सी ए (CA) फुल फॉर्म क्या होता है? CA कैसे बनें ?

दोस्तों सी ए (CA) फुल फॉर्म क्या होता है? CA कैसे बनें ? CA का फुल फॉर्म चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) होता है। क्या आप जानते हैं की CA का Full Form क्या है? बारहवीं कक्षा पास करने के साथ ही छात्रों के लिए भविष्य में CA की पढ़ाई के रास्ते खुल जाते हैं, इसलिए प्रत्येक वर्ष देश में लाखों छात्र CA की परीक्षा पास करने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करते हैं!

CA के विषय में शायद एक commerce student को ज्यादा जानकारी हो। लेकिन यदि आप भी CA को Profession के रूप में चुनना चाहते हैं तब आपको CA का Full Form और उससे जुडी जानकारी के बारे में जरुर से पता होना चाहिए। लेकिन चूँकि CA की जॉब करना बेहद सम्माननीय होता है, इसलिए अक्सर CA शब्द को हम दैनिक जिंदगी में सुनते रहते हैं , परन्तु असल मेंअनेक लोगों को यह पता नहीं होता की आखिर CA की फुल फॉर्म क्या होता है? CA को हिंदी में क्या कहते हैं?

इसलिए आज का यह लेख CA की full form के विषय पर ही है, जिसमें हम आपको विस्तारपूर्वक CA की full Form के विषय पर उपयोगी जानकारी देने की कोशिश करेंगे! तो आइए बिना समय को नष्ट किये बगैर आज के इस लेख की शुरुवात करते हैं और जानते है की CA क्या है और इसे कैसे करे?

 

सी ए (CA) फुल फॉर्म क्या होता है? CA कैसे बनें ?
TEJWIKI.IN

 

सी ए (CA) फुल फॉर्म क्या होता है? (What is the full form of CA)

 

हिंदी में सीए की फुल फॉर्म फॉर्म चार्टेड एकाउंटेंट होटी है

 

सीए फुल फॉर्म इंग्लिश में । CA Full form in English

 

इंग्लिश में सीए की फुल फॉर्म Charted Accountant होती है।

 

CA क्या होता है? (What is CA)

 

सीए के कोर्स में आपको किसी कम्पनी या फिर अन्य किसी ऑर्गेनाइजेशन के फाइनेंसियल हिसाब को रखने के बारे में पढाया जाता है। इस कोर्स को को करने के बाद फाइनेंसियल गाइड, बिज़नेस अकाउंट को मैनेज करना, किसी व्यक्ति या फिर किसी कंपनी के टेक्स को मैनेज करना जैसे कामो को करने के बारे में पढाया जाता है।

जब आप सीए के एग्जाम को पास कर लेते है तो आपको किस अच्छी कंपनी में सीए की नौकरी मिल जाती है जहाँ आपको उस कंपनी के फाइनेंसियल डाटा को मैनेज करना होता है। लेकिन इससे पहले आप सीए करने के बारे में अपना प्लान पक्का करें उससे पहले आपको इसके कोर्स के बारे में पता होना भी जरुरी है।

 

सीए की परीक्षा काफी कठिन होती है और कई स्टूडेंट इसको कई सालो में पूरा कर पाते है और इसके बाद सीए बन पाते है लेकिन अगर आप अभी से यह मान ले और अपना मन पक्का कर लें कि आपको एक सीए बनना है और आप म्हणत से उसकी पढ़ी करें तो निश्चित ही आप एक सीए बन सकते है।

 

 

CA बनने के लिए योग्यता (Eligibility to become CA)

 

जब भी आप किसी कोर्स को करते है या फिर उसको करना चाहते है तो पहले आपको उसकी योग्यता के बारे में जानकारी होनी चाहिए कि क्या आप उस कोर्स के लिए योग्य है। सीए का कोर्स करने के लि जरुरी योग्यता के बारे में नीचे बताया जा रहा है।

 

  •  अगर आप सीए बनना चाहते है तो आपको बता दू कि इसके लिए आपको 12th पास करना अनिवार्य है।
  •  सीए में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को सीए CPT एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसे कोई स्टूडेंट 10th पास करने के बाद अप्लाई कर सकता है, लेकिन वह इस एग्जाम को 12th पास करने के बाद ही दे सकता है।
  •  अगर आपने अपनी 12th आर्ट्स से की है तब भी आप इस एग्जाम को दे सकते है और अगर आप इस एग्जाम में पास हो जाते है तो इसके बाद आप सीए में एडमिशन ले सकते है।

 

CA कैसे बनें ? (How to become a CA)

 

अगर आप एक सीए बनना चाहते है और आप नही जानते है कि आप किस प्रकार एक सीए बन सकते है तो आप नीचे दिए जा रहे सभी निर्देशों को पढ़ सकते है जिसमे सीए बनने की पूरी प्रोसेस को बताया जा रहा है।

  • सीए बनने के लिए यह आपका सबसे पहला स्टेप होता है। इस स्टेप में आपको CA Foundation कोर्स के लिए अप्लाई करना होता है। आपका यह एग्जाम 12th के बाद होता है लेकिन आप इस एग्जाम में 10th के फॉर्म अप्लाई कर सकते है।
  • इसके बाद आपका दूसरा स्टेप आता है कि आप इस एग्जाम को पास कर लें। किसी भी स्टूडेंट को सीए बनने के लिए इस एग्जाम को पास करना होता है इसलिए आप इस एग्जाम की अच्छे से तैयारी करें। यह एग्जाम हर साल मई के माह में और नवम्बर के माह में कराया जाता है। इस कोर्स में आपके 4 पेपर कराए जाते है और आपको सभी पेपर में मिलाकर 50 फीसदी मार्क्स लाने होते है।
  • इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको सीए के इंटरमीडिएट कोर्स (IPCCC Course) के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है और इसके बाद आपको इसके सभी एग्जाम पास करने होते है।
    यह कोर्स दो ग्रुप में होता है इसके पहले ग्रुप में आपके 4 पेपर होते है जो कुल 400 नंबर के होते है और दुसरे ग्रुप में भी 4 पेपर होते है और आपको in सभी पेपर में 40 फीसदी अंक लाने होते है।
  •  इसके बाद आपको सीए आर्टिकल शिप के लिए अप्लाई करना होता है जिसमे आपको तीन साल की ट्रेनिंग लेनी होती है और इसके बाद आपका सीए का फाइनल एग्जाम होता है।
  •  इसके बाद आपको सीए के फाइनल एग्जाम के लिए अप्लाई करना होता है और इसके बाद आप एक प्रोफेशनल सीए बन जाते है।

 

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के रूप में करियर विकल्प

 

चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में करियर के कई विकल्प हैं। इनमें से कुछ में शामिल हैं:

  • ऑडिटिंग और लेखांकन: यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी वित्तीय विवरण सटीक हैं, ऑडिटर व्यवसायों और संगठनों की वित्तीय समीक्षा करते हैं। अकाउंटेंट किसी कंपनी के वित्तीय लेनदेन पर नज़र रखते हैं और वित्तीय रिपोर्ट तैयार करते हैं
  • कराधान: कर लेखाकार कर रिटर्न तैयार करते हैं और व्यवसायों को उनकी गतिविधियों के कर निहितार्थ पर सलाह देते हैं
  • परामर्श सेवाएँ: कई चार्टर्ड अकाउंटेंट सलाहकार के रूप में काम करते हैं, ग्राहकों को वित्तीय और व्यावसायिक सलाह प्रदान करते हैं
  • कॉर्पोरेट वित्त: कॉर्पोरेट वित्त प्रबंधक कंपनी के वित्तीय विवरणों के साथ काम करते हैं और शेयरधारकों के लिए रिपोर्ट तैयार करते हैं। वे विलय और अधिग्रहण पर भी काम करते हैं और कंपनी को पूंजी जुटाने में मदद करते हैं
  • निवेश बैंकिंग: निवेश बैंकर प्रतिभूतियों को जारी और बेचकर कंपनियों को पूंजी जुटाने में मदद करते हैं
  • परिसंपत्ति प्रबंधन: परिसंपत्ति प्रबंधक किसी कंपनी के निवेश पोर्टफोलियो की देखरेख करते हैं
  • जोखिम प्रबंधन: जोखिम प्रबंधक किसी व्यवसाय के सामने आने वाले जोखिमों की पहचान और मूल्यांकन करते हैं। वे व्यवसाय पर इन जोखिमों के प्रभाव को कम करने के लिए काम करते हैं
  • सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन: सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक किसी कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे के लिए जिम्मेदार होते हैं। वे आईटी परियोजनाओं की योजना बनाते हैं और उन्हें क्रियान्वित करते हैं, और सुनिश्चित करते हैं कि कंपनी के आईटी सिस्टम सुरक्षित और कुशल हैं

चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में करियर के कई अन्य विकल्प हैं। ये सभी करियर विकास और उन्नति के उत्कृष्ट अवसर प्रदान करते हैं। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में, आपको विभिन्न उद्योगों और सेटिंग्स में काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे आपका करियर अधिक बहुमुखी और रोमांचक बन जाएगा। इसके अतिरिक्त, आप व्यवसाय की दुनिया में प्रभाव डालने के लिए अपने कौशल का उपयोग करने में सक्षम होंगे। इसलिए यदि आप एक दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण करियर की तलाश में हैं, तो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर विचार करें!

 

एक सीए (CA) कितना कमाता है? (How much does a CA earn)

 

एक सीए अपने अनुभव और जिस कंपनी के लिए काम करता है, उसके आधार पर बहुत सारा पैसा कमा सकता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सीए का औसत वेतन लगभग $62,000 प्रति वर्ष है। सी ए (CA) फुल हालाँकि, कई सीए इससे कहीं अधिक कमाते हैं। कुछ शीर्ष आय वाले प्रति वर्ष $200,000 से अधिक कमाते हैं! यह इसे देश में सबसे अधिक वेतन पाने वाले पेशेवरों में से एक बनाता है। एक सीए कितना कमाता है, इसमें कई कारक योगदान करते हैं। अनुभव महत्वपूर्ण है, लेकिन आप कहां काम करते हैं यह भी मायने रखता है। प्रमुख महानगरीय क्षेत्रों की कंपनियां आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में अधिक भुगतान करती हैं। इसके अतिरिक्त, कुछ उद्योग दूसरों की तुलना में अधिक भुगतान करते हैं।

 

 

FAQ:- CA का फुल फॉर्म से संबधित सवाल जवाब :-

 

सीए का फुल फॉर्म क्या होता है (CA Full form in Hindi)

सीए का फुल फॉर्म चार्टेड एकाउंटेंट होता है जिसको इंग्लिश में Charted Accountant कहते है।

 

सीए क्या होता है ?

सीए एक पोस्ट होती है जिसमे कोई व्यक्ति किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन के फाइनेंसियल डाटा को मैनेज करता है जैसे उस कंपनी के टेक्स, फाइनेंसियल गाइड, बिज़नेस अकाउंट को मैनेज करना आदि कामो को देखता है।

 

क्या 12th के बाद सीए कर सकते है ?

अगर आप अभी एक 12th के स्टूडेंट है और आप सीए करना चाहते है तो आप 12th पास करने के बाद सीए के लिए एडमिशन ले सकते है और सीए का कोर्स कर सकते है। अगर आपने 12th में आर्ट्स लिया है और आप जानना चाहते है कि क्या आप सीए कर सकते है तो आपको बता दू कि आप भी सीए कर सकते है बस इसके लिए आपको सीए का एग्जाम पास करना होगा।

 

सीए में कितने पेपर होते है ?

सीए में कुल आठ पेपर होते है।

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख सी ए (CA) फुल फॉर्म क्या होता है? CA कैसे बनें ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment