6th Day Box Office Collection Guiya Cg Movie

 

6th Day Box Office Collection Guiya Cg Movie / Cg Movie Box Office Collection

दोस्तों नमस्कार आज हम इस लेख में 6th Day Box Office Collection Guiya Cg Movie की पूरी जानकारी बताएंगे, दोस्त बता दे की यह फिल्म लगातार कमाई करती जा रही है, आज 6 दिन है और आज की कमाई देखें तो आप पूरी तरीके से खिल जाएंगे, क्योंकि दोस्तों या फिर मजा है लगातार अपनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोतरी कर रही है और एक अच्छा खासा कमाई करते हुए दिखाई दे रही है. अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं तो यह फिल्म आपको जरुर देखना चाहिए क्योंकि यह फिल्म न केवल आपको पास आएगा गुदगुदा आएगा बल्कि यह आपको जीने की सहेली सिखाएगा और यह फिल्म हम सबको एक विशेष जानकारी एक विशेष ज्ञान देकर ही अंतिम होता है.किशोर कुमार जो कि हिंदी फिल्म के एक बहुत बड़े नामी व्यक्ति हैं. जो कि मल्टी टैलेंटेड व्यक्ति थे. वह खुद कई किरदारों के रूप में नजर आते थे और किरदारों के अलावा उन में बहुत सारी टैलेंट थी वह खुद लीड रोल करते थे खुद गायन करते थे वह खुद म्यूजिक बजाते थे कहा जाए तो हर प्रकार की कार्य कर लेते थे. किशोर कुमार के रूप में अमलेश नागेश नजर आते हैं. वह खुद अपने वीडियो को डायरेक्शन करते हैं प्रोडक्शन करते हैं और वह खुद राइटिंग करते हैं.

 

6th Day Box Office Collection Guiya Cg Movie
TEJWIKI.IN
6th Day Box Office Collection Guiya Cg Movie / Cg Movie Box Office Collection

किशोर कुमार के रूप में अमलेश नागेश नजर आते हैं. वह खुद अपने वीडियो को डायरेक्शन करते हैं प्रोडक्शन करते हैं और वह खुद राइटिंग करते हैं. अमलेश नागेश जी इस फिल्म में काफी हटकर लीड रोल में नजर आए हैं. Guiya छत्तीसगढ़ी फिल्म में रोमांस ,कॉमेडी, ड्रामा ,एक्शन भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा छत्तीसगढ़ में अब तक ऐसी फिल्में नहीं बनी है. guiya cg movie पहले ही दिन अच्छी खासी कमाई की है. यह फिल्म देखने के बाद आप दो से तीन बार Guiya Cg Movie देखने जरूर जाने वाले हैं, क्योंकि इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के कॉमेडी के किंग अमलेश नागेश जी हमें लीड रोल में दिखाई देते हैं जिनके अभिनय और कॉमेडी से लोग काफी प्रभावित हैं.

6th day Box Office Collection Guiya Cg Movie

 

प्राप्त सूचना के अनुसार Guiya Cg Movie छतवे दिन 9 से 12 लाख की कमाई किया था. और आज की वर्तमान कमाई की बात करें तो आज भी पहले दिन की तरह 9 से 12 लाख की कमाई किया है. शुरुआती दिनों से अभी तक इनकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा है. यहां फिल्में लगातार चल रही है लोगों को टिकट भी नहीं मिल पा रहा है.

Guiya Cg Movie Budget

Guiyan Cg Movie की बजट की बात करें तो इस फिल्म में 80 लाख से डेढ़ करोड़ की बजट लगी हुई है. इस फिल्म में अच्छे-अच्छे कलाकारों को लिया गया है अच्छे-अच्छे लोकेशन का उपयोग किया गया है और अच्छे वीएफएक्स का उपयोग इस फिल्म में किया गया है जिसकी वजह से इस फिल्म का बजट 80 लाख से डेढ़ करोड़ के आसपास का खर्च हुआ है.

6th Day Box Office Collection Guiya Cg Movie / Cg Movie Box Office Collection
6th Day Box Office Collection Guiya Cg Movie / Cg Movie Box Office Collection

Guiya Cg Movie Cast

  • Movie – Guiyan
  • Producer – Mohit Kumar Sahu
  • Cast – Amlesh Nagesh, Hema Shukla
  • Director – Manish Manikpuri
  • DOP – Rajat Singh Rajput
  • Story – Amlesh Nagesh
  • Screenplay – Amlesh Nagesh, Jack Netam & Manish Manikpuri
  • Lyrics – Naval Das Manikpuri, Omi Stylo

Guiya Cg Movie Release Date

Guiyan Cg Movie का Release Date 8 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के प्रत्येक सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है. छत्तीसगढ़ की जनता गुइयाँ छत्तीसगढ़ी फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

3rd Day Box Office Collection Guiya Cg Movie / Cg Movie Box Office Collection

Guiya Cg Movie Tokij List

  1. पी व्ही आर सिटी सेंटर- रायपुर
  2. प्रभात टॉकिज- रायपुर
  3. एफ एन एक्स भनपुरी – रायपुर
  4. सिटी 36 माल बिलासपुर Wondershare
  5. आईनोक्स मल्टीप्लेक्स- रायपुर
  6. Filmora 19. पी वी आर मल्टीप्लेक्स – बिलासपुर
  7. कलर्स सिनेमा – रायपुर
  8. मिराज सिनेमा – नया रायपुर
  9. चंद्रा टॉकिज- भिलाई
  10. पी. व्ही आर – भिलाई
  11. अप्सरा टॉकिज- दुर्ग
  12. मुक्ता ए 2 – भिलाई
  13. के सेरा सेरा – दुर्ग
  14. देवश्री टॉकिज – धमतरी
  15. सिनेवर्ल्ड मल्टीप्लेक्स- कांकेर
  16. विनय टॉकिज – बालोद
  17. स्वरा एंटरटेनमेंट – कवर्धा
  18. माँ भुवनेश्वरी- कवर्धा
  19. सिटीप्लेक्स – भाटापारा
  20. प‌द्मिनी सिनेप्लेक्स – चांपा
  21. मेट्रो सिनेमा – जांजगीर
  22. पीहू मल्टीप्लेक्स- खरसिया
  23. आर के मल्टीप्लेक्स- रायगढ़
  24. रामनिवास टॉकिज- रायगढ़
  25. गरिमा टॉकिज – पिथौरा
  26. ग्रैंड मॉल – रायगढ़
  27. जे के मल्टीप्लेक्स- खरसिया

अमलेश नागेश– कॉमेडी किंग

छत्तीसगढ़ के कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले अमलेश नागेश जोकि छत्तीसगढ़ के वासियों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाले वीडियो बनाते हैं. अमलेश नागेश कई किरदारों में नजर आते हैं वहां अकेला 12 से 15 रोल निभाते हुए नजर आते हैं. और उनके प्रत्येक किरदार की एक अलग ही पहचान होती है.. एक अलग ही बात होती है लोग इनकी वीडियो के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं और इनका वीडियो अपलोड होते ही हजारों में कुछ मिनटों में ही दिखाई देने लग जाते हैं. इनका प्रत्येक वीडियो मिलियन पार कर लेता है. छत्तीसगढ़ की किशोर कुमार के नाम से बहुत जल्द जाने जाएंगे. क्योंकि कुछ कुछ विशेष कलाकार इनको छत्तीसगढ़ के किशोर कुमार भी कहते हैं अगर लोगों ने चाहा तो उन्हें किशोर कुमार बनने में ज्यादा दिन नहीं लगेगा.

किशोर कुमार जो कि हिंदी फिल्म के एक बहुत बड़े नामी व्यक्ति हैं. जो कि मल्टी टैलेंटेड व्यक्ति थे. वह खुद कई किरदारों के रूप में नजर आते थे और किरदारों के अलावा उन में बहुत सारी टैलेंट थी वह खुद लीड रोल करते थे खुद गायन करते थे वह खुद म्यूजिक बजाते थे कहा जाए तो हर प्रकार की कार्य कर लेते थे. ऐसी मल्टीटैलेंटेड हमारे बीच किशोर कुमार के रूप में अमलेश नागेश नजर आते हैं. वह खुद अपने वीडियो को डायरेक्शन करते हैं प्रोडक्शन करते हैं और वह खुद राइटिंग करते हैं.

Leave a Comment