऐसे मे आपको पहले वाले यो व्हाट्सएप को अनइंस्टाल करके वापस से नया व्हाट्सएप इंस्टॉल करना है।

यो व्हाट्सएप उपयोग करने के फायदे

इस ऐप को इस्तेमाल करने पर आपको कई सारे नए और उपयोगी फीचर देखने को मिलेंगे जो ऑफिसियल व्हाट्सएप में नहीं दिए होते हैं

इसमें आपको डीएनडी मोड फीचर देखने को मिलेगा जिसे इनेबल करने पर आप व्हाट्सएप संदेशों से परेशान हुए बिना अपने फोन का उपयोग कर सकते हैं।
इस ऐप में कस्टम थीम के लिए एक नया रूप दिया जाएगा।
एक क्लिक के साथ, आप और अधिक तस्वीरें साझा कर सकते हैं।
जब आप संदेशों को फॉरवर्ड करते हैं, तो इसका टैग शो नहीं होगा।

यो व्हाट्सएप ऐप की कमियां

YoWhatsApp APK में कुछ कमियां हैं जिन्हें बारे में आपको डाउनलोड करने से पहले पता होना चाहिए।

अपने व्हाट्सएप डाटा का बैकअप Google ड्राइव में नही ले सकते है।
इसमें गोपनीयता और सुरक्षा जोखिम हो सकता है।
यह आधिकारिक व्हाट्सएप संस्करण की तुलना में थोड़ा धीमा है।

यो व्हाट्सएप से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

यो व्हाट्सएप कौन से देश का है?

यो व्हाट्सएप Iraq देश का एप्प है जो कि Whatsapp का एक Modded Version है.

 

यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे?

YoWhatsApp को अपडेट करने के लिए आपको App के setting पर जाकर update बटन पर क्लिक करना होगा। यदि कोई नया अप्डेट आया होगा तब वो अपने आप ही अप्डेट होने लगेगा।

क्या GBWhatsApp, YoWhatsApp, FM WhatsApp, और WhatsApp Plus अलग अलग है?
जी हाँ ये सभी WhatsApp के अलग अलग Unofficial Variant हैं। यानी की इन apps में WhatsApp का कोड तो इस्तमाल किया गया है लेकिन उस कोड में बदलाव किए गए हैं, साथ में उसमें बहुत से नए फ़ीचर्ज़ भी शामिल किए गए हैं।

 

क्या YO WhatsApp का इस्तेमाल करना Safe है?

जी नहीं, मेरे हिसाब से YO whatsapp का इस्तमाल करना बिलकुल भी safe नहीं है। इसमें एक ख़तरा जो सबसे अधिक है वो ये की इसमें आपका whatsapp अकाउंट बैन होने का ख़तरा भी होता है। Yo WhatsApp Download इसमें आपको Official WhatsApp के मुक़ाबले काफ़ी सारे नए features देखने और इस्तमाल करने को मिलते हैं। दूसरे third party apps के तरह ही इनका इस्तमाल मेरे हिसाब से उचित नहीं हैं। ज़्यादा सुरक्षित भी ये मुझे नहीं प्रतीत होता है।

ऐसा भी हो सकता है की आपका whatsapp नम्बर बैन हो जाए यदि whatsapp को इस app के बारे में मालूम पड़ा तब। यदि फिर भी आप इस app का इस्तमाल करना चाहते हैं, तब मेरे हिसाब से आपको अपना original नम्बर यहाँ पर इस्तमाल नहीं करना चाहिए। आप चाहें तो अपना कोई temporary नम्बर का इस्तमाल कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  Yo WhatsApp Download; यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (2024) |जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

Yo WhatsApp Download; यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (2024)

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment