Oreo TV क्या होता है? ओरियो टीवी डाउनलोड कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाली हूँ की Oreo TV क्या होता है? ओरियो टीवी डाउनलोड कैसे करें? यह एक एप्लीकेशन है जोकि आपके आने वाले टाइम पर काम आने वाला है यानी की आप जानते है की आईपीएल आने वाला है और ऐसे में आपको आईपीएल देखना होता है तो आप आईपीएल इस एप्लीकेशन की हेल्प से देख सकते है पर सबसे पहले आपको इस एप्प के बारे में जानना होगा तभी आप देख पाएंगे तो आइए जानते है। Oreo TV क्या है

 

Oreo TV क्या होता है? ओरियो टीवी डाउनलोड कैसे करें?
TEJWIKI.IN

 

Oreo TV क्या होता है? (What is Oreo TV)

Oreo TV Apk एक ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप बिल्कुल फ्री में विभिन्न भाषाओं में Live Sports, मूवीज, टीवी शो, वेब सीरीज, न्यूज़ आदि देख सकते हैं.

जिन लोगों के पास Amazon, Netflix, Hotstar जैसे प्लेटफ़ॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए बजट नहीं होता है उनके लिए Oreo TV Apk एक बेस्ट विकल्प है, इसमें आपको किसी प्रकार की Subscription लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. Oreo TV Apk बिल्कुल ThopTV Apk और PikaShow Apk की तरह है.

 

Oreo TV Apk के बारे में जानकारी हिंदी में

 

मुख्य बिंदु विवरण
Application Name Oreo TV
Category Live Video Streaming
Latest Version V 4.0.5
Apk Size 10 MB
Requirement Android 4.2 And Up
Subscription Free Of Cost

 

 

Oreo TV Apk की विशेष जानकारी (Specifications of Oreo TV Apk)

 

Oreo TV Apk की अनेक सारी विशेषतायें हैं जिसके कारण यह ऐप लोगों के बीच में इतनी लोकप्रिय हो रही है.

 

Oreo TV Apk की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में नीचे आपको बताया है –

  • Oreo TV Apk बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है, आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार के सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं होती है.
  • आप HD Quality में विडियो देख सकते हैं.
  • आप क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी जैसे खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.
  • Oreo TV Apk पर आप हॉलीवुड, बॉलीवुड, साउथ मूवीज, वेब सीरीज, टीवी सीरियल, सामाचार इत्यादि देख सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए आप कभी टीवी की कमी महसूस नहीं करेंगें.
  • आप 360p से लेकर 4K Quality तक फ़िल्में, टीवी शो अपने डिवाइस में डाउनलोड करके ऑफलाइन देख सकते हैं.
  • Oreo TV Apk में कंटेंट को केटेगरी वाइज रखा गया है, जैसे आप मूवीज देखना चाहते हैं तो इसे Movie सेक्शन में देख सकते हैं, Sports सेक्शन से सभी खेलों को देख सकते हैं.
  • आप अपने पसंदीदा मूवी, टीवी शो और स्पोर्ट्स चैनलों को अपनी Favorite List में जोड़ सकते हैं जिससे आप अपने पसंदीदा सामग्री को एक ही जगह पर प्राप्त कर सकते हैं.
  • Oreo TV Apk अपने उपयोगकर्ताओं को 5 हजार से भी अधिक टीवी चैनलों तक फ्री में पहुँच प्रदान करवाता है.
  • यदि आप किसी ऐसी भाषा में कंटेंट देख रहे हैं जिसे आप नहीं समझते हैं तो Subtitle का उपयोग कर सकते हैं.
  • Oreo TV Apk अंग्रेजी, हिंदी समेत 9 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, आप अपने पसंदीदा लैंग्वेज में Oreo TV Apk का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

Oreo TV Apk से हानि (Disadvantages of Oreo TV Apk)

 

Oreo TV Apk की अनेक सारी विशेषतायें हैं जो कि इसे एक लोकप्रिय विडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन बनाती है. लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए. Oreo TV Apk के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं –

  • Oreo TV Apk एक गैरकानूनी एप्लीकेशन है क्योंकि यह अन्य प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट को फ्री में दिखाता है, जो कि कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन हैं.
  • कभी – कभी Oreo TV का सर्वर Busy रहता है जिसके कारण आप उस समय इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
  • यह एक थर्ड पार्टी ऐप है जिसका इस्तेमाल करना आपके डिवाइस के लिए नुकसानदेय भी हो सकता है.

 

Oreo TV apk डाउनलोड कैसे करें (Oreo TV Apk Download)

 

चूँकि Oreo TV Apk गूगल की पॉलिसी को फॉलो नहीं करता है इसलिए आप गूगल प्ले स्टोर से Oreo TV Apk को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. लेकिन इंटरनेट पर आपको अनेक सारी ऐसी वेबसाइटें और Apk Stores मिल जायेंगें, जिनकी मदद से आप Oreo TV Apk के लेटेस्ट वर्शन को डाउनलोड कर सकते हैं.

ध्यान रहें यह Oreo TV Apk केवल एंड्राइड यूजर के लिए है. आप IPhone में सुरक्षा कारणों से किसी भी Third Party Apk को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं

.

Oreo TV Apk को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

 

  • सबसे पहले आप अपने वेब ब्राउज़र को ओपन करें और Oreo TV Apk Download लिखकर सर्च करें.
  • यहाँ पर आपको पहले या दुसरे नंबर पर Oreotvapk.Net वेबसाइट मिलेगी आप इसे ओपन कर लीजिये.
  • इस वेबसाइट में आपको Oreo TV Apk डाउनलोड लिंक मिल जायेगी, जहाँ से आप Oreo TV Apk को डाउनलोड कर सकते हैं.
  • प्ले स्टोर से बाहर किसी भी Apk File को डाउनलोड करने से पहले गूगल आपको कुछ मैसेज भेजता है, आप इसे Ignore करके Download Anyway पर क्लिक करके Oreo TV Apk को डाउनलोड कर लीजिये.
  • यदि आप वेबसाइट के द्वारा पहली बार किसी Apk File को डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको इसे इनस्टॉल करने के लिए Setting में जाकर Unknown Source को Enable करना होता है.
  • आप Unknown Source Enable करके Oreo TV Apk को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं और फिर इसका इस्तेमाल करके लाइव टीवी देख सकते हैं.

 

Oreo TV Apk का उपयोग कैसे करें? (How to use Oreo TV Apk)

 

Oreo TV Apk का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें अपना अकाउंट नहीं बनाना पड़ता है और ना ही आपको किसी परमिशन को Allow करना पड़ता है. आपका इनस्टॉल करने के बाद इसका सीधा इस्तेमाल कर सकते हैं.

जब आप Oreo TV Apk को ओपन करेंगें तो इसमें आपको अलग – अलग केटेगरी मिल जायेगी, जैसे Hollywood, Bollywood, Sports, Web Series. आप जिस भी प्रकार का कंटेंट देखना चाहते हैं उसे सम्बंधित केटेगरी में प्राप्त कर सकते हैं.

जैसे कि यदि आप फिल्में देखना चाहते हैं तो आप इसे मूवी सेक्शन में प्राप्त कर सकते हैं, यदि किसी भी स्पोर्ट्स चैनल को देखना चाहते हैं तो उसे Sports केटेगरी में पा सकते हैं.

 

Oreo Tv लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें (Oreo Tv Live Cricket Kaise Dekhe)

 

IPL मैच को देखने के लिए Oreo TV एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप IPL के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग इस ऐप पर देख सकते हैं. Oreo TV का इस्तेमाल सबसे ज्यादा IPL या क्रिकेट में मौकों पर किया जाता है. Oreo TV पर लाइव IPL देखने की प्रोसेस निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Oreo TV App को ओपन करना है.
  • यहाँ पर आपको Category पर क्लिक करना है और फिर Sports के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने सभी Sports दिखने लगेंगे जिसमें आपको IPL या Live Cricket Match पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मोबाइल में IPL का लाइव मैच चलना स्टार्ट हो जायेगा.

 

Oreo TV Apk को अपडेट कैसे करें? (How to Update Oreo TV Apk)

 

Oreo TV का नया अपडेट आने पर इसका पुराना Version आपके डिवाइस में काम करना बंद कर देता है, इसलिए Oreo TV का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इसका Latest Version होना आवश्यक है.

जब भी Oreo TV का कोई अपडेट आता है तो ऐप को ओपन करते ही आपको नए अपडेट के बारे में पता चल जायेगा. आप Download Instruction Page के जाकर Oreo TV के लेटेस्ट वर्शन को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं.

 

 

क्या Oreo TV Apk का इस्तेमाल करना safe है?

 

वैसे तो Oreo TV Apk का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस से रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ता है और ना ही यह ऐप आपके किसी भी डेटा को एक्सेस करने की परमिशन लेता है.

लेकिन यह एक Unknown एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल करने से आपको नुकसान भी हो सकता है. जब आप इस ऐप को इनस्टॉल करते हैं तो आपको Unknown Source को On करना पड़ता है जिसका मतलब है कि इस ऐप का इस्तेमाल आप अपनी जिम्मेदारी पर ही करें.

 

FAQs:- Oreo TV Apk से सम्बंधित सवाल जवाब :-

 

Oreo TV Apk क्या है?

Oreo TV Apk एक विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में लाइव स्पोर्ट्स, मूवीज, वेब सीरीज, टीवी सीरियल आदि को HD विडियो क्वालिटी में देख सकते हैं.

 

क्या Oreo TV Apk फ्री है?

जी हाँ Oreo TV Apk बिल्कुल फ्री है, इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता है.

 

Oreo TV Apk को डाउनलोड कहाँ से करें?

Oreo TV Apk डाउनलोड करने के लिए आप अपने ब्राउज़र को ओपन करें और Oreo TV Apk Download लिखकर सर्च करें फिर आपको अनेक सारी वेबसाइटें और Apk Store मिल जायेंगीं जहाँ से आप Oreo TV Apk को डाउनलोड कर सकते हैं.

 

क्या Oreo TV Apk पर लाइव आईपीएल देख सकते हैं?

जी हाँ आप Oreo TV Apk पर बिल्कुल फ्री में आईपीएल के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

 

Oreo TV Apk के अल्टरनेटिव ऐप कौन से हैं?

ThopTV, PikaShow Apk और Pikachu Apk, Oreo TV Apk के सबसे बेस्ट Alternative हैं.

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Oreo TV क्या होता है? ओरियो टीवी डाउनलोड कैसे करें?  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment