जेला बोलै पड़की मैना – अल्का चन्द्राकर CG लिरिक्स वीडियो सांग

 

जेला बोलै पड़की मैना – अल्का चन्द्राकर CG लिरिक्स वीडियो सांग

दोस्तों नमस्कार आज हम आपको इस लेख में अल्का चंद्राकर जी का गीत का लिरिक्स दिए है।। गीत का नाम जेला बोले पड़की मैना है। अल्का चंद्राकर की गीत को भारत देश में लोग बड़े प्यार और स्नेह देते है। अल्का चंद्राकर जी के गीत में कुछ अलग ही छाप होता है। तो अल्का चंद्राकर द्वारा स्वर दिया हुआ गीत जेला बोले पड़की मैना लिरिक्स का आनंद उठाते है।।

जेला बोलै पड़की मैना

 

Jela Bole Padki Maina lyrics

Suwa Geet Lyrics

  • गीत : जेला बोलै पड़की मैना
  • गायक : अल्का चन्द्राकर
  • संगीतकार : प्रफुल्ल बेहरा
  • एल्बम : गौरा गौरी दर्शन
  • लेबल : सुन्दरानी

 

जेला बोलै पड़की मैना लिरिक्स – अल्का चन्द्राकर

 

जेला बोलै पड़की मैना – अल्का चन्द्राकर CG लिरिक्स वीडियो सांग
TEJWIKI.IN

 

स्थायी

तरी हरि ना मोरे नाना मोर सुवाना
तरी हरि ना मोरे नानाना
जेला बोले पड़की मैना
ओला गावै कोयली बैना
कदम के रूख म रे
कदम के रूख म
रहै नदी तीर म
जेला बोले पड़की मैना
ओला गावै कोयली बैना

अंतरा 1

गोला रे गोला चांदी के गोला
तोला देखे बीन तरसे रे मोर चोला
कदम के रूख म रे
कदम के रूख म
रहै नदी तीर म
जेला बोले पड़की मैना
ओला गावै कोयली बैना

अंतरा 2

डोला रे डोला बांसे के डोला
महानदी ले उतर गे रानी के डोला
कदम के रूख म रे
कदम के रूख म
रहै नदी तीर म
जेला बोले पड़की मैना
ओला गावै कोयली बैना

अंतरा 3

डाला रे डाला मोटर डाला
सुवा ले जा संदेसा दुरूग वाला
कदम के रूख म रे
कदम के रूख म
रहै नदी तीर म
जेला बोले पड़की मैना
ओला गावै कोयली बैना

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जेला बोलै पड़की मैना लिरिक्स – अल्का चन्द्राकर | jela bole padki maina lyrics | Free Suwa geet lyrics 2023

जेला बोलै पड़की मैना लिरिक्स – अल्का चन्द्राकर

 

अल्का चंद्राकर
अल्का चंद्राकर
  • नाम – अलका चंद्राकर
  • पेशा – गायिका
  • जन्म तिथि – 9 जून
  • निवास – रायपुर
  • भाषा – छत्तीसगढ़ी, हिंदी

अलका परगनिहा चंद्राकर छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर गायिका हैं।मेरे पिता श्री माधव चंद्राकर एक गायक हैं, मुझे कला उनसे विरासत में मिली है। उन्होंने मुझे बचपन से ही पढ़ाना शुरू कर दिया था.मेरे पिता मेरे पहले शिक्षक हैं और मेरी प्रेरणा भी।परिवार से विरासत में मिला.

कई बार छालीवुड की सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार जीत चुकीं अलका संगीत की हर शैली को जीना और कुछ नया करना चाहती हैं। उनके अपने एल्बम “चमके रे बिंदिया” ने न केवल राज्य और भाषा को एक नई दिशा दी बल्कि उनके जीवन में भी नई चमक लायी।मैंने 500 से ज्यादा एल्बम और फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। मैंने मराठी, उड़िया में भी गाने गाए हैं। मैं भोजपुरी के लिए भी तैयार हूं. मैं उन छत्तीसगढ़ी लोकगीतों को स्थापित और पहचान दिलाना चाहता हूं जो आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान नहीं बना पाए हैं।

Leave a Comment