Social Media क्या है, इसके फायदे और नुकसान 

 

दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करेंगे इस लेख में सोशल मीडिया एक अपरंपरागत मीडिया (nontraditional media) है। यह एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है Social Media क्या है  जिसे इंटरनेट के माध्यम से पहुंच बना सकते हैं। सोशल मीडिया एक विशाल नेटवर्क है, जो कि सारे संसार को जोड़े रखता है। यह संचार का एक बहुत अच्छा माध्यम है। यह द्रुत गति से सूचनाओं के आदान-प्रदान करने, जिसमें हर क्षेत्र की खबरें होती हैं, को समाहित किए होता है। 

सोशल मीडिया  (Social Media) सकारात्मक भूमिका अदा करता है जिससे किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश आदि को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है। सोशल मीडिया के जरिए ऐसे कई विकासात्मक कार्य हुए हैं जिनसे कि लोकतंत्र को समृद्ध बनाने का काम हुआ है जिससे किसी भी देश की एकता, अखंडता, पंथनिरपेक्षता, समाजवादी गुणों में अभिवृद्धि हुई है। 

Social Media क्या है, इसके फायदे और नुकसान 
TEJWIKI.IN

Social Media क्या है? (Social Media in Hindi)

सोशल मीडिया क्या होता है? इसको एक पंक्ति में बताना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि आज की तारीख में इसका आकार बहुत बड़ा हो चुका है। सोशल मीडिया आज एक ऐसी ऊँचाई पर पहुंच चुका है, जहाँ से उसे पूरी दुनिया दिखती है। सोशल मीडिया ने कई क्षेत्रों में अपनी पकड़ को मज़बूत कर रखा है। सोशल मीडिया से आम लोग भी फेमस हो चुके है।

सोशल मीडिया ने शिक्षा जगत को भी एक नया प्लेटफॉर्म दिया है, social media ki जानकारी आज की दौर में हर बच्चे को है।सोशल मीडिया से आप अलग-अलग विषयों पर जानकारी हासिल कर सकते है, वो भी एक दिलचस्प तरीके से। सोशल मीडिया ने कई छुपी हुए Talents को दुनिया के सामने आने का, उन्हें अपने हुनर को दिखाने का मौका दिया। कई मामूली लोग, जिन्हे कल तक कोई नहीं पहचानता था, आज विश्व प्रसिद्ध हो चुके है।

Social Media की परिभाषा (Definition of Social Media)

सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है, जो आपको अलग-अलग मंच के माध्यम से, पूरी दुनिया से जोड़ता है। सोशल मीडिया की परिभाषा ही अलग है, यह लोगों एक दूसरे से मिलाने का करती है। Social Media क्या है  सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचारों को दूसरो के सामने प्रकट कर सकते है। यह एक ऐसी सर्विस है जिसके इस्तेमाल से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, अपने पसंदीदा प्रसिद्ध लोगों से जुड़ सकते है, उनसे बातें कर सकते है, उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बातें जान सकते है। एक ऐसा मंच जो दुनिया भर की खबरों के बारे में आपको बताए।

सोशल मीडिया Basic in hindi
आम तोर से Social Mediaing Services users को profile बनाने के लिए allow करते हैं. इन्हें हम मुख्य रूप से दो broad categories में बाँट सकते हैं.

1) Internal Social Media (ISN)
2) External Social Media (ESN)

Internal Social Media (ISN)


ISN मुख्य रूप से closed और private community होती है जहाँ की छोटे मात्रा या कम मात्रा में लोग जुड़े रहते हैं, ये उन्ही लोगों के बिच में एक community के तरह होती है. यहाँ इस network में जुड़ने के लिए “invitation” की जरुरत पड़ती है. और केवल invitation मिलने पर ही आप इनमें जुड सकते हैं.

उदहारण के तोर पर कोई Education group, Photography group या Hacking Community या कोई Secret Forum.

 

External Social Media (ESN)


वहीँ ESN मुख्य रूप से Open और Public Community होती है जहाँ के बड़ी मात्रा या बड़े धरण में लोग जुड़े रहते हैं, ये भी इन्ही लोगों के बिच एक community के तरह होती है. यहाँ इस network में कोई भी जुड सकते हैं जो की इससे जुड़ना चाहते हैं.

ये मुख्य रूप से advertisers को अपनी और attract करती है चूँकि यहाँ ज्यादा traffic मेह्जुद रहती है. Users यहाँ पर अपना picture add कर सकते हैं और दुसरे लोगों के साथ “friends” भी बन सकते हैं. उदहारण के तोर पर Facebook, Twitter, Instagram, MySpace, Ask इत्यादि.

Social Media  की विशेषताएँ (Features of Social Media)

Social Media Service मुख्यतः Web Based Service होते हैं. जो की लोगों को allow करते हैं एक public or semi-public profile बनाने के लिए एक limited system के भीतर. इसके साथ उन्हें ये facility मिलती है की कैसे अपने contents को दूसरों के साथ share करने की सुविधा प्राप्त होती है.

ये connection के nature और nomenclature एक site से दुसरे में vary करते हैं. इसके साथ इससे हमें एक दुसरे के साथ मिलने में सहायता मिलती है और जो चीज़ें हम अपने voice के द्वारा बता नहीं सकते उन्हें इसके मदद से हम दूसरों तक वह संदेश पहुंचा सकते हैं.

Social Media Business Model के तोर पर कैसे इस्तेमाल  किया जाता है

ये तो हम भली भांति जानते हैं की जहाँ अच्छे traffic होते हैं वहीं पर ही अच्छा business model तैयार किया जा सकता है. ठीक उसी तरह से Social Netwok पर भी Pages और Groups का concept मेह्जुद हैं. यदि आपके Account पर ज्यादा लोग मेह्जुद हैं तब आप उसे एक page में बदल सकते हैं.

इससे advertisers आपके उन pages पर अपने ads देने के लिए आपको contact कर सकते हैं. इस तरह से आप अपने Social Account पर अच्छा business खड़े कर सकते हैं.

Social Media के प्रकार (Types of Social Media) 

अब चलिए समझते हैं की आख़िर में सोशल मीडिया के प्रकार क्या क्या हैं :-

Business applications
Social Media का सही रूप से इस्तमाल कर entrepreneurs और छोटे business के लिए बहुत लाभदायक है. इससे वो बहुत लोगों के साथ मिलकर अपने business को बड़ा कर सकते हैं. Social Media का इस्तमाल वो अपने products की advertisement भी कर सकते हैं.

क्यूंकि Social Medias पुरे दुनिया में operate होते हैं इसलिए इसके मदद से हम दुनिया के किसी भी देश में स्तिथ लोगों के साथ contact कर सकते हैं और अपना business बढ़ा सकते हैं.

Medical applications
बहुत से health professionals के द्वारा Social Medias का इस्तमाल अपने institutional knowledge को manage करने में लगाते हैं. इससे वो उनके doctors और institutions को लोगों के सामने highlight कर सकते हैं. इसके साथ वो अपने knowledge को भी दुसरे लोगों के साथ share कर सकते हैं.

Research
Social Mediaing services का इस्तमाल criminal और legal investigations के लिए अब किया जाने लगा है. Information जो की sites जैसे की MySpace और Facebook में स्तिथ होते हैं उन्हें police के द्वारा investigation में किया जाता है.

Social Medias का इस्तमाल social good के लिए
बहुत से Social Service सही तरीके से Social Media का इस्तमाल करते हैं क्यूंकि वो ये भली भांति जानते हैं की Social Media पर बहुत ही ज्यादा लोग आते हैं और अच्छे post की तलाश करते हैं. इससे अगर वो अपने Social Service के बारे में उनसे बात करें तब हो सकता है कुछ लोग उनसे इस अच्छे काम में जुड़ने के लिए राजी हो जाएँ.

इससे उनकी audience की संख्या और भी बढ़ जाती है और उनके followers भी. एक साथ ज्यादा like minded लोग (समान सोच के लोग) काम करने से वो बहुत से नामुमकिन लगने वाले लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. और इस समाज के लिए कुछ अलग और बेहतर काम कर सकते हैं.  

सबसे ज्यादा लोकप्रिय Social Media प्लेटफॉर्म 

अब हम आपको बताएंगे की सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में। Social Media क्या है वैसे तो बहुत सारे सोशल मीडिया वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसे हैं जो बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं और पूरी दुनिया में उनके लाखों करोड़ों यूजर्स है। आपको ऐसे ही सबसे अधिक लोकप्रिय कुछ वेबसाइट के नाम बताएंगे जो इस प्रकार है-

  • Facebook       
  • WhatsApp
  • Instagram      
  • Twitter
  • Youtube         
  • TikTok
  • WeChat          
  • QQ
  • Skype 
  • Tumblr
  • Snapchat       
  • Pinterest
  • LinkedIn         
  • Telegram
  • Reddits           
  • MySpace
  • Mix     
  • Quora
  • Qzone
  • Meetup 

Main risks जो की Social Media के इस्तेमाल से हो सकते हैं 

1.  अपनी privacy का loss होना : सभी data, information, photo, video or file जिन्हें की हम upload करते हैं Social Media पर वो उसी का एक हिस्सा बन जाता है, जो की बाद में administrators’ files का हिस्सा बन जाता है. बदले में अगर कभी कोई hacker उस system को hack कर लेता है तब हमारे सारे data को वह आसानी से प्राप्त कर सकता है और उसका गलत इस्तमाल भी कर सकता है. इसलिए अपने सभी information को कभी भी किसी Social Media पर save न करें.

2. Inappropriate (अनचाही) content की access : चूँकि हमारे network के ऊपर कम control है इसलिए जो information हम देखते हैं Internet पर उसमें ख़राब और inappropriate content भी हमारे सामने आ सकते हैं हमारे न चाहने पर भी. वो किसी भी धरण के हो सकते हैं जैसे की violent, sexual, या कोई नसे से सम्बंधित चीज़ें इत्यादि. ये चीज़ें किसी दुसरे लोग के द्वारा भी Social media पर publish या share किया जा सकता है links, notices के form में.

3. Colleagues, acquaintances or strangers के द्वारा harassment : यहाँ पर मुख्य दो fundamental cases देखने को मिल सकते हैं.

  • Cyberbullying : Harassment जो की किसी colleagues or strangers के द्वारा किया जाता है इस networks में threats, insults, इत्यादि के द्वारा.
  • Cybergrooming : इन्हें मुख्यतः adults के द्वारा किया जाता है minors के साथ ताकि उनसे वो उनके photos और information को प्राप्त कर सके, जिसे की बाद में अपने काम को हासिल करने में इस्तमाल कर सकें.

Social Media से पैसे कैसे कमाये (How to earn money from social media)

Social Media एक बाजार है जहाँ दुनिया भर के लोग ऑनलाइन रहते हैं इसी कारण Social Media Palteform से ऑनलाइन पैसे भी कमाया जा सकतें हैं तो चलिए जानते है Social Media से पैसे कैसे कमाते है। 

1. Make Money with Social Media Page

 

अगर आप कोई ऑनलाइन बिज़नेस करते है और अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन फ्री में प्रमोट करने चाहतें है तो आप social media पर अपना पेज बनाकर अपने बिज़नेस का प्रोमोशन कर सकते हैं और इसके जरिये पैसे भी कमा सकते है।

इसके लिए आप सोशल मीडिया पर अपना पेज बना सकते है औऱ अपने पेज को पॉपुलर बनाकर अपने या दूसरे लोगों के प्रोडक्ट प्रोमशन द्वारा अच्छा ख़ास पैसा कमातें है।

 

2. Make Money with Social Media advertisement

 

आज अगर सबसे ज्यादा लोग कही रहते है तो वह जगह है Social Media चाहे फेसबुक हो या ट्विटर यहाँ पर हमेशा लोग ऑनलाइन रहते है इसलिए यह विज्ञापन करने का सबसे अच्छी जगह हैं।

क्यों यह बाकी औऱ सौर्स के मुक़ाबले बहुत कम पैसों में आपके प्रोडक्ट का advertisement कर सकते हैं और यहां से आप अपने औऱ दुसरो के लिए advertisement करके पैसे कमा सकते है बल्कि बहुत सारे लोग तो केवल यही काम करते है और इसी से पैसे कमाते है।

 

3. Make Money with Social Media Partner Program

 

आज कल हर Social Media Plateform पर और अधिक लोगों को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ने के लिए नये-नये तरीक़े इस्तेमाल करता है इसलिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म पैसे कमाने का अवसर भी प्रदान करते है।

जैसे Quora पर आप सवाल-जवाब के जरिये पैसे कमा सकते है और YouTube पर आप वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है इस प्रकार हर Social Media से आप पैसे कमा सकते है।

Disadvantage Of Social Media

  • सोशल मीडिया पर जैसे कोई रातों-रात फेमस हो सकता है वैसे ही यहां धोखाधड़ी और हैकिंग जैसी दुर्घटनाएं भी आम है।
  • सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने से इसकी लत के शिकार भी हो सकते हैं।
  • ज़्यादा देर एक्टिव रहने से समय बर्बाद होता है और कभी-कभी तो सोशल मीडिया के कारण बहुत सारे लोगों की मौत भी हो जाती है।
  • इस प्लेटफॉर्म पर प्राइवेट डाटा भी लीक होने का खतरा रहता है।
  • सोशल मीडिया के कारण मोबाइल का ज्यादा यूज करने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
  • सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग फेक आईडी से कम्युनिकेट करते हैं जिसके कारण हमें कभी-कभी बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ जाता है।
  • हर वक्त सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण हम अपने परिवार से दूर हो जाते है।

दैनिक जीवन में Social Media का प्रभाव

  •  यह बहुत तेज गति से होने वाला संचार का माध्यम है
  •  यह जानकारी को एक ही जगह इकट्ठा करता है
  •  सरलता से समाचार प्रदान करता है
  •  सभी वर्गों के लिए है, जैसे कि शिक्षित वर्ग हो या अशिक्षित वर्ग
  •  यहां किसी प्रकार से कोई भी व्यक्ति किसी भी कंटेंट का मालिक नहीं होता है।
  •  फोटो, वीडियो, सूचना, डॉक्यूमेंटस आदि को आसानी से शेयर किया जा सकता है

Social Media से लाभ (Benefits from Social Media) 

अब चलिए सोशल मीडिया के फायदा के बारे में कुछ जानते हैं :-

  • Social Media का इस्तमाल कोई चीज़ की advertise करने के लिए किया जा सकता है.
  • School activities को भी आसानी से किया जा सकता है, जहाँ की सभी members अगर अलग अलग प्रान्त के हों तब भी.
  • यदि हमारे रिश्तेदार या दोस्त अगर कहीं दूर में रह रहे हों तब भी हम Social Media के मदद से उनसे आसानी से contact कर सकते हैं और वो भी बहुत ही कम खर्चे में.
  • यहाँ तक की हम दुसरे शहरों, राज्यों या देशों में स्तिथ लोगों के साथ भी Interaction कर सकते हैं .
  • उन्हें हम diverse files (जैसे की photographs, documents, इत्यदि ) आसानी से भेज और पा सकते हैं.
  • नए दोस्त बना सकते हैं जो की किसी दुसरे culture का हो.
  • ये हमें real time में interact करने में मदद करता है.
  • Social Medias की मदद से आजकल political parties अपना online campaingn चला रही हैं.
  • यहाँ पर हम Discussion और debate forums तैयार कर सकते हैं और आपस में बातचीत कर सकते हैं
  • ये हमें collaborative learning करने के लिए मदद करती है.
  • ये commercial networks को मदद करती है लोगों तक अपने products को पहुँचाने के लिए.
  • इससे police को भी अपने investigation को सुचारू रूप से करने के लिए मदद मिलती है

Social Media से हानि (Harm from social media) 

अब चलिए सोशल मीडिया के नुकसान के बारे में कुछ जानते हैं

  • Privacy एक बहुत बड़ा मुद्दा है Social Medias का.
  • यहाँ कोई भी unknown और dangerous व्यक्ति आपके सारे personal information की access प्राप्त कर सकता है और जिनका वो बाद में गलत इस्तमाल भी कर सकता है.
  • इसके इस्तमाल से आप अपने को अपने परिवार और दोस्तों से अलग करने लगते हो क्युन्किन आप अपना बहुत सारा समय online में व्यक्त करते हो.
  • Social Media में enter करने के लिए आप अपने आयु को गलत भी बता सकते हो जिससे आपके अनजाने में ही सही आप खुद को online molester के करीब ले जाते हो. क्यूंकि आपको इस छोटी उम्र में उतनी समझ नहीं होती है और जिनका गलत इस्तमाल वो लोग उठा सकते हैं.
  • Fake Account बनाने की Possibility ज्यादा बढ़ जाती है.
  • ये आपके अनजाने में सही आपको अपने तरफ खींचती रहती है और बाद में आप इसके गुलाम बन जाते हो.
  • Real relation को इससे बहुत हानी पहुँचती है.
  • Computer और Gadgets के ज्यादा इस्तमाल से आपके health पर भी ख़राब असर पड़ता है.

 Social Media के इस्तेमाल  के Risks क्या हैं (What are the Risks of using Social Media)

जहाँ Social Medias का इस्तमाल हमें बहुत सारे possibilites का लाभ उठाने में मदद करता है Social Media क्या है जैसे की अपने दोस्तों के साथ contact बढ़ाना, दुनिया के विषय में नजदीक से जानना, cultures के बारे में जानना, long-distance relationships, इत्यादि. वहीँ ये कई ऐसे risks भी अपने साथ लता है जिनके बारे में हमें जानना बहुत जरुरी है.

वो कहते हैं न की सिक्के के दो पहलु होते हैं वैसे ही Social Medias को इस्तमाल करना भी उतना ही risky बन सकता है अगर हम ये न जानें की उसे किस तरह से इस्तमाल किया जाये. क्यूंकि Online में ऐसे बहुत से fraud और molesters हमें मिल सकते हैं जो की दोस्त होने का नाटक कर हमें फसा सकते हैं और हमसे गलत काम करवा सकते हैं. तो चलिए इसी के विषय में कुछ और जानते हैं.

Social Media के दुष्प्रभाव (Disadvantages of Social Media in Hindi)

ट्रोल्स में बदलना

कई मनोवैज्ञानिक मानते हैं कि जब हम इन्टरनेट पर ऑनलाइन आते हैं तो हम एक अलग दुनिया में प्रेवश कर जाते हैं और अपनी असली जिन्दगी पीछे छोड़कर उसे भूल जाते हैं। इससे लोग ट्रोल्स में बदल जाते हैं। फिर वो व्यक्ति किसी से नहीं डरते।

आमतौर पर वह व्यक्ति कोई बुरा काम करने से भी नहीं डरते। जिन लोगों का आत्मसमान कम होता है वे लोग Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter और YouTube का गलत तरीके से उपयोग करने लग जाते हैं। सोशल मीडिया से लोगों में आत्मसमान और आत्मविश्वास की काफी कमी आई है।

डिप्रेशन और अकेलेपन का शिकार होना

कई लोग ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करते हैं और उस पर अपने मन चाहे Likes और Comments नहीं आते तो वह काफी परेशान हो जाते हैं। उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है और वे अंदर ही अंदर पूरी तरह से टूट जाते हैं। पेन्सिल्वेनिया युनिवर्सिटी के एक शोध से ये सामने आया है कि सोशल मीडिया के ज्यादा प्रयोग से डिप्रेशन और अकेलेपन के गुण ज्यादा देखे गये है।

आज के युवाओं को इसका चिन्तन करना चाहिए और अपना पूरा समय सोशल मीडिया पर नहीं गुजरना चाहिए। इसे कम करने के लिए उन्हें जरूर कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए।

“आप अपने सोशल मीडिया के समय को यदि अपने रिश्तेदारों या फिर आस-पास लोगों के साथ गुजारते हैं तो आपको इसका बहुत फायदा मिल सकता है। यदि आप सोने पहले सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं तो आपको नींद आने में काफी परेशानी होगी। पूरी रात आपको अच्छी नींद नहीं आएगी और बार-बार आपकी नींद खुल जाएगी। इसलिए आपको इसका उपयोग जहां पर फायदा हो वहां ही करना चाहिए। अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचे, उसका विशेष ध्यान रखना चाहिए।”

Social Media से कैसे बचें? (How to avoid Social Media)

विराम लें (Take a break) 

यदि आप अपना अधिक समय सोशल मीडिया पर गुजारते हैं तो आपको इससे विराम लेना चाहिए। Social Media क्या है आपको शुरूआत में काफी परेशानी और बेचैनी होगी। लेकिन जब आप इसे दूर रहना शुरू होंगे तो आपको इसका फायदा जरूर होगा।

आप लोगों से मिले, उनसे बातें करें, कहीं पार्क या फिर दूसरी जगहों पर घूमने जाएं। वहां पर अलग-अलग लोगों से मिलें, इससे आपको बहुत ही अच्छा लगेगा और आपकी धीरे-धीरे सोशल मीडिया की आदत छूट जाएगी। 

समय निश्चित करें (set time) 

कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना जरूरी होता है। वे सोशल मीडिया के अलर्ट और अपडेट को देखने के लिए दिन में समय तय कर लें। जब भी आप सोशल मीडिया का प्रयोग करें तो आप जल्दबाजी नहीं करें और कोशिश करें कि कम से कम समय ही इसका प्रयोग करें।

इससे आपको ख़ुशी मिलेगी। आप किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया के अपडेट की चिंता नहीं करें। 

खुद को याद दिलाएं (remind yourself) 

हमेशा आप खुद को ये याद दिलाते रहे कि आप सोशल मीडिया पर जो भी देखते हैं, वह असली जिन्दगी में नहीं होता। यहां पर आप वो ही देखते हैं जो आपको लोग दिखाते हैं। यदि आप अपनी कोई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो उसको बहुत ही साधारण तरीके से पोस्ट करनी चाहिए। 

असली जिन्दगी जिये (live real life) 

कई लोग ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया पर कम लाइक और कमेंट आने की वजह से काफी परेशान हो जाते हैं। आपको इसकी चिंता करने की बजाय इससे दूरी बनानी चाहिए।

आपको इससे दूरी बनाकर लोगों से मिलना चाहिए, उनसे बातें करनी चाहिए, मदद करनी चाहिए और अच्छे लोगों के सम्पर्क में रहना चाहिए। सभी लोगों के बारे में अच्छा सोचना चाहिए और खुद को सोशल मीडिया पर बेहतर देखाने की बजाय असल जिन्दगी में बेहतर बनाना चाहिए।

Social Media का भारतीय संस्कृति पर क्या प्रभाव है 

लोकतांत्रिक देशों में विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के क्रियाकलापों पर नजर रखने के लिये मीडिया को ‘‘चौथे स्तंभ’’ के रूप में जाना जाता है। Social Media क्या है 18वीं शताब्दी के बाद से, खासकर अमेरिकी स्वतंत्रता आंदोलन और फ्राँसीसी क्रांति के समय से जनता तक पहुँचने और उसे जागरूक कर सक्षम बनाने में मीडिया ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मीडिया अगर सकारात्मक भूमिका अदा करें तो किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है।

वर्तमान समय में मीडिया की उपयोगिता, महत्त्व एवं भूमिका निरंतर बढ़ती जा रही है। कोई भी समाज, सरकार, वर्ग, संस्था, समूह व्यक्ति मीडिया की उपेक्षा कर आगे नहीं बढ़ सकता। आज के जीवन में मीडिया एक अपरिहार्य आवश्यकता बन गया है। अगर हम देखें कि समाज किसे कहते हैं तो यह तथ्य सामने आता है कि लोगों की भीड़ या असंबंद्घ मनुष्य को हम समाज नहीं कह सकते हैं। समाज का अर्थ होता है संबंधों का परस्पर ताना-बाना, जिसमें विवेकवान और विचारशील मनुष्यों वाले समुदायों का अस्तित्व होता है।

मीडिया एक समग्र तंत्र है जिसमें प्रिंटिंग प्रेस, पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक माध्यम, रेडियों, सिनेमा, इंटरनेट आदि सूचना के माध्यम सम्मिलित होते हैं। अगर समाज में मीडिया की भूमिका की बात करें तो इसका तात्पर्य यह हुआ कि समाज में मीडिया प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से क्या योगदान दे रहा है एवं उसके उत्तरदायित्वों के निर्वहन के दौरान समाज पर उसका क्या सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

Social Media का छात्रों पर प्रभाव (Effect of social media on students)

एक अनुमान के मुताबिक दुनिया के 3.96 बिलियन लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है। आज पूरी दुनिया का ६० प्रतिशत से भी अधिक हिस्सा सोशल मीडिया पर व्यस्त है।  और यह संख्या बढ़ती चली जा रही है। एक सर्वेक्षण के अनुसार हाई स्कूल के 72 प्रतिशत और कॉलेज के 78 प्रतिशत छात्र सोशल मीडिया पर समय बिताते हैं।

सोशल मीडिया वेबसाइटों के अति प्रयोग से छात्रों के व्यक्तिगत और शैक्षणिक जीवन को भी नुकसान हो सकता है। 

युवा अभिव्यक्ति और सोशल मीडिया 

ऐसे कई कारण मौजूद हैं जो बताते हैं कि छात्रों को सोशल मीडिया में समय बिताना क्यों पसंद है। सबसे पहले सोशल मीडिया उन्हें  स्वतंत्रता प्रदान करता है, जो वे चाहते हैं उसे अपलोड करने और जिसे वे चाहते हैं उससे बात करने के लिए। उन्हें नए दोस्त बनाना और खुल कर विचार रखना पसंद है। सोशल मीडिया उन्हें एक ऑनलाइन पहचान बनाने का मौका देता है।

बच्‍चों के लिए Social Media से लाभ (Benefits of social media for children)

सोशल मीडिया की मदद से आप घर बैठे दुनियाभर के लोगों से कनेक्‍ट कर सकते हैं। बच्‍चों पर सोशल मीडिया का पड़ने वाला प्रभाव कुछ इस प्रकार है :
बच्‍चे अपने दूर के रिश्‍तेदारों और दूर हो चुके दोस्‍तों से भी कनेक्‍ट कर सकते हैं। सोशल मीडिया की मदद से कई मुद्दों पर बच्‍चों की बेहतर विचारधारा विकसित होती है।
नेटवर्किंग स्किल्‍स बढ़ाने के लिए बच्‍चे नई चीजें सीखते हैं और एक दूसरे के आइडिया जानते हैं। जो बच्‍चे सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल करते हैं, उनके कम्‍युनिकेशन स्किल्‍स अच्‍छे होते हैं और इससे बच्‍चों को मोटिवेट होने में मदद मिलती है।

सोशल मीडिया का बच्‍चे को नुकसान (harm of social media to child)

बच्‍चों का मन बहुत नाजुक और चंचल होता है और सोशल मीडिया आसानी से उनकी सोच और व्‍यवहार को बदल सकता है। छोटी उम्र में बच्‍चे अच्‍छे और बुरे में फर्क नहीं कर पाते हैं और पैरेंट्स होने के नाते आपके लिए यह जानना जरूरी है कि सोशल मीडिया का बुरा प्रभाव भी होता है। बच्‍चों पर सोशल मीडिया के कुछ ऐसे नकारात्‍मक प्रभाव हो सकते हैं :
सोशल मीडिया इतना बड़ा है कि बच्‍चा कहां, कब और कैसे क्‍या जानकारी ले, आप उसे कंट्रोल ही नहीं कर सकते हैं। ऐसी स्थितियां बच्चों को अश्लील, हानिकारक या ग्राफिक वेबसाइटों तक पहुंचा सकती हैं, जो उनकी सोचने की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं।

Social Media का भविष्य क्या है (What is the future of social media)

चूँकि हम Technological दुनिया में जी रहे है जहाँ की हमारे इस्तमाल की सारे चीज़ें technology से पूर्ण हैं. इसलिए Social Media का भविष्य भी काफी उज्जवल है. इसका इस्तमाल कुछ वर्षों में काफी बढ़ गया है. आज लोग अपने पड़ोसियों के बारे में कम लेकिन दूसरों के पड़ोसियों के बारे में ज्यादा जानते हैं.

देखा जाये तो ये Social Media और कुछ नहीं बस virtual world में हो रहे communication को कहा जाता है. जहाँ पर हमारे virtually बहुत सारे दोस्त होते हैं, communities होते हैं इत्यदि. धीरे धीरे सभी चीज़ीं virtual world के तरफ ज्यादा बढ़ रहे हैं. ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब हमारी सारी चीज़ें Social Media में उपलब्ध होगीं.

Conclusion

तो दोस्तों आपको मेरी यह लेख Social Media क्या है, इसके फायदे और नुकसान जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.


Leave a Comment