जानिए हेलीकॉप्टर का माइलेज कितना होता है?

दोस्तों जानिए हेलीकॉप्टर का माइलेज कितना होता है?:- क्या आपको पता है यदि आप इस बारे में कुछ नहीं जानते तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं. आपने हेलीकॉप्टर तो बहुत देखे होंगे और शायद आपने इनपर सफर भी किया हो इन्हें देखने के बाद आपके मन ये सवाल जरुर आया होगा कि हेलीकॉप्टर कितने का एवरेज देते है. हेलिकॉप्टर हवाई जहाज की तरह ही उड़ता है लेकिन इसकी बनावट हवाई जहाज से बहुत अलग होती है. हवाई जहाज उड़ने के लिए जेट इंजन का सहारा लेते हैं वहीं हेलिकॉप्टर उड़ने के लिए पंखे नुमा ब्लेड का सहारा लेते हैं. इसके अलावा भी दोनों में काफी अंतर है.

 

जानिए हेलीकॉप्टर का माइलेज कितना होता है?
TEJWIKI.IN

 

जानिए हेलीकॉप्टर का माइलेज कितना होता है? (Know what is the mileage of a helicopter)

 

अब बात करे हेलीकॉप्टर की तो इन्हें ज्यादातर मिलिट्री में, फायर फाइटर में और बीआईपी लोगो के आने जाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है. हम सभी जानते है कि हेलिकॉप्टर की कैपेसिटी और उड़ने की रफ्तार हवाई जहाज से बहुत कम होती है लेकिन एक चीज हेलिकॉप्टर को हवाई जहाज से अच्छा बनाती है और वो यह है कि हेलीकॉप्टर किसी भी समतल जगह से उड़ान भर सकता है जबकि हवाई जहाज को उड़ने के लिए रनवे की जरुरत पड़ती है.

 

दुनिया में हेलीकॉप्टर अलग अलग तरह के होते हैं कुछ इतने बड़े होते है कि वह किसी साधन को भी साथ में उड़ा ले जाते हैं जबकि कुछ हेलिकॉप्टर छोटे होते जिनमें 2 से 4 लोग बैठ सकते हैं इस पोस्ट में हम रोबिनसन R44 रैवेन 2 हेलिकॉप्टर की बात करने जा रहे हैं. रोबिनसन कंपनी ने इस हेलीकॉप्टर के बारे में कई जानकारी साझा की है जिसके मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे से 240 किलोमीटर प्रति घंटे होती है.

रोबिनसन R44 रैवेन 2 हेलीकॉप्टर में ईंधन यानी फ्यूल के दो टैंक होते हैं जो मुख्य टैंक होता है उसकी कैपेसिटी 120 लीटर होती है जो दूसरा टैंक होता है उसकी कैपेसिटी 70 लीटर होती है. इस हेलीकॉप्टर के वजन की बात की जाए तो इसके खाली रहने का वजन लगभग 657 किलोग्राम होता है जब इसमें फ्यूल और अन्य जरुरी सामान लोड कर दिया जाता है तो इसका वजन लगभग 1134 किलोग्राम तक हो जाता है.

यह एक घंटे में 50 लीटर से 60 लीटर ईंधन की खपत करता है साथ ही एक मील तक उड़ने के लिए इसमें 1 गैलन फ्यूल की जरुरत पड़ती है. इसका एवरेज निकालने के लिए अगर इस हेलीकॉप्टर की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा मान ली जाए तो यह हेलीकॉप्टर 1 लीटर फ्यूल में 3 से 4 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. इससे आपको अंदाजा लग गया होगा कि हेलिकॉप्टर का एवरेज कितना होता है.

 

 

हेलीकाप्टर की कीमत कितनी होती है ? (How much does the helicopter cost)

 

हेलीकाप्टर की साइज के अनुसार इसकी कीमत तय होती है। जैसे की साधारण लोग के लिए 2 सीटर की कीमत 17123750 रूपये (ROBINSON R22) है। ROBINSON R22 यह दुनिया का सबसे किफायती हेलीकाप्टर है। जिसको ट्रेनिंग और पर्सनल उद्देश्य के लिए प्रयोग किया जाता है।

 

अब बात करते हैं 5 – 6 सीटर हेलीकाप्टर की तो BELL B206 JETRANGER की कीमत 47911500 रूपये है। यह हेलीकाप्टर सेना और नेताओ के लिए प्रयोग किये जाते रहे हैं। तो दोस्तों अगर हम यह खरीद नहीं सकते तो इसमें सफर किराये पर आसानी से कर सकते है। सब चीज़ सभी लोग नहीं खरीद सकते है।

 

 

क्या हेलीकाप्टर ऊपर ख़राब भी हो सकता है ? (Can the helicopter break down too)

 

जी हाँ , बिलकुल जो भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस पृथ्वी पर है। वह कभी न कभी ख़राब आकस्मिक हो जाती है। इससे हम नहीं बच सकते पर उसका समाधान जरूर निकल सकते हैं। ठीक उसी प्रकार हेलीकाप्टर में ROTER के माध्यम से धीरे धीरे निचे आता है | ख़राब होने पर ताकि किसी यात्री को कोई क्षति न पहुंचे।

मे आप सभी से उम्मीद करता हूँ दोस्तों की यह लेख आपको सभी को अच्छा लगा होगा। अगर कहीं भी इस लेख में कोई समस्या हो तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं। यह लेख समाचार पत्रों एव इंटरनेट के माध्यम से लिखा गया है। लेखक सभी तथ्यों को अच्छे से और प्रामाणिक तौर पर कलेक्ट किया गया है।

 

इन्हे भी जरूर पढ़े 

 

Conclusion

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख जानिए हेलीकॉप्टर का माइलेज कितना होता है? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment