MS Word kya hai, MS Word की विशेषता बताइये

इसका सबसे पहला Version (1988) में आया था। तब इसका नाम Microsoft Work रखा गया था। इसके बाद से अभी तक MS word के काफी सारे Versions आ चुके है। इस MS Word को Most popular word processor के रूप में भी जाना जाता है। आप MS Word में Letter, Application, Resume तैयार कर सकते हैं. इसे माइक्रोसॉफ्ट ने 1983 में डेवेलोप किया था। Microsoft Office, MS Word 2007 की विंडो Screen इस प्रकार की दिखाई देती है। आप भी यह विडो Sreen अपने कम्प्युटर मे पढ़े हुए MS Word को Open करके इसे अभी देख सकते हैं। Microsoft Word Kya Hai

MS Word kya hai, MS Word की विशेषता बताइये
TEJWIKI.IN

MS Word क्या होता है?

MS Word का फुल फॉर्म Microsoft Word है. यह एक ग्राफिकल वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम है जिसमें यूजर डॉक्यूमेंट create, edit, formatting, और print करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. ये एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है.इसका उपयोग यूजर नए डॉक्यूमेंट को बनाने पुराने की सुधार करने और स्टोर कर के रखने के लिए करते हैं.

बाकि वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम्स की तरह इसमें बहुत उपयोगी टूल होते हैं. ये वर्ल्ड की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनायीं गई है.इसे माइक्रोसॉफ्ट ने 1983 में डेवेलोप किया था. तब से लेकर आज तक इसके बहुत सारे संस्करण रिलीज़ किये जा चुके हैं.

ये शुरू से ही पूरी दुनिया में वर्ड प्रोसेसिंग के लिए सबसे टॉप एप्लीकेशन रहा है और आज भी ये टॉप पर ही चल रहा है. MS Word kya hai  इस के जगह में कोई भी किसी दूसरे एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट का इस्तेमाल resume, form, letters, papers template, booklet, reports और business card बनाने के लिए किया जाता है. वर्ड माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोग्राम का एक एप्लीकेशन है.माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में एमएस एक्सेल, एमएस पॉवरपॉइंट, एमएस एक्सेस इत्यादि प्रोग्राम इसके साथ में होते हैं. तो अगर आपको ये उपयोग करना है तो MS ऑफिस इनस्टॉल करना पड़ेगा.

MS Word की विंडो?

एम एस वर्ड की विंडो में आपको कई तरह के आइटम दिखाई देते है जिसका इस्तेमाल आप कोई डॉक्यूमेंट को क्रिएट करने या उसपर काम करने के लिए करते है, जैसे….
  • Title Bar: टाइटल बार में ओपन की गयी डॉक्यूमेंट का नाम प्रदर्शित होता है.
  • Tool Bar(Quick Access Tool Bar): क्विक एक्सेस टूल बार में Save, Undo, Redo जैसे कुछ टूल बटन दिखाई देते है जिसका इस्तेमाल Quickly Action के लिए किया जाता है. यहाँ अपनी जरुरत के अनुसार अतिरिक्त टूल को भी शामिल कर सकते है.
  • Program Window Control: प्रोग्राम विंडो में हमें तीन बटन दिखाई देते है Minimize, Maximize/Restore तथा Close बटन जिसका इस्तेमाल हम प्रोग्राम विंडो को छोटा, बड़ा या क्लोज करने के लिए करते है.
  • Ribbon: यह टाइटल बार के निचे एक पट्टी के सामान दिखाई देता है जिसमे सभी Command Group Wise व्यवस्थित होते है.
  • Ribbon Tab: रिबन टैब में प्रत्येक अलग-अलग टैब किसी विशेष कार्य के लिए उससके सम्बंधित टूल्स रिबन में उपलब्ध करता है.
  • Status Bar: स्टेटस बार में डिस्प्ले हो रहे डॉक्यूमेंट के Area, Number Of Word, Language इत्यादि के बारे में स्टेटस दिखाई देता है.
  • Views Of Document: डॉक्यूमेंट के व्यूज को बदलने के लिए यहाँ चार अलग-अलग Views Mode बटन होते है जिसको सेलेक्ट करके व्यूज मोड को बदला जा सकता है. 
  • Scroll Bar: स्क्रूल बार बड़ी डॉक्यूमेंट को ब्राउज करके देखने की सुविधा प्रदान करता है. यह हॉरिजॉन्टल तथा वर्टीकल दोनों एंगल के लिए होता है.
  • Cursor (Insertion Point): इंसर्शन पॉइंट स्क्रीन पर ब्लिंक हो रही एक छोटी सी लाइन होती है जो बताती है कि टाइप किया जानेवाल टेक्स्ट कहाँ दिखाई देगा. इसे कर्सर भी कहा जाता है.
  • Document Window: यह वो एरिया होता है जहाँ हम अपनी डॉक्यूमेंट को तेयार करते है.

MS Word Home Screen Tools

1. Office Button

Office Button MS Word का एक प्रमुख भाग है. यह बटन menu bar में होता है. इस बटन में MS Word में बनने वाली फाइल या डॉक्युमेंट के लिए कई विकल्प होते है.

2. Quick Access Toolbar

Quick Access Toolbar MS Word का एक विशेष भाग है. यह टूलबार Title bar में होता है. इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग मे लेते है. इस टूलबार में अधिकतर काम आने वाली commands को एड कर दिया जाता है और वे इसमे जुड जाती है. Quick Access Toolbar की सहायता से MS Word में कार्य थोडी speed से हो पाता है.

3. Title bar

Title bar MS Word विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर Word मे बनाई गई फाइल्स के नाम को दिखाया जाता है. MS Word kya hai

जब तक फाइल को रक्षित (save) नही किया जाएगा फाइल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Document1” लिखा होता है. जैसे ही हम फाइल को किसी नाम से रक्षित (save) करते है तब “Document1” के स्थान पर फाइल नाम दिखाया जाता है.

Title bar के दांये कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन “Minimize” होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है. दूसरा बटन “Maximize or Restore down” होता है. यह बटन विंडो की width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन “Close button” है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.

4. Ribbon

Ribbon MS Word विंडो का एक और भाग है. यह menu bar से नीचे होता है. इस पाठ मे दिखाई गई MS Word विंडो में लाल रंग का हिस्सा ही ribbon है. इस भाग में MS Word tabs (जो विकल्प menu bar में होते है) के विकल्पों को दिखाया जाता है.

5. Menu bar

यह बार टाइटल बार के नीचे होती है. इसे tab bar भी बोल सकते है क्योंकि इन्हें अब टेब ही बोला जाता है. Menu Bar में कई विकल्प होते है और प्रत्येक की अपनी Ribbon होती है.

6. Ruler bar

यह बार MS Word में दो तरफ होती है. पहली text area के बिल्कुल ऊपर होती है तथा दूसरी text area के बांये तरफ होती है. इससे हमें page margin का पता चलता है.

7. Status bar

Text Area के बिल्कुल नीचे मौजूद होती है स्टेटस बार. इस बार में “Zoom Level” नामक टूल होता है जिसकी सहायता से page को zoom in तथा zoom out किया जा सकता है. इसके अलावा भी बहुत से टूल इस बार में होते है जैसे; Language, Word Count, Page Number आदि.

8. Scroll bar

Scroll bar MS Word में दांये तरफ एक लम्बवत (vertically) बार होती है जो page को ऊपर-नीचे करने का कार्य करती है.

9. Text Area

Text Area MS Word का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह MS Word विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे document text को लिखा जाता है.

एम एस-वर्ड (MS-Word) क्या है ? विशेषता और उपयोग

आज हम बात करने वाले हैं  MS Word kya haiएक ऐसी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर कि जिसने कंप्यूटर की दुनिया में काफी बड़ा बदलाव कर दिया है। सॉफ्टवेयर की वजह से कंप्यूटर डिवाइस की उपयोगिता कई गुना बढ़ गई है। एम एस-वर्ड (MS-Word) क्या है ? सॉफ्टवेयर का नाम है एमएस वर्ड MS Word कंप्यूटर के अंदर मोजूद एक application या software होता है जो अलग अलग तरह के डॉक्यूमेंट बनाने के काम आता है। एमएस वर्ड​ को आम भाषा में सिर्फ वर्ड कह के भी बुलाया जाता है।

MS Word की विशेषताएं हिंदी में यह है जी यह एक Word processing करने यानी अपने Documents को बनाने केलिये , एडिट करने, खोलने के लिये, पड़ने के लिये, फॉर्मेट करने, प्रिंट करने और शेयर आदि करने के लिए किया जाता है।

क्या आप जानना चाहते है कि MS Word की विशेषताएं हिंदी में और MS Word के Upyog क्या है? शुरुवाती दिनों में Microsoft Word को उपयोग करना इतना आसान नहीं था, पर Time के साथ – साथ इसमें काफी सारे बदलाव किये गये और इसका इस्तेमाल करना में आसान होता गया।

MS Word की विशेषताएं

दोस्तो MS Word की विशेषताएं हिंदी में यह है की यह वर्ड एडिटर ग्राफिक्ल यूजर इंटरफेस उपलब्ध करवाता है। यानि आप MS Word पर अपने कमांड्स को आइकन के माध्यम से भी देखते है. और उन्हे देखकर ही हम यह अंदाज लगा सकते है कि यह इस कमांड का क्या काम होता है

दोस्तो MS Word की विशेषताएं हिंदी में कुछ इस प्रकार है :-

  • एम एस वर्ड user friendly Softwareहोता है इसलिए इसका उपयोग करना बहुत ही आसान जाता है और इसे बहुत ही आसानी से और कम समय में सीखा जा सकता है। 
  • हमे MS word में कई सारे formatting tools मिल जाते है जिनकी उपयोग से आप अपने work को बहुत ही कम समय मेें आकर्षित बना सकते है। 
  • जिनकी इंग्लिश कमजोर होती है। MS word उनके लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद है यदि आपको कुछ Words की Spelling नहीं आती है तो ऐसे में MS wordमें एक SpellingCorrection का Option होता है जो अपने आप ही गलत स्पेलिंग को सही कर देता है।
  • इसमें Mail Merge करने की भी सुविधा मिलती है। उदहारण के लिए यदि लेटर में हर बार यूजर का नाम, फ़ोन नंबर तथा पता डालना है और बाकि का सारा टेक्स्ट एक जैसा ही रहेगा तो हम मेल मर्ज का उपयोग कर सभी लेटर शीघ्रता से बना सकते है। 
  • MS Word की विशेषताएंयह भी है की हम इसमे 3D शेप भी बनाने के लिये आपको टूल्स भी प्रदान करता है।जिनकी सहायता से आप सुन्दर चित्र बना सकते है, समान्यता ये चित्र विभिन्न आकृतिया जैसे की आयत, वर्ग, गोला , त्रिभुज इत्यादि आकृति के होते है।
  • इसमेआप अपने Document को HTML format में भी save कर सकते हैं। जिसे इंटरनेट ब्राउज़र में देखा जा सकता है । वेबसाइट का निर्माण इन्हीं html फाइल्स से किया जाता है ।
  • इसमें आप किसी दूसरे Document या Page को लिंक भी कर सकते है। 
  • इसमेबहुत से template और wizard मिल जाते है जिनसे आप अपने लिये एक document तैयार कर सकते है। तथा इंटरनेट के माध्यम से और भी नए नए तथा सुन्दर टेम्पलेट को अपनी आवश्यकतानुसार उपयोग में लाए जा सकते है।
  • MS Word की विशेषताएं हिंदी में ॥ MS Word के Upyog क्या है?
  • एम एस-वर्ड (MS-Word) क्या है ?

MS Word की विशेषताएं हिंदी में 

MS Word की विशेषताएं हिंदी में निम्नलिखित कुछ इस प्रकार है ?

1:- MS Word की मदद से हम किसी भी तरह की डॉक्यूमेंट File बहुत ही कम समय में और किसी भी भाषा में बहुर ही आसानी सेे तैयार कर सकते हैं।

2:- दोस्तों अगर हम एम. एस वर्ड में किसी भी डॉक्यूमेंट को किसी को Email करना चाहते हैं तो हम एम. एस वर्ड को Internet से बहुत ही आसानी से कनेक्ट करके अपने डॉक्यूमेंट को ईमेल कर सकते हैं।

3:- MS Word में भारतीय भाषाओँ जैसे की हिंदी, संस्कृत, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तेलगु, बंगाली, तमिल इत्यादि का आसानी से उपयोग किया जा सकता है।

4:- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में काम करते समय यदि आपको कोई भी सहायता चाहिए होती है तो ऑफिस असिस्टेंट से ले सकते है। MS Word kya hai

5:- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की सबसे बड़ी विशेषता यह है की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में हर तरह के डॉक्यूमेंट को एडिट किया जा सकता है। तथा उसमे मनचाहे परिवर्तन किये जा सकते है। एम एस-वर्ड (MS-Word) क्या है ?

6:- एम एस-वर्ड की सहायता से आप डॉक्यूमेंट बना सकते हैं, और अधिक टेक्स्ट जोड़ सकते हैं तथा टेक्स्ट में बदलाव भी कर सकते हैं । दोस्तो डॉक्यूमेंट में पेज नम्बर, हैडर और फुटर जोड़ सकते हैं ।

8;- जब आप वर्ड में काम कर रहे होते हैं तो समय उस समय पर आप डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए ऑटो सेव विकल्प का उपयोग कर सकते है।

9:- इसमे Word Art और Heading ऑप्शन इसमें हमे बहुत ही सुन्दर डिज़ाइन वाले font चुनने और और उन्हें अपने डॉक्यूमेंट में इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं जिससे डॉक्यूमेंट को और आकर्षक बना सकते हैं| ( MS Word की विशेषताएं हिंदी में ॥ MS Word के Upyog क्या है? )

 इन्हें भी पढ़ें:-

एम एस-वर्ड की मुख्य विशेषताएँ

दोस्तो MS Word की विशेषताएं हिंदी में निम्नलिखित प्रकार कीहै ?

  • हमएम. एस वर्ड की सहायता से आपने डॉक्यूमेंट को आसानी से बना सकते हैं, और अपने मन सेजितना चाहे उतना टेक्स्ट टेक्स्ट जोड़ सकते हैं तथा उस टेक्स्ट में बदलाव भी कर सकते हैं।
  • आप अपने पेज के मार्जिन का रूप बदल सकते हैं।
  • इसमे हम फॉन्ट के आकार और प्रकार को बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं।
  • MS Word मेंहम अपने डॉक्यूमेंट पेज में पेजनम्बर को हैडर और फुटर को बहुत ही आसानी से जोड़ सकते हैं ।
  • डॉक्यूमेंट मेंस्पेलिंग की जाँच करके उसमे सुधार कर सकते है।
  • हम अपनेडॉक्यूमेंटमें टेबल बनाकर उसमे टेक्स्ट को जोड़ सकते हैं।
  • यह हमे हेल्प विकल्प भी मिलता है जिससे हम एम. एस वर्ड के बारे में हेल्प ले सकते हैं। MS Word kya hai
  • इसमे हमे मेल मर्ज की सुविधा भी मिलती है।
  • MS Word की विशेषताएं हिंदी में ॥ MS Word के Upyog क्या है?

Features of MS Word – एम एस वर्ड की विशेषताएं

Easy to Learn

एम एस वर्ड सीखना और चलाना आसान है. आप कुछ ही दिनों की प्रैक्टिस के बाद इसका बेसिक सीख जाते है. फिर धीरे-धीरे एडवांस काम करना भी आ जाता है.

यह वर्ड एडिटर ग्राफिक्ल यूजर इंटरफेस उपलब्ध करवाता है. यानि आप कमांड्स को आइकन के माध्यम से देखते है. और उन्हे देखकर ही अंदाज लगा सकते है कि यह इस कमांड का यह काम हो सकता है.

ऊपर चित्र में भी आप एम एस वर्ड का वर्किग एरिया देख सकते है.

User Friendly

किसी भी प्रोग्राम की सफलता का राज होता है उसका यूजर फ्रेंडली होना.

जो सॉफ्टवेयर जितना आसान होता है और यूजर्स को ध्यान में रखकर विकसित किया जाता है. वह उतना ही ज्यादा यूजर्स को पसंद आता है.

एम एस वर्ड भी इन्ही प्रोग्राम्स में से है. यह डॉक्युमेंट्स, फ्लायर, टेबल्स बनाने वाले यूजर्स की पहली पसंद है. और अपनी श्रेणी में एकतरफा राज करता है.

Knowledge Base

यदि आपको वर्ड पर काम करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का बिल्ट-इन-सपोर्ट मौजूद है. यहां हर समस्या के लिए ट्युटोरियल्स उपलब्ध करवाएं गए है. MS Word kya hai

शुरुआत करने के लिए भी यह नॉलेज बेस बहुत ही उपयोगी साबित होता है. इसे आप कीबोर्ड से F1 कुंजि को दबाकर एक्सेस कर सकते है. या फिर वेबसाइट के जरिए भी हेल्प ली जा सकती है.

Job Ready

एम एस वर्ड सिक्ल्स की कॉर्पोरेट सेक्टर में भारी मांग रहती है. माइक्रोसॉफ्ट खुद एम एस ऑफिस सर्टिफाइड प्रोग्राम्स चलाती है.

यदि आपको एम एस वर्ड पर काम करना आता है तो आपके पास एक अतिरिक्त जॉब स्किल आ जाती है. जिसके द्वारा बहुत सारी जगहों पर काम कर सकते है.

एम एस वर्ड का उपयोग किस काम के लिए होता है?

जैसा हमने ऊपर बताया है एम एस वर्ड् दुनिया का जाना-माना वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम है. जिसका उपयोग बहुत सारे वर्ड डॉक्युमेंट्स जैसे लेटर्स, ब्रासर्स, टेस्ट्स, क्विज, होमवर्क असाइनमेंट्स, ई-बुक्स आदि टाइप करने, एडिट करने तथा फॉर्मेट करने के लिए होता है.

एम. एस वर्ड की उपयोगिता

दोस्तो MS Word एक सहल और आसान Word Processing Software है  इसी कारण से यह दुनिया भर में अधिक लोकप्रिय होने के साथ – साथ एम.एस.वर्ड दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में लाने वाला सॉफ्टवेयर है ।

हम MS word का उपयोग अपने निजी काम से लेकर Schools, Collages, Office और Business में भी उपयोग कीया जा रहा है। MS Word के उपयोग  से हम किसी भी प्रकार के Document को कम समय में और किसी भी भाषा में तैयार कर सकते है।

 MS Word की विशेषताएं हिंदी में 

1:- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में अपनी किसी भी मनपसंद भाषा की डॉक्यूमेंट फाइल को बना सकते हैं। और उसे अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं MS Word भारत में बोली जाने वाली बहुत सी भाषाओं को सपोर्ट करता है।

2:- MS Word का उपयोग हम लोग अपने एजुकेशन के लिये भी कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन स्टूडेंट और शिक्षकों के लिए बहुत ही अच्छा और उपयोगी है।

3:- आप कोई भी वेब पेज को कॉपी करके MS वर्ड में उसे पेस्ट करके आसानी से सेव कर सकते हैं और इस तरह से आप इंटरनेट से भी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एम एस-वर्ड (MS-Word) क्या है ?

4:- MS Word का उपयोग कर हम html फाइल भी बना सकते हैं।

5:- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उपयोग करने से प्राप्त एक और महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह उपयोगकर्ताओं को आवश्यकता और महत्व के अनुसार विभिन्न प्रारूप बनाने की अनुमति देता है। ( MS Word की विशेषताएं हिंदी में )

Microsoft Word के क्या क्या उपयोग है?

Microsoft Word के क्या क्या उपयोग है? ये भी देख लेते है ki MS Word की विशेषताएं हिंदी में kya hai चलिये :-

1:- Business और school के लिए :-

MS word एक बहुत अच्छा Business documents creating करने का tool है, जिसमें हम अपने डाक्यूमेंट्स को क्रिएट कर सकते हैं। डाक्यूमेंट्स बनाने के लिए हमे इसमें पहले से ही कुछ templates मिल जाते है जिन्हे हम edit करके आसानी से अपने document को बना सकते है।

2:- e book लिखने के लिए :-

दोस्तों आपने e book के बारे में कुछ सुना ही होगा आज कल ebook का काफी ज्यादा चलन चल रहा है, हम ebook के article को लिखने के लिए MS Word का उपयोग कर सकते है।

3:- दुकानों के लिए :-

दुकानों में भी इसका बहुत  ज्यादा उपयोग किया जाता है जैसे कि फोटो कॉपी दुकान ,टाइपिंग सेंटर या ऐसा कोई भी दुकान एजुकेशन से रिलेटेड है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

4:- PDF फाइल बनाने के लिए :-

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड द्वारा पीडीएफ फाइल बनाई जा सकती है इसके द्वारा PDF फाइल बनाना बहुत ही आसान है अगर आप किसी भी डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं तो आपको इसमें उस फाइल को टाइप करना होगा और टाइप करने के बाद उसे pdf फाइल के रूप में भी सेव कर सकते हैं।

5:- बैनर बनाने के लिए :-

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में आप बैनर पोस्टर भी बना सकते हैं इसमें ड्राइंग का ऑप्शन दिया रहता  है जिससे आप 3 D डिजाइन में बैनर पोस्टर डिजाइन कर सकते हैं जो आपको एक अच्छा व्यवसाय करने में भी मदद करता है।

NOTE :- सामान्य तौर पर कोई भी डॉक्यूमेंट फाइल बनाने के लिए दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसे यूज करना बहुत ही आसान है। इस पर हम अपने डॉक्यूमेंट के साथ साथ इसे अपने इनकम का साधन भी बना सकते हैं अगर आप भी एम. एस वर्ड के बारे में बहुत नॉलेज रखते हैं तो आप इससे संबंधित व्यवसाय कर सकते हैं। ( MS Word की विशेषताएं हिंदी में ॥ MS Word के Upyog क्या है? )

एम एस-वर्ड (MS-Word) क्या है ?

विशेषता तथा उपयोग

एम.एस.वर्ड : विशेषताऐ तथा उपयोग
एम.एस.वर्ड दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला सॉफ्टवेयर है । आज दुनिया के हर कोने में लोग डॉक्यूमेंट बनाने के लिए वर्ड का ही उपयोग करते है क्योंकि एम.एस.वर्ड को उपयोग करना बहुत ही आसान तथा किफायती है । MS Word kya hai एम.एस.वर्ड को काफी आसन ट्रेनिंग से सीखा जा सकता है तथा हर कोई डॉक्यूमेंट एडिट तथा टाइपिंग का काम घर बैठे कर सकता है । एम.एस.वर्ड की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं इस प्रकार है –
वेब सम्बन्धित विशेषताए :-
1. एम.एस.वर्ड के माध्यम से वेबसाइट से सम्बंधित फाइल बनाना बहुत ही सुगम तथा आसान हो गया है ।
2. डॉक्यूमेंट को HTML (हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज) में सेव किया जा सकता है जिसे इंटरनेट ब्राउज़र में देखा जा सकता है । वेबसाइट का निर्माण इन्हीं html फाइल्स से किया जाता है ।
3. एम.एस.वर्ड में मौजूद वेब पेज विज़ार्ड के माध्यम से बड़ी ही आसानी से वेब पेज बनाया जा सकता है ।
4. वेब पेज प्रीव्यू के माध्यम से वेब पेज का प्रीव्यू किसी भी समय देखा जा सकता है की वह पेज वेब ब्राउज़र पर कैसा दिखेगा।
5. हाइपरलिंक इंटरफ़ेस की मदद से दूसरे डाक्यूमेंट्स अथवा पेज को किसी भी पेज में लिंक कर सकते है और इस लिंक पर क्लिक करके पर सम्बंधित पेज खुल जाता है । इस फीचर के उपयोग से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स को साथ में बढ़ी सुगमता से रखा जा सकता है ।
6. एम.एस.वर्ड को बड़ी आसानी से इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है तथा किसी भी डॉक्यूमेंट को बड़ी ही सरलता से इ-मेल किया जा सकता है ।
आन्तरिक विशेषताए:-
1. भाषा से सम्बंधित सेटिंग्स – एम.एस.वर्ड में बिना किसी दूसरी प्रक्रिया को प्रभावित किये यूजर अपनी मनपसंद भाषा का चयन कर सकता है । वर्ड दुनिया की सभी महत्वपूर्ण भाषाओँ को सपोर्ट करता है । भारतीय भाषाओँ जैसे की हिंदी, संस्कृत, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तेलगु, बंगाली, तमिल इत्यादि का आसानी से वर्ड में उपयोग किया जा सकता है तथा डॉक्यूमेंट बनाए जा सकते है ।
2. प्रूफिंग टूल्स का उपयोग कर यूजर अपनी पसंद की भाषा के लिए विशिष्ट सॉफ्टवेयर तथा प्लग-इन डाल सकता है और उस भाषा से सम्बंधित स्पेलिंग तथा व्याकरण जांचने के टूल्स भी डाल सकता है । इस प्रकार वर्ड दुनिया की हर भाषा में काम कर सकता है ।
3. असाइन लैंग्वेज के माध्यम से उसे अपनी मन पसंद भाषा का चुनाव कर सकता है जिसको कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करता है और फिर आसानी तथा सुगमता से काम कर सकता है ।
एम एस-वर्ड (MS-Word) क्या है ?
General Features (सामान्य विशेषताऐ)
1. ऑफिस असिस्टेंट – माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में काम करते समय यदि कुछ भी सहायता चाहिए होती है तो ऑफिस असिस्टेंट काम आता है । इस मदद से एम.एस. वर्ड से सम्बंधित किसी भी टॉपिक तथा फीचर की जानकारी उसी समय प्राप्त की जा सकती है । वर्ड के हेल्प टूल्स में सभी फीचर की जानकारती मौजूद रहती है जिनका उपयोग यूजर किसी भी समय कर सकता है ।
2. ड्राइंग टूल्स – एम.एस.वर्ड 3 -डायमेंशन (3D) शेप बनाने के टूल्स भी प्रदान करता है जिनकी सहायता से सुन्दर चित्र बना कर डॉक्यूमेंट में डाले जा सकते है । समान्यता ये चित्र विभिन्न आकृतिया जैसे की आयत, वर्ग, गोला , त्रिभुज इत्यादि होती है ।
3.माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की सबसे बड़ी विशेषता इसके शक्तिशाली एडिटिंग टूल्स तथा प्रूफिंग टूल्स है । माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के माध्यम से हर तरह का डॉक्यूमेंट एडिट किया जा सकता है तथा उसमे मनचाहे परिवर्तन किये जा सकते है । एम.एस.वर्ड में व्याकरण तथा स्पेलिंग सम्बन्धित गलतियों को सही करने के लिए बहुत ही शक्तिशाली टूल्स है जिससे यह अपने एप्प गलत शब्द तथा पंक्ति को हाईलाइट कर देता है । जहाँ भी गलती होती है वह भाग लाल लाइन के साथ आने लग जाता है तथा वर्ड खुद ही सही व्याकरण तथा स्पेलिंग का सुझाव दे देता है जिसे सिर्फ एक क्लिक करके सही किया जा सकता है । एम एस-वर्ड (MS-Word) क्या है ?
4. टेम्पलेट विज़ार्ड – एम.एस.वर्ड पहले से निर्धारित फॉरमेट में टेम्पलेट प्रदान करता है जिनके उपयोग से यूजर जल्द तथा आसानी से सूंदर तथा अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड्स के डॉक्यूमेंट बन सकता है । विभिन्न टेम्पलेट फोर्मट्स वर्ड में पहले से ही दिए होते है तथा इंटरनेट के माध्यम से और भी नए नए तथा सुन्दर टेम्पलेट अपनी आवश्यकतानुसार उपयोग में लिए जा सकते है ।
5. मेल मर्ज – इस टूल की मदद से यूजर कम समय में पर्सनलाइज्ड लेटर तथा डॉक्यूमेंट बना सकता है । इसमें मुख्य डॉक्यूमेंट के साथ मर्ज कर कर कॉरेस्पोंडेंस लेटर्स तैयार कर सकते है । उदहारण के लिए, किसी लेटर में हर यूजर का नाम, फ़ोन नंबर तथा पता डालना है और बाकि का टेक्स्ट एक जैसा ही रहना है तो हम मेल मर्ज का उपयोग कर सभी लेटर शीघ्रता से बना सकते है । एम एस-वर्ड (MS-Word) क्या है ?

एमएस वर्ड के फॉर्मेटिंग फीचर्स – Formatting features of ms word in Hindi?

इस एप्लीकेशन में डाक्यूमेंट्स और दस्तावेज तैयार करने के लिए बहुत सारे टूल्स दिए जाते हैं.MS Word kya hai

इन टूल्स के जरिये हम अपने डॉक्यूमेंट में कुछ भी सुधार कर सकते हैं और अपनी मर्ज़ी के अनुसार अपने डॉक्यूमेंट को तैयार कर सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं की इस एप्लीकेशन मे डॉक्यूमेंट में काम करने के लिए क्या क्या फीचर्स देता है और साथ ही हम इसका लेआउट जानेंगे.

Auto Text

वैसे शब्द जिनका उपयोग हम ज्यादा करते हैं उसे ऑटो टेक्स्ट ऑप्शन के डायलाग बॉक्स में जोड़ देते हैं.

उसके बाद जब भी उस शब्द को लिखना शुरू करते हैं तो ऑटो टेक्स्ट जस्ट उस के ऊपर शो होने लगता है. अगर उसे जोड़ने की जरुरत है तो एंटर कर देते हैं.

AutoCorrect

इस के साथ ही जब हम कोई गलत शब्द टाइप कर देते है और space press करते हैं तो Auto correct tool उस शब्द को खुद सही शब्द के साथ replace कर देता है.

Header and footer

Header – Header पेज के सबसे ऊपरी पार्ट को Header बोलते हैं.

इसे हम Header पेज के टॉप मार्जिन में जोड़ा जाता है.  इस का उपयोग हम Auto text, date time, page number डालने के लिए करते हैं.

Footer – Footer  पेज के सबसे निचले वाले हिस्से को Footer बोलते हैं.

ये पेज के नीचे यानि bottom margin में जोड़ा जाता है.  इसका उसे page number, footnote डालने के लिए किया जाता है.

Page Formatting

इसमें डॉक्यूमेंट तैयार करने के बाद उसे प्रिंट करने के पहले उसका पेज सेटअप करना बहुत जरुरी है.

पेज सेटअप कर के हम चारो तरफ अपने सुविधा के अनुसार मार्जिन छोड़ देते हैं. इस के साथ ही कंटेंट को बीच में बायीं तरफ या फिर दायीं तरफ एडजस्ट कर सकते हैं.

Bullets and Numbering

बुलेट और नंबरिंग का उपयोग हम अपने फाइल में लिस्ट बनाने के लिए करते हैं. इस का उपयोग कर के हम अपने डॉक्यूमेंट को नंबरिंग और बुलेट्स से आकर्षक बना सकते हैं. MS Word kya hai 

Editing of Text

यहाँ लिखे गए टेक्स्ट में कोई भी बदलाव करना हो तो ये बहुत ही आसान है. माउस के कर्सर को उस शब्द में ले जाकर Backspace से आसानी से डिलीट कर सकते हैं. और फिर उसकी जगह फिर हम कोई भी बदलाव कर सकते हैं.

Spelling and Grammer check

वर्ड की ये बहुत बड़ी खासियत होता है की उस में एक spelling और Grammer चेक करने वाला टूल होता है.

जब भी हम कोई शब्द टाइप करते हैं तो वो हर शब्द के स्पेलिंग को चेक करता है और फिर उसके लिए सही शब्द भी बताता है, ऊपर में शो दिखा देता है. जिसे हम क्लिक कर के सही शब्द को चुन कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Use of Thesaurus

इसके अंदर में शब्दों का जो बहुत बड़ा भंडार होता है जो किसी भी शब्द के अर्थ के साथ साथ उसके synonyms और antonym शब्द भी प्रयोग कर सकते हैं.

Page Numbering

इस ऑप्शन की मदद से डॉक्यूमेंट में पेज नंबर को जोड़ सकते हैं.

Column

Format Menu के इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर के पेज में कॉलम जोड़ सकते हैं. पेज में सिर्फ एक कॉलम का होता है. इस ऑप्शन के प्रयोग से एक से ज्यादा कॉलम बना सकते हैं.

Mail Merge

ये इस एप्लीकेशन का एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट ऑप्शन है. इसका उपयोग कर के हम एक letter को बहुत सारे लोगो को भेज सकते हैं.

जब भी लेटर ग्रुप में तैयार कर के भेजना होता है तो Mail Merge का उपयोग करते हैं. MS Word kya hai जैसे Invitation letter, admit card, office letter etc. Mail Merge का प्रयोग कर के हम डेटाबेस से जोड़ सकते हैं.

Find & Replace

कभी कभी ऐसा होता है की हमने किसी खास शब्द को पुरे डॉक्यूमेंट में लिखा हुआ होता है. और MS Word kya hai उसे बदलने की जरुरत भी पड़  जाती है.

तो ऐसे में पता नहीं चलता की वो शब्द कहाँ कहाँ है और एक एक कर के शब्द को सर्च करना और उसे बदलना मुश्किल काम है.

लेकिन Find & Replace की हेल्प से हम उस शब्द को ढूंढ सकते हैं और बदल कर उसकी जगह दूसरे शब्द को डाल सकते हैं.

Styles and Formatting

इस ऑप्शन से formatting के लिए style create कर सकते हैं. और इस के लिए shortcut key को define कर सकते हैं.

इसमें paragraph word level की सेटिंग की जाती है. इस के और भी सेटिंग जैसे फॉण्ट तब font, tab, paragraph, border की setting कर सकते हैं.

Macro

Macro ऑप्शन की हेल्प से हम किसी भी काम को रिकॉर्ड कर सकते हैं. जरुरत पड़ने पर पर हम उस Macro को run कर सकते हैं.  Macro एक बहुत ही उपयोगी टूल है.

इस की हेल्प से हम जो भी काम MS Word के अंदर करते हैं उसे रिकॉर्ड कर सकते हैं. ये काम कुछ सेकण्ड्स में हो जाता है.

Create table

अपने डॉक्यूमेंट के लिए हम table menu के प्रयोग से टेबल से जुड़े बहुत सारे ऑप्शन भी इस में दिए जाते हैं. जिससे आसानी से बहुत से काम किये जा सकते हैं.

MS Word के फायदे

दोस्तों हम किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल क्यों करते हैं? ताकि उससे हम अपना काम कर सके. लेकिन सिर्फ बेसिक काम के अलावा बहुत सारे ऐसे फीचर्स की जरुरत पड़ती है जो हर एप्लीकेशन में नहीं मिल सकती है.

ठीक उसी तरह से हमारे बहुत सारे काम के लिए MS Word में बहुत सारे ऐसे फायदे हैं जो सिर्फ इसी एप्लीकेशन में हमे मिलते हैं. तो चलिए अब देख लेते हैं की MS Word में हमे क्या क्या फायदा मिलता है.

1. Storage of text

हम वर्ड प्रोसेसर की हेल्प से अपने लिखे गए डाक्यूमेंट्स की बहुत सारी copies बना कर के रख सकते हैं. और कभी जरुरत पड़े की इस में थोड़ा बदलाव करना है तो इसकी एक कॉपी बना कर उसमे जरुरत के टेक्स्ट को बदल के अलग फाइल बना कर रख सकते हैं.

2. Quality

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हमे error-free documents मिलता है. इसमें inbuilt grammar checker tool होता है जो हमारे डॉक्यूमेंट में किसी भी spelling और grammar mistake को पकड़ के सही भी कर देता है.

इस लिए मैंने पहले ही बताया की MS Word एक error-free documents producer है. एम एस-वर्ड (MS-Word) क्या है ?

3. Dynamic Exchange of Data

हम वर्ड के डॉक्यूमेंट के डाटा और pictures को दसूरे एप्लीकेशन के साथ एक्सचेंज और शेयर भी कर सकते हैं. MS Word kya hai अगर आपको इसका कोई आईडिया नहीं है तो मैं बताता हूँ.

आपने powerpoint slideshow तो जरूर देखा होगा.

Powerpoint presentation में प्रयोग किये जाने वाले बहुत सरे डाटा हम MS Word में बना कर फिर उसे पॉवरपॉइंट में शेयर कर के प्रेजेंटेशन बनाते हैं और हम डाक्यूमेंट्स के बिच लिंक भी बना सकते हैं.

4. Time Saver

हम सिर्फ एक डाक्यूमेंट्स की अनलिमिटेड कॉपी बना सकते हैं बिना retyping किये हुए. इस तरह ये हमारा बहुत सारा वक़्त बचता है.

5. Securities

कभी कभी हम कोई पर्सनल डॉक्यूमेंट बनाते है या फिर ऐसा डॉक्यूमेंट जिसे हम चाहते हैं की कोई दूसरा न पढ़ सके. तो इसके लिए हम उसे पासवर्ड से लॉक भी कर सकते हैं.

MS Word में बनाई गई File का Extension क्या होता है?

MS Word में बनाई गई File का Extension .docx होता है, MS Word kya hai जो हमें बताता है की वह एक Word File है।

Extension हमेशा किसी भी File Name के बाद लगा होता है जैसे Letter.docx यहाँ Letter फाइल नाम है और .docx एक्सटेंशन।

इन्हें भी पढ़ें:-

Conclusion

तो दोस्तों आपको मेरी यह लेख MS Word kya hai, MS Word की विशेषता बताइये जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment