PM Kisan योजना क्या है PM Kisan रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करेंगे  देश के किसानों की हालत कितनी खराब है यह तो हम सभी जानते हैं, PM Kisan योजना क्या है सूखा, बाड़ कटाई के समय बरसात ऐसे में बहुत से किसान आर्थिक मार से जूझते दिखाई देते हैं, ऐसे ही किसानों के लिए, केद्र सरकार द्वारा साल 2020 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गई थी । इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया था। इस योजना से 12 करोड़ किसानों की मदद की जाएगी।

इस योजना का लाभ अगर आप भी उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपना पंजीकरण कराना होगा। PM Kisan Samman Nidhi Yojana में पंजीकरण कराने की पूरी प्रक्रिया और योजना से जुड़ी सभी जानकारियां हम आपको इस लेख के जरिए देंगे, तो हमारे इस लेख पर बने रहिए।

किसान सम्मान निधि योजना, केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक योजना है जिसके अंतर्गत, जुड़े हुए किसानों को हर वर्ष 6000 रुपये आर्थिक मदद मुहैया कराने का प्रावधान है। यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है। हालांकि इस योजना पर निधि खर्च तो केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है लेकिन किसानों को जोड़ने का काम राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को सौंपा गया है। किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी जानकारी आगे बताई गई है। 

PM Kisan योजना क्या है PM Kisan रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
tejwiki.in

PM Kisan क्या है? 

बता दें कि पीएम किसान (PM Kisan) केंद्र सरकार की काफी महत्वाकांक्षी योजना है. इस स्कीम के तहत सरकार लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में तीन बराबर किस्तों में हर साल 6,000 रुपये की रकम भेजती है. इस स्कीम के तहत सरकार अब तक कुल 8 इंस्टॉलमेंट किसानों के खातों में भेज चुकी है और अब 9वीं किस्त भेजे जाएंगे

क्या है PM Kisan Yojana

पीएम किसान योजना देश के लघु और सीमांत किसानो को आर्थिक लाभ देने के लिए किया गया था। इस योजान के तहत लाभार्थियों को 6000 रूपए की सालाना मदद की जाएगी। योजना से मिलने वाली रकम तीन किश्तो में दी जाएगी।

इस योजना का लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों को होगा। योजना का लाभ 14 करोड़ से ज्यादा किसान उठा सकते हैं। PM Kisan योजना क्या है कोरोना संकट के चलते यह योजना किसानों के लिए और भी प्रभावी साबित हो रही है। जो किसान भाई अपना जी जान लगाकर हम सब के लिए अन्न उगाते हैं, उनके लिए ऐसी किसी योजना का होना जरुरी था। जिन किसानों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वो Kisan Samman Nidhi Online registration के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 का उद्देश्य

भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत देश में 75 %लोग खेती करते है देश के सभी किसान आर्थिक रूप से खेती पर निर्भर रहते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने खेती करने वाले किसानो को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 2021 को आरंभ किया है | इस योजना के ज़रिये खेती करने वाले किसानो को बेहतर आजीविका प्रदान करना तथा किसानो को आत्म निर्भर बनाना तथा सशक्त बनाना |

पीएम किसान योजना के लाभ

  • देश के इच्छुक लाभार्थी घर बैठे ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और घर बैठे ही लिस्ट में अपना नाम भी देख सकते हैं।
  • लाभार्थी किसानो को 6000 रूपए सालाना 2000 रूपए की बराबर किश्तो में सीधा बैंक खाते में वितरित किए जाएंगे।
  • योजना के जरिए किसानों की आजीविका सुधारने में मदद मिलेगी।
    योजना में आवेदन करने वाले लाभार्थियों को अगले 5 साल तक 6000 रूपए सालाना दिए जाएंगे

इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ किसी भी ऐसे व्यक्ति को नहीं होगा जो किसी मंत्री पद पर हो या रह चुका हो। PM Kisan योजना क्या है साथ ही अगर कोई व्यक्ति भारत सरकार को टैक्स देता है तो वह भी योजना का लाभ नहीं ले पाएगा।
  • ऐसा व्यक्ति जो रिटायर हो चुका है और 10000 हजार या उससे ज्यादा पेंशन लेता है। वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकता
  • इसकेअलावा, कोई डॉक्टर इंजीनियर, आर्किटेक, और किसी तरह के प्रोफेशनल डीग्री है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • म्यूनसिपल कॉरपोरेशन के मेयर या पूर्व मेयर भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हुए बदलाव 

  • आधार कार्ड अनिवार्य:- दोस्तों यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
  • जोत की सीमा खत्म:- जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आरंभ किया गया था तब इस योजना में केवल उन्हीं किसानों को शामिल किया गया था जिनके पास 2 हेक्टेयर या फिर 5 एकड़ खेती योग्य जमीन है। अब केंद्र सरकार द्वारा यह सीमा खत्म कर दी गई है।
  • स्टेटस जानने की सुविधा:- अब आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपने आवेदन का स्टेटस खुद जान सकते हैं। इसके लिए आपको केवल आधार नंबर या मोबाइल नंबर या बैंक खाता होना चाहिए। जिसकी मदद से आप अपना आवेदन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • खुद रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा:- जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आरंभ किया गया था तो इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है। अब कोई भी किसान अपना रजिस्ट्रेशन घर बैठे खुद करा सकता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड:- वे सभी किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाया है उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। जिससे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में आसानी होगी। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

पीएम किसान पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज 

इस योजना के लिए पंजीकरण करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है, जो इस प्रकार हैं: –

  • मूल भूमि दस्तावेज
  • आवेदक की बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस प्रमाणपत्र
  • जमीन की पूरी जानकारी
  • आवास प्रामाण पत्र
  • कम से कम 2 हेक्टेयर जमीन आदि का मालिक होना अनिवार्य है।

अगर आपको लगता है कि आप इसके योग्य है और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं तो बिना समय खराब किये आपको अभी आवेदन फोरम भर कर सबमिट कर देना चाहिए। इसकी स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी निम्न हैं।

किसान सम्मान निधि ऑफलाइन पंजीकरण 

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • इस योजना के अंतर्गत किसानो को जोड़ने के लिए गोवा सरकार ने आवेदन करने के लिए ऑफलाइन तरीके को आरम्भ किया है। यदि आप किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो अपने संबंधित तहसीलदार/ ग्राम प्रधान/ ग्राम पंचायत से संपर्क करें|
  • गोवा सरकार ने 11,000 किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने के लिए भारतीय डाक के साथ साझेदारी की है।
  • डाक विभाग के सीनियर अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने कहा है कि योजना के तहत गोवा के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए गोवा के सभी 255 डाकघर और 300 कर्मचारी को शामिल किया जायेगा।
  • ये डाकिया किसानो के घर घर जाकर किसानो का ऑफलाइन पंजीकरण करेंगे। गोवा में अब तक 10000 किसानो का पंजीकरण हो चुका है बाकि बचे 11000 किसानो का पंजीकरण डाक विभाग की सहायता से घर घर जाकर ऑफलाइन किया जायेगा।
  • अब तक इस योजना के अंतर्गत 5000 किसानो से सम्पर्क किया जा चुका है और भरे हुए फॉर्म रिसीव किये गए है। अगर किसी किसान भाई का कोई सेविंग अकाउंट नहीं है तो वो भी अपना अकॉउंट डाक विभाग कि सहायता से खुलवा सकते है। ये कहते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोले जा रहे है।
  • अभी ये ऑफलाइन सेवा केवल गोवा राज्य में शुरू की गयी है जैसे ही अन्य राज्यों में इस सेवा को आरम्भ कर दिया जायेगा हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे।

पीएम किसान मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें 

पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करना बहुत आसान है. नीचे दिये है स्टेप्स का पालन करें

स्टेप 1 – अपने मोबाइल में प्ले स्टोर एप्लिकेशन पर जाएं.

स्टेप 2 – इसके बाद आपको पीएम-किसान मोबाइल ऐप टाइप करना है.

स्टेप 3 – पीएम-किसान मोबाइल ऐप (पीएम किसान गवर्मेंटच ऑफ इंडिया) स्क्रीन पर दिखाई देगा, बस इसे डाउनलोड करें.

इन्हें भी पढ़ें:-

PM Kisan Registration: 10वीं किस्त पाने के लिए फटाफट करा लीजिए रजिस्ट्रेशन

इस योजना का पूरा नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना है और इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसका उद्देश्य सभी किसानों को सहायता प्रदान करना है। जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर जमीन है, उन्हें इस योजना के तहत कुल 6000 रुपये दिए जाएंगे। यह योजना 01 जनवरी 2019 को शुरू की गई थी। इसके तहत अब तक कई किसानों की मदद की जा चुकी है। अब तक 9 किस्त हो चुकी हैं, अब 10वीं किस्त आने वाली है।

आप सीधा pm kisan gov in website पर जा कर register कर सकते हैं। इसकी step by step guide निम्न हैं। आप 2 चरणों में steps complete कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 

पहला चरण:

अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in खोलें।

  • अब दायीं तरफ आपको “Farmer Corner” का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस किसान कॉर्नर मेनू में “New Farmer Registration” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं।
  • इसके बाद ग्रामीण किसान पंजीकरण और शहरी किसान पंजीकरण के बीच सही विकल्प का चयन करें।
  • अब अपना आधार नंबर डालें, उसके बाद अपना मोबाईल नंबर डालें।
  • अब ड्रॉप डाउन सूची से राज्य के नाम का चयन करें।
    Captcha code conforim करे और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर (जो कि आधार से जुड़ा है) पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी डालने के बाद कैप्चा कोड डालिए और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाइए।

दूसरा चरण:

अगर आपके द्वारा डाला गया ओटीपी सही पाया जाता है तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको भाषा चुननी है। उसके बाद निम्न स्टेप फॉलो करने हैं।

  • ड्रॉप डाउन सूची से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
  • अब किसान का नाम, लिंग, श्रेणी, किसान का प्रकार, IFSC कोड, बैंक का नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर के साथ पूरा पता, भूमि पंजीकरण संख्या, राशन कार्ड नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें।
    उसके बाद ‘Submit for Aadhaar Authentication’ पर क्लिक करें।
  • फिर जमीन का सर्वे नंबर और खाता नंबर डालिए।
  • भूमि विवरण, आधार कार्ड नंबर और बैंक बुक अपलोड करें।
  • सेल्फ फिक्स क्लीयरेंस वर्किंग एफिशिएंसी एंड सर्विस कम्फर्ट पर क्लिक करें।

इस तरीके से आप बड़ी आसानी से pm kisan samman nidhi yojana portal पर registration कर सकते है। अब अगर आपका पंजीकरण सफल हो जाता हैं तो आपको आने वाले समय में pm kisan next installment मिल जाएगी।

PM किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता था।  PM Kisan योजना क्या है PM Kisan योजना क्या परन्तु अब किसान के पास यदि खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो वो ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर फामर्स कॉर्नर में जाकर या मोबाइल ऐप (APK) के जरिए खुद अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है। साथ ही अपना नाम PM Kisan Registration 2021 Status Beneficiary List में भी देख सकता है।

  • पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  • मोदी सरकार अब देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों के खातों में दो हजार रुपये की आठवीं किस्त भेजने जा रही है।
  • PM Kisan Registration Number चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएये।
  • इस जुलाई माह से किसानों को दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलनी शुरू हो गयी है।
  • यह वित्तीय सहायता केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने इसका लाभ प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण करवाया है।

यदि अभी तक आपकी किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त नहीं आई है, तो आप PM-Kisan Helpline 155261 या टोल फ्री 1800-115-526 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ इस योजना से संबंधित मंत्रालय के नंबर (011-23381092) पर भी संपर्क कर सकते हैं

जानें- कैसे चेक करें पीएम किसान निधि की किस्त 

1- सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं

2- अब होमपेज पर ‘फार्मर कॉर्नर सेक्शन’ देखें

3- ‘बेनेफिशयरी ऑप्शन’ चुनें.यहां लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है.सूची में किसान का नाम और उसके बैंक खाते में भेजी गई राशि होगी.

4- अब या तो अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर ‘गेट डेटा’ पर क्लिक करें

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिली अभी तक की किस्तें

  • पहली किस्त – फरवरी 2019 में जारी की गई थी
  • दूसरी किस्त – 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई
  • तीसरी किस्त – अगस्त 2019 में जारी
  • चौथी किस्त – जनवरी 2020 में जारी
  • पांचवी किस्त – 1 अप्रैल, 2020 में जारी
  • छठी किस्त – अगस्त, 2020 में जारी
  • सातवीं किस्त – दिसंबर 2020 में जारी
  • आठवीं किश्त – मार्च 2021 में जारी
  • पीएम किसान 9 वीं किश्त – जुलाई के पहले सप्ताह में जारी

पीएम किसान लाभार्थी सूची में ऑनलाइन प्राप्तकर्ता का नाम कैसे जांचें? 

✔️ सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं।
✔️ इसके बाद होम पेज पर किसान सेक्शन पर क्लिक करें।
✔️ फिर अगला पेज खुलेगा।
✔️ अगले पेज पर आपको Beneficiary List पर क्लिक करना है।
✔️ इसके बाद आपको अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा।
✔️ फिर चयन करने के बाद रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करें।
✔️ उसके बाद, लाभार्थी सूची खोली जाएगी।
✔️ इसके बाद आपको अपना नाम टाइप करना होगा।
✔️ यदि आपका नाम टाइप करने के बाद दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि आप अभी भी डिस्प्ले में हैं।

जानिए- कैसे चेक करें स्टेटस

1- इसके लिए भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं

2- अब मेनू बार में ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें

3- आपकी स्क्रीन पर तीन विकल्प दिखाई देंगे (ए) आधार संख्या, (बी) खाता संख्या, और (सी) मोबाइल नंबर.आप किसी भी विकल्प का उपयोग करके पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

4- इसके बाद ‘गेट डेटा’ विकल्प पर क्लिक करें.आपकी स्क्रीन पर पीएम-किसान स्टेटस दिखने लगेगा और आपको सभी ट्रांजेक्शन की एक लिस्ट मिल जाएगी

जानिए- कैसे करें पीएम किसान निधि स्कीम के लिए आवेदन

1- आपको स्थानीय राजस्व अधिकारी (पटवारी) या एक नोडल ऑफिसर (राज्य सरकार द्वारा नियुक्त) से संपर्क करना होगा.

2- आप इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए अपने नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) पर भी जा सकते हैं.

3- कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को भी फीस के भुगतान पर योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है.

PMKSNY 2021 (किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ) 

देश के जो किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे है उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा ।
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करना होगा ।सबसे पहले आवेदन को बैंक शाखा में जाना होगा ।
आपको उस बैंक शाखा में जाना होगा । जहा आपका किसान सम्मान निधि का खाता है । वहाँ जाकर आपको आवेदन फॉर्म लेना होगा ।
उसके बाद आवेदन फॉर्म को भरकर वही जमा करना होगा ।

KCC फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
होम पेज पर आपको किसान कॉर्नर के अंतर्गत डाउनलोड केसीसी फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने केसीसी फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
आप इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

किसान पेंशन योजना 

इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार जल्द ही पूरे देश में एक नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना देश के छोटे व सीमांत किसानों के लिए आरंभ करने जा रही है| इस योजना को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान वृद्धजन पेंशन योजना के नाम से संबोधित कराया जाएगा | योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु होने के पश्चात मानसिक रूप से पेंशन प्रदान की जाएगी|

आगामी 3 सालों के अंदर 5 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के अंतर्गत सम्मिलित करने का लक्ष्य है| PM Kisan योजना क्या है इस योजना को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना व प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना की तर्ज पर आरंभ किया है | योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन जन सेवा केंद्र के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे तथा लाभार्थियों को सम्मिलित किया जाएगा |

जब भुगतान /किश्त अकाउंट में ना आए तो क्या करें? (If Payment Not Received)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कई बार यह देखा गया है कि किसानों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है कि वे आवेदन करने के बाद रजिस्टर भी हो जाते हैं, PM Kisan योजना क्या लेकिन उनके खाते में भुगतान नहीं आता। अगर आप ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो निम्न में से किसी भी तरीके से शिकायत कर सकते हैं :-

1)पीएम किसान हेल्पलाइन – 155261 पर कॉल कर सकते हैं।

2)अन्य ट्रॉल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं – 1800115526।

3) यदि उपरोक्त तरीकों से भी आपकी शिकायत नहीं पहुंचती है तब आप मंत्रालय के नंबर – 011-23381092 पर बात कर सकते हैं।

PM Kisan Yojana Online Registration सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

१, किसान सम्मान निधि योजना के तहत क्या किसान घर बैठे ऑनलाइन ही पंजीकरण करा सकता है?

जी बिलकुल ! केंद्र सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू की है । विस्तृत जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें

२,PM Kisan Yojana में आवेदन के लिए क्या जानकारी देनी होगी?

आवेदक को जमीन की जानकारी, आधार और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी |

3,लाभार्थी किसानों को सालाना कितनी आर्थिक सहायता मिलेगी?

प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपये , दो दो हजार की तीन किश्तों के माध्यम से दिए जाएंगे

4,ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कौन सी वेबसाइट पर भरे जायेंगे?

योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in

इन्हें भी पढ़ें:-

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  PM Kisan योजना क्या है PM Kisan रजिस्ट्रेशन कैसे करें? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

hi.wikipedia.org/wiki

PM Kisan योजना क्या है PM Kisan रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Join our Facebook Group

   Join Whatsapp Group

Leave a Comment