कलेक्टर कैसे बने? कलेक्टर कौन बन सकता है? पूरी जानकारी

दोस्तों कलेक्टर कैसे बने? कलेक्टर कौन बन सकता है? पूरी जानकारी :- कलेक्टर बनने का सपना लगभग हर किसी का होता है, क्योंकि हर एक व्यक्ति अपने जीवन में कोई बड़ा मुकाम हासिल करना चाहता है और शायद इसीलिए Collector Kaise Bane इस विषय पर लोग कंपलीट गाइड चाहते है। कलेक्टर बनने के अलावा कई लोगों के मन में DM या SDM इस प्रकार का भी प्रश्न उठता होगा। हम आपको अपने आज के इस आर्टिकल में कलेक्टर बनने से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां बिल्कुल विस्तार से प्रदान करने वाले हैं।

हमें कलेक्टर बनने के लिए कई सारे प्रोसेस से होकर गुजरना होता है और तब कहीं जाकर हम कठिन परिश्रम करने के बाद कलेक्टर का पद हासिल कर पाते है। यह बहुत ही सम्माननीय है और इस पद को प्राप्त करने वाला व्यक्ति परिश्रम से होकर गुजरता है। आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है और आप इसे शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

 

कलेक्टर कैसे बने? कलेक्टर कौन बन सकता है? पूरी जानकारी
TEJWIKI.IN

 

कलेक्टर कौन होता है? (Who is a collector)

 

कलेक्टर एक IAS अधिकारी होता है यानी कि एक IAS अधिकारी की कलेक्टर बन सकता है कलेक्टर एक जिले के उच्च अधिकारी का पद होता है  जो कि बहुत ही ज्यादा सम्माननीय होता है । अगर मैं आपको एक साधारण भाषा में बताओ कलेक्टर कौन होता है? तो कलेक्टर एक पूरे जिले का सबसे बड़ा अधिकारी होता है जिसके पास जिले के सभी अधिकारियों को संभालने और जिले की कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने  सारी जिम्मेदारी एक कलेक्टर की ही होती है ।

हमारे भारत देश के हर राज्य की प्रत्येक जिले में एक कलेक्टर नियुक्त किया जाता है और उस जिला कलेक्टर  वह सभी अधिकार दिए जाते हैं जिनके माध्यम से वह अपने अंदर आने वाले जिले में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वह जिले में किसी भी प्रकार के बड़े से बड़े निर्णय को ले सकता है ।

 

 

कलेक्टर का क्या काम होता हैं? (What is the work of the collector)

 

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बता दिया है कि एक कलेक्टर बहुत ही ऊंचा पद होता है तो अगर कलेक्टर बहुत ही ऊंचा पद होता है तो उसके हिसाब से कलेक्टर के पास अपने डिस्ट्रिक्ट में क्या क्या कार्य कर सकता है या एक कलेक्टर के क्या कार्य हो सकते हैं उन सभी के बारे में हम यहां जान लेते हैं-

  • एक कलेक्टर अपने अंडर आने वाले जिले की भूमि का मूल्यांकन करता है ।
  • अपने अंडर आने वाले जिले की भूमि अधिग्रहण करने का कार्य करता है ।
  • एक कलेक्टर अपने अंडर आने वाले जिले भूमि राजस्व का संग्रहण, भूमि रिकार्डों का रख-रखाव, भूमि सुधार व जोतों का एकीकरण का कार्य करता है ।
  • एक कलेक्टर अपने जिले के बकाया आयकर,उत्पाद शुल्क और सिंचाई बकाया को वसूलने का कार्य भी कलेक्टर का ही होता है ।
  • कृषि ऋण को वितरण करने का कार्य भी एक जिला कलेक्टर का ही होता है ।
  • बाढ़, सूखा और महामारी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय आपदा प्रबंधन का कार्य भी जिला कलेक्टर ही करता है ।
  • अपने जिले को बाह्य आक्रमण और दंगों से बचाने का कार्य भी एक कलेक्टर ही करता है ।

इन सभी कार्यों के अलावा अपने जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक जिला कलेक्टर कठोर से कठोर निर्णय भी ले सकता है,  इन सभी के अलावा कानून व्यवस्था को भी सही बनाए रखने का जिम्मेदार एक जिला कलेक्टर की होता है ।

डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के नाम से अंदाजा लगा सकते हैं एक आईएएस अधिकारी के क्या कार्य हो सकते हैं और उसके पास क्या पावर हो सकती है ।

 

कलेक्टर कैसे बने? (How to become a collector)

 

कलेक्टर बनने के लिए आपको 12वीं क्लास के बाद किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी उसके बाद आपको UPSC में IAS के पद के लिए अप्लाई करना होगा फिर आपकी IAS की परीक्षा होगी अगर आप IAS की परीक्षा पास करते हैं तो आप एक IAS अधिकारी बन जाते हैं IAS अधिकारी बनने के बाद आपके प्रमोशन के द्वारा आपको देश के किसी भी जिले का कलेक्टर बना दिया जाएगा ।

 

जैसा कि मैंने आपको बता दिया है कि एक जिला कलेक्टर बनने के लिए आपको IAS की परीक्षा को पास करना होगा और IAS की परीक्षा को पास करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप या प्रोसेस को फॉलो करना होगा–

Step 1. Class 10th पास करें (Pass Class 10th)

 

Collector बनने के लिए सबसे पहले आपको Class 10 अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा Class 10 में आपके अच्छे अंक आने जरूरी नहीं है पर अगर आप Class 10 में अच्छे अंकों के साथ पास होंगे तो आपको ज्यादा नॉलेज होगा और आपका वह नॉलेज आपकी Class 12 और कॉलेज में ज्यादा काम आएगा इसलिए आपको Class 10 में अच्छे अंकों के साथ पास होना जरूरी है ।

 

Step 2. Class 12th पास करें (Pass Class 12th)

 

क्लास 10 में अच्छे अंकों के साथ पास होने के बाद आपको क्लास 11 और 12 में भी किसी भी सब्जेक्ट के साथ चाहे साइंस, कॉमर्स या आर्ट किसी भी सब्जेक्ट से आप क्लास 12 को पास कर सकते हैं इसके साथ ही आपको क्लास 11 व 12 में भी अच्छे अंको से पास होना होगा ।

 

ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा नॉलेज मिल सके और उस नॉलेज से आप अपनी IAS की तैयारी और कॉलेज में अच्छे मार्क्स से पास होने मैं आपको मदद मिल सके, एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए क्लास 11 व 12 में न्यूनतम Marks की कोई सीमा नहीं रखी गई है पर आप अच्छे अंकों के साथ क्लास 11 व 12 में पास होंगे तो आपको ज्यादा नॉलेज होगा ।

 

Step 3. ग्रेजुएशन कंप्लीट करें (complete graduation)

 

क्लास 12 पास करने के बाद आपको किसी भी सब्जेक्ट से किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट करनी होगी क्योंकि UPSC की एग्जाम देने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है कलेक्टर कैसे बने क्योंकि UPSC एग्जाम वही स्टूडेंट दे सकता है जिसके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है ग्रेजुएशन आप किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते हैं।

और ग्रेजुएशन आपको अच्छे अंकों के साथ करनी होगी क्योंकि जब आप UPSC की एग्जाम देंगे तो उसमें क्लास 10th, 12th और कॉलेज से रिलेटेड ही Questions पूछे जाते हैं तो अगर आप इन सभी परीक्षाओं में अच्छे अंकों के साथ पास होंगे तो आप यूपीएससी की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।

 

Step 4. UPSC की एग्जाम के लिए फॉर्म फिल करें

 

ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आपको अगर UPSC कि एक्जाम देनी है तो आपको सबसे पहले UPSC का फॉर्म फिल करना होगा क्योंकि आप UPSC की एग्जाम को पास करने के बाद ही Collector बन सकते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको यूपीएससी का फॉर्म फिल करना होगा

अब बात आती है कि हम UPSC की एग्जाम का फॉर्म फिल कैसे करें तो आप UPSC की एग्जाम का फॉर्म अपने नजदीकी मित्र या आप ऑनलाइन अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से भी कर सकते हैं अगर आप ऑनलाइन अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से फॉर्म फिल करना चाहते हैं तो आप यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां पर अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करके यूपीएससी का फॉर्म फिल कर सकते हैं ।

जब आप यूपीएससी की एग्जाम का फॉर्म फिल कर देते हैं तो उसके कुछ समय के पश्चात आपकी यूपीएससी की एग्जाम होती है  अब आपको यह पता नहीं होता है कि यूपीएससी में आईएएस की एग्जाम के कितने पेपर होते हैं और यूपीएससी की एग्जाम किस पैटर्न पर लगती है तो इसकी जानकारी भी मैं आपको नीचे दे रहा हूं ताकि आपको यूपीएससी में आईएएस की एग्जाम देने में कोई दिक्कत ना हो

यूपीएससी में IAS के एग्जाम का फॉर्म फिल करने के बाद आपकी 3 पेपर होते हैं इनकी मैं जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप देख रहा हूं

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  2. मुख्य परीक्षा (Main Examination)
  3. साक्षात्कार (Interview)

 

Step 5. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) पास करें

 

UPSC के जरिए IAS का फॉर्म फिल करने के बाद सबसे पहले उम्मीदवारों की प्रारंभिक परीक्षा होती है जिसे सामान्य हम UPSC प्री एग्जाम कहते हैं IAS बनने के लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी होता है इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं और यह पेपर एक ही दिन में होते हैं इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है ।

प्रत्येक पेपर 200 अंकों के होते हैं प्रारंभिक परीक्षा के पहले पेपर में प्रश्नों की संख्या 100 होती है और दूसरे पेपर में प्रश्नों की संख्या 80 होती है प्रत्येक सही प्रश्न के 2 अंक मिलते हैं और इस परीक्षा में गलत प्रश्नों के लिए नकारात्मक अंक भी होते हैं प्रत्येक गलत प्रश्न के .33 अंक काटे जाते हैं UPSC की प्रारंभिक परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों विषयों में होती है इस प्रकार से UPSC का प्रारंभिक परीक्षा होती है ।

 

Step 6. मुख्य परीक्षा (Main Exam) पास करें

 

पहला पेपर पास करने के बाद आपका दूसरा पेपर होता है जिसका नाम है मुख्य एग्जाम IAS बनने के लिए आपको इस एग्जाम को भी क्लियर करना होगा इस परीक्षा का पेपर भी पहले पेपर की तरह है बहुत ज्यादा कठिन होता है।

इस परीक्षा के तहत 9 पेपर से प्रश्न पूछे जाते हैं जो लगभग 5 से 7 दिनों तक चलते हैं जिन उम्मीदवारों को सामान्य अध्ययन में कटऑफ मिलता है कलेक्टर कैसे बने और सामान्य अध्ययन में 33% प्राप्त होता है, उसी तरह उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है।

इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न वर्णनात्मक होते हैं इसके तहत पूछे जाने वाले विषय पेपर ए और पेपर बी भाषा के पेपर हैं।
वैकल्पिक 1 और वैकल्पिक 2 के अंतर्गत कई प्रकार के विषय हैं, जिनमें से अब आप अपने पेपर के रूप में किसी एक को चुन सकते हैं।

यहां हम आपको सिविल इंजीनियरिंग, भूविज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र आदि जैसे कुछ उदाहरण दे रहे हैं। यहां भाषा के एक को छोड़कर सभी पेपर अंग्रेजी में लिखे जाने हैं।

क्र०सं० प्रश्न पत्र अंक
1. (प्रश्नपत्र –I) सामान्य अध्ययन 250
2. (प्रश्नपत्र –2) सामान्य अध्ययन 250
3. (प्रश्नपत्र –3) सामान्य अध्ययन 250
4. (प्रश्नपत्र –4) सामान्य अध्ययन 250
5. (प्रश्नपत्र –5) वैकल्पिक विषय 250
6. (प्रश्नपत्र –6) वैकल्पिक विषय 250
7. निबंध लेखन 250
8. अंग्रेज़ी (अनिवार्य) 300
9. हिंदी भाषा (अनिवार्य) 300

 

Step 7. इंटरव्यू (Interview)

 

इन दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद अंत में UPSC के द्वारा आप को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है आपको इस अंतिम चरण में इंटरव्यू देना पड़ता है इस इंटरव्यू में विद्यार्थी से किसी भी प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं यह प्रश्न इस प्रकार से पूछे जाते हैं कि इसमें विद्यार्थी का दिमाग चेक किया जाता है और यह कंफर्म किया जाता है कि यह व्यक्ति यूपीएससी के लायक है या नहीं अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो फिर आप IAS की ट्रेनिंग के लिए भेज दिए जाते हैं ।

 

Step 8. Collector की ट्रेनिंग

 

UPSC के द्वारा ली गई सभी परीक्षाओं में पास होने के बाद UPSC के द्वारा अंत में मेरिट लिस्ट निकाली जाती है उस मेरिट लिस्ट में जिस उम्मीदवार के सबसे ज्यादा अंक होते हैं उस उम्मीदवार को IAS अधिकारी बना दिया जाता है कलेक्टर कैसे बने और जिस अधिकारी के कम होते हैं उन्हें IPS और IFS अधिकारी बना दिया जाता है UPSC की परीक्षा में आए गए अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को IAS, IPS और IFS बनाया जाता है।

PRE, MAIN और इंटरव्यू क्लियर करने के बाद उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए लबसना (LBSNAA) भेजा जाता है LBSNAA मैं उन सभी उम्मीदवारों को 2 साल की ट्रेनिंग दी जाती है।

इन सभी स्टैप्रों को फॉलो करके और यूपीएससी की परीक्षा की अच्छी प्रकार से तैयारी करके आप एक आईएएस अधिकारी बन सकते हैं ।

आपके मन में यह सवाल होगा कि यूपीएससी क्या होती है हम यूपीएससी की तैयारी कैसे करें और यूपीएससी का फार्म कैसे भरें तो आपको मैं यह बता देता हूं कि UPSC क्या है? आपके मन में यह भी सवाल होगा कि UPSC क्या होता है? और यूपीएससी की परीक्षा इतनी कठिन क्यों होती है तो सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि UPSC क्या है? ताकि आपको भी समझ में आ जाए कि यह यूपीएससी चीज क्या है और हम UPSC की परीक्षा को कैसे क्लियर कर सकते हैं?

 

UPSC क्या होता है? (What is UPSC)

 

UPSC की फुल फॉर्म होती है यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन और इसे हम हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग के नाम से भी जानते हैं यूपीएससी एक ऐसी संस्था है जो राष्ट्रीय स्तर पर जो भी एग्जाम होते हैं उन्हें आयोजित करवाती है । यह भारत की सिविल सेवाओं के लगभग 24 पदों पर परीक्षा आयोजित करवाती है, देश में लाखों ऐसे विद्यार्थी हैं जो कि UPSC की परीक्षा की तैयारी करते हैं ।  UPSC की परीक्षा को पास करने के बाद आप भारतीय पुलिस सर्विस IPS, भारतीय प्रशासन सेवा IAS और जिला कलेक्टर जैसे उच्च पदों पर नौकरी कर सकते हैं ।

हर वर्ष अलग-अलग पदों पर UPSC अपनी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाती है इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद विद्यार्थी आगे के पद पर चयनित होता है,  और एग्जाम को क्लियर करने के बाद उस विद्यार्थी का बाद में इंटरव्यू लिया जाता है और इंटरव्यू को पास करने के बाद वह विद्यार्थी UPSC की एग्जाम में पास हो जाता है ।

UPSC के अंतर्गत जितने भी एक्जाम होते हैं उनमें बहुत ज्यादा कंपटीशन होता है यानी कि उन एग्जाम को क्लियर करना इतना आसान नहीं है यह मैंने आपको पहले भी बता दिया है  कलेक्टर कैसे बने क्योंकि एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थी बहुत ज्यादा होते हैं और इनकी पोस्ट बहुत कम होते हैं इसका मेन कारण तो यही है ।

अगर आपको IAS बनाना है तो भी आपको UPSC की एग्जाम को क्लियर करनी होगी इसके लिए सबसे पहले आपको UPSC के फॉर्म को फिल करना होगा फिर आपको इसकी 2 एग्जाम पहले PRE और दूसरी MAIN होती है मैं इसे Clear करना होता है फिर आपका इंटरव्यू होता है उसके बाद ही आप IAS बन सकते हैं ।

 

कलेक्टर बनने की एलिजिबिलिटी (Eligibility to become a collector)

 

Collector बनने के लिए आप में यह सभी एलिजिबिलिटी होनी चाहिए अन्यथा आप Collector नहीं बन पाएंगे-

Collector बनने के लिए आपके पास सबसे पहली और महत्वपूर्ण एलिजिबिलिटी यह है कि आपकी क्वालिफिकेशन क्या है

सरकार ने Collector बनने के लिए परीक्षार्थी के लिए कुछ योग्यताएं बताई गई है वह योग्यता उस अभ्यर्थी में होनी ही चाहिए अब मैं आपको वह योग्यता वन बाई वन करके बता देता

अब आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि यह Collector ऑफिसर UPSC की परीक्षा को पास करके ही बन सकता है अब मैं आपको बता देता हूं कि UPSC की परीक्षा देने के लिए आप की क्या क्वालिफिकेशन होनी जरूरी है

 

योग्यता (Qualification)

 

UPSC की परीक्षा वही विद्यार्थी दे सकता है जिसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हो और ग्रेजुएट की डिग्री में उसे 50% अंक होने आवश्यक है कलेक्टर कैसे बने अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन 50% अंकों के साथ नहीं की है तो आप UPSC का फॉर्म फिल नहीं कर सकते हैं और इसकी परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं ।

दूसरा भारत के मूलनिवासी ही UPSC की एग्जाम दे सकते हैं या इसका फॉर्म फिल कर सकते हैं ।

 

कलेक्टर बनने की आयु सीमा (age limit to become collector)

 

सरकार द्वारा Collector बनने के लिए आयु सीमा का निर्धारण कर रखा है अगर आप इस आयु सीमा से कम है या आप इस आयु सीमा से अधिक हैं तो आप पुलिस UPSC का फॉर्म फील नहीं कर सकते हैं और इसकी परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं Collector बनने के लिए क्या आयु सीमा है इसकी जानकारी मैं नीचे विस्तार में बता रहा हूं इसे आप ध्यान से पढ़ें-

  • Collector की परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष घोषित की गई है ।

SC/ST Candidate Age Limit – SC/ST के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक उम्मीदवार की आयु सीमा को बढ़ाकर 5 वर्ष ज्यादा किया गया है यानी SC/ST के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक है ।

OBC Candidate Age Limit – ओबीसी श्रेणी के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक उम्मीदवार की आयु सीमा को बढ़ाकर 3 वर्ष किया गया है यानी ओबीसी वर्ग से जो भी उम्मीदवार हैं उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 33 वर्ष तक है ।

जो भी उम्मीदवार UPSC की परीक्षा देना चाहते हैं वह भारत के नागरिक होने अनिवार्य है ।

 

कलेक्टर बनने के लिए बेस्ट 3 बुक्स (Best 3 Books to become a collector)

 

अगर आपको कलेक्टर बनने के लिए अपनी तैयारी करनी है और आप बेस्ट यूपीएससी की किताबें ढूंढ रहे हो तो यहां पर हम आप सभी लोगों को हिंदी भाषा में उपलब्ध कुछ किताबों के बारे में जानकारी देंगे और साथ ही साथ आपको डायरेक्ट ऑफर के साथ इसे खरीदने का भी लिंक देंगे। आप नीचे किताबों के बारे में जानकारी और दिए गए लिंक का उपयोग करके आसानी से ऑनलाइन किताब का ऑर्डर कर सकते हो बस नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

 

1. भारतीय अर्थव्यवस्था

सभी प्रकार की सिविल सेवा की परीक्षा में भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित जरूर प्रश्न पूछे जाते है और अगर आपको भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित एक बेहतरीन बुक की तलाश है तो हम यहां पर आपको भारतीय अर्थव्यवस्था नामक बुक को खरीदने की सलाह जरूर देंगे। आपको इस बुक के अंदर भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित सभी प्रकार की ताजा तरीन और पुरानी जानकारियों के बारे में विस्तार से पढ़ने को मिल जाएगा। इस बेहतरीन बुक के लेखक का नाम रमेश सिंह है और यह बुक अमेजॉन पर आसानी से अवेलेबल है और आप नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके आप यहीं से इसे डायरेक्ट ऑफर के साथ परचेज कर सकते हो।

 

2. स्टूडेंट अटलस

ऑक्सफोर्ड की तरफ से प्रस्तुत की जाने वाली बुक स्टूडेंट अटलस काफी उपयोगी बुक है। हमें इस बेहतरीन बुक के अंदर भारतीय अटलस से संबंधित सभी प्रकार के महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने को मिल जाएगी और इस बुक में दी गई जानकारी काफी आसानी से स्टूडेंट को समझ में आ जाए कलेक्टर कैसे बने इस विषय पर भी ध्यान दिया गया है और यह बुक अमेजॉन पर उपलब्ध है जहां से आप आसानी से इसे खरीद सकते हो फिलहाल हम यहां पर आपको डायरेक्ट इस बुक को खरीदने का लिंक दे रहे है जिसे आप आसानी से एक आकर्षक ऑफर के साथ खरीद सकते हो।

3. भारतीय कला एवं संस्कृति

जैसा कि हम भारत देश में रहते है और हमें अपने भारतीय कला एवं संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए। सभी प्रकार के सिविल परीक्षाओं में भारतीय कला एवं संस्कृति से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाते है और इस क्षेत्र में आपकी कंप्लीट तैयारी करने के लिए यह बुक काफी उपयोगी साबित हो सकती है। इस बुक के अंदर आपको प्राचीन से लेकर आधुनिक भारतीय कला एवं संस्कृति के बारे में काफी कुछ पढ़ने को मिल जाएगा और इस बुक के लेखक का नाम नितिन सिंघानिया है। भारतीय कला एवं संस्कृति नामक यह बुक अमेजॉन पर बिक रही है  कलेक्टर कैसे बने और इसे जिन लोगों ने खरीदा है उन लोगों का फीडबैक काफी अच्छा मिला हुआ है। यदि आप इस बेहतरीन बुक को खरीदना चाहते हो तो हमारे द्वारा दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके आप इसे आसानी से आकर्षक ऑफर के साथ खरीद सकते हो।

 

 

कलेक्टर बनने की तैयारी कैसे करे? (How to prepare to become a collector)

 

अगर आपको Collector बनना है तो आपको उसके लिए पूरी लगन से मेहनत करनी होगी तब ही जाकर आप Collector की एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं मैंने कई सारे ऐसे विद्यार्थी भी देखे हैं जो कि बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं पर वे परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो उन विद्यार्थियों को डिमोटिवेट नहीं होना चाहिए और फिर से उन्हें Collector की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि अगर आप बार-बार परीक्षा देंगे तो आप Collector परीक्षा को क्लियर कर ही लेंगे ।

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सही गाइड नहीं मिल पाती है और उन्हें सही कोर्स के बारे में भी पता नहीं होता है तो इस लेख में मैंने कोर्स के बारे में तो पहले ही बता दिया है अब मैं कुछ आपको गाइड बता रहा हूं जिनको फॉलो करके आप Collector की तैयारी कर सकते हैं।

अच्छी खासी मेहनत करके आप Collector की एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं अब मैं यहां आपको नीचे Collector की तैयारी कैसे करें के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बता रहा हूं तो आप इन को जरूर जरूर ध्यान से पढ़ना कलेक्टर कैसे बने क्योंकि यह Collector की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकते हैं।

  • परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको आपका लक्ष्य बनाना होगा कि मुझे Collector बनना ही है और आपको निरंतर इस पर फोकस करके मेहनत करनी होगी
  • आपको Collector के एग्जाम पैटर्न और उसके सिलेबस के आधार पर ही Collector की परीक्षा की तैयारी करनी होगी ताकि आप सही दिशा में और सही कोर्स पर मेहनत कर सकें ताकि आपको इसकी सफलता जल्दी मिल जाए
  • किसी भी प्रकार के एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको उस एग्जाम की निरंतर तैयारी करनी होती है वह भी टाइम टेबल के साथ तो आपको UPSC की परीक्षा की तैयारी भी टाइम टेबल के साथ दिन में कम से कम 10 से 12 घंटे करनी होगी
  • जिस भी विषय में आप थोड़ा कमजोर है उस विषय पर आपको ज्यादा ध्यान देना होगा और उस विषय को आपको ज्यादा टाइम देने की जरूरत है
  • Collector बनने के लिए आपको सही कोर्स खरीदने की जरूरत है
  • Collector बनने के लिए आपको सही टीचर और सही कोचिंग सेंटर की आवश्यकता होगी जो आपको Collector की एग्जाम की तैयारी अच्छी करवा सकें और अच्छा गाइडेंस  दे सके
  • Collector बनने के लिए आपको सब इंस्पेक्टर के पिछले 2 दिन या 5 साल के पेपर को हल करना चाहिए और उन्हें बारीकी से पढ़ना चाहिए
  • परीक्षा के साथ-साथ सबसे जरूरी यह भी है कि आप एग्जाम की तैयारी के साथ साथ आप अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें ताकि अगर आप एग्जाम को क्लियर कर भी लेते हैं तो आपको फिजिकल टेस्ट में कोई दिक्कत ना हो
  • यूपीएससी की एग्जाम को पास करने के लिए आप ऐसे कोचिंग को ज्वाइन करें जो यूपीएससी की एग्जाम की अच्छी तैयारी करवाएं और उसे लगभग 10 से 15 साल का एक्सपीरियंस हो
  • Collector और यूपीएससी की एग्जाम क्लियर करने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होना बहुत जरूरी है इसके साथ-साथ आप इंग्लिश और हिंदी के अखबार भी अवश्य पढ़ें

इन सभी बातों का ध्यान रखकर वह अपनी तैयारी को अच्छे से करके आप आसानी से UPSC की पेपर को क्लियर कर सकते हैं और Collector बन सकते हैं ।

 

कलेक्टर बनने के लिए अप्लाई कैसे करें? (How to apply to become a collector)

 

कलेक्टर बनने के लिए आप सभी लोगों को सबसे पहले रिक्वायरमेंट आने का इंतजार करना होगा और जब रिक्वायरमेंट आती है कलेक्टर कैसे बने तब सबसे पहले यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी जाती है। अब आप वहां पर जाकर इसके लिए निकाले गए आवेदन फॉर्म को भर के सम्मिट करके ऑनलाइन कलेक्टर बनने के लिए अपना आवेदन पूरा कर सकते है। चलिए अब इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप तरीके से विस्तार से समझने का प्रयास करते हैं।

Step 1. इसके लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना हैं।

Step 2. अब आपको इस के होम पेज पर एक ‘एग्जामिनेशन’ का टैब दिखाई देगा और आपको इस पर क्लिक कर देना होगा।

Step 3. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे और इनमें से आपको ‘अप्लाई ऑनलाइन’ का एक ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होगा।

Step 4. इतना प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के पश्चात आपको एक बार फिर से यहां पर ‘ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर वैरीयस एग्जामिनेशन’ का विकल्प दिखाई देगा और आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 5. अब इतना करने के बाद आपको ‘सिविल सर्विस एग्जामिनेशन’ का फाइनली एक ऑप्शन दिखाई देगा और आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 6. अब इतने सारे ऑप्शन पर चले जाने के बाद आपको आगे ‘स्टार्ट आईएस रजिस्ट्रेशन विद पार्ट वन’ का एक ऑप्शन आएगा और आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 7. अब यहां पर आपको आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा और इस आवेदन फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी फील करनी होगी और अपनी जो भी आप जानकारी फील करें कलेक्टर कैसे बने वह सभी बिल्कुल सही जानकारी होना चाहिए अन्यथा आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता हैं।

Step 8. अब इसके बाद आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे जैसे की आपका आईडेंटिफिकेशन कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, आपका सिग्नेचर और आपका थंब इंप्रेशन जैसे डॉक्यूमेंट आपको यहां पर अपलोड करना हैं।

Step 9. इन सभी प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद आपको यहां पर दिया गया ‘डिक्लेरेशन एक्सेप्ट’ करने के लिए कहा जाएगा और आपको इसे एक्सेप्ट कर लेना हैं।

Step 10. अब एक बार आप अपने आवेदन फॉर्म की पूरी जांच कर ले ताकि इसमें कोई भी मिस्टेक ना रहे और फिर अंतिम में ₹100 के निर्धारित शुल्क उसके साथ अपने आवेदन फॉर्म को अधिकारिक वेबसाइट पर सबमिट कर दें। इस प्रकार से आपका कलेक्टर बनने के लिए आवेदन पूरा हो जाता हैं।

 

कलेक्टर की सैलरी कितनी होती है? (What is the salary of the collector)

 

सबसे महत्वपूर्ण चीज यही होती है कि हम जो काम करते हैं उनके बदले में हमें कितना पैसा मिलता है तो मैं आपको बताता हूं कि Collector की सैलेरी कितनी होती है?

एक Collector को लगभग 56100 से 250000 रुपये प्रतिमाह का वेतन प्रदान किया जाता है |

₹56000 से लेकर ₹250000 प्रति माह

 

कलेक्टर अधिकारी को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं? (Facilities provided to Collector Officer)

 

  • सरकार द्वारा एक Collector ऑफिसर को जब तक वह जॉब करता है तब तक उसे एक बंगला दिया जाता है वह भी निशुल्क फैसिलिटी के साथ
  • सरकार के द्वारा एक Collector अधिकारी को उसकी सुरक्षा के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड भी दिया जाता है ।
  • सरकार के द्वारा Collector ऑफिसर को एक घरेलू नौकर भी दिया जाता है ।
  • एक Collector ऑफिसर को सरकार की तरफ से एक वाहन भी दिया जाता है और उस वाहन को चलाने के लिए एक ड्राइवर भी दिया जाता है और उस ड्राइवर को तनख्वाह सरकार देती है ।
  • सरकार के द्वारा Collector ऑफिसर को में बिजली, पानी और टेलीफोन की सुविधा भी दी जाती है, इन सभी का बिल सरकार ही भर्ती है।
  • रिटायरमेंट होने के बाद एक Collector ऑफिसर को पेंशन की सुविधा भी मिलती है जो कि उसकी लाइफ टाइम तक सरकार उसे देती है ।

यह सभी सुरक्षा और सुविधाएं एक Collector अधिकारी को सरकार के द्वारा दी जाती है ।

 

FAQ:- कलेक्टर बनने के लिए अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जवाब :-

 

Q.- कलेक्टर की पढ़ाई कितने साल तक होती है?

कलेक्टर की पढ़ाई कितने साल की होती हैं? सरल शब्दों में बताऊं तो आपको कलेक्टर बनने के लिए 3 साल की ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से पूरी करनी होगी। ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद आपको IAS के परीक्षा की तैयारी करनी होगी और जब आप इस परीक्षा में पास होते है तो फिर आप कलेक्टर बन जायेंगे।

 

Q.- कलेक्टर की पढ़ाई करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है?

यदि आप कलेक्टर बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपना ग्रजुशन पूरा करना होगा, उसके बाद आपको आल इंडिया सर्विस (All India Civil Service Exam) जिसे शार्ट में CSE कहते है, यह परीक्षा देनी होगी, यह परीक्षा साल में सिर्फ एक ही बार होती है, इसका संचालन यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) करता है.

 

Q.- कलेक्टर की कितनी सैलरी होती है?

बेसिक वेतन 56,100 , टोटल 2.5 लाख रुपया

 

Q.- कलेक्टर के पास कितना पावर होता है?

जिला में उपायुक्त राजस्व प्रशासन का सर्वोच्च अधिकारी है। कलेक्टर कैसे बने राजस्व मामलों में, वह डिवीजनल कमिश्नर और वित्तीय आयुक्त, राजस्व के माध्यम से सरकार के लिए जिम्मेदार है। वह भूमि राजस्व के बकाए के रूप में भूमि राजस्व, अन्य प्रकार के सरकारी करों, शुल्क और सभी देय राशि के संग्रह के लिए ज़िम्मेदार हैं।

 

Q.- डीएम और कलेक्टर में कौन बड़ा होता है?

डिस्ट्रिक्‍ट कलेक्‍टर: किसी भी ज़‍िले में राजस्‍व प्रबंधन से जुड़ा सबसे बड़ा अधिकारी डिस्ट्रिक्‍ट कलेक्‍टर ही होता है. राजस्‍व के मामलों में डिविजनल कमीश्‍नर और फाइनेंशियल कमीश्‍नर के जरिए सरकार के प्रति सभी जिम्‍मेदारी डिस्ट्रिक्‍ट कलेक्‍टर की ही होती है.

 

Q.- क्या आईएएस और कलेक्टर के बीच का अंतर है?

हाँ, एक आईएएस अफसर ही कलेक्टर, या जिलाधिकारी बनता है , विकिपीडिया के अनुसार एक कलेक्टर वह है – जिले में राज्य सरकार का सर्वोच्च अधिकारसंपन्न प्रतिनिधि या प्रथम लोक-सेवक, जो मुख्य जिला विकास अधिकारी के रूप में सारे प्रमुख सरकारी विभागों- पंचायत एवं ग्रामीण विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, अल्पसंख्यक कल्याण

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख कलेक्टर कैसे बने? कलेक्टर कौन बन सकता है? पूरी जानकारी  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment